संदेश

मार्च 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईश्वर प्रेम आश्रम मे धूमधाम से मनाई शिवरात्रि

चित्र
 ईश्वर प्रेम आश्रम मे धूमधाम से मनाई शिवरात्रि  उदयपुर, टेकरी मादडी लिंक रोड स्थित ईश्वर प्रेमेश्वर मन्दिर मे तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को दुसरे दिन इन्दोर से पधारी पीठाधीश्वर श्री महन्त भक्ति प्रिया जी के करकमलो से भगवान श्री महादेव जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस अवसर पर रूद्राभिषेक किया। साध्वी विश्व भारती गोस्वामी ने बताया कि प्रात:भोर से ही भक्तो का तांता लगा रहा।शिव विवाह मे भक्तो ने बहुत आनन्द लिया सायंकाल भोलेनाथ के भजन कीर्तन और शिव पार्वती आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। यह जानकारी साध्वी विश्व भारती ने दी।

15 उत्कृष्ट महिलाओं का किया सम्मान - शिक्षा से ही सशक्त होगी महिलाएं

चित्र
 15 उत्कृष्ट महिलाओं का किया सम्मान - शिक्षा से ही सशक्त होगी महिलाएं  महिलाएं लेखनी करती है तो वेदों की ऋचाएं देती है, जब तलवार हाथ मे लेती है तो धरा का मानचित्र ही बदत देती है - प्रो. सारंगदेवोत  धैर्य की जननी है महिलाए उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 15 उत्कृष्ट महिलाओं का उपरणा शॉल, बुके एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि अद्भुत संयोग है कि आज अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्री का पावन पर्व एक साथ मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था , यानि शिव और शक्ति एक हुए थे। उन्होंने कहा कि महिलाएॅ जब लेखनी करती...

160 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व 03 कार जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध थाना पहाड़ा व कोटडा की बड़ी कार्यवाही, कुल 160 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व 03 कार जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पहाड़ा और कोटडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए   ,कुल 160 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व 03 कार जब्त करके 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना कोटडा व पहाडा द्वारा निम्नांकित कार्यवाही की गई। थाना पहाडा श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं हैरम्ब जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में गणपतसिंह थानाधिकारी, पहाडा मय टीम ने कार्यवाही करते हुए 07 मार्च की रात्री को लक्ष्मणपुरा, महुवाल, तिराहे के पास नाकाबंदी के दौरान दो कारो को चैक किया तो उनमें अंग्रेजी शराब के कुल 134 कार्टून मिले। जिनको मय दोनो कार के जब्त करते हुए दो आरोपी महेन्द्रसिह पिता लक्ष्मणसिह निवासी कपुरावत का वाडा, सलुम्बर व सुरेन्द्रसिह पिता ईन्दरसिह...

अब 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी होम वोटिंग सुविधा

चित्र
 अब 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी होम वोटिंग सुविधा - विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष निर्धारित थी आयु सीमा - निर्वाचन आयोग ने किया बदलाव उदयपुर, 7 मार्च। वरिष्ठ नागरिकों की लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू किया गया होम वोटिंग का नवाचार लोकसभा आम चुनाव-2024 में भी लागू रहेगा, लेकिन इस बार 80 वर्ष के स्थान पर 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ही होम वोटिंग सुविधा मिल पाएगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से हाल ही जारी अधिसूचना में इसका प्रावधान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग से परामर्श के पश्चात निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 27 क में आंशिक संशोधन करते हुए इन नियमों का संक्षिप्त नाम निर्वाचनों का संचालन (संशोधन) नियम, 2024 लागू किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक स्थान पर 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे वोटिंग की सुविधा प्रदान किए जाने के प्रावधान किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम विधानसभा उपचुनावों में होम वोटिंग व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर लागू की गई थी। इस...

भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
 भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कथा के पांचवें दिन यति महाराज श्री श्री दामोदर दास के शिष्य साईं राम जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की सुंदर लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भैया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वही श्रद्धालु ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि भागवत कथा का समापन रविवार 10 मार्च को होगा जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा में आसपास के धांधेला,राजपुरा पाटन काचरेड़ा मिडाला खारिया कोला की नागल रायपुर आदि गांव के लोग कथा का रसपान कर रहे थे।

नगर निगम ने शुरू किया अभियान। गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग एकृतित करने हेतु शुरू किया जन जागरण अभियान।

चित्र
 नगर निगम ने शुरू किया अभियान। गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग एकृतित करने हेतु शुरू किया जन जागरण अभियान। स्वास्थ्य अधिकारी, निरीक्षक, सेक्टर ऑफिसर, जमादार सहित सफाई कर्मियों ने की समझाइश। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर पहुंचाने में मांगा सहयोग।  उदयपुर। नगर निगम द्वारा घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण कर केवल कचरा संग्रहण वाहनों में निस्तारित करने को लेकर शुक्रवार से जन जागरण अभियान की शुरुआत कर शहर वासियों से सहयोग की अपील की गई। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सर्वेक्षण में सभी कार्यों में अलग-अलग मापदंडों को जांच कर नंबर तय किया जाता है। इसी में सबसे महत्वपूर्ण कार्य गीला कचरा एवं सूखा कचरा पृथक्करण के साथ निस्तारण का रहता है। अतः निगम इस कार्य को जनता के बीच जागृति पैदा कर संपन्न करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार से गीला कचरा, सूखा कचरा अपने घरों में अलग-अलग संग्रहित कर उसे केवल कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालने को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले दिन स्व...

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

चित्र
 अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया उदयपुर, 8 मार्च। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ट्रस्ट ऑफ पीपल संस्था द्वारा संचालित फिनीलूप प्रोग्राम के तहत संस्था के कार्यकर्ताओं और फिनीलूप द्वारा गठित मोहल्ला समितियों द्वारा उदयपुर शहर के विभिन्न वार्डों में समुदाय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम किए गए । वार्ड 18, सेक्टर 14 की सिद्धेश्वर महादेव स्वच्छता मोहल्ला समिति के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में होम कॉमपोस्टिंग की मटकी की सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 28 होम कॉमपोस्टिंग प्रारंभ की गई। वार्ड 18 की स्वच्छता सैनिक श्रीमती कमला को उपरना ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर सिद्धेश्वर महादेव स्वच्छता मोहल्ला समिति की श्रीमती सूरज कुंवर, रेखा गर्ग और विष्णुलता ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमला ने कहा की इस मोहल्ले को मैं अपना घर समझती हु और यही से रेटायर होऊँगी। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 18 के पार्षद महेश त्रिवेदी, फिनीलूप प्रॉजेक्ट से योगेश शर्मा, प्रदीप चौबीसा और श्रद्धा सहित 52 महिलाओ ने भाग लिया। फिनिलूप टीम के माध्यम से वार्ड 2,6,7,8,9,10,11 के अं...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान उदयपुर । शहर के सवीना सर्कल स्थित एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला कार्यकर्ताओं का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया । कम्पनी के डायरेक्टर दीपेश जैन एवं कार्तिका जैन ने सभी को उपहार प्रदान किए एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई प्रेषित की । इस तरह सम्मान पाकर प्रत्येक महिला सदस्य ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया । कई महिला सदस्यों ने अपने जीवन में संघर्षों की कहानियों को सबके सामने रखा । सभी महिला सदस्यों ने अपनी महिला डायरेक्टर कार्तिका जैन का पगड़ी पहनकर अभिनन्दन किया । अवसर पर कम्पनी के राजेन्द्र चित्तौड़ा, सुरेश कुमार गुप्ता, रजनी गहलोत, यशपाल जैन एवं मनमोहन बाहेड़ सहित कई सदस्यगण मौजूद थे ।

अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों ने शायर और गीतकार लुधियानवी और संगीतकार रवि शंकर शर्मा की तस्वीर भेंट की

चित्र
 अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों ने शायर और गीतकार लुधियानवी और संगीतकार रवि शंकर शर्मा की तस्वीर भेंट की उदयपुर 8 मार्च। अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान को मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी और मशहूर संगीतकार रवि शंकर शर्मा की तस्वीर भेंट कर संस्थान को सहयोग प्रदान किया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत चंद्र प्रकाश गंधर्व और समाज सेविका विजयलक्ष्मी वैष्णव ने संस्थान को तस्वीर भेंट कर सहयोग प्रदान किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि आगामी 10 मार्च को दिन में 12:00 बजे मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी की जयंती मनाई जाएगी और साथ ही संगीतकार रवि शंकर शर्मा को भी याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्य शायर और संगीतकार के गीतों की प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम में शहर के अन्य कोई भी वरिष्ठ नागरिक हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सकते हैं। अर्बुदा कला मंदिर भारत...

