संदेश

अगस्त 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने किया जैन चेस टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन

चित्र
 मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने किया जैन चेस टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में जैन सोशल ग्रुप महानगर एवं चेस पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित होने वाले जैन चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के कर कमलों से मीरा मार्ग मानसरोवर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया एवं सफल आयोजन के लिए मुनि श्री से आशीर्वाद भी लिया । डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप महानगर के पूर्व अध्यक्ष रवि जैन, सचिव सुनील अनिता गंगवाल, अजय मोना जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश सौगाणी, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जिनेश रितु जैन, चेस पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता,विमल जैन, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति के मन्त्री राजेन्द्र सेठी , नितेश सोगानी व अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट 26 अगस्त 2024, सोमवार को आयोजित किया जायेगा और यह टूर्नामेंट सभी भारतीय जैन प्रतिभागी के लिए होगा, और पूरा नि;शुल्क होगा। सर्वश्...

झांकी बांध का निरिक्षण सुरेश वर्मा सहायक अभियंता पंचायत समिति थानागाजी ने किया

चित्र
 थानागाजी रिपोर्टर रोहित कुमार  आज झांकी बांध का निरसण सुरेश वर्मा सहायक अभियंता पंचायत समिति थानागाजी रणजीत समासाह सूरजमल मीणरामप्रताप मीण अर्जुन मीणा ग्रामीण ने बताया कि इस बाध में कुओ का जल स्तर बादेगा गांव सोचशहाली आपसे गोकुल मास्टर दिनेश कुमार मीणा मौजूद रहे

सर्व समाज ने दी दिवंगत छात्र स्वर्गीय देवराज को श्रद्धांजलि... परिवार के दुख के आगे हर आंख थी नम.. घटना की हर व्यक्ति कर रहा निंदा

चित्र
 सर्व समाज ने दी दिवंगत छात्र स्वर्गीय देवराज को श्रद्धांजलि...  परिवार के दुख के आगे हर आंख थी नम..  घटना की हर व्यक्ति कर रहा निंदा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। 16 अगस्त को शहर के मध्य में स्थित सरकारी विद्यालय में मामूली कहासुनी को लेकर उदयपुर के एक विलक्षण प्रतिभाशाली विद्यार्थी की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। 19 अगस्त को उसे बालक के मृत्यु की पुष्टि की गई 20 अगस्त को उसका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ और 21 अगस्त को नगर निगम के सुखाड़िया रंग मंच पर सर्व समाज की ओर से शोक सभा एवं तीसरे की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के प्रत्येक समाज के व्यक्ति ने भाग लेकर वीरह से व्यथित उस परिवार, उन माता-पिता भाई बहनों को संबल बंधाने का हर मुमकिन प्रयास किया परंतु विधि ने जो घाव उनके हृदय पर किया उसका यूं भर पाना नामुमकिन था। सुखाडिया रंग मंच पर गमगीन माहौल में शोक सभा प्रारंभ हुई परिवार जनों को बिठाया गया और उसके सम्मुख खचाखच भरे सभागार में अपने मन में व्यथा को लेकर आक्रोश को दबाकर सर्व समाज के जन मंच पर बड़े बैनर पर उसे मासूम बच्चे की तस्वीर को देखते हुए बार-बार उस दुर्घटना...

समिधा बालगृह में रोटरी क्लब दृष्टि ने रोंपे 101 वृक्ष

चित्र
 समिधा बालगृह में रोटरी क्लब दृष्टि ने रोंपे 101 वृक्ष उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब दृष्टि ने आज मावली स्थित बाल समिधा गृह में 101 पौधें रोप कर वंहा निवासरत 70 अनाथ बच्चों व महिलाओं को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। क्लब संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने इस क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने का निर्णय किया और उसी के तहत आज ये पौधें रोपें। इन पौधों का रोप कर वहंा रह रहे विभिन्न क्षेत्रों के 70 अनाथ बच्चों को इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। क्लब अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि आगामी 1 सितम्बर को रोटरी क्लब अशोका के साथ मिलकर अशोका ग्रीन में 35 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं को विभिन्न प्रकार के गेम खेलाये गये। उनका मनोरंजन किया गया।

कांग्रेस ने की देवराज की चाकू से हत्या की कड़ी निंदा राज्य की भाजपा सरकार को बताया विफल प्रशासन पर भी लापरवाही के लगाए आरोप

चित्र
 कांग्रेस ने की देवराज की चाकू से हत्या की कड़ी निंदा  राज्य की भाजपा सरकार को बताया विफल  प्रशासन पर भी लापरवाही के लगाए आरोप उदयपुर जनतंत्र की आवाज । छात्र देवराज की चाकू बाजी में जो हत्या हुई है उसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। अपराधियों के प्रति कड़ी एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग करती है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। घायल पीडित को सही एवं उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की थी तथा आवश्यकता पड़ने पर एयर एंबुलेंस द्वारा देश के आधुनिकतम अस्पताल में ले जाकर पीड़ित छात्र को बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा सकती थी किंतु राज्य सरकार ने एवं अस्पताल प्रशासन ने जारी बुलेटिन में छात्र के स्वास्थ्य में सुधार एवं स्टेबल होने की जानकारी ही प्रदान की। प्रदेश में प्रतिदिन रेप एवं हत्या जैसे जघन्य अपराधों के समाचार विचलित कर रहे हैं तथा इस घटना से उदयपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल रहने पर रोष है साथ ही प्रदेश का आमजन अपनी सुरक्षा को लकेर चिंतित है। इस प्रकार की घटना की पु...

पुलिस द्वारा दुष्कर्म,धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चित्र
 पुलिस द्वारा दुष्कर्म,धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल  पट्टी प्रतापगढ़।थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत पीड़ित की पुत्री के साथ दुष्कर्म, धमकी देने, छेड़खानी करने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर धारा 75,351(2),352 बीएनएस व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5,3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ बनाम फैसल अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी आनन्द कुमार राय के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश यादव मय हमराह उ0नि0 जगदीश प्रसाद वर्मा, का0 अनूप कुमार, का0 शिवमगंल, द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर एससी/एसटी एक्ट थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित 01 अभियुक्त फैसल खां पुत्र मो0 रकीब निवासी ग्राम मुनि का पुरवा थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ को थाना दिलीपपुर क्षेत्...

मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा राउड ट्रिप के स्थान दो अलग-अलग नम्बरों से संचालित होगी*

चित्र
 *मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा राउड ट्रिप के स्थान दो अलग-अलग नम्बरों से संचालित होगी* मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से राउड ट्रिप के स्थान पर दो अलग-अलग नम्बरों से संचालित होगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को मारवाड़ जं. से 09.45 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खामली घाट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को खामली घाट से 14.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे मारवाड जं. पहुॅचेगी।

आज बंद अ सफल रहा भीम मे

चित्र
 आज, 21 अगस्त 2024, जहां भारत बंद के चलते देश के कई हिस्सों में व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हैं, वहीं राजसमंद जिले के भीम कस्बे ने इसके विपरीत एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। भीम के बाजार में सामान्य दिनों की तरह व्यापारिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। हमारे संवाददाता पुष्पा सोनी द्वारा प्राप्त वीडियो में यह स्पष्ट देखा गया कि बाजार पूरी तरह से खुला है, दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल है, और व्यापारियों ने रोजमर्रा की तरह अपना व्यापार जारी रखा है।  बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है, और किसी प्रकार की कोई बाधा या बंद का प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतर्क दिखाई दे रहा है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आज बंद अ सफल रहा  *आज बंद अ सफल रहा भीम मे भीमका समस्त बाजार खुला है यातायात हो रही है जानकारी करने और पांच सात जनों को पूछने पर पता चला उन्होंने हमको बताया की आपको क्या करना है हमें कोई खाने को थोड़ी दे रहा है यह सब राजनीति की चाले हैं कुछ दल आपस में अपने फायदे के लिए यह सब कर रहे हैं हम तो खोलेंगे आ...

