संदेश

मई 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अदित्री सिंह: द राइजिंग स्टार इन इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

चित्र
 *अदित्री सिंह: द राइजिंग स्टार इन इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री *  अदित्री सिंह एक युवा अभिनेता और मॉडल हैं जो अपनी असाधारण प्रतिभा और शानदार लुक के साथ तेजी से भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान बना रही हैं। 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जन्मी अदित्री इंडस्ट्री में पहले से ही एक घरेलू नाम बन चुकी हैं।  अदित्री की शारीरिक विशेषताएं एक असाधारण कारक हैं, क्योंकि वह 170 सेमी (5'7) लंबी है और उसका वजन 57 किलोग्राम (126 पाउंड) है। उसके फिगर का माप 34B / 26/35 है, और उसकी आकर्षक भूरी आँखें और गहरे भूरे बाल हैं जो उसके रूप को निखारते हैं।  अदित्री ने अपनी स्कूली शिक्षा विद्या मंदिर से पूरी की और बाद में इन्वर्टिस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। एक छोटे शहर से होने के बावजूद, अदित्री में अभिनय और मॉडलिंग के लिए एक सहज जुनून था, जिसने उन्हें इस उद्योग में ले लिया। वह पहले से ही दो म्यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्म गुंजन सक्सेना में एक छोटी सी भूमिका में काम कर चुकी हैं, जिसमें जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  अपनी प्रतिभा और समर्पण के साथ, अदित्री ने पहले ...

बिजली दुर्घटना बचाव का प्रशिक्षण दिया।

चित्र
 बिजली दुर्घटना बचाव का प्रशिक्षण दिया।  मुकुंदगढ़ के राजकीय रामा देवी मुरारका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार चोमू जिला जयपुर ने, इस विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापिकाओं एवं छात्राओं को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव, उपकरणों के रखरखाव, व ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया। इस दौरान डेमो, निवासचंद ने दिया, मंच का संचालन उप प्रधानाचार्य श्रीमती सुशीला ताखर ने किया एवं अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हर गरीब को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ - निंबाड़ा राहत शिविर कैंप, सेवा ही संकल्प हमारा, ग्राम पंचायत लांबिया मैं आयोजित

चित्र
 हर गरीब को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ - निंबाड़ा राहत शिविर कैंप, सेवा ही संकल्प हमारा, ग्राम पंचायत लांबिया मैं आयोजित  ✍️ दिनेश मेघवाल  पाली। महंगाई राहत कैंप सेवा ही संकल्प हमारा ग्राम पंचायत लांबिया मैं आयोजित राहत कैंप मैं राष्ट्रीय बाल श्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने राहत कैंप का जायजा लिया और आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर वंचित लाभार्थियों को लाभ दिलाया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूलाल दहिया प्रदेश सचिव खादी ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ राजू सिंह सोनाई माझी, दिनेश कुमार दहिया, भरत कुमार बांला, देवेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, विकास अधिकारी पंचायत समिति पाली, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता एवं प्रशासनिक अधिकारी गण पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलने पर निंबाड़ा की कार्य प्रणाली से खुश होकर आमजन ने माला व साफा पहनाकर निंबाड़ा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम ने की शिष्टाचार मुलाकात

चित्र
 राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम ने की शिष्टाचार मुलाकात मुलाक़ात के दौरान दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर की चर्चा व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर लिखित पुस्तक की भेंट राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार फारूक आफरीदी ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की ओर से किये जा रहें कार्यो की सराहना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर की शुभकामनाएं प्रेषित, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी ने दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री से मिले बधाई संदेश को टीम सदस्यों को किया भेंट जयपुर - (राजस्थान) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल एवं त्रिदेव नंदी गौ सेवा समिति जालिमपुरा द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर राजभवन में राज्यपाल कल्याण मिश्र व सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, अभियान सह-संयोजक आकाश झुरिया व यात्रा संयोजक मन्नू प...