संदेश

दिसंबर 2, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का रक्तदान शिविर के तहत 997 यूनिट रक्त एकत्रित कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एकत्रित होकर मनाया जन्मदिन*

चित्र
 *पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का रक्तदान शिविर के तहत 997 यूनिट रक्त एकत्रित कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एकत्रित होकर मनाया जन्मदिन* विद्याधर नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी कोषाध्यक्ष निदेशक रीको सीताराम अग्रवाल के 65वें जन्म दिवस के अवसर पर अंकुर मैरिज गार्डन सीकर रोड पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर में 997 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल को जन्मदिवस की बधाई देने देने के लिए राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी , प्रताप सिंह खाचरियावास किशनपोल विधायक अमीन कागजी, बगरू विधायक गंगा देवी , सांगानेर कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, अर्चना शर्मा जी, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री महेश शर्मा जन अभाव अभियोग निराकरण समिती के अध्यक्ष राज्यमंत्री पुखराज पारासर पीसीसी सचिव ललित तूनवाल जसवंत गुर्जर आरसी चौधरी राजेश चौधरी पार्षद महेश अग्रवाल धापा देवी लादूराम दुलारिया प्रदीप तिवारी राजेश गुर्जर कांग्रेस नेता नरेन्द्र वशिष्ठ हरेन्द्र पाल सिंह जादौन सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त...

राजपूत सभा भवन के सामने बत्रा होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन,,,,, ,,,,, ,

चित्र
 राजपूत सभा भवन के सामने बत्रा होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन,,,,, ,,,,, ,  उद्घाटन विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र पुरोहित के द्वारा किया गया। आज तड़के जयपुर शहर मैं स्थित डॉ बत्रा होम्योपैथिक क्लीनिक एमआई रोड जयपुर ब्रान्च का राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र पुरोहित के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया, उन्होंने सभी युवा पीढ़ी बुजुर्गों महिलाओं के लिए एक होम्योपैथिक पद्धति मेडिकल जगत में अहम भूमिका और सामाजिक कार्य में भी अपना नैतिक योगदान क्लीनिक के द्वारा बताया गया, सामाजिक हित के तौर पर एक बेहद महत्वपूर्ण क्लीनिक बताया, डॉक्टर सौरभ कालरा ने बताया कि इस क्लीनिक में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा स्किन के समस्त प्रकार के रोगों का इलाज गहनता से और बहुत ही कम दाम में ओर हेल्थ केयर का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है, गुलाबी नगर जयपुर शहर में होने जा रहा है जिसका सभी लोगों ने इस क्लीनिक की सराहना उन्होंने बताया कि पूरे देशभर में बत्रा प्राइवेट लिमिटेड क्लिनिक के द्वारा ...

मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर संपन्न

चित्र
मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में चार दिवसीय मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर मंडल मुख्यालय जयपुर पर आयोजित किया गया जिसमें जयपुर संभाग के सीकर अलवर दोसा जयपुर के स्काउट गाइड सदस्य जो कि जंबूरी में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उन ढाई सौ से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया शिविर में शिविर कला ,प्रदर्शनी झांकी, स्किलो रामा ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज ,कलर पार्टी मार्च पास्ट ,स्काउट्स एंड गाइड्स की सिगनलिंग, रंगोली, क्विज, पेट्रोल इन काउंसिल, कैंप फायर लोक नृत्य स्काउट, शिविर ज्वाल लोक नृत्य गाइड, मिट्टी के बर्तन बनाना फ्रेंडशिप बैंड बनाना प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना लाख का कार्य टाई एंड डाई पेंटिंग ड्राइंग पेपर में सी के कार्य क्ले पेंटिंग एक्रेलिक पेंटिंग, बोगल बनाना, मोमबत्ती बनाना चौक बनाना , सरकंडे के आइटम, झूट के कार्य, फूड प्लाजा,जिसमें दाल, बाटी, चूरमा ,लहसुन की चटनी, मिर्च के टपोरे, डोयडा, घेवर ,फिणी ,बाजरे की राबड़ी, मक्की की राबड़ी ,कड़ी ,सहित अनेक व्यंजन बनाए गए सहित विभिन्न प्रतियोग...

स्वदेश रत्न सम्मान समारोह कोटा मैं भूपेंद्र सिंह घीरावत को स्वदेश रत्न सम्मान किया

चित्र
जयपुर : स्वदेश रत्न सम्मान समारोह स्वदेश ग्रामीण विकास निगम राष्ट्रीय युवा अधिकार दल द्वारा आयोजित : मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह घीरावत प्रदेश उपाध्याय हर्षिता सुनारिया जिला अध्यक्ष कमलेश चुनरिया सूर्यवर्धन सिंह रावत के अद्भुत भवन नृत्य को देखते हुए स्वदेश रत्न सम्मान से सम्मान किया गया  केथुन से चेयरमैन धन कंवर को स्वदेश रतन से समान किया गया देश ग्रामीण विकास निगम जयपुर राष्ट्रीय युवा अधिकार दल के संयुक्त प्रदान में आयोजीत स्वदेश रत्न सम्मान समारोह 1 नवंबर 2022 को कोटा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में आयोजित किया गया  मुखिया अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा अधिकार दल के राजस्थान राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह घीरावत राष्ट्रीय वर्धक अधिकार दल के प्रदेश उपाध्याक्ष हर्षिता सुनारिया जिला अध्यक्ष कमलेश: ब्रह्माकुमारी आश्रम से सभी माताएं बहाना अपस्थित द कार्यक्रम के मुखिया आकर्षण के रूप में लोक नृत्य सम्राट रूप सिंह शेखावत के सुपुत्र सूर्यवर्धन सिंह शेखावत को स्वदेश रत्न सम्मान  पूर्व अध्यक्ष धन कंवर जी को भी स्वदेश रथ सम्मान से सम्मान किया गया

राजस्थानी फिल्मी कलाकार जिसमें कई फिल्मों मैं अभिनय किया उनसे रूबरू होकर हमारे पत्रकार द्वारा लिया गया उनका इंटरव्यू

 राजस्थानी फिल्मी कलाकार जिसमें कई फिल्मों मैं अभिनय किया उनसे रूबरू होकर हमारे पत्रकार द्वारा लिया गया उनका इंटरव्यू