रेल मदद’’ एप्प-सहायता/शिकायत के साथ ही साझा करें अपने सुझाव* *उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 30 मिनट में*

चित्र
 *‘‘रेल मदद’’ एप्प-सहायता/शिकायत के साथ ही साझा करें अपने सुझाव* *उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 30 मिनट में* यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल/शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की सहायता/शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 30 मिनट में कर समस्त रेलों में तीसरे स्थान पर है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’’ (MADAD- Mobile Application for Desired Assistance During travel) पोर्टल से यात्रियों की शीघ्र मदद कर रहा है। अब यात्री मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर पर ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल या एप्प के माध्यम से रेलवे तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। रेलवे ने हर समस्या के निस्तारण की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। निर्धारि...

इस्काॅन मन्दिर मे विशाल स्तर पर होगी जन्माष्टमी तीन दिवसीय महोत्सव

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे विशाल स्तर पर होगी जन्माष्टमी तीन दिवसीय महोत्सव   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन के गंगुकुण्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर मे इसबार जन्माष्टमी विशाल स्तर पर होगी। जिसकी तैयारी गत बीस दिन से चल रही है। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तीन दिवसीय महोत्सव मे अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जिनमे प्रमुख 26 अगस्त सोमवार को प्रात: 4:30 मंगला आरती से लेकर पूरे दिन सायंकाल और देर रात सवा बारह बजे महा आरती तक दर्शन होंगें।जहां प्रसाद भी भक्तो को पूरे दिन निरन्तर वितरित होगा। 26 को प्रात 10 बजे से रात 12 बजे तक झूलन यात्रा के रूप मे झूला महोत्सव होगा। 25-26 को दोनो दिन प्रात:सायं श्री कृष्ण लीलाओ की कथा दिल्ली के पूज्य असित प्रभु जी तथा पूने के श्यामा नन्द गौर प्रभु जी के द्वारा होगी। 26 को जन्माष्टमी पर दिन मे सवा बारह बजे 508व्यंजनो का छप्पन भोग से राजभोग धरायेंगे। ठाकुर जी को बहुत सुंदर आकर्षक वेश-भूषा आभूषणो से सजायेगें।पूरे मन्दिर प्रांगण पाण्डाल को फूल मालाओ रंगबिरंगी लाईटो बन्दनवार से सजायेगें। दोनो दिन सायंक...

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी

चित्र
 मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड, मोटोरोला ने आज मोटो जी45 5जी के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी45 5जी ने अपने दमदार स्नैपड्रैगन® 6s जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए VoNR के अलावा इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 13 5जी बैंड्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन वाले मोटो जी45 5जी का लुक शानदार है, जिसे जी सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार 3 खूबसूरत पैन्टोन क्यूरेटेड कलर वेरिएंट तथा वीगन लेदर फ़िनिश के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह इस सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का डिवाइस भी है। यह स्मार्टफोन कई बेमिसाल और इस सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर्स की पेशकश करता है, जिनमें 16एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ 50एमपी क्वाड पिक्सेल कैमरा, गोरिल्ला® ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz 6.5" का डिस्प्ले, और डॉल्बी एटमोस® के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट^, मोटो सिक्योर, फैमिली स्पेसेस, मोटो ...

एम.एल.अग्रवाल जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान के जिलाध्यक्ष

चित्र
 एम.एल.अग्रवाल जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान के जिलाध्यक्ष उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल एवम निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के साथ चर्चा कर समाज की एकजुटता,समाज के चहुमुखी विकास एवम हर क्षेत्र में समाज के बंधुओ, युवाओं एवम मातृशक्ति को नेतृत्व करने का अधिकार प्राप्त हो इसके लिए नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर सर्वानुमति बनाते हुए मदनलाल अग्रवाल को उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।  अग्रवाल पूर्व में प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष का एवम वर्तमान में पश्चिमी राज.अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके है। आपके कुशल नेतृत्व में जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान समाज हित में चल रहे कार्यों,गतिविधियों को और तीव्र गति से आगे बढ़ाएगा।