वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम

 ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम 



उदयपुर।

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान  प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में भव्य आयोजन किए जाएंगे। जिसमें  जनप्रतिनिधि हजारों कार्यकर्ता और शहरवासी एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन करेंगे।

जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राठौड के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा पूरे राजस्थान के लिए टीम बनाई गई है प्रदेश भर के लिए संयोजक सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।जिसमें उदयपुर शहर के लिए संयोजक पारस सिंघवी सहसंयोजक अशोक शर्मा को नियुक्त किया गया है। जयपुर में 7 नवंबर से राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और उसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम संस्थान स्कूल कॉलेज छात्रावास अस्पताल पुलिस थाना सहित संगठन स्तर पर डेढ़ सौ स्थान पर डेढ़ सौ कार्यकर्ता सामूहिक वंदे मातरम गायन करेंगे। सांसदों की उपस्थिति में हर जिले के एक कॉलेज में विशेष कार्यक्रम होगा साथ ही वंदे मातरम आधारित प्रदर्शनी सोशल मीडिया जन जागरण अभियान और राष्ट्र व्यापी सास्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष और संयोजको के मार्गदर्शन में शहर भर मे इन आयोजनो का उद्देश्य राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे जन-जागरण एवं राष्ट्रभक्ति महाअभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि युवा पीढ़ी में देशप्रेम और एकता का संदेश प्रबल हो ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई