संदेश

अक्टूबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा स्तर देश में निम्न स्तर पर-

चित्र
 राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा स्तर देश में निम्न स्तर पर- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अजमेर से आयोजित, विज्ञापन अनुसार परीक्षा लेने के बाद, कौंसिलिंग की गई! चयनित ई.ओ. एवं आर.ओ. का परिणाम रोक कर एस.ओ.जी. के आधार पर रिपोर्ट को कमेटी की सिफारिश पर परीक्षा निरस्त की गई! नये आयाम स्थापित करने के लिए नई परीक्षा तिथि लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है! परीक्षा हमेशा जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों एवं शिक्षा विभाग की मौजूदगी में, अनुचित लाभ कोई नहीं उठावे सख्ती से, यहाँ तक कि ही हिंदुओं के जनेऊ उतारे, विवाहित जोड़ो के गहने, मंगल सूत्र उतारे गये! ब्रिटिश सरकार को कोसते हैं, देश कंहा जा रहा है! कोई कब बढ़ती उम्र में, खर्चीली शिक्षा में,प्रतियोगिता में समय अवधि 2022 , 23,24,25 और सभी कार्य छोड़ कर व्यबसाय को जीवन अर्पित करने के बाद शून्य परिणाम मिले तो मेहनत करने वाले और और नकल करने- कराने बाले को सदैव लाभ मिले, फिर न्याय क्या! राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को इशारा कर कैवीयट लगा कर सुरक्षित समझना भूल है ??? हाई कोर्ट जोधपुर भी है प्रकरण कंही भी संदेह के आधार पर उच्च न्यायालय या सुप्रीम...

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही होगी विकसित भारत की परिकल्पना साकार :सांसद महिमा कुमारी मेवाड़

चित्र
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही होगी विकसित भारत की परिकल्पना साकार :सांसद महिमा कुमारी मेवाड़  अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को करें योजनाओं से लाभान्वित :विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजसमंद 28 अक्टूबर। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी भी उपस्थित रहीं। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा ने बैठक का संचालन करते हुए प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि जिले में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को सुधारने पर काम होना चाहिए, शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जब बाहर से पर्यटक आते हैं तो खराब सार्वजनिक शौचालयों से प्रतिकूल प्रभाव जाता है। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर ग्रामीण घर तक नल से जल प...

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

चित्र
 *जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  4. गाडी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।  *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 09.01.25 तक (13 ट्रिप) बाडमेर ...

भारतीय रेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च की*

चित्र
 *भारतीय रेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च की* *महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित और तस्करी मुक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय रेल की सभी पहलों को वित्तपोषित करने के लिए तैयार* *आरपीएफ का "ऑपरेशन एएएचटी" 2022 से 2,300 से अधिक बच्चों को बचाने और 674 तस्करों को पकड़ने में सहायक रहा* महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में भारतीय रेल के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रेलवे को आश्वासन दिया है कि महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के उसके प्रयासों में फंडिंग बाधा नहीं बनेगी। देशभर में रेल परिसरों में पाए जाने वाले कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक पहल में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से 25 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के रेल भवन में अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है। ...

उषा परिणय एवं परिजात किताब का विमोचन समारोह संपन्न

चित्र
 *उषा परिणय एवं परिजात किताब का विमोचन समारोह संपन्न *        कटनी - दिनांक 27 अक्टूबर 2024, को पुस्तक "उषा परिणय एवं पारिजात" का विमोचन कार्यक्रम तुलसी बिहार गार्डेन दुबे कालोनी कटनी में सम्पन्न हुआ । पुस्तक 'उषा परिणय एवं पारिजात" विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष उमरिया से पधारे श्री सन्तोष दुबे जी एवं मंच के केन्द्र बिन्दु पुस्तक के लेखक पं.विश्वम्भर प्रसाद मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि डॉ श्री राम पाठक, श्री देवेन्द्र पाठक, श्री विभव राम त्रिपाठी, श्री राजाराम अवस्थी एवं जबलपुर से पधारे श्री संगम त्रिपाठी प्रेरणा साहित्य मंच के संस्थापक जी थे प्रथम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती का माला दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया श्री चन्दन जी द्वारा सरस्वती बन्दन की गई फिर पुस्तक उषा परिणय एवं पारिजात का विमोचन मुख्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री अनिल मिश्र नेआगे स्वागत की कड़ी में क्रमशः लेखक के अनुज श्री अम्बिका प्रसाद मिश्र, श्री गोविन्द प्रसाद मिश्र एवं पुत्र डां प्रद्युम्न मिश्र,...

सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय*

चित्र
 *सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय* राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जयपुर परिसर के तत्वावधान मे आयोजित धर्मसभा के निर्णय के अनुरूप ही पंडित समाज के विद्वानों ने भी दिपावली31 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया क्योंकि 31 अक्टूबर को शास्त्र सम्मत तथा 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण रात्री अमावस्या रहेगी तथा एक नवम्बर को रात्री मे कुछ समय अमावस्या रहेगी ।अतः 31 अक्टूबर को ही दिपावली शुद्ध व स्पष्ट है ।मिटिंग मे अध्यक्ष संजय शास्त्री ,प.निरंजन लाटा,प.सुशील शर्मा, प.पंकज गौतम,प.गणेश शर्मा,प.विनोद शर्मा, प.महेश शर्मा, प.बजरंग लाल,आदि उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय विशेष योग शिविर

चित्र
 हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी जयपुर ग्रामीण एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग शिविर शिव धारा विद्या आश्रम ग्राम बिहारीपुरा में आज पहला दिन  शिविर का आयोजन व व्यवस्था रतन जी सनातन ने की