विधायक कोष से नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का किया उद्घाटन

प्रत्येक गाँव-ढ़ाणी तक पहुँचेगी सडक़ :- गृह राज्यमंत्री यादव विधायक कोष से नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का किया उद्घाटन कोटपूतली, 12 फरवरी 2023 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ग्राम पंचायत नारेहड़ा की ढ़ाणी मुरली सैनी में विधायक कोष से बनी नवनिर्मित इन्टरलॉक सडक़ का उद्घाटन किया। यादव ने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गाँव-ढ़ाणी को अच्छी सडक़ों से जोडऩे के प्रयास किये जा रहे है। ज्यादातर जगहों पर सडक़ों का निर्माण हो चुका है। अध्यक्षता पंसस बीना देवी ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत व सरपंच रंजू कंवर रही। कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष कमल मीणा ने राज्यमंत्री यादव को विभिन्न ढ़ाणियों की पेयजल समस्या से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने दो थ्री फेस बोरिंग व अन्य ढ़ाणियों के लिए सडक़ की घोषणा भी की। ग्रामीणों ने मंत्री यादव का स्वागत किया। इस मौके पर रामस्वरूप सैनी, गिरधारी सिंह, जयराम यादव, ओमवीर यादव, प्रकाश सैनी, कैलाश सिंह, बलवीर पंच, नानकराम गुरूजी, बंशी आर्य, महेश आर्य, सतीश मीणा, नंदराम मीणा समेत अन्य मौजूद थे।