संदेश

दिसंबर 27, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुश्ती पहलवानों के लिए खुलेगा रहेगा इंडोर स्टेडियम राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय प्रशासन ने दी अनुमति भाजपा नेता एड. वीरू कसाना उपलब्ध करवायेगें पहलवानों को मैट व कोच

चित्र
 कुश्ती पहलवानों के लिए खुलेगा रहेगा इंडोर स्टेडियम राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय प्रशासन ने दी अनुमति भाजपा नेता एड. वीरू कसाना उपलब्ध करवायेगें पहलवानों को मैट व कोच कोटपूतली, 27 दिसम्बर 2022 हाल ही में राजस्थान विश्वविधालय द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय अन्तर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता में कस्बे के राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने से युवा खिलाडिय़ों व कुश्ती पहलवानों में उत्साह का माहौल है। उक्त पहलवानों को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। उल्लेखनीय है कि कस्बा स्थित राजकीय महाविधालय में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से निर्मित इंडोर स्टेडियम में बड़ी संख्या में महाविधालय सहित आसपास के कुश्ती पहलवान भाग लेते है। शीतकालीन अवकाश व भीषण सर्दी को देखते हुए महाविधालय प्रशासन द्वारा उक्त इंडोर स्टेडियम को बंद किया गया था, लेकिन ग्राम सुंदरपुरा निवासी भाजपा नेता एड. वीरू कसाना की अनुशंषा पर महाविधालय प्रशासन ने युवा खिलाडिय़ो ...

अस्थि विसर्जन यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा लावारिस शवों की अस्थियों का किया जायेगा विसर्जन

चित्र
 अस्थि विसर्जन यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा लावारिस शवों की अस्थियों का किया जायेगा विसर्जन कोटपूतली, 27 दिसम्बर 2022 स्थानीय मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षो से लावारिश शवों का हिन्दू रीति रिवाज के साथ अन्तिम संस्कार किया जा रहा है। मंगलवार को समिति द्वारा लावारिस शवों की अस्थि विसर्जन यात्रा निकाली गई। अस्थि विजर्सन यात्रा कोटपूतली से हरिद्वार पहुँचकर लावारिस लोगों की अस्थियों का हरिद्वार में गंगा विसर्जन करेगी। इसके लिए मंगलवार को मानव कल्याण सेवा समिति का दल रवाना किया गया। दल में समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, समाजसेवी ओमप्रकाश बंसल, नरेश सैनी, सुरेश चंद यादव, सत्यनारायण, सज्जन यादव, शिम्भुदयाल सैनी आदि शामिल है। मंगलवार को डीएसपी गौत्तम कुमार व थानाधिकारी सवाई सिंह ने अस्थि विसर्जन यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकर लाल कसाना, समाजसेवी एड. अशोक बंसल, भाजपा प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर, जिला मंत्री रविंद्र सिंह शेखावत, टिंकु सिंह पाथरेड़ी, राजेश सराधना, बगुला प्रसाद स्वामी, संजय वैद्य, वै...

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथानाके पांच विद्यालय के 45 स्काउट गाइड व स्टांप 9सदस्य 18वींजम्बूरी रोहट ,पाली के लिए श्रीमान राधेश्याम यौगी,सी.बी.ओ.,शेरसिंह प्रधानाचार्य, सुरेशकुमार यादव प्रधानाचार्य,लक्ष्मण सिंह तंवर सरंपच कुरबडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रा.बा.उ.मा.वि.छावनी, राउमाविकुरबडा,भूदोली, भगेगा, गुहाला विद्यालय सम्मलित होगी।श्रीगिरधारीलाल डांवर,दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव, कैलाश चन्द्र शर्मा,राजेश कुमार बायला,महेन्द्र कुमार शर्मा, सावरमल यादव, नेमीचंद जांगिड़, हंसा शर्मा सम्मलित होने केलिए रवाना हुए।

संस्कृतभारती जोधपुर प्रान्त के आवासीय प्रबोधन शिविर का विधिवत उद्घाटन: सेठश्रीसूरजमलतापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवन्तगढ में हुआ।

चित्र
 संस्कृतभारती जोधपुर प्रान्त के आवासीय प्रबोधन शिविर का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 27/12/2022 को प्रात: सेठश्रीसूरजमलतापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवन्तगढ में हुआ। जिसमें संस्कृतभारती राजस्थान के संयोजक डॉ.तगसिंहराजपुरोहित ने बताया कि संस्कृत विज्ञान की भाषा है और इसी में विश्व की सभी समस्याओं का निवारण हैं। मुख्यअतिथि श्रीरमेशजी तापड़िया ने संस्कृत को भविष्य की आवश्यकता बताया तथा संस्कृमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.हेमन्तकृष्ण मिश्र ने संस्कृत को जनभाषा बनाने के लिए ऐसे आयोजन निरन्तर करने पर बल दिया। 12 जिलों से  135 शिक्षार्थी व 15 शिक्षक भाग ले रहे हैं । मोतीलाल ने काव्यगीत प्रस्तुत किया कपिल शर्मा के दल ने वेदमन्त्रों का उच्चारण किया।  कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षणप्रमुख पाबुराम बिश्नोई ने किया। कार्यक्रम में जोधपुर महेशदाधीच लक्ष्मणसिंह गहलोत,वैद्य प्रेमदेव आर्य भुवनेशव्यास आचार्य हरिओम, प्रो.दीपमाला, श्रीमती हिंमाशु व्यास, उपस्थित रहे । शिविर में हर्षित सारस्वत,चन्द्रशेखर जोगाराम,मोतीलाल,अशोक,रमेश,लीलाधरमेघवाल,लीलाधरकुमावत,ताराचन्दसरेपस्वाल आदि शिक्षक केरुप में अ...

स्थानीय संघ पाटन के स्काउट 18वी राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए रवाना

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन के स्काउट 18वी राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए रवाना 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली के लिए स्थानीय संघ के स्काउट्स तथा स्काउटर्स का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी कमिश्नर श्री सत्य प्रकाश टेलर ने माला पहना कर स्वागत किया और रास्ते के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की तथा पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी विकास अधिकारी श्री राजूराम सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व जिले के दल नेता श्री सत्य प्रकाश टेलर,एसीबीइओ श्री इन्द्राज यादव, प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी, एडीसी श्री नवीन टांक , एडीसी श्री अमर सिंह मीणा,नरेश कुमार सैनी, ग्राम पंचायत डोकन सरपंच श्री बलराम गिराटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की जंबूरी में स्थानीय संघ पाटन से चार स्काउट ट्रुप रा उ मा वि न्यौराणा,श्री जगन्नाथ दीवान रा उ मा वि पाटन,रा उ मा वि डोकन, प्रगति बाल विद्या मंदिर पाटन के स्काउट तथा संदीप भारद्वाज सत्यनारायण मीणा कन्हैया लाल यादव आदि स्काउटर स्थानीय संघ के सचिव शिशपाल सैनी सम्मिलित हो रहे हैं। स्काउट जम्बूरी में सिगनलिंग कलर...

सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत संभाषण शिविर

चित्र
 जसवंतगढ़ सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत संभाषण शिविर में दूसरे दिन पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा से फुर्सत के चरणों में बातचीत करती हुई छात्राएं यहां प्रशिक्षणार्थी रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है तीन टाइम चाय दूध पीने वाले को दूध उपलब्ध करवाया जाता है कॉफी भी उपलब्ध है दो टाइम स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है यहां के कार्यकर्ता प्रशिक्षणार्थी की सेवा हरदम लगे रहते हैं इस कार्यक्रम में श्रीमती हिमांशु पूनम गर्ग लक्ष्मी कवर भाठी जेठु कंवर भाटी उपस्थित रही है