संदेश

जून 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन

चित्र
 *जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन * -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर! आज 15-16 जून, 2025 को आयोजित चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मिडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया  कि जयपुर जिला अंडर-17 ओपन एवं गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित की गई। जिसमें आशी उपाध्याय और चौमाल चैंपियन बने!  चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ‘लाला’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डी.आई.जी.रेलवे वी.सी! मल्लिकार्जुन एवं डॉ. मणिकांत जैन (सुपरिटेंडेंट), निर्मल कुमार सांघी विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस बार प्रतियोगिता में आशी उपाध्याय ने चौथी बार U-17 गर्ल्स कैटेगरी में चैंपियन बनकर कीर्तिमान बनाया, वहीं अनूज चौमाल ने ओपन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। म...

नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की अनुपम पहल*

चित्र
 *नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की अनुपम पहल**** नीमकाथाना भूतपूर्व जिला वर्तमान उपखंड का सबसे बड़ा राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर श्री कमल सिंह शेखावत के भागीरथ प्रयासों से एवं आमजन की समस्या के मध्य नजर आज दिनांक 16 625 से दिन की भांति अब रात्रि में भी सभी प्रकार की जांच निशुल्क होगी।।।।।।।।।।।।।।।।। राजकीय चिकित्सालय के एडमिट मरीजों तथा इमरजेंसी परिसर में रात्रि में आने वाले मरीज व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अपने पीड़ित व्यक्ति को लेकर आते हैं, तो चिकित्सालय के बाहर जांच की दुकानें हैं। लेकिन रात्रि में बंद रहती है ।कोई एक आध खुला रहता है ,तो वह मन माफीक रुपए लेता है या वह जांच करता  ही नहीं था।। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति एवं उसके परिजनों को भयंकर परेशानी होती थी। उसके मध्य नजर श्रीमान  पीएमओ शेखावत महोदय, और चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर्स एंव स्टाफ को बहुत-बहुत साधुवाद। क्योंकि इससे लाखों आम जनों को निजी चिकित्सालयों की लूट खसोट और निजी लैबों की मनमानी पर पूर्णतया अंकुश लगेगा❓ और गरीब आमजन जिसकी आमदनी नहीं के समान है, उन्हें तथा अन्यों को भी भरपूर फायदा होगा।।  स...

मगही यूट्यूब सुनीता चौधरी को दबंग ने बुरी तरह से पीटा

चित्र
 मगही यूट्यूब सुनीता चौधरी को दबंग ने बुरी तरह से पीटा  चंदन कुमार ब्यूरोचीफ  गया जी (बिहार) 16 जून 2025 गया जी में दबंग का बोल बाला है मगही युटुबर सुनीता चौधरी को बुरी तरह से पीटा गया पीटने वाला उसी का गांव का दबंग व्यक्ति है आज की दौड़ में महिलाओं को सरकार बहुत बड़ी-बड़ी योजनाओं में काम दे रही है जो महिला अपने पैर पर खड़ा होना चाहते हैं उसे दबंगों द्वारा दबाया जा रहा है यह मामला गया जिला के बांके बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाली है आज इनका सोशल मीडिया पर फ्लावर्स 2 लाख से अधिक है इसी वजह से गांव के दबंगों ने बुरा कह कर अपमानित कर उसे पीटा गया आरोपी रड से मारा है बांके बाजार थाना में मामला दर्ज कर ली गई है और वह मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब सुनीता चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया  तब भाजपा  नेता शैलेश चौधरी ने मगध मेडिकल अस्पताल में मिलकर सुनीता चौधरी यूट्यूबर को आश्वासन दिया है कि जिन्होंने आप पर हमला किया है उनको हम सजा दिल के रहेंगे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी आरोपी है हम थाना प्रभारी से मिलकर उसको अरेस्ट करवाएंगे और आप...

रावतभाटा के दीपपुरा मॉडल स्कूल में 11वीं के लिए प्रवेश 23 जून तक, 26 को जारी होगी सूची*

चित्र
 *रावतभाटा के दीपपुरा मॉडल स्कूल में 11वीं के लिए प्रवेश 23 जून तक, 26 को जारी होगी सूची*  मोहन सिंह। राजस्थान।* *चित्तौड़गढ़।*   राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल दीपपुरा में कक्षा 11 वीं के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश का शेड्यूल जारी किया है। प्रवेश  के लिए 23 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के लिए गणित और जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत अनिवार्य है। संबंधित विषयों में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के लिए गणित और जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत अनिवार्य है। संबंधित विषयों में 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया विद्यालय एवं जिला स्तर की समिति द्वारा पूरी की जाएगी। चयनित आवेदकों की सूची 26 जून को जाती की जाएगी,जिनको 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

उदार शतक काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न

चित्र
 उदार शतक काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी उदार शतक काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न पं. छतिश द्विवेदी कुण्ठित बोले- "यह सिर्फ साझा काप्य नहीं, बल्कि एक साहित्यिक आंदोलन का साक्ष्य है"  स्याही प्रकाशन एवं उदार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 'उद्दार शतक साझा हिन्दी काव्य संग्रह का लोकार्पण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन स्याही प्रकाशन परिसर स्थित उद्वार सभागार में दो सत्रों में हुआ, जिसमें देशभर के साहित्यकारों, कवियों एवं विधारकों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। संग्रह का संपादन सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं प्रकाशक पं. छतिश द्विवेदी कुण्ठित द्वारा किया गया है। यह संग्रह सौ से अधिक कवियों की रचनाओं को समेटे हुए हिन्दी साहित्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सामने आया है। संग्रह के संपादक और उद्गार के संस्थापक पं. छतिश द्विवेदी कुण्ठित' ने अपने वक्तव्य में कहा- "उद्गार शतक' केवल कविताओं का संकलन नहीं, बल्कि हिन्दी कविता की प्रवाहमान चेतना का जीवंत दस्तावेज है। यह पुस्तक दस वर्षों की ...

भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना की ओर एक पावन प्रयास पतंजलि इंटरनेशनल स्कूल, काशी।

चित्र
 भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना की ओर एक पावन प्रयास पतंजलि इंटरनेशनल स्कूल, काशी।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी काशी की पुण्य भूमि पर, प्रभु की कृपा और संतों के आशीर्वाद से, प्रथम पतंजलि इंटरनेशनल स्कूल का शिलान्यास समारोह अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह विद्यालय भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगा। इसका उद्देश्य आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा का समन्वय कर एक संतुलित, समग्र और मूल्यनिष्ठ शिक्षक प्रणाली की स्थापना करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ।  कार्यक्रम का विषय प्रवेश मुकुंद पांडे द्वारा किया गया।प्रज्ञा प्रवाह के वरिष्ठ प्रचारक  राम आशीष ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश हमारी शिक्षक प्रणाली में अनिवार्य है। यह शैक्षिक परंपरा भारतीयता की विशिष्टताओं को संजोए हुए, भारत की आध्यात्मिक संस्कृति की संवाहक होगी। अध्यक्षीय वक्तव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सि...

विज्ञान समिति में रोबोटिक्स की मौलिक अवधारणा और उसके अनुप्रयोग में अमेरिकी व भारतीय स्कूलों की तुलनात्मक स्तिथि पर वार्ता आयोजित

चित्र
 सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान  उदयपुर विज्ञान समिति उदयपुर के प्रबुद्ध चिंतन प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में  16 जून  को वाईली हाईस्कूल, कालिंस कॉलेज, टेक्सास, यूएसए के छात्र सिद्धांत सामर,ने रोबोटिक्स की मौलिक अवधारणा और उसके अनुप्रयोग’ विषय पर पावर पॉइन्ट का उपयोग करते हुए एक विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की|  अपने वक्तव्य में अमरीकी छात्र सामर ने आर्टिफिशल इंटेलेगेंस व रोबोटिक्स की व्याख्या करते हुए बताया की किस प्रकार से अमेरिकन स्कूली बच्चों में रोबोटिक्स व ए आई को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं होती हैं व विभिन्न क्षेत्रों में दोनों तकनीकों के उपयोग को समझने के प्रयोग कराए जाते हैं।प्रारम्भ में प्रो महीप भटनागर ने वक्ता का परिचय कराया व विषय वस्तु से सब को अवगत कराया | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की अमेरिका की तुलना में हमारे छात्रों की ए आई व रोबोटिक्स में पहुंच कम है किन्तु नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ये विषय अब सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं | कुल प्रमुख डॉ के एल कोठारी ने बताया की विज्ञान समिति के माध...

अहमदाबाद विमान क्रैश में मृतक नागरिकों को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने श्रद्धांजलि दी

चित्र
 अहमदाबाद विमान क्रैश में मृतक नागरिकों को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने श्रद्धांजलि दी एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य योगिता बनोला के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश में मृतक नागरिकों के आत्मा की शांति के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी पटेल चौक में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रखकर विमान हादसे में मृतक नागरिकों को श्रद्धांजलि दी इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य मनीष साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही अचानक क्रैश होने से देश विदेश सहित 266 निर्दोष नागरिकों की मृत्यु की खबर बहुत ही हृदयविदारक है इस अकल्पनीय असहनीय पीड़ादायक हादसे ने हम सब की आत्मा को झकझोर कर रख दिया जिससे पूरा देश अत्यंत व्यथित और दुखी है हम भगवान से प्रार्थना करते है कि इस विमान हादसे में मृतक नागरिकों की आत्मा को अपने श्री चरणों में रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है साथ ही भारत सरकार से मांग करत...

चित्तौड़गढ़ जिले में शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगाकर बताएंगे सरकार की उपलब्धियां*

चित्र
 *चित्तौड़गढ़ जिले में शक्ति केंद्रों पर चौपाल लगाकर बताएंगे सरकार की उपलब्धियां*  मोहन सिंह। राजस्थान।* *चित्तौड़गढ़।*   जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर चौपाल लगाकर नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी।यह अभियान विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा सुशासन,गरीब कल्याण के लिए 11 साल पर आधारित होगा। चौपाल कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी एवं स्थानीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक शक्तिकेंद्र एवं गांव गांव चौपाल आयोजित कर केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल की उपलब्धियां एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ताकि कोई भी जरूरतमंद एवं योग्य व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। कार्यक्रम की तैयारी हेतु चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा मंडल अध्यक्षों,अभियान के संयोजक ,सहसंयोजक,शक्तिकेंद्र प्रभारियों से चर्चा की।कार्यक्रम के जिला संयोजक कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने कहा कि मोदीजी सरक...

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

चित्र
 जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कोटपूतली। बिल्लूराम सैनी) जिला कलेक्ट्रेट वी.सी. कक्ष में सोमवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं, विकास कार्यों, वन्द गंगा जल स्वावलम्बन अभियान, एनएफएसए में नाम जोड़ने की प्रगति, योग दिवस, चुनाव सम्बन्धी कार्य, लम्बित यूडीआईडी कार्ड जारी करने, पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े और एमओयू कंप्लायंस के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर सभी कार्यों को विहित समय में किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी पोर्टल पर डाटा को नियमानुसार अद्यतन करें। सम्पर्क पोर्टल के सभी प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ढं़ग से निस्तारित किया जायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम विष्वकर्मा योजना सहित सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की बिंदुवार चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारी को फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष रूप से फ...

भजन लाल सरकार में कानून व्यवस्था का बंटाधार, विकास कार्य हुये चौपट :- राठौड़

चित्र
 भजन लाल सरकार में कानून व्यवस्था का बंटाधार, विकास कार्य हुये चौपट :- राठौड़ आरटीडीसी के पूर्व चैयरमैन व कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ पहुॅचे कोटपूतली कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम काठुवास में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पिता स्व. लेखराम ठेकेदार की 16 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का कोटपूतली पहुॅचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में कस्बे के कृष्णा टॉकिज रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माला व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रैस से बातचीत करते हुये राठौड़ ने राज्य सरकार को पर्ची सरकार करार देते हुये कहा कि 40 विधायकों व 02 डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री को आरएएस परीक्षा आगे बढ़ाने के लिये पत्र लिखा है, लेकिन जब उनकी ही नहीं सुनी जा रही है तो स्पष्ट होता है कि सरकार में आपसी तालमेल कैसा है। सरकार के मंत्रियों व विधायकों में असंतोष इस कदर व्य...

*राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर का चातुर्मास सलुम्बर में समाज में उमंग कि लहर* ।।

चित्र
 *राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर का चातुर्मास सलुम्बर में समाज में उमंग कि लहर* ।। सलुम्बर । नगर सलुम्बर में दिवंगत आचार्य श्री विराग सागर महाराज के परम् प्रभावक राष्ट्र संत भारत गौरव आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज जो की झारखंड स्थित तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी की वन्दना कर इंडोर होते हुए ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु बाँसवाड़ा शहर के बाहुबली कॉलोनी में विराजित है जिनसे सलुम्बर समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज के सेठ रमेश कुमार कुणीय के निर्देशन में आचार्य श्री को चातुर्मास सलुम्बर में करने हेतु निवेदन करने पहुँचा । मुनिसंघ अध्यक्ष सुशील मिंडा ने बताया कि राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर ससंघ 15 पीछी का वर्षायोग सलुम्बर में होना सौभाग्य का विषय है कई प्रयत्न करने पर भी ऐसे संत का समागम नहीं मिलता है लेकिन आचार्य श्री ने सलुम्बर में वर्षायोग की घोषणा कर सभी को धर्म लाभ से लाभान्वित होने व ज्ञानार्जन करने का सुनहरा अवसर हम सलुम्बरवासीओ को दिया है संघ में आचार्य मुनि आर्यिका क्षुल्लक क्षुल्लीका सहित पूरा चतुर्विद संघ है आचार्य श्री को चातुर्मास निवेदन करने में सरंक्षक धीरजमल भूता प्रभुलाल दोषी...

श्रमदान: कलक्टर और सीईओ ने तगारी, गेती और फावड़े उठाकर किया श्रमदान

चित्र
 श्रमदान: कलक्टर और सीईओ ने तगारी, गेती और फावड़े उठाकर किया श्रमदान श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश, भेरुनाथ नर्सरी देवथड़ी का किया दौरा राजसमंद / पुष्पा सोनी सोमवार सुबह वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा द्वारा ग्राम पंचायत सुंदरचा की भेरुनाथ नर्सरी, देवथड़ी का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तगारी, गेती और फावड़े उठाया कर स्वयं श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधारोपण, साफ-सफाई, तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया। कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से क्षेत्रवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। जल संरक्षण जन अभियान की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर सिद्ध होगी। इस दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिध...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में राजसमंद ने प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान

चित्र
 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में राजसमंद ने प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान जिला कलक्टर ने सहभागी विभागों को दी बधाई, कहा- हर पात्र हो लाभान्वित राजसमंद / पुष्पा सोनी  जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शिल्पकारों और कारीगरों के जीवनस्तर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में राजसमंद जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करते हुए प्रदेशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री बालमुकुन्द असावा ने जिले की टीम और योजना से जुड़े सभी विभागों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के समन्वित प्रयासों और समयबद्ध कार्ययोजना के परिणामस्वरूप संभव हो सकी है।  उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसी तरह योजना की गाइडलाइंस का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए और अधिक पात्र लाभार्थियों को इससे जोड़ा जाए। जिले में योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रभावी रूप से चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण और वित्तीय लाभ से जोड़ा गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष शिविरो...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया जनसेवा का अद्भुत प्रयास*

चित्र
 *लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया जनसेवा का अद्भुत प्रयास* जयपुर में सीए. लायंस क्लब द्वारा एक अनूठी पहल की गई , जिसमें जेठ की तपती गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निःशुल्क शीतल पेय वितरित किए गए l सचिन कुमार जैन अध्यक्ष, सीए. लायंस क्लब, जयपुर ने बताया की यह कार्यक्रम चमत्कारेश्वर मंदिर, बनीपार्क, पानीपेच, चांदपोल झोटवाडा रोड, जयपुर में  प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभुजनों को पेय पदार्थ का वितरण किया गया l कार्यक्रम के संयोजक सीए महेश देवड़ा ने बताया की पेय पदार्थ में गन्ने का रस, छाछ, बेल का शरबत, तरबूज और अन्य शीतल पेय का वितरण किया गया l सभी ने इस पुण्य कार्य का लाभ उठाया ।

नापा वाली ग्राम पीला जोड़ा आश्रम में की पंचम दिवस में श्री राम कथा रस****

चित्र
 *नापा वाली ग्राम पीला जोड़ा आश्रम में की पंचम दिवस में श्री राम कथा रस**** * नापा वाली ग्राम के* पीला जोहड़ा आश्रम* में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव के पंचम दिवस अनुसार प्रतिदिन होने वाली संगीतमय श्री राम कथा में वक्ता श्री रणवीर भाई (शेखावाटी वाले) जी के मुखारविंद से आज श्री भगवान के अनेक अवतारों की  कथा का प्रसंग सुनाया। जिसे सभी आगंतुक माताएं ,बहने ,एवं बुजुर्ग तथा युवा , यूवतीयां सभी ने आनंद विभोर होकर श्री भगवान के  अन्य सभी अवतारों की कथा के प्रसंग को एकाग्रचित होकर सुना। आज श्री राम कथा में भारत के प्रभात, ज्योतिपुंज, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्म कथा के साथ-साथ गुरु परंपरा अनुसार श्री भगवान के नामांकरण की संपूर्ण कथा सुनाई गई। जिसे उपस्थित सभी श्रोता गणों ने सुना।एवं अपना जीवन धन्य किया। वक्ता श्री रणवीर भाई जी ने भजन```'' सांवरियों बैठृयौ है ,नंदलाल बैठृयौ  हैं।। सुनाया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी माताएं बहनेंं आनंदित होकर झूमने लगी ,और संपूर्ण कथा पांडाल राम मय हो गया । इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभूसिंह शेखावत सीकर ,नीम का थाना

कला कौशल अभिरुचि शिविर में स्वावलंबी बनाने का माध्यम -महर्षि

चित्र
 कला कौशल अभिरुचि शिविर में  स्वावलंबी बनाने का माध्यम -महर्षि   आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के तत्वावधान में विगत 17 मई से  राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में संचालित अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान आगंतुक महानुभाव की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारीलाल महर्षि ने की मुख्य अतिथि  भागीरथ मल शर्मा सीनियर स्काउटर, लक्ष्मण राम शर्मा, लक्ष्मण सिंह बगड़िया सुरेश कुमार दंड थे । शिविर संचालक महावीर प्रसाद पूनिया एवं सहसंचालक मिथिलेश कुमार मील ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया एवं शिविर संबंधित जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बताया कि शिविर के दौरान विद्युत कार्य सिलाई बुनाई कढ़ाई नृत्य योग शिक्षा सहित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहे हैं।कैंप स्थल पर घरेलू कार्य हेतु साबुन बनाने की विधि एवं साबुन बनाने का कार्य लक्ष्मण सिंह बगड़िया ने सभी छात्र-छात्राओं के सामने प्रदर्शित कर सिखाया ।घर...

औषधीय गुणों से भरपूर है अपामार्ग

चित्र
 औषधीय गुणों से भरपूर है अपामार्ग  अपामार्ग पूरे भारत में पाया जाने वाला एक सामान्य पौधा है। आधुनिक दवाओं के आने से पहले, बीमारियों का इलाज पूरी तरह से हर्बल उपचारों से किया जाता था। वर्तमान में भी यह अनुमान लगाया गया है कि विकासशील और अविकसित देशों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली दुनिया की लगभग 80% आबादी अभी भी मुख्य रूप से औषधीय पौधों पर निर्भर है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कांटिया ने बताया कि भारत की पारंपरिक औषधीय प्रणाली में लटजीरा/ अपामार्ग /उल्टाकांटा का सामान्य रूप से उपयोग किया जाता है इसका वैज्ञानिक नाम एकैरेंथस एस्पेरा है यह एमेरेंथेसी कुल का सदस्य है एकैरेंथस एस्पेरा अपने अनेक औषधीय गुणों के साथ-साथ विभिन्न रसायनों के लिए भी एक बहुत महत्वपूर्ण पौधा है । यह पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर है जैसे कि, एंटी-एलर्जिक, कार्डियोवैस्कुलर, नेफ्रोप्रोटेक्टिव , एंटीपैरासिटिक , हाइपोग्लाइसेमिक , एनाल्जेसिक और एंटीपायरेटिक आदि। इनके अलावा इसमें एंटीपीरियोडिक , मूत्रवर्धक, रेचक, अस्थमारोधी , जीवाणुरोधी, सुजनरोधी,   हेपे...

नीमकाथाना के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय गुमान सिंह की ढाणी का परीक्षा परिणाम अद्वित्तीय रहा***

चित्र
 *नीमकाथाना के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय गुमान सिंह की ढाणी का परीक्षा परिणाम अद्वित्तीय रहा*** *** नीमकाथाना शहर के एकमात्र महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय का कक्षा दसवीं कक्षा 12 का परिणाम अनुपम रहा।  नीमकाथाना के निजी शिक्षण संस्थानों की तुलनात्मक विवरण देखा जाए ,तो गुमान सिंह की ढाणी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा, निजी शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा।  विद्यालय के कक्षा 10 में छात्र-छात्राओं की संख्या 35 थी। और यह कक्षा 12 में 10 छात्र छात्राएं थी। विद्यालय की कक्षा 10 की टॉपर छात्र गौरी शर्मा सन ऑफ श्री राम शर्मा नीम का थाना है और कक्षा 12 की टॉपर ध्रुविका भारद्वाज 93.20% अंक लेकर सरकारी विद्यालय का नाम रोशन किया। बेटी के माता-पिता एवं गुरुजनों को स धन्यवाद।  इससे यह सिद्ध होता है, कि सरकारी विद्यालयों की छवि जानबूझकर धूमिल की जा रही है ।जबकि वास्तविकता कुछ और है।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर, राजस्थान

डॉ.शर्मा अध्यक्ष,डॉ. रमण महासचिव एवं डॉ. पाठक समन्वयक बने

चित्र
 पत्रकार यूनियनों का परिसंघ ------------------------------------ डॉ.शर्मा अध्यक्ष,डॉ. रमण महासचिव एवं डॉ. पाठक समन्वयक बने  नयी दिल्ली,016 जून 2025 (एजेंसी)। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत " पत्रकार यूनियनों का परिसंघ "के आज नए पदाधिकारियों की घोषणा की गयी।  पत्रकार यूनियनों के इस परिसंघ में सार्क जर्नलिस्ट फोरम (एसजेएफ), इंडियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन (आईजेए), पिरियोडीकल प्रेस आफ़ इंडिया (पीपीआई), यूनाइटेड यूनियन जर्नलिस्ट सोसायटी,सेव  यू.एन.आई. मूवमेंट  एवं भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ शामिल है।  परिसंघ के संयोजक की ओर से  जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व प्रेस सलाहकार रहे डॉ.आर.के. रमण को महासचिव बनाया गया है, इसके साथ ही सुबीर सेन व आर.के.राय उपाध्यक्ष, अमानुल हक व मृत्युंजय सरदार सचिव, हीरा लाल प्रधान व मीनाक्षी चौधरी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। डॉ.समरेन्द्र पाठक अपने पूर्व दायित्व समन्वयक की भूमिका अदा करेंगे।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों को...