संदेश

अक्टूबर 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निजी स्कूल व कालेज संचालक विभागीय अवकाश सूची के अनुसार अवकाश रखें - जगदीश चन्द्र सक्सेना

चित्र
निजी स्कूल व कालेज संचालक विभागीय अवकाश सूची के अनुसार अवकाश रखें - जगदीश चन्द्र सक्सेना बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने शिक्षण संसथाओं के‌ संचालकों को निर्देशित किया है कि वे विभागीय अवकाश सूची के अनुसार संस्थाओं का अवकाश रखें। शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ शिक्षण संसथायें अवकाश के दिन भी खुली रहती हैं जिस कारण विभागीय आदेशों का पालन करने वाले शिक्षण संसथाओं के‌ संचालकों को अभिभावकों की आपत्ति का सामान करना पड़ता है। यदि विभागीय आदेशों का अनुपालन न करने वाले शिक्षण संसथाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाती है तो बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश उनका सहयोग नहीं करेगी। जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश।

ऊसैहत भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी ने बरसों पुराना लगने वाला रामलीला मेला उसहैत का उद्घाटन फीता काटकर किया

चित्र
 ऊसैहत भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी ने बरसों पुराना लगने वाला रामलीला मेला उसहैत का उद्घाटन फीता काटकर किया मौका भले ही रामलीला उद्घाटन का था लेकिन भाजपा नेता ने इसे सीधे तौर पर लोकसभा का चुनाव का आगाज बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जनसभा को संबोधित करते हुऐ मंच से भाजपा में रहकर भारतीय जनता पार्टी को हराने वाले यह कहने वाले कि भाजपा यहां नहीं है उन पर निशाना साधते हुऐ कहा लोकसभा चुनाव में उसहैत नगर से शहर से भाजपा को बहुत बड़ी जीत होगी इससे पूर्व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ककराला चौराहे पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख आतेद्र विक्रम सिंह का भव्य स्वागत किया और पैदल रोड शो निकाल उसहैत के राजा कालसेना बाबा का आशीर्वाद लेकर दर्जनों जगह जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं और उसहैत की जनता में जोश भरा और आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा को भव्य बड़ी जीत का बिगुल फूंक दिया।  कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा आर्य रामलीला कमेटी मेला का सही आयोजन इसलिए होत...

आम आदमी प्रत्याशी डॉ .संजय बियानी ने अपनी मां के आर्शीवाद से प्रारम्भ की चुनावी यात्रा

चित्र
 आम आदमी प्रत्याशी डॉ .संजय बियानी ने अपनी मां के आर्शीवाद से प्रारम्भ की चुनावी यात्रा      जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.संजय बियानी ने जन-जन की बात सुनने व उन्हें अपनी बात बताने के लिए जनसंपर्क रैली व प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया। इसका प्रारम्भ करने से पहले उन्होनें अपनी मां पुष्पा बियानी और बड़े भाई डॉ. राजीव बियानी के पैर छूकर चुनावी रण क्षेत्र में सफल होने के लिए आर्शीवाद लिया, और सभी की शुभकामनाओं के साथ अंबाबाड़ी स्थित अपने प्रधान चुनावी कार्यालय का विधिवत्त रूप से शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होनें कालवाड़ रोड कांटा चौराहा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से लेकर अंबाबाड़ी तक विशाल रैली निकाली । इसके उपरांत डॉ. संजय बियानी ने अपनी टीम के साथ जनसम्पर्क का कारवा शुरू किया , और विद्याधर नगर के कई वार्ड में जाकर लोगों से मुलाकात कर सभी की सम्सयाओं को सुना।  मौके पर उन्होनें कहा कि मैं भी एक आम आदमी हूुं और बिना किसी मिलावट के सच्ची बात के साथ आप सभी का साथ देने के लिए तैयार हूं। इसीलिए हम प्रयास करेंगे की मुद्दों का...

खिलाड़ी खुशी पूनिया ने कजाकिस्तान को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया

चित्र
 जयपुर एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023मै 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जिसमें राजस्थान की मात्र खिलाड़ी खुशी पूनिया ने कजाकिस्तान को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया जो यह फाइनल 3 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा

भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी ने दी " जैन संतो और श्रद्धालुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी, जैन समाज में भारी आक्रोश "

भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी ने दी " जैन संतो और श्रद्धालुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी, जैन समाज में भारी आक्रोश " --- 28 अक्टूबर को गुजरात के जूनागढ़ की सभा ने दी महेश गिरी ने साधु का भेष धारण कर दी थी धमकी, जैन समाज की मांग पर 3 दिनों में नही हुई कोई कार्यवाही --- केंद्र और गुजरात सरकार को जैन समाज की चेतावनी, अगर कार्यवाही नही हुई तो होगा भाजपा का पूर्ण बहिष्कार जयपुर। जैन समुदाय और दत्तात्रय समुदाय में गुजरात के जूनागढ़ में स्थित श्री गिरनार पर्वत को लेकर लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद आए दिन कोई ना कोई घटनाक्रम देखने को मिलते है, जिसमें सभी घटनाएं केवल जैन साधुओं और श्रद्धालुओं पर ही होती देखी जाती है, भले ही वर्ष 2013 का मुनि प्रबल सागर महाराज पर कातिलाना हमला हो या फिर जैन श्रद्धालुओं के साथ मार पिटाई का मामला हो, आए दिन यह घटनाक्रम देखने को मिलते है। किंतु इस बार का ताजा मामला शनिवार 28 अक्टूबर का है जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए जैन समाज को ...

सिलिकोसिस रोकथाम के लिए नीमकाथाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
 सिलिकोसिस रोकथाम के लिए नीमकाथाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया  पाटन।कृष्ण कुमार सैनी धांधेला पाटन। सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र द्वारा नीमकाथाना में सिलिकोसिस रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन नीमकाथाना माइनिंग एवं क्रशिंग वेलफेयर सेवा समिति के सौजन्य से किया गया जिसमें सहायक खनि अभियंता नीमकाथाना के साथ नीमकाथाना माइनिंग एवं क्रशिंग वेलफेयर सेवा समिति के पदाधिकारी , समस्त सदस्य, खान मालिक , माइंस मैनेजर , समेत माइंस पर कार्यरत टेक्निकल स्टाफ भी शामिल हुआ । खान सुरक्षा निदेशक डॉ सत्यनारायण ने खान पर बरती जाने वाली सावधानियां एवं सिलिकोसिस नाम की बीमारी से बचने के लिए जरूरी समाधान व उपाय बताएं ।इस दौरान खान निदेशक के साथ उप निदेशक रजनीश, सहायक खान अभियन्ता अमिचंद ,समिति के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी ,उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, खान मालिक भवानी शंकर शर्मा, मनोहर चौधरी, पीयूष मेगोतिया, श्रेय मोदी , सुनील अग्रवाल, डा.अंकुश, ऋषभ, पुनीत एवं माइंस मैनेजर के एस डांगी ,ए के पांडे , मिश्रा , जगदीश  पोरवाल , सुमेर  ,झाला , प्रहलाद व्यास सहित टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहे।शिविर...

भामाशाह परिवार द्वारा श्रीमतीजमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को कंबल वितरित किए

चित्र
 भामाशाह परिवार द्वारा श्रीमतीजमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को कंबल वितरित किए  पाटन।कृष्ण कुमार सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भामाशाह परिवार  हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ के  द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं के लिए कंबल भिजवाए हैं। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम को  ध्यान में रखते हुए भामाशाह परिवार द्वारा बालिकाओं हेतु भिजवाए गए कंबलों को सोमवार को वितरित कर दिए गए हैं। वहीं भामाशाह परिवार ने  कस्बे के असहाय लोगों के लिए भी कंबल वितरित करवाए  हैं। भामाशाह परिवार द्वारा 1014 कंबल भिजवाए गए थे जिसमें 630 कंबल बालिकाओं को एवं बाकी असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए किए हैं। वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन द्वारा बच्चों को खेल एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई में अधिक ध्यान रखते हुए निरंतरण आगे बढ़ाने, मोबाइल का कम उपयोग करने की बात कही, कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा, सुरेश दास, संजय ...

पचलंगी में स्काउट गाईड शिविर का उद्धघाटन

चित्र
 पचलंगी में स्काउट गाईड शिविर का उद्धघाटन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ नीम का थाना तथा उदयपुरवाटी सयुक्त प्रतियोगिता शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी के खेल मैदान में गिरधारी लाल डावर व नाहर सिंह के सानिध्य में दिनाक 30/10/2023 से 03/11/2023 तक आयोजित की जा रही है जिस में नीम का थाना स्थानीय संघ व उदयपुरवाटी के 400स्काउट गाईड हिस्सा ले रहे है।आज प्रथम दिवस को स्थानीय शिविर की सामान्य जानकारी व परिचय करवाया गया। झंडा रोहन के साथ ही शिविर का उद्धघाटन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विनोद शर्मा, विघुत अभियंता चौमू, व श्रीमती उर्मिला आनंद शर्मा रहे। श्री अंकुर आनंद शर्मा  ने शिविर के भोजन तथा अन्य सभी व्यवस्था की। शिविर संचालन समिति में झेलबिहारी जाखड़,कैलाश चंद शर्मा,हरी सिंह शेखावत,राधेश्याम शर्मा,विजय सिंह,भवर लाल मीना, चिरंजी लाल शर्मा , सरिता बाई, भागूराम कुमावत, दर्शना , सुरेश कुमावत, उपस्थित रहे। शिविर की उक्त जानकारी बंसीलाल सैनी घुहला ने जन तंत्र के आवाज के प्रत्रकार को प्रदान की।स्काउट्स वर्तमान में सच्ची देश भक्ति के साथ सेवा करता है