संदेश

मई 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटा ACB की कार्रवाई* *दिल्ली पुलिस की ASI 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार*

चित्र
 *कोटा ACB की कार्रवाई* *दिल्ली पुलिस की ASI 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार*   *दिल्ली पुलिस की एएसआई को कोटा एसीबी की स्पेशल युनिट ने 20 हजार की रिश्वत राशी लेते ट्रैप किया है* । FIR से नाम हटाने एंव केस कमजोर करने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत ।   *कोटा एसीबी स्पेशल युनिट के ASP विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी एएसआई 14हजार रू. बतौर रिश्वत पहले ही ले चुकी थी* ।  घूस की रकम लेते ही ट्रेन में बैठ गई थी ASI रेखा सिंह  *चलती ट्रेन में कोटा ACB टीम ने किया गिरफ्तार* अगले स्टेशन से ASI को उतार कर कोटा लाई ACB टीम । *एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में एसीबी की पुलिस निरीक्षक चन्द्रकंवर ने मय टीम के आरोपी एएसआई को ट्रैप किया है* 

चाकसू छोटी डूंगरी शिव मंदिर का अस्तित्व खतरे मेंकभी भी हो सकता है भयंकर हादसा

चित्र
  चाकसू छोटी डूंगरी शिव मंदिर का अस्तित्व अभी खतरे में छोटी डूंगरी शिव मंदिर के नीचे पत्थर की खान जिसका दिया गया ठेका पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर छोटी डूंगरी ठेकेदार ने द्वारा निकाले जा रहे पत्थर है क्योंकि प्रशासन की अनदेखी के कारण मंदिर के नीचे की डुगरि के पत्थर निकालने का ठेका मिलीभगत के कारण दे दिया गया है जिससे मंदिर के नीचे पत्थर निकालने से मंदिर छोटी डूंगरी शिव मंदिर कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है ज्ञात हो कि छोटी डोगरी शिव मंदिर ऐतिहासिक मंदिर होने के कारण यहां पर हजारों की तादात में भक्त दर्शन करने के लिए रोजाना आते हैं जोकि अभी इस खतरे से अनजान है समय रहते हुए प्रशासन ने उचित कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया तो इसका खामियाजा आम जनता के साथ मंदिर ट्रस्ट को भी भुगतना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन तथा पत्थर निकालने वाले ठेकेदार की होगी

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला प्रशिक्षण शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता

चित्र
   ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला प्रशिक्षण शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 17 मई से 25 जून तक राधा कृष्ण मारु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर के मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय कौशल विकास शिविर में आज मेहंदी की प्रशिक्षिका ऋतु सैनी के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं ने मेहंदी में भाग जल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तरह-तरह की मेहंदी लगाई ऋतू सैनी द्वारा अब तक साधारण मेहंदी ,बैंगल्स मेहंदी, बेल टाइप मेहन्दी, फिंगर मेहंदी, अरेबिक मेहंदी दुल्हन मेहंदी ,करवा चौथ मेहंदी ,जच्चा- बच्चा स्पेशल मेहंदी ,सगाई मेहंदी ,फूल पत्ती बनाना सहित अनेक प्रकार की मेहंदी सिखाई गई है । मेहंदी प्रतियोगिता का अवलोकन प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, सुनीता कुमावत ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका ने किया ।     इसके साथ साथ बालक बालिकाओं को अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना, नृत्य, कंप्यूटर, स्केटिंग संगीत स्पोकन सिलाई बुनाई कढ़ाई साजसज्जा विद्युत कार्य कैनिंग बुक बाइंडिंग ,त...

यात्रियों को शरबत पिलाकर खुशियां मनाई

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नीमकाथाना के तत्वाधान में आज ग्रीष्मकालीन रेलवे स्टेशन जल सेवा में श्री पुरषोत्तम जी अग्रवाल द्वारा अपनी शादी की वर्षगांठ पर यात्रियों को शरबत पिलाकर खुशियां मनाई साथ ही स्काउट को मिठाई वितरित की इस अवसर पर गिरधारी लाल जी डांवर, लालचंद जी सोनी, राधेश्याम शर्मा, दामोदर प्रसाद टेलर(ADC) सुभाष चंद शर्मा,महेंद्र शर्मा अजय भारद्वाज व 30स्काउट मौजूद रहे।