सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का शब्द रंग उत्सव" ------------------------------------------ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता की बारीकियों पर मंथन

 सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का शब्द रंग उत्सव"

------------------------------------------

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारिता की बारीकियों पर मंथन


-----------------------

लघु नाटक "बोली कोमा ड्रामा" ने दर्शकों को गुदगुदाया


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में प्रताप गौरव केन्द्र के पद्मिनी सभागार में "शब्द रंग उत्सव" का आयोजन किया गया। उत्सव में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने अपने ख़बरों की दुनिया का निर्माण करते हुए विविध विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन किया वहीं एकाभिन्य और नाटक मंचन के ज़रिए अपनी भावाभिव्यक्ति की।


विचार सत्र में वरिष्ठ पत्रकार डॉ रवि शर्मा ने टेलीविज़न रिपोर्टिंग की बारीकियों की जानकारी देते हुए टीवी रिपोर्टिंग, न्यूज़ रूम प्रेशर और आपातकालीन घटनाओं के दौरान रिपोर्टिंग की सावधानियों पर चर्चा की वहीं, जयपुर की वरिष्ठ डिजिटल पत्रकार मोनिका जोशी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के इतर डिजिटल मीडिया और उसके संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अख़बारों के डिजिटल संस्करण अत्यधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। पाठकों को तुरंत ख़बरों से अपडेट किया जाता है।डिजिटल पत्रकारिता मूल पत्रकारिता से तकनीकी तौर पर थोड़ी भिन्न है लेकिन इसमें कामकाज की अपार संभावनाएं हैं।डिजिटल पत्रकारिता तकनीक और लेखन का समन्वित रुप है जिसमें पत्रकार को लगातार अपडेट रहना होता है। मुकेश हिंगड़, लकी जैन, विपिन गांधी, डा भारत भूषण, डा कल्पना आचार्य, डा नेहा कुमारी ने पत्रकारिता के बदलते दौर में भविष्य की चुनौतियों पर विविध जानकारियां दी । पत्रकारिता विभाग एलुमनी एसोसिएशन "उजास" के अध्यक्ष मनीष कोठारी ने भी विचार रखे। विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुंजन आचार्य ने पत्रकारिता शिक्षण और प्रायोगिक पत्रकारिता में भिन्नता बताते हुए पत्रकारिता की भविष्य की संभावनाओं की विस्तार से जानकारियां दी । सत्र की अध्यक्षता प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने की।

दूसरे सत्र में कौमुदी महाले ने कथक नृत्य और कल्याणी जैन ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। सिया पंवार, नीलम गोस्वामी, युगल किशोर यादव ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कविता का पाठ किया। हिया शर्मा ने बाढ़ में फाँसी युवती की मनस्थिति पर एकाभिनय करके तालिया बटोरी। पवन लोहार, साहिल राव, सूर्यांशी राव ने सामयिक विषयों पर विचार व्यक्त किए।

वीर वरदार के निर्देशन में शिक्षक और विद्यार्थियों के संबंधों पर आधारित लघु नाटक "बोली कोमा ड्रामा" ने सबको ख़ूब हंसाया, गुदगुदाया ।

शिक्षक की भूमिका में युगल किशोर ने तथा विद्यार्थियों की भूमिका में कौमुदी, जिज्ञासा भारद्वाज, रिया शर्मा ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी डॉ विजय विप्लवी का पुस्तक लेखन के लिए सम्मान किया गया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन अंजलि दग्धी, करण सिंह और अनुज ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई