जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन

*जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज 15-16 जून, 2025 को आयोजित चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मिडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि जयपुर जिला अंडर-17 ओपन एवं गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित की गई। जिसमें आशी उपाध्याय और चौमाल चैंपियन बने! चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ‘लाला’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डी.आई.जी.रेलवे वी.सी! मल्लिकार्जुन एवं डॉ. मणिकांत जैन (सुपरिटेंडेंट), निर्मल कुमार सांघी विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस बार प्रतियोगिता में आशी उपाध्याय ने चौथी बार U-17 गर्ल्स कैटेगरी में चैंपियन बनकर कीर्तिमान बनाया, वहीं अनूज चौमाल ने ओपन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। म...