विश्व रिसाइकिलिंग दिवस स्काउट गाइड मुख्यालय सीकर पर मनाया

विश्व रिसाइकिलिंग दिवस स्काउट गाइड मुख्यालय सीकर पर मनाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व रिसाइकल दिवस जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर किया गया । जिसमें स्काउट रोवर रेंजर स्काउट , इको क्लब सदस्यों व इको क्लब प्रभारियो ने भाग लिया। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर, निर्मला माथुर रेंजर लीडर,देवीलाल जाट सहायक सचिव, मोहन लाल सुखाड़िया रोवर लीडर ,ओम प्रकाश रैगर स्काउट मास्टर, ने विश्व रिसाइकिलिंग दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये प्रदान किए। और सभी ने कहा कि प्रत्येक वस्तु को रिसाइकल के लिए या पुर्न चक्री करण के लिए विभिन्न संस्थाओं को भेजना चाहिए । खराब वस्तुओं को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध रह सके। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने विश्व रिसाइकिलिंग दिवस पर शपथ दिलवाई। इस अवसर पर बी आर अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई, तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़, राजकीय बी.आर.अंबेडकर छात्रावास सीकर सेकंड, विज्ञान महाविद्यालय सबलपुर...