नूतन जैन जी कोलारस से उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा* *लुकवासा के सोमी ब्यूटी पार्लर की ऑनर हें नूतन जैन*

चित्र
 *नूतन जैन जी कोलारस से उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा* *लुकवासा के सोमी ब्यूटी पार्लर की ऑनर हें नूतन जैन*  डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया अप्रेल मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे हें जिसमे कोलारस तहसील से उपाध्यक्ष पद के लिए सोमी ब्यूटी पार्लर कि ऑनर नूतन जैन जी ने उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भर दिया हें हम इनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हें फोन पर हुई बार्तालाप मे नूतन जी ने बताया मेरा नाम नूतन जैन है मुझे इस फील्ड मे 13 साल का एक्सपीरियंस है मेरा लुकवासा ए.बी रोड जैन मंदिर के पास मे हें मेरा पसंदीदा वर्क मेकअप हें मेकअप में सुधार करने के लिए मैनें काफी सारे सेमीनार और वर्कशॉप अटेंड कीए है। जिस मे मेने ईंदौर ग्वालियर झांसी से मास्टर क्लास की उसके अलावा शिवपुरी गुना में भी सेमिनार किये मुझे हर सेमिनार मे 1000 से 2000 देना पड़ते थे जिसमे मेने बहुत पेसा खर्च किया मैं हमेशा उन लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती हूं जो इतना पैसा खर्च नहीं कर पाती हें और बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं ले पा रही हें हम उन सभी को फ्री ट्रेनिंग देकर आगे बड़ाना चाहते हें मे इसी उद्देश्य को लेकर एसोसिएशन स...

तू है शक्ति" विश्व स्तरीय लोकार्पण समारोह 10 मार्च को

चित्र
 तू है शक्ति" विश्व स्तरीय लोकार्पण समारोह 10 मार्च को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान उदयपुर की ओर से "तू है शक्ति" विश्व स्तरीय आंदोलन समारोह का लोकार्पण 10 मार्च को पूरे विश्व में एक साथ 3:30 बजे शाम को किया जाएगा। दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की उदयपुर प्रभारी सेविका भागीरथी ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। उदयपुर सेंटर का कार्यक्रम हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित सहस्त्र औदीच्य समाज सीए सर्कल के पास नवीं धर्मशाला में आयोजित होगा। 3 घंटे तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित होंगे जिसमे सर्वप्रथम अभिनंदन सत्र होगा। तत्पश्चात हां बिल्कुल में एक नारी हूं ऑफकोर्स ट्रेंड पर आधारित सामाजिक शोध प्रस्तुत किया जाएगा। भारत की नारी गीत, मेरी बेटी मेरा अवतार मां बेटी शॉर्ट रील्स पांच कड़ियां प्रस्तुत होगी। इसके बाद वैदिक नारी तब और अब विषय पर चर्चा की जाएगी। स्वाभिमान क्या क्यों और कैसे मंच स्थित बातचीत में विशिष्ट महिलाओं द्वारा विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा। तू है शक्ति 2.0 का...

महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर हेल्थ टॉक का आयोजन 150 महिला कांस्टेबलों उपस्थित रही।

चित्र
 महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर हेल्थ टॉक का आयोजन  150 महिला कांस्टेबलों उपस्थित रही। • इस कार्यक्रम में निःशुल्क स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ उन्हें अन्य स्वस्थ संबंधित जानकारियां भी दी गई। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिन विश्व भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे महिलाओं को तमाम तरह की होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, जीवन में आने वाले चैलेंज और महिलाओं के लिए प्रगति के मार्ग, इन तमाम सारे बिंदुओं पर विश्व भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी के मद्देनजर पारस हेल्थ, उदयपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 150 महिला कांस्टेबल उपस्थिति रही और साथ ही सहायक अधीक्षक अधिकारी, गोपाल स्वरूप मेवाड़ इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पारस हेल्थ, उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें महिला कांस्टेबलों को फिजिकल एक्टिविटी के साथ स्वास्थ्य से संबंधित तमाम तरह की जानकारियां दी गई और साथ ही करीबन 150 महिला कांस्टेबलों के न...

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट कर पुस्तक भेंट की

चित्र
 लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट कर पुस्तक भेंट की उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पूना के मशहूर डिजिटल पोर्टल "नमस्ते इंडिया" के संस्थापक सुधीर ऐस सालुंके व झारखंड से श्रीमती मोमिता चौधरी मेवाड़ की शौर्य गाथाओं से अभिभूत होकर लोकजन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महाराणा भूपाल जयंती समारोह मे भाग लेने उदयपुर आए। संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि दोनों ने महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट कर अपनी अपनी पुस्तक भेंट कर उनसे उन पर अपना मंतव्य लिख भेजने का अनुग्रह किया । डा. लक्ष्यराज सिंह ने दोनों को उत्तरोत्तर श्रेष्ठ लेखन की शुभकामनाएं प्रेषित की । दोनो पुस्तकों की समीक्षा करते हुऐ प्रो विमल शर्मा ने बताया कि 46 आलेखों वाली सुधीर सालुंके का अग्रेजी संकलन "गोल्डन मोमेंट" अयोध्या मे राम मंदिर के पुनः निर्माणस्वरुप मनुष्यों मे आंतरिक बदलाव से श्रेष्ठ संस्कार व सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न कराने का अप्रतीम प्रयास है । श्रीमती मोमिता चौधरी का रोमांचक अंग्रेज़ी उपन्यास " इन सर्च आफ लव" ऐक मध्यम वर्गीय बालिका की कहा...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वृद्धाश्रम में वॉशिंग मशीन भेंट कीं तारा संस्थान

चित्र
 बैंक ऑफ बड़ौदा ने वृद्धाश्रम में वॉशिंग मशीन भेंट कीं तारा संस्थान , उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर द्वारा संचालित माँ द्रौपदी देवी आनन्द वृद्धाश्रम में रहने वाले आवासियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दो वॉशिंग मशीनें भेंट की गई। इस अवसर पर बैंक के रिजनल हेड उदेश कुमार ने कहा कि आप लोग वृद्धों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आप हर संभव इनकी सभी प्रकार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हैं। वृद्धों की सुविधा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी वॉशिंग मशीन देने का निर्णय लिया। आशा है, भविष्य में भी हम आप लोगों से जुड़कर जो भी संभव होगा मदद करेंगे। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रिजनल मैनेजर प्रशांत कुमार जैन, रिजनल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अभिषेक गौड़, सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) श्रीमती अंकिता भटनागर तथा सीनियर मैनेजर श्रीमती अर्पणा जैन भी उपस्थित थीं। सभी ने अपने अपने विचार भी प्रकट किये। तारा संस्थान के निदेशक (जन-सम्पर्क) विजय चौहान ने तारा संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों से अगवत करवाया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों का पगड़ी दुपट्टा पहनाकर स्वागत...

महिला दिवस पर युवा जिला प्रमुख ने वृद्धाश्रम की माताओं का किया सम्मान

चित्र
 महिला दिवस पर युवा जिला प्रमुख ने वृद्धाश्रम की माताओं का किया सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। तारा संस्थान, उदयपुर द्वारा संचालित माँ द्रौपदी देवी आनन्द वृद्धाश्रम में आज अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर पंवार मुख्य अतिथि के रूप में तथा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती गायत्री तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए ममता कुवर ने कहा कि हमारी माताएँ मातृशक्ति के रूप में होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता को दुख पहुँचाते हैं या उनका दिल दुखाते है उनको मैं एक संदेश देना चाहती हूँ। माता-पिता अपने बच्चों को निःस्वार्थ प्यार करते हैं तथा बच्चों को प्यार दुलार एवं सांसारिक परिस्थितियों में ढालते हैं। अतः बच्चों को भी चाहिए कि जिस माता-पिता को जब उनकी जरूरत होती है तो उनका साथ अवश्य दें। माता-पिता सदैव चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे बढ़े। अतः बच्चों को भी जरूरत पढ़ने पर अपने माता-पिता को संभालना चाहिए। मैं तारा संस्थान को धन्यवाद देना चाहूँग...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। उदयपुरवाटी कस्बे के जांगिड़ कॉलोनी में स्थित आर्यन स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निदेशक संजय कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी रहे । कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिनमें दो दर्जन से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया । विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को समानता का हक देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। महिलाओं को लैंगिक समानता एवं सामाजिक सुरक्षा देने की सख्त आवश्यकता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय कुमार जांगिड़ ने कहा कि क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को अपने भीतर छुपे हुए आंतरिक कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है । इससे विद्यार्थियों में उनके ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है तथा उनमें नए नवाचार का विकास होता है । कार्यक्रम का संचाल...

शिवदासपुरा जयपुर इलाके में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले प्रेम तंवर का पैर तोड़कर वह हथियारों से लेस होकर मारपीट

चित्र
 जयपुर दिनदहाड़े बहते रोड पर बिना बिना किसी डर के दिनेश उर्फ डीके मीणा, क्रांति लाल मीणा वह उसके 10 15 साथी मिलकर शिवदासपुरा जयपुर इलाके में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले प्रेम तंवर का पैर तोड़कर वह हथियारों से लेस होकर मारपीट करके लूट करके चले गए मामला शिवदासपुरा पुलिस स्टेशन जयपुर दक्षिण में दर्ज है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई अपराधियों की खेर खबर नहीं ली परिवादी एसएमएस हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती