रावतभाटा के दीपपुरा मॉडल स्कूल में 11वीं के लिए प्रवेश 23 जून तक, 26 को जारी होगी सूची*
*रावतभाटा के दीपपुरा मॉडल स्कूल में 11वीं के लिए प्रवेश 23 जून तक, 26 को जारी होगी सूची*
मोहन सिंह। राजस्थान।*
*चित्तौड़गढ़।* राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल दीपपुरा में कक्षा 11 वीं के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश का शेड्यूल जारी किया है। प्रवेश के लिए 23 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के लिए गणित और जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत अनिवार्य है। संबंधित विषयों में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के लिए गणित और जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत अनिवार्य है। संबंधित विषयों में 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया विद्यालय एवं जिला स्तर की समिति द्वारा पूरी की जाएगी। चयनित आवेदकों की सूची 26 जून को जाती की जाएगी,जिनको 30 जून तक अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें