कुश्ती पहलवानों के लिए खुलेगा रहेगा इंडोर स्टेडियम राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय प्रशासन ने दी अनुमति भाजपा नेता एड. वीरू कसाना उपलब्ध करवायेगें पहलवानों को मैट व कोच

कुश्ती पहलवानों के लिए खुलेगा रहेगा इंडोर स्टेडियम राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय प्रशासन ने दी अनुमति भाजपा नेता एड. वीरू कसाना उपलब्ध करवायेगें पहलवानों को मैट व कोच कोटपूतली, 27 दिसम्बर 2022 हाल ही में राजस्थान विश्वविधालय द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित की गई प्रदेश स्तरीय अन्तर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता में कस्बे के राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने से युवा खिलाडिय़ों व कुश्ती पहलवानों में उत्साह का माहौल है। उक्त पहलवानों को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। उल्लेखनीय है कि कस्बा स्थित राजकीय महाविधालय में क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से निर्मित इंडोर स्टेडियम में बड़ी संख्या में महाविधालय सहित आसपास के कुश्ती पहलवान भाग लेते है। शीतकालीन अवकाश व भीषण सर्दी को देखते हुए महाविधालय प्रशासन द्वारा उक्त इंडोर स्टेडियम को बंद किया गया था, लेकिन ग्राम सुंदरपुरा निवासी भाजपा नेता एड. वीरू कसाना की अनुशंषा पर महाविधालय प्रशासन ने युवा खिलाडिय़ो ...