*राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर का चातुर्मास सलुम्बर में समाज में उमंग कि लहर* ।।
*राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर का चातुर्मास सलुम्बर में समाज में उमंग कि लहर* ।।
सलुम्बर । नगर सलुम्बर में दिवंगत आचार्य श्री विराग सागर महाराज के परम् प्रभावक राष्ट्र संत भारत गौरव आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज जो की झारखंड स्थित तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी की वन्दना कर इंडोर होते हुए ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु बाँसवाड़ा शहर के बाहुबली कॉलोनी में विराजित है जिनसे सलुम्बर समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज के सेठ रमेश कुमार कुणीय के निर्देशन में आचार्य श्री को चातुर्मास सलुम्बर में करने हेतु निवेदन करने पहुँचा । मुनिसंघ अध्यक्ष सुशील मिंडा ने बताया कि राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर ससंघ 15 पीछी का वर्षायोग सलुम्बर में होना सौभाग्य का विषय है कई प्रयत्न करने पर भी ऐसे संत का समागम नहीं मिलता है लेकिन आचार्य श्री ने सलुम्बर में वर्षायोग की घोषणा कर सभी को धर्म लाभ से लाभान्वित होने व ज्ञानार्जन करने का सुनहरा अवसर हम सलुम्बरवासीओ को दिया है संघ में आचार्य मुनि आर्यिका क्षुल्लक क्षुल्लीका सहित पूरा चतुर्विद संघ है आचार्य श्री को चातुर्मास निवेदन करने में सरंक्षक धीरजमल भूता प्रभुलाल दोषी गजेंद्र शाह युवा प्रतिष्ठाचार्य पंडित कमलेश सिंघवी विनोद सिंघवी श्रेयांश डिंडू महावीर दोषी मोहनलाल भीमावत आदेश्वरलाल सिंघवी सोहनलाल नोली महावीर तोरावत आदि सदस्य उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें