मगही यूट्यूब सुनीता चौधरी को दबंग ने बुरी तरह से पीटा
मगही यूट्यूब सुनीता चौधरी को दबंग ने बुरी तरह से पीटा
चंदन कुमार ब्यूरोचीफ
गया जी (बिहार) 16 जून 2025
गया जी में दबंग का बोल बाला है मगही युटुबर सुनीता चौधरी को बुरी तरह से पीटा गया पीटने वाला उसी का गांव का दबंग व्यक्ति है आज की दौड़ में महिलाओं को सरकार बहुत बड़ी-बड़ी योजनाओं में काम दे रही है जो महिला अपने पैर पर खड़ा होना चाहते हैं उसे दबंगों द्वारा दबाया जा रहा है यह मामला गया जिला के बांके बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाली है आज इनका सोशल मीडिया पर फ्लावर्स 2 लाख से अधिक है