कला कौशल अभिरुचि शिविर में स्वावलंबी बनाने का माध्यम -महर्षि
कला कौशल अभिरुचि शिविर में स्वावलंबी बनाने का माध्यम -महर्षि
आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के तत्वावधान में विगत 17 मई से राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में संचालित अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान आगंतुक महानुभाव की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारीलाल महर्षि ने की मुख्य अतिथि भागीरथ मल शर्मा सीनियर स्काउटर, लक्ष्मण राम शर्मा, लक्ष्मण सिंह बगड़िया सुरेश कुमार दंड थे । शिविर संचालक महावीर प्रसाद पूनिया एवं सहसंचालक मिथिलेश कुमार मील ने सभी
आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया एवं शिविर संबंधित जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बताया कि शिविर के दौरान विद्युत कार्य सिलाई बुनाई कढ़ाई नृत्य योग शिक्षा सहित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहे हैं।कैंप स्थल पर घरेलू कार्य हेतु साबुन बनाने की विधि एवं साबुन बनाने का कार्य लक्ष्मण सिंह बगड़िया ने सभी छात्र-छात्राओं के सामने प्रदर्शित कर सिखाया ।घरेलू बाम एवं अमृतधारा बनाने की विधि लक्ष्मण राम शर्मा ने बनाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया । भागीरथ मल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में स्वावलंबन के बारे में बताया । वैध सुरेश कुमार ढढ ने छात्र-छात्राओं ,स्काउट गाइड को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी प्रदान की , शिविर कार्मिक राजेंद्र नेवा उत्तम सिंह ,मनफूल बगड़िया सुभाष महला, प्यारेलाल महला ,राजेश डोटासरा धर्मपाल बगड़िया, कमलेश मेहरिया, सुमन रेवाड़ ,इन्दू बाला उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें