संदेश

फ़रवरी 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक कोष से नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का किया उद्घाटन

चित्र
 प्रत्येक गाँव-ढ़ाणी तक पहुँचेगी सडक़ :- गृह राज्यमंत्री यादव विधायक कोष से नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का किया उद्घाटन कोटपूतली, 12 फरवरी 2023 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ग्राम पंचायत नारेहड़ा की ढ़ाणी मुरली सैनी में विधायक कोष से बनी नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का उद्घाटन किया। यादव ने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गाँव-ढ़ाणी को अच्छी सडक़ों से जोडऩे के प्रयास किये जा रहे है। ज्यादातर जगहों पर सडक़ों का निर्माण हो चुका है। अध्यक्षता पंसस बीना देवी ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत व सरपंच रंजू कंवर रही। कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष कमल मीणा ने राज्यमंत्री यादव को विभिन्न ढ़ाणियों की पेयजल समस्या से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने दो थ्री फेस बोरिंग व अन्य ढ़ाणियों के लिए सडक़ की घोषणा भी की। ग्रामीणों ने मंत्री यादव का स्वागत किया। इस मौके पर रामस्वरूप सैनी, गिरधारी सिंह, जयराम यादव, ओमवीर यादव, प्रकाश सैनी, कैलाश सिंह, बलवीर पंच, नानकराम गुरूजी, बंशी आर्य, महेश आर्य, सतीश मीणा, नंदराम मीणा समेत अन्य मौजूद थे।

26 फरवरी को खाटू धाम के लिए रवाना होगी अखण्ड ज्योति पद यात्रा

चित्र
 श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक आयोजित 26 फरवरी को खाटू धाम के लिए रवाना होगी अखण्ड ज्योति पद यात्रा  कोटपूतली, 12 फरवरी 2023 श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिसमें आगामी 26 फरवरी को राजमार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर से खाटू धाम के लिए अखण्ड ज्योति पद यात्रा रवाना किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्याम लाल बंसल, कोषाध्यक्ष जगदीश तिलकधारी, मंत्री मनोज दीवान, रमेश सैनी फूलवाला, भीम नारनौली, सुभाष नारनौली, ओमी सैनी, घनश्याम शर्मा, रामनिवास मंत्री, राजू सैनी, राजेन्द्र बंसल, एड. मनोज बंसल, केशव बंसल, रमेश जिंदल, जगन प्रसाद दीवान, कैलाश सैनी, महेश बंसल, बाबू सैनी, विजय सैनी, मुकेश सैनी, चौथमल सैनी, अमरसिंह, बबलू जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।

बेकाबु ट्रेलर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल, ट्रेलर चालक गिरफ्तार

चित्र
 बेकाबु ट्रेलर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल, ट्रेलर चालक गिरफ्तार कोटपूतली, 12 फरवरी 2023 जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर ग्राम रघुनाथपुरा के पास शनिवार रात्रि गश्त के दौरान एक बेकाबू अनियंत्रित ट्रेलर चालक प्रेम लाल ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। जिससे एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। सरूण्ड थाना अधिकारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रघुनाथपुरा के पास दुर्घटना में चौकी इंचार्ज एएसआई बुधराम, कान्स्टेबल जगत, राजेश, चालक खुशीराम पुलिस गाड़ी के पलटने से घायल हो गये। जिनमें से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक को ट्रेलर सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दस वर्ष से बंद पड़े रास्ते को करवाया सुचारू सडक़ निर्माण कार्य जल्द ही होगा पूर्ण

चित्र
 दस वर्ष से बंद पड़े रास्ते को करवाया सुचारू सडक़ निर्माण कार्य जल्द ही होगा पूर्ण कोटपूतली, 12 फरवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा से महरमपुर नवाब होते हुए कुजोता, अजीतपुरा की ओर जाने वाला रास्ता विगत दस वर्ष से बंद पड़ा था। जिसे क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रयासों से सुचारू करवाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह यादव ने बताया कि राज्यमंत्री यादव के प्रयासों से रविवार को रास्ते को चालू करवा दिया गया है। जिस पर मिसिंग लिंक योजना में डामरीकरण सडक़ का निर्माण कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण करवा दिया जायेगा। सडक़ निर्माण में लगभग 1.5 करोड़ रूपये का व्यय होगा। इस दौरान प्रताप चौधरी, धोलाराम, राजेश यादव, रमेश यादव, रामकुमार, रामावतार, झझुराम, ओमी पंच, हरिप्रभात, राकेश, रामजीलाल, अशोक समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रतापगढ़ में स्कूल प्रोग्राम के दौरान प्रबंधक पर छात्रा के कथित आशिक ने चला दी गोली।

चित्र
 सुभाष तिवारी लखनऊ छात्रा से एकतरफा प्रेम में छात्र ने प्रबंधक पर किया फायरिंग! प्रतापगढ़ में स्कूल प्रोग्राम के दौरान प्रबंधक पर छात्रा के कथित आशिक ने चला दी गोली। स्कूल के प्रबधंक रमाकांत द्विवेदी पर इंटर के छात्र ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग। फायर के बाद भाग निकला कथित आरोपी छात्र। इंटर की छात्रा से कुछ दिन पहले बदसलूकी के आरोप में सरफिरा छात्र स्कूल से हुआ था रिस्टीकेट। बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला कुंदन रजक गोली चलाने के बाद फरार। प्रबधंक पहुंचे थाने, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। प्रोग्राम के दौरान सरेआम फायरिंग मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म! कंधई थाना इलाके के किशुनगंज के पास बीडीएसके एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का मामला।

नगर पंचायत लालगंज अपना दल ( एस ) के लोकप्रिय अध्यक्ष पद उम्मीदवार जय कौशल को तमंचे की नोक पर जान से मारने की नकाबपोश बदमाशों ने दी धमकी*

चित्र
सुभाष तिवारी लखनऊ *प्रतापगढ़* *नगर पंचायत लालगंज अपना दल ( एस ) के लोकप्रिय अध्यक्ष पद उम्मीदवार जय कौशल को तमंचे की नोक पर जान से मारने की नकाबपोश बदमाशों ने दी धमकी* *आमजन के बीच बढ़ती लोकप्रियता को तमंचे की नोक पर कुचलने की नाकाम कोशिश* *नकाबपोश अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दी धमकी* *10 फरवरी शाम साढ़े चार बजे खजुरी स्थित बंजारा रेस्टोरेंट से लालगंज वापस आते समय हुयी घटना* *10 फरवरी को लालगंज कोतवाली मे दी गयी तहरीर*  *लालगंज कोतवाली पुलिस ने मामले को नहीं लिया गंभीरता से रखा लंबित* *लोकप्रिय अध्यक्ष पद उम्मीदवार की जान से हो रहा खिलवाड* *लालगंज कोतवाली पुलिस ने कहा मामले की जाँच कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा*

माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर हुई प्राथमिकता दर्ज मथुरा कोतवाली पुलिस ने धाराओं में कर दिया खेल

 माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर हुई प्राथमिकता दर्ज मथुरा कोतवाली पुलिस ने धाराओं में कर दिया खेल मथुरा कूट रचित शैक्षिक अभिलेखों के सहारे एवं नियम विरुद्ध ढंग से नौकरी प्राप्त कर प्रवक्ता पद पर नियुक्ति होने के बाद तथा तदर्थ प्रधानाचार्य पद पाने के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर मथुरा कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने में धाराओं में खेला कर दिया मामला मथुरा शहर सिटी जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज मथुरा का है जहां श्रीमती अनिता गौतम पत्नी सतीश कुमार गौतम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तथा फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति की जांच विभाग द्वारा की गई सत्यापन के दौरान मार्कशीट को फर्जी पाया गया तत्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक ने उपमुख्यमंत्री को 4 दिसंबर 2018 भेजे गए पत्र में बताया कि विद्यालय के प्रबंधक को प्राथमिकता दर्ज कराने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं विद्यालय प्रबंधक ने श्रीमती अनीता से मेलजोल करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराई मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीधे पुलिस आयुक्त आगरा को निर्देश दिए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मुख्य...

अखिल राजस्थान मिड डे मील* *कुक कम हेल्पर रसोईया संघ जिला पदाधिकारी पहुंचे कुशलगढ़ और विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा*

चित्र
 *कुशलगढ *अखिल राजस्थान मिड डे मील* *कुक कम हेल्पर रसोईया संघ जिला पदाधिकारी पहुंचे कुशलगढ़ और विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*  जिसमें जिले के सभी ब्लॉक *अध्यक्ष मौजूद रहे संभाग के संभाग अध्यक्ष शांतिलाल खराड़ी बांसवाड़ा डूंगरपुर से नानू लाल जी मसाज प्रभारी मंत्री कुशलगढ़ ब्लॉक से गलियां डामोर सज्जनगढ़ से जीतमल* बागीदौरा से राकेश घड़ी से मोहन आनंदपुरी से राजवीर कांतिलाल जी गुरुजी भाई वर्सेस भाई राजेश भाई लोकेश भाई कालू भाई शांति भाई डाली बाई राम भाई राम भाई देवकी बाई दोनों भाई अक्कू भाई बकुल भाई मंजुला भाई रमिला भाई कमलाबाई रावली भाई कांताबाई इस मौके पर अन्य रसोया मौजूद रहे इन सभी *रसोइयों की एक ही आवाज में मांग उठ रही है की सरकार से निवेदन है कि हमारा कम से कम नरेगा का सम्मान तो मानदेय मिलना चाहिए वर्तमान में 1742 रुपया मिलता है* जोकि बहुत कम है दिन के ₹58 रुपए मिल रहे हैं अभी इस महंगाई में परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएगा रसिया इसमें बहुत सारी विधवा भाई अभी तो है जो कैसे कर पाएगी परिवार का भरण पोषण रस...

नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी पसारने लगी है पांव, भाजपा कांग्रेस की नींद उड़ी

चित्र
 नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी पसारने लगी है पांव, भाजपा कांग्रेस की नींद उड़ी पाटन।नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति एवं पाटन पंचायत समिति की दर्जनों ग्राम पंचायतों से भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति नीति से खफा होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है तथा रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करली है। आप नेता महेन्द्र मांडिया ने बताया कि पाटन ब्लॉक से भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी से कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी व केजरीवाल की रीति नीतियों पर विश्वास जताते हुए प्रदेश कार्यालय जयपुर में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए लोगों ने आप के विकास के मॉडल को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया। पूर्व महासचिव ब्लॉक कांग्रेस के रतिराम यादव ने बताया कि जब से वोट डालना शुरू किया तब से कांग्रेस के सिपाही रहे लेकिन वर्तमान विधायक सुरेश मोदी का कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के कारण एवं धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं होने के कारण आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन ...

स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती मनाई गई।

चित्र
 कचोलिया रोड पर स्वाभिमान कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर बराला ने कहा कि स्वामी दयानंद जी आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज सुधारक, वैदिक विद्या तथा आर्य समाज के संस्थापक रहते हुए समाज में फैली जातिगत कुप्रथाओं, आडंबर व असमानता का प्रखर विरोध किया और उन्होंने हमें स्वतंत्र विचारना, बोलना और कर्तव्य पालन करना सिखाया। इस अवसर पर मालीराम कुमावत, मूलचंद मीणा, प्रभु दयाल यादव, श्रवण बागडा, मुकेश कुमावत, करणी सिंह पालावत, उत्तम गोठवाल, कन्हैया लाल थावरिया, ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र मील, कजोड़ गोरा, बंशी डागर, डॉ महेश सोलेट, सुरेश गरेड, बलदेव बागड़ा, अब्दुल रहमान, कालूराम सेठी, पंकज गोठवाल, राजू बंजारा, बबलू बराला, राजू गोरा, चरंणी सिंह, प्रकाश गोरा, बाबूलाल बराला आदि उपस्थित रहे।

बीकानेर सेवा योजना की बैठक अनेक निर्णयों के साथ संम्पन

चित्र
 बीकानेर सेवा योजना की बैठक अनेक निर्णयों के साथ संम्पन । बीकानेर- 12 फरवरी- बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक रविवार दोपहर 2 बजे व्यास पार्क पर्व रखी गई । बैठक की अध्यक्षता योजना की उपाध्यक्ष श्रीमती राजुदेवी व्यास द्वारा की गई । बैठक में सर्व प्रथम योजना के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक द्वारा अब तक संस्था द्वारा किये गये आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया,जिसे सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पास किया । ततपश्चात योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास द्वारा आगामी कार्यक्रम और संस्था के रिक्त पदों पर सक्रिय पदाधिकारियों/सदस्यों में से जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा । रिक्त पद भरने हेतु सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष को स्वविवेक से जिम्मेदारी देने का सर्वसम्मति से अधिकार दे दिया । और संस्था के भावी कार्यक्रम हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,केसी ओझा ने हिन्दू नववर्ष पर गोकुल सर्कल पर सभी पदयात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव रखा,वही अध्यक्ष राजकुमार व्यास,Er वीरेंद्र राजपुरोहित,ने बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर पतंगों पर पॉलीथिन,बाल विवाह,जल सरक्षण,भ्रूण हत्या,सद्द्भावना सम्...

दीपक वर्मा दिल्ली में एक्सीलेंस अवार्ड से किए गए सम्मानित*

चित्र
 *दीपक वर्मा दिल्ली में एक्सीलेंस अवार्ड से किए गए सम्मानित* सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी  कंप्यूटर के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने पर राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन पट्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक वर्मा को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया के विशाल सभागार में एक्सीलेंट लीडरशिप अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।      पट्टी नगर में लगातार 16 वर्षों से कंप्यूटर के क्षेत्र में विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार परक शिक्षा देने का काम दीपक वर्मा कर रहे हैं । राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन नई दिल्ली संस्थान की तरफ से उन्हें शुक्रवार को कंप्यूटर के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर यह अवार्ड दिया गया । संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर केपी सिंह के हांथो इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद दीपक वर्मा से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत ही अभिभूत हूं। इससे यह सीख मिलती है कि अगर हम किसी लक्ष्य की तरफ एकाग्र होकर आगे बढ़ते हैं और समाज हित के लिए कार्य करने की सोच रखते हैं तो निश्चित रूप से हमारा आत्मविश्वास तथा मेहनत रंग लाती...

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसलपुर में बाल सभा का आयोजन किया गया*

चित्र
 *महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसलपुर में बाल सभा का आयोजन किया गया* संवाददाता गौरव पारीक प्रदेश भर में अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का रचनात्मक ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने बाल सभाएं शुरू की हैं। बालसभा की परंपरा पुरानी है, जिसका आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। पहली बालसभा शनिवार को हुई, जिसमें बच्चों ने पूरा आनंद लिया आसलपुर की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालसभा के दौरान बच्चों ने गीत, कविता, भाषण, चुटकुले, पहेली सुनाई। इसी प्रकार शहर के अन्य विद्यालयों में भी पहली बालसभा हुईं। शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार की बाल सभाएं शुरू की हैं। शनिवारीय बालसभा को नए स्वरूप में शुरू किया गया है, जिसे आनंददायी शनिवार नाम दिया बताया है। योजना के तहत स्कूलों में मध्यांतर के बाद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को शामिल किया है। इसमें वाद-विवाद, श्लोक वाचन, भाषण, गीत, कविता, लोकगीत, नृत्य, विज्ञान के प्रयोग, जादू प्रदर्शन, फिल्म प्र...

शहर के विकास के लिए आपसी सहयोग व समन्वय से कार्य करें जनप्रतिनिधि :- यादव

चित्र
 शहर के विकास के लिए आपसी सहयोग व समन्वय से कार्य करें जनप्रतिनिधि :- यादव नगर परिषद कोटपूतली की वार्षिक बजट बैठक आयोजित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 02 अरब 90 करोड़ 72 लाख रूपयों का बजट पारित   40-50 बीघा भूमि में ईकॉलोजिकल डिस्ट्रीक्ट पार्क बनवाये जाने की घोषणा वार्ड पार्षदों ने उठाये सवाल, कहा :- पार्षदों की अनुशंषा पर नहीं हो रहे है विकास कार्य, अधिकारी-कर्मचारी नहीं सुनते है पार्षदों की कोटपूतली, 11 फरवरी 2023 स्थानीय नगर परिषद की वार्षिक बजट बैठक शनिवार को परिषद सभागार में सभापति पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में छीटपुट हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 02 अरब 90 करोड़ 72 लाख रूपयों का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों पर जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुने जाने का आरोप लगाया। कुछ पार्षदों को यह भी शिकायत थी कि उनके वार्ड में बिना पार्षदों की अनुशंषा के कार्य किये जा रहे है। पार्षदों ने अनुशंषा के आधार पर ही विकास कार्य की बात कही। इस पर कस्बे के विकास व सौन्दर्यीकरण के लिए राज्य सरकार को ...

अनियंत्रित कैंटर डिवाईडर तोड़ते हुए सर्विस रोड़ पर शोरूम की सीढिय़ों से टकराया

चित्र
 अनियंत्रित कैंटर डिवाईडर तोड़ते हुए सर्विस रोड़ पर शोरूम की सीढिय़ों से टकराया बाईक व स्कूटी को लिया चपेट में, कस्बे के कृष्णा टॉकीज रोड़ का मामला कोटपूतली, 11 फरवरी 2023 कस्बे के कृष्णा टॉकीज रोड़ पर एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाईडर तोड़ते हुए सर्विस रोड़ स्थित शोरूम की सीढिय़ों से टकरा गया। जिसने सडक़ पर खड़ी बाईक व स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कैंटर चालक को मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार कैंटर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। कोटपूतली के पास पहुंँचने पर कैंटर अचानक अनियंत्रित हो गया। कैंटर हाईवे पर बने डिवाईडर को तोडकऱ सर्विस लेन किनारे बने शोरूम की सीढिय़ों से टकरा गया। इस दौरान सडक़ पर खड़ी एक बाईक व स्कूटी को भी कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय यहां लोग नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के करीब एक घण्टे बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ही बनायेगी कोटपूतली को जिला :- यादव

चित्र
 मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ही बनायेगी कोटपूतली को जिला :- यादव ग्राम पंचायत नारेहड़ा के दौरे पर रहे गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन व विधायक कोष से बनी सडक़ का किया उद्घाटन कोटपूतली, 11 फरवरी 2023 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव शनिवार को ग्राम पंचायत नारेहड़ा के दौरे पर रहे। यादव ने नारेहड़ा में 03 करोड़ 67 लाख रूपयों की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का फिता काटकर उद्घाटन किया। वहीं विधायक कोष से बनाई गई इन्टरलॉक सडक़ का भी उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें विकास की अनेकों योजनायें मिली है। विगत चार वर्षो में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र को लगभग 2500 करोड़ रूपयों के विकास कार्य दिये गये है। बजट में 55 किमी सडक़ों के निर्माण के लिए राशि आंवटित हुई है। जिले के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोटपूतली कां...