संदेश

अक्टूबर 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संस्कृतभारती नागौरविभाग द्वारा चार दिवसीय आवासीय भाषाबोधनवर्ग का शुभारंभ

चित्र
 संस्कृतभारती नागौरविभाग द्वारा चार दिवसीय आवासीय भाषाबोधनवर्ग का शुभारंभ  स्थानीय महाविद्यालय सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में चार दिवसीय आवासीय भाषा बोधन वर्ग के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने किया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान प्रोफेसर सियाराम शर्मा महोदय ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताया  शिविर शिक्षक के रूप में पधारे यशवंतनाथ ने बताया कि इस वर्ग में संस्कृतमय वातावरण होगा और चार दिन में संस्कृत संभाषण सिखाया जाएगा और संगठन के नियमानुसार भाषा बोधन वर्ग किए हुए  प्रशिक्षणार्थी ही आगामी शीतकालीन अवकाश में हो रहे प्रबोधन वर्ग में भाग ले सकेंगे। महाविद्यालय के उप आचार्य डॉक्टर राकेश नेहरा ने शिवरात्रियों को शुभकामनाएं दी।  शिविर में पधारे सभी सामाजिकों एवं संस्कृति प्रेमियों का वेद आचार्य पीयूष महमियां ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राठौड़, , प्रो. जयपाल सिंह शेखावत प्रो. तेजपाल शर्मा प्रो. अरुण कुमार शर्मा प.अनुराग ...

दीपावली मेला 9 अक्टूम्बर से 15 दिवसीय होगा मेला। 11 व 12 अक्टूम्बर दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को उपलब्ध होगा मंच 4 दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों की होंगी प्रस्तुतियां। निगम ने संपूर्ण की सभी तैयारी।

चित्र
 दीपावली मेला 9 अक्टूम्बर से 15 दिवसीय होगा मेला। 11 व 12 अक्टूम्बर दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को उपलब्ध होगा मंच 4 दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों की होंगी प्रस्तुतियां। निगम ने संपूर्ण की सभी तैयारी। उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेले का शुभांरभ 9 अक्टूम्बर गुरुवार शाम 7:15 बजे शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण के मुख्य सानिध्य में होगा। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि दीपावली मेला 2025 अन्तर्गत नगर निगम प्रांगण में दिनांक 11 अक्टूम्बर से 16 अक्टूम्बर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा एवं 09 अक्टूम्बर से 23 अक्टूम्बर तक दुकाने व झूले संचालित रहेगें। आयुक्त/मेलाधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के शुरूआती 2 दिन 11 व 12 अक्टूम्बर, 2025 को स्थानीय प्रतिभा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्टूम्बर को स्वर और विरासत कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडियन ऑशियन बेंड एवं मांगणियार चिल्ड्रन ग्रुप विरासत संस्था द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 14 अक्टूम्बर को हिंदुस्तान के प्रसिद्ध कलाकार द...

एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने स्कूली बच्चों को वितरित किए शैक्षिक किट, दो बच्चियों को गोद लिया -संगठन की ओर से निरंतर किए जा रहे हैं सेवा कार्य: आकाश बागडी

चित्र
 एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने स्कूली बच्चों को वितरित किए शैक्षिक किट, दो बच्चियों को गोद लिया -संगठन की ओर से निरंतर किए जा रहे हैं सेवा कार्य: आकाश बागडी उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से स्कूली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए शैक्षिक किट वितरित किए गए। किट पाकर बच्चे खुश हो गए और शिक्षकों ने भी इस अभियान की सराहना की। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया संगठन ने शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सेवा कार्य चला रखे हैं। इसी के तहत बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती ईण्टाली, तहसील मावली के 101 बच्चों को शैक्षिक किट वितरित किए गए। इसी के साथ स्कूल की दो बच्चियों रीना भील पुत्री केशू लाल तथा दीपिका पुत्री मोहन लाल को संगठन की ओर से गोद लिया गया। अब इन बच्चियों के शैक्षिक खर्च लेकर अन्य सहयोग संगठन की ओर से किया जाएगा। श्री बागडी ने बताया कि इन दो बच्चियों को मिलाकर संगठन अब तक 17 बच्चियों को गोद ले चुका है। इस अवसर पर कार्यक्रम में इंटाली सरपंच श्रीमती अन्नूभरत मेनारिया, प्रधानापक डॉ. ओ...

उदयपुर के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय जुजुत्सु चैम्पियनशिप 2025 के लिए चयनित

चित्र
 उदयपुर के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय जुजुत्सु चैम्पियनशिप 2025 के लिए चयनित उदयपुर। उदयपुर के सात खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय जुजुत्सु चैम्पियनशिप 2025 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 9 से 12 अक्टूबर तक सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगी, जिसमें अन्डर-21, सीनियर, मास्टर और पारा एथलीट वर्गों के मुकाबले होंगे। उदयपुर जुजुत्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के इन सात खिलाड़ियों में दो बालिकाएँ और पाँच बालक हैं। चयनित खिलाड़ियों पूजा मेघवाल,डिम्पल जैन,मनीष सालवी, अभिजय गर्ग, चेतन मेहता, विकास सालवी, राहुल सुहालका इन खिलाड़ियों के चयन पर खेलप्रेमियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं। सभी खिलाड़ी कल शाम चेतक एक्सप्रेस से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे।

क्रिएन्जा के सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम की अद्वितीय सफलता

चित्र
 क्रिएन्जा के सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम की अद्वितीय सफलता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में आयोजित चार दिवसीय सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें प्रवीण पारेख (जयपुर) और डॉ. पश्मिना जैन, संस्थापिका, क्रिएन्जा के मार्गदर्शन में बच्चों ने अद्भुत एवं अपूर्व उपलब्धियां हासिल कीं। इस कार्यक्रम में पीनियल ग्लैंड और मिड-ब्रेन एक्टिवेशन के अनुभव से बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए। सभी छात्रों ने इस अनुभव को सफलतापूर्वक प्राप्त किया। सभी बच्चों ने ब्लाइंडफोल्ड होकर रंगों और संख्याओं को पहचाना, मुद्रा के सीरियल नंबर पढ़े और विश्व मानचित्र को आसानी से पहचाना , व 90ः छात्रों ने जटिल पहेलियों का समाधान किया, जो एक अभूतपूर्व परिणाम था। इस कार्यक्रम से बच्चों में ध्यान, केंद्रित करने की क्षमता में सुधार,समृति और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आया। क्रिएन्जा समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. पश्मिना जैन ने सभी अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आम...

नगर निगम चुनाव में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना शिवसेना प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी ने उदयपुर जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

चित्र
 नगर निगम चुनाव में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना शिवसेना प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी ने उदयपुर जिला कार्यालय का किया उद्घाटन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शिवसेना राजस्थान के प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश वैष्णव ने आज सुरजपोल बाहर सिथत रंगभवन के पास शहर जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।   इस अवसर पर पालड़ी ने कहा कि वे दो दिवसीय उदयपुर संभाग के दौरे पर आये है। जहां वे विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा करेंगे एवं पार्टी की स्थिति मजबूत करने हेतु कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश वैष्णव ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों मंे उदयपुर में पार्टी शहर के सभी 80 वार्डो पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि पिछले 30 वर्षो मं भाजपा के बोर्ड ने शहर में विकास के नाम पर लीपापोती की है। भाजपा नेताओं ने आयड़ नदी को वेनिस की नदी बनानें के नाम पर करोड़ों रूपयें खर्च करवा दिये लेकिन उस नदी में एक सकड़ा सा नाला बनाकर रख दिया। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में शिवसेना पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से बात...

सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का शब्द रंग उत्सव" ------------------------------------------ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता की बारीकियों पर मंथन

चित्र
 सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का शब्द रंग उत्सव" ------------------------------------------ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता की बारीकियों पर मंथन ----------------------- लघु नाटक "बोली कोमा ड्रामा" ने दर्शकों को गुदगुदाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में प्रताप गौरव केन्द्र के पद्मिनी सभागार में "शब्द रंग उत्सव" का आयोजन किया गया। उत्सव में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने अपने ख़बरों की दुनिया का निर्माण करते हुए विविध विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन किया वहीं एकाभिन्य और नाटक मंचन के ज़रिए अपनी भावाभिव्यक्ति की। विचार सत्र में वरिष्ठ पत्रकार डॉ रवि शर्मा ने टेलीविज़न रिपोर्टिंग की बारीकियों की जानकारी देते हुए टीवी रिपोर्टिंग, न्यूज़ रूम प्रेशर और आपातकालीन घटनाओं के दौरान रिपोर्टिंग की सावधानियों पर चर्चा की वहीं, जयपुर की वरिष्ठ डिजिटल पत्रकार मोनिका जोशी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के इतर डिजिटल मीडिया और उसके संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। उन्...

स्कोप 3 उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

चित्र
 स्कोप 3 उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत जिंक उत्पादक और दुनिया के शीर्ष पाँच चांदी उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड ने जिंकसिटी - उदयपुर के जिंक स्मेल्टर देबारी में 40 इलेक्ट्रिक वाहन बल्कर्स का बेड़ा संचालित कर सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। एनविरो व्हील्स मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संचालित होने वाले ये बल्कर जिंक स्मेल्टर देबारी से चित्तौड़गढ़ स्थित विश्व के सबसे बड़े सिंगल-लोकेशन इंटीग्रेटेड जिंक-लेड स्मेल्टर तक कैल्साइन परिवहन के लिए दीर्घकालिक, 8 साल के अनुबंध के तहत कार्य करेंगे। 10 ईवी बल्करों का पहला बैच सफलतापूर्वक संचलित किया जा चुका है, और शेष आने वाले महीनों में शुरू होने वाली हैं। यह पहल कंपनी के स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो 2050 तक नेट जीरो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा संचालित, ईवी वाहनों से महत्वपूर्ण कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आने, वाहन उपलब्धता...

जीव बिना शरीर का कोई मूल्य नहीं, सुगंध बिना फूल की कोई कीमत नहीं : जैनाचार्य रत्नसेन सूरीश्वर महाराज श्री महावीर जैन विद्यालय - चित्रकूट नगर में चल रहे है निरंतर धार्मिक आयोजन

चित्र
 जीव बिना शरीर का कोई मूल्य नहीं, सुगंध बिना फूल की कोई कीमत नहीं : जैनाचार्य रत्नसेन सूरीश्वर महाराज श्री महावीर जैन विद्यालय - चित्रकूट नगर में चल रहे है निरंतर धार्मिक आयोजन उदयपुर। श्री महावीर जैन विद्यालय - चित्रकूट नगर में भद्रंकर परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक उपधान तप बड़े उत्साह से चल रहा है। धर्मसभा में प्रवचन देते हुए मरुधर रत्न आचार्य रत्नसेनसूरी महाराज ने कहा कि दान-शील और तप के अभाव में भी भाव धर्म मोक्ष का कारण बन सकता है परन्तु भाव के अभाव में दान आदि धर्म निष्फल कहे गए हैं। सिद्ध रस के संयोग से लोहा सोना बन जाता है। नमक के प्रयोग से भोजन स्वादिष्ट बन जाता है, उसी प्रकार भाव के संयोग से धर्म मोक्ष रूपी लक्ष्मी प्रदान करने वाला होता है। संसार के भौतिक सुखों का त्याग किए बिना, मुद्रिका रहित अपनी अंगुली को देखकर अनित्य भावना का विचार करते हुए भरत महाराजा को आरिसा भवन में केवलज्ञान की प्राप्ति हुई थी । भावपूर्वक किया गया धर्म जीवात्मा को इसलोक ओर परलोक के सुख के लाभ के लिए होता है। जीव बिना शरीर (कलेवर) का कोई मूल्य नहीं । सुगंध बिना फूल की कोई कीमत नहीं । जड़ बिना वृक्ष ...

नारी शक्ति सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन - झीलों की नगरी में होने जा रहा है भव्य नारी शक्ति सम्मान आयोजन

चित्र
 नारी शक्ति सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन - झीलों की नगरी में होने जा रहा है भव्य नारी शक्ति सम्मान आयोजन -    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । नवरात्रि और दीपावली के पावन अवसर पर द मॉरल शॉपी द्वारा एक अनोखा और भव्य नारी  शक्ति सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है । कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि इस समारोह में सभी नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के तहत विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा पोस्टर विमोचित किया गया।। यह कार्यक्रम विशेष इसलिए रहेगा क्योंकि इसमें हर महिला जिन्होंने सदैव अपने  घर,परिवार,समाज को प्राथमिकता दी। कई बलिदान किए ,और समाज को एक स्वर्णिम रूप में प्रस्तुत किया ,उन सभी को प्रोत्साहित किया जाएगा।। मयूरा मेहता ने बताया कि इस विशिष्ट समारोह में उदयपुर की शान, नवरत्न , नौ विशिष्ट महिलाओं की उपस्थिति रहेगी ,जो इस कार्यक्रम पर चार चांद लगाएगी । समारोह में सम्मानित होने वाली प्रत्येक  महिला (18 वर्ष से कोई आयु सीमा नहीं ) को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ाव...

उदयपुर की बेटी ने बढ़ा रही शहर का मान। शौर्या जैन एशियन यूथ गेम्स में कोच नियुक्त। आबू धाबी हुई रवाना।

चित्र
 उदयपुर की बेटी ने बढ़ा रही शहर का मान।  शौर्या जैन एशियन यूथ गेम्स में कोच नियुक्त।  आबू धाबी हुई रवाना।  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर को आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में उदयपुर की बेटी शौर्या जैन  को भारत की ओर से भाग लेने वाली कैमल राइडिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है।  इन खेलों में भारत की ओर से 21 विभिन्न स्पर्धाओं मे 223 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कैमल राइडिंग  को पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है और भारतीय टीम इसमें भाग ले रही है।  इससे पूर्व एशियाई कैमल रेसिंग फेडरेशन द्वारा 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक यूएई के अबू धाबी शहर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर टीम को वहां के ऊंटों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात भारतीय टीम बहरीन रवाना होगी। शौर्या जैन दो बार जूनियर एवं दो बार सीनियर घुड़सवारी की टेंट पैगिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी है। एवं कई अन्य स्पर्धाओं में अनेक मेडल जीत चुकी हैं। कैमल राइडिंग हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बहरीन की राजधानी ...

मीरा कन्या महाविद्यालय की खुशी माली का राष्ट्रीय स्तर की मैराथन हेतु चयन

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय की खुशी माली का राष्ट्रीय स्तर की मैराथन हेतु चयन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की छात्रा खुशी माली को दिनांक 30.10.2025 को नागालैंड में  एड्स जागरूकता हेतु होने वाली राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर मैराथन में चुना गया है। क्लब प्रभारी डॉक्टर रेहाना परवीन ने बताया कि यह विगत वर्षों में पहला मौका है जो कि महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।

शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन

चित्र
 शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन उदयपुर। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा आयोजित शारदीय पूर्णिमा उत्सव आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत संध्या 5:00 बजे नगर के विद्वान पंडितों — पं. मधुसूदन सुखवाल, महेश श्रीमाली, दुष्यंत कुमावत — के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का तेल की धार पर रुद्राभिषेक पाठ के साथ हुई। इसके उपरांत ठाकुर जी को चंद्रमा की शीतल रोशनी में विराजमान कराया गया। कार्यक्रम के दौरान धन सिंह देवड़ा एवं उनकी मंडली द्वारा रात्रि 8:30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति रस से सरोबार गीतों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात ठाकुर जी की महाआरती संपन्न हुई तथा सभी भक्तों को ढाई सौ किलो खीर की प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे — अति जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, डॉ. प्रदीप...

चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की महिला पहलवान माही ओड ने कुश्ती में रजत पदक जीता - 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता पदक -

चित्र
 चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की महिला पहलवान माही ओड ने कुश्ती में रजत पदक जीता - 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता पदक -  उदयपुर। हाल ही में चिड़ावा झुंझुनू में 69 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें उदयपुर के श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला कि महिला पहलवान माही ओड ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता इसी व्यायामशाला के बाल पहलवान अजय ओड ने 14 वर्ष छात्र कुश्ती प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता इस अवसर पर दोनों पहलवानों का उदयपुर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पूर्व उपमहापौर,भा.ज.पा शहर जिला महामंत्री,पारस सिंघवी एवं जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सुंदर सिंह भंडारी मण्डल अध्यक्ष,भा.ज.पा शहर जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा द्वारा पहलवानों को सम्मानित कर आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सिंघवी ने कहा की जिला कुश्ती संघ द्वारा उदयपुर के बेहतरीन पहलवानों का चयन कर संघ की और से हर संभव  मदद की जाएगी जिससे पहलवान अपना ...

बुजुर्ग आवासियों की पिकनिक

चित्र
 बुजुर्ग आवासियों की पिकनिक  उदयपुर । राजकीय वृद्धाश्रम, बलीचा में रह रहे बुजुर्ग आवासियों को बस द्वारा पिकनिक पर ले जाया गया। 25 बुजुर्गों को फतेहसागर ले जाया गया, वहाँ स्थित गार्डन में वृद्धजनों ने विभित्र मनोरंजन गेम्स का आनन्द लिया तथा बुजुर्गों को उनकी पसंद अनुसार चाट, गोलगप्पे आदि खिलाए गए। वृद्धाश्रम निवासी वयोवृद्ध श्रीमती ज्ञानी बाई ने बताया कि बरसात के मौसम में पिकनिक बहुत वर्षों बाद मनाई है। बचपन की याद दिला दी वहीं दूसरे आवासियों ने भी इस हेतु सहमती जताई, दूसरे बुजुर्ग जो बाहर से आए हुए हैं, उन्होंने भी कहा कि जैसा हमें आने से पूर्व तारा संस्थान के बारे में बताया था, वो हमें प्रत्यक्ष रुप से दिखाई दिया। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री गिरिश जी भटनागर (संयुक्त निदेशक) का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद। वृद्धजनों ने बताया कि तारा संस्थान प्रतिमाह कहीं न कहीं घुमाने ले जाते हैं, उससे हम अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं। तारा संस्थान की ओर से शैलेश बक्षी, कैलाश मेनारिया, बंशी लाल जी और सुरेश जाट भी गए।

नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजन कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच सम्पन्न – प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्रमाण-पत्र

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजन कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच सम्पन्न –  प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्रमाण-पत्र उदयपुर ।  नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से संचालित त्रैमासिक निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच गुरुवार को सम्पन्न हुआ। सेवा महातीर्थ बड़ी परिसर में आयोजित समापन समारोह में संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने कहा अब तक 1055 दिव्यांग कंप्यूटर कोर्स पूरा कर चुके हैं। आज 19 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिव्यांग बंधु-बहिनों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें समाज में नई पहचान और आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। अग्रवाल ने बताया कि संस्थान निरंतर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, मोबाइल रिपेयरिंग और अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से हजारों दिव्यांगजन आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़े हैं। सफलता की कहानियां इस बैच में बिहार, मुजफ्फरनगर के विजय कुमार 24 वर्षी...

साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस और वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. गिरीश गोयल रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर सिक्योरिटी और वित्तीय साक्षरता जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ गिरीश गोयल ने शेयर बाजार, डिमैट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, आईपीओ इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चल रहे विश्व निवेशक सप्ताह 2025 के बारे में भी विस्तार से बताया। डॉ. गोयल ने स्वयं सेविकाओं को कम उम्र से ही बचत की आदत विकसित करने का सुझाव देते हुए बचत के महत्व को समझाया। डॉ गोयल ने अपने उद्बोधन में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए स्वयंसेविकाओं को साइबर फ्रॉड से किस प्रकार से बचा ...

हेरिटेज निगम : अवैध निर्माण और सफाई व्यवस्था पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी*

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर  *हेरिटेज निगम : अवैध निर्माण और सफाई व्यवस्था पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी* *निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने देखा ड्रोन मॉनिटरिंग का लाइव डेमो, जल्द शुरू की जाएगी ड्रोन मॉनिटरिंग* जयपुर। शहर में हो रहे अवैध निर्माण रोकने और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही आसमान में ड्रोन से निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट की समीक्षा को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को लाइव डेमो देखा। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने करीब एक घंटे तक शहर में ड्रोन से अवैध निर्माण और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान लाइव डेमो के दौरान निगम आयुक्त ने मौके पर चल रहे अवैध निर्माण को चिह्नित भी किया और संबंधित शाखा को कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि निगम आयुक्त ने प्रोजेक्ट में कुछ आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए, ऐसे में जल्द ही हेरिटेज निगम क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी योजना शुरू की जाएगी। डेमो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की छत से किया गया। इस दौरान हेरिटेज निगम के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर उप निदेशक दीपचंद शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा, आ...

स्वास्थ्य शाखा ने 230 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्त, 66 हजार रुपए का किया चालान

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई स्वास्थ्य शाखा ने 230 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्त, 66 हजार रुपए का किया चालान उपायुक्त स्वास्थ्य प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई 42 दुकानों पर किया गया औचक निरीक्षण  राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी रहे मौजूद

स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया

चित्र
 स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया वन्य जीवों को बचाने से ही प्रकृति का संतुलन रहेगा-लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों ने सीकर जिले में  विभिन्न स्थानों पर एक अक्टूबर से लगातार वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जिसके तहत पोस्टर,  प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता नारा लेखन वन्य जीवों पर गीत नाटक, मानव श्रृंखला , वार्ताएं संगोष्ठीसहित अनेक कार्यक्रम किया।इसी क्रम मे वन्य जीव संरक्षण पर कुमावत समाज के हाथी टीबा बगीची  पालवास रोड पर स्थानीय संघ धोद के स्काउट गाइड व  इको क्लब सदस्यों द्वारा इको क्लब प्रभारी एवं सचिव बाबूलाल मीणा, मुकेश भुकर ,महावीर प्रसाद विशु के सानिध्य में मानव श्रृंखला बनाकर, निबंध भाषण पोस्ट संगोष्ठी का आयोजन कर वन्य जीव संरक्षण का शानदार संदेश दिया, इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ  स्काउट सीकर ने भी वन्य जीव संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये एवं क...