संस्कृतभारती नागौरविभाग द्वारा चार दिवसीय आवासीय भाषाबोधनवर्ग का शुभारंभ
संस्कृतभारती नागौरविभाग द्वारा चार दिवसीय आवासीय भाषाबोधनवर्ग का शुभारंभ स्थानीय महाविद्यालय सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में चार दिवसीय आवासीय भाषा बोधन वर्ग के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने किया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान प्रोफेसर सियाराम शर्मा महोदय ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताया शिविर शिक्षक के रूप में पधारे यशवंतनाथ ने बताया कि इस वर्ग में संस्कृतमय वातावरण होगा और चार दिन में संस्कृत संभाषण सिखाया जाएगा और संगठन के नियमानुसार भाषा बोधन वर्ग किए हुए प्रशिक्षणार्थी ही आगामी शीतकालीन अवकाश में हो रहे प्रबोधन वर्ग में भाग ले सकेंगे। महाविद्यालय के उप आचार्य डॉक्टर राकेश नेहरा ने शिवरात्रियों को शुभकामनाएं दी। शिविर में पधारे सभी सामाजिकों एवं संस्कृति प्रेमियों का वेद आचार्य पीयूष महमियां ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राठौड़, , प्रो. जयपाल सिंह शेखावत प्रो. तेजपाल शर्मा प्रो. अरुण कुमार शर्मा प.अनुराग ...