सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय*

 *सिरोही आगवाडी मे 31 को दिपावली का निर्णय*


राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जयपुर परिसर के तत्वावधान मे आयोजित धर्मसभा के निर्णय के अनुरूप ही पंडित समाज के विद्वानों ने भी दिपावली31 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया क्योंकि 31 अक्टूबर को शास्त्र सम्मत तथा 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण रात्री अमावस्या रहेगी तथा एक नवम्बर को रात्री मे कुछ समय अमावस्या रहेगी ।अतः 31 अक्टूबर को ही दिपावली शुद्ध व स्पष्ट है ।मिटिंग मे अध्यक्ष संजय शास्त्री ,प.निरंजन लाटा,प.सुशील शर्मा, प.पंकज गौतम,प.गणेश शर्मा,प.विनोद शर्मा, प.महेश शर्मा, प.बजरंग लाल,आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई