संदेश

दिसंबर 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनाव प्रकोष्ठों में लगे कार्मिक मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त - निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न, प्रशासनिक कामकाज फिर पकडे़गा गति

चित्र
 चुनाव प्रकोष्ठों में लगे कार्मिक मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त - निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न, प्रशासनिक कामकाज फिर पकडे़गा गति - मतगणना के दूसरे ही दिन प्रशासन एक्शन मोड पर उदयपुर, 4 दिसम्बर। लोकतंत्र का उत्सव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित होने के बाद अब प्रशासन एक बार फिर रूटिन के प्रशासनिक कामकाजों को गति देने में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने मतगणना के दूसरे ही दिन सोमवार को निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में नियोजित कार्मिकों को मूल विभागों के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। विधानसभा आम चुनाव- 2023 को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किए थे। समय-समय पर आदेश जारी कर इन प्रकोष्ठों में कामकाज के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं अधिग्रहित की गई थी। पिछले करीब 2 माह से उक्त कार्मिक इन प्रकोष्ठों के माध्यम से विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटे रहे। रविवार को मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद सोमवार को जिला ...

एमबी अस्पताल में मैकेनिकल वेंटिलेशन एवं एबीजी वर्कशॉप आयोजित

चित्र
 एमबी अस्पताल में मैकेनिकल वेंटिलेशन एवं एबीजी वर्कशॉप आयोजित उदयपुर, 4 दिसंबर। रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग एवं उदयपुर सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया तथा फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एबीजी वर्कशॉप महाराणा भूपाल अस्पताल में दो दिवसीय मैकेनिकल वेंटिलेशन एवं एबीजी वर्कशॉप प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर व अधीक्षक डॉ आरएल सुमन के सानिध्य में आयोजित हुई। विभागाध्यक्ष एवम् सीनियर प्रोफ़ेसर निश्चेतना विभाग डॉ खेमराज मीणा एवं आयोजन सचिव डॉ विक्रम बेदी ने बताया कि वर्कशॉप में विषय विषेशज्ञ डॉ ललित रैगर, डॉ विक्रम बेदी, डॉ संदीप शर्मा, डॉ किशोर मंगल जयपुर, डॉ वैभव भार्गव जयपुर, डॉ प्रतीक टांटिया अनंता, डॉ अनुज कामथ, डॉ शुभकरण गीतांजलि उदयपुर, डॉ मनीष मित्तल, डॉ हेमेंद्र यादव ने क्रिटिकल मरीजों - पोइजनिंग, लंग ट्रोमा, फेफडों के संक्रमण, सेप्टसिमिया, मल्टी ऑर्गन फेलियर, निमोनिआ, ड्रॉऊनिंग आदि में विभिन्न वेंटीलेटर्स थेरेपी पर व्याख्यान दिया। वेंटीलेटर्स पर प्रयोग भी करके बताया। वर्कशॉप मे निश्चेतना विभाग के फैकल्टी सहित राजस्थान के 50 से अधिक विभिन्न संस्थान...

तीन दिवसीय नवचेतना अभियान का आगाज

चित्र
 तीन दिवसीय नवचेतना अभियान का आगाज उदयपुर, 4 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में सलूंबर में नशा मुक्ति व नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने संबंधी तीन दिवसीय नवचेतना अभियान के मोबाइल वैन को सलूंबर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जिला कलक्टर की गरिमामय उपस्थिति में उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा, सलूंबर के अपर जिला व सेशन न्यायाधीश विक्रम सिंह, एसीजेएम सलूंबर किरण कुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता कंचन सिंह हिरन, गोविंद लाल डांगी आदि ने इस नवचेतना अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया। एडीजे शर्मा ने आमजन में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु चलाए जा रहे इस विशेष जागरूकता अभियान की जानकारी दी।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में

चित्र
 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 4 दिसंबर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन । कार्यक्रम में समागम रंग मंडल जबलपुर के कलाकारों ने मनोरम प्रस्तुति दी। इस नाटक की पटकथा महाभारत के वन पर्व से ली गई है।  नाटक भूमि की यह कथा कांगड़ा के महाराज प्रभंजन से शुरू होती हुई चित्रांगदा के जन्म तक पहुंचती है। अर्जुन महाभारत के पूर्व मित्रता यात्रा पर निकले हुए हैं। जो नाग लोक से होते हुए कांगड़ा की भूमि पर पहुंचते हैं। जहां उनकी भेंट चित्रांगदा से होती है। युद्ध प्रेम में अर्जुन ने स्वीकारी हार यह भेंट नायक- नायिका की तरह न होकर दो योद्धाओं की तरह होती है। युद्ध प्रेम में अर्जुन आसानी से हार स्वीकार करते हैं। लेकिन प्रेम स्त्री- पुरुष संबंध की केवल शुरुआत है। यह संबंध राजकुमार और राजकुमारी का हो या दो राज परिवारों के बीच में हो तो यह और जटिल हो जाता है। क्योंकि उसमें व्यक्तिगत निर्णय राजनीति से प्रभावित रहते हैं। बहरहाल अर्जुन चित्रांगदा का विवाह होता है। लेकिन महाभारत के चलते अर्जुन अपने घर वा...