मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने किया जैन चेस टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन

मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने किया जैन चेस टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में जैन सोशल ग्रुप महानगर एवं चेस पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित होने वाले जैन चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के कर कमलों से मीरा मार्ग मानसरोवर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया एवं सफल आयोजन के लिए मुनि श्री से आशीर्वाद भी लिया । डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप महानगर के पूर्व अध्यक्ष रवि जैन, सचिव सुनील अनिता गंगवाल, अजय मोना जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश सौगाणी, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जिनेश रितु जैन, चेस पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता,विमल जैन, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति के मन्त्री राजेन्द्र सेठी , नितेश सोगानी व अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट 26 अगस्त 2024, सोमवार को आयोजित किया जायेगा और यह टूर्नामेंट सभी भारतीय जैन प्रतिभागी के लिए होगा, और पूरा नि;शुल्क होगा। सर्वश्...