संदेश

अक्टूबर 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नियुक्तियां

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नियुक्तियां जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित  सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने " नारी शक्ति वंदन  सम्मान समारोह 2025 के अवसर पर  नियुक्तियां की है। महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए , मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में नियुक्तियों में विस्तार किया है।  जिनमें सर्व प्रथम डॉ. ए . पी.सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को (राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिक सलाहकार परिषद ) डॉ.राजबाला चौधरी  राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कन्या शिक्षा सहायता ), डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष,(कल्चरल विंग ) एवं डॉ. श्याम नंदन प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष , बिहार पटना से ( स्पेशल शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान& पर्यावरण संरक्षण ) के पद पर नियुक्त किया गया है ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार  उपाध्यक्ष राजरानी की अनुशंसा से स...

सिरोही में कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा कार्यकर्ताओं के सम्मान से पार्टी मजबूत होगी

चित्र
 *सिरोही में कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा कार्यकर्ताओं के सम्मान से पार्टी मजबूत होगी ***** आबू रोड , सिरोही सोमवार देर शाम स्थानीय डाक बंगले में कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष, अमित जोशी द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कांग्रेस के सांसद नीरज डांगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मजबूती और सम्मान से ही पार्टी मजबूत होती है । संगठन सर्जन अभियान आम कार्यकर्ता को सशक्त करेगा। और कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देगा।  समझ में सांसद नीरज डांगी ने कहा की आप पंक्ति में खड़े अंतिम कार्यकर्ता तक कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान  किया जाएगा तो ही कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। समारोह में सांसद नीरज डांगी सहित प्रधान लीला राम गरासिया , पूर्व प्रधान तेज सिंह देवड़ा , उप प्रधान ललित सिंह सांखला, जेपी सिंह और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं की निष्ठा की सराहना की । मौसम में बदलाव से भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जोश दिखा।  कार्यक्रम के बाद सांसद नीरज डांगी  ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याएं सुनीं, सैनी समाज अध्यक्ष, राजेंद्र सैनी ने टूटे हुए सड़क मार्ग...

देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष पूर्व

चित्र
 *देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष पूर्व ****** आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरल जर्नलिस्ट, आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष संपूर्ण होने के शुभ अवसर पर राजस्थान प्रदेश की संपूर्ण जुलाई इकाइयां आज अपने-अपने जिला मुख्यालय पर स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित कर इसे मना रही है। इसी क्रम में होटल  सरोवर पोर्टिको में पत्रकारों साथियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें पूर्ववर्ती पत्रकारों के संघर्ष व योगदान को याद करते हुए पत्रकारों के समक्ष खड़ी चुनौतियों को लेकर मंथन किया गया।   साथ ही साथ राजस्थान प्रदेश में पत्रकारों के लंबित प्रकरणों और उनके निस्तारण को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया।  स्थापना दिवस के कार्यक्रमों  के माध्यम से समस्त पत्रकार जगत तक एक विशेष और अनुपम संदेश पहुंचाना ही आईएफडब्ल्यूजे संगठन का आज भी उद्देश्य रहा है। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायक

चित्र
 *मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायक ****** मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघनाथ मेघवाल ने मुलाकात कर बताया कि सोमवार को जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक तथा कोऑपरेटिव विभाग के एमडी टीकमचंद बोहरा से मुलाकात की।  विधायक खाजूवाला , मेघवाल ने कहा कि मूंगफली फसल की सही गिरदावरी के साथ किसानों को उनकी फसल पैदावार के अनुरूप टोकन दिए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि सहित कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की । और विधायक ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को दुरुस्त करते हुए सही गिरदावरी और विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली और मूंग के टोकन की आवश्यकता का सही आकलन कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जानी सुनिश्चित करें । जिससे किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की जा सके , तथा उन्हें राहत मिले।  रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शे...

विप्र सेना के शेखावाटी संभाग संयोजक बने महेश सबलपुरा*

चित्र
 *विप्र सेना के शेखावाटी संभाग संयोजक बने महेश सबलपुरा* ***** सीकर विप्र सेना कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख, सुनील तिवारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष , सर्वेश शरण जोशी की सहमति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष , दिनेश दादिया ने सीकर के ही सबलपुरा निवासी महेश सबलपुरा को शेखावाटी संभाग संयोजक बनाया है।  महेश सबलपुरा ने संभाग संयोजक बनने पर विप्र सेना राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा गुरुजी ,सुधीर मिश्रा , सुरेश पारीक , महेश जोशी , डॉक्टर महेंद्र बानूड़ा , पार्षद गोपाल शर्मा , नवीन बुटोलिया ,श्री प्रकाश शर्मा , बालकिशन जोशी, अमित शर्मा , प्रशांत शर्मा ने बधाई दी । महेश सबलपुरा इससे पहले विप्र सेना जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड****

चित्र
 *नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड**** ** नीमकाथाना स्थित पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है । पिछले दिनों से ।। वह यों की, अनिल कुमार गुप्ता के बेटे की आईडी का इस्तेमाल करके कुछ फाइनेंसर तथा तथाकथित फर्जी व्यक्तियों ने कई नई गाड़ियां निकलवाई और कई नए चेसिस निकलवाए । जबकि अनिल कुमार गुप्ता और इसके पुत्र का इसे कोई वास्ता नहीं है इन्होंने कभी कोई गाड़ी नहीं खरीदी ,, कभी कोई चेसिस नहीं खरीदा।  उल्लेखनीय है कि जब अनिल कुमार गुप्ता को पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में जाकर अपनी आप बीती लिखित में दी। कोतवाली स्टाफ द्वारा अनिल कुमार गुप्ता को टरकाने वाला जवाब दिया गया।  अर्थात अनिल जी ने कहा गया कि आप संबंधित कंपनी में जाओ। जबकि नियम अनुसार जब कोई पीड़ित व्यक्ति कानून की सुरक्षा हेतु पुलिस थाने में ही जाता है । और यदि वहां पर भी टरकाने वाला जवाब दिया जाए ,तो पीड़ित व्यक्ति की क्या मनोदशा होगी, और वह क्या करेगा । अतः हमारे शहर कोतवाल साहब को भी इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेकर नियमानुसार उचित कानूनन कार्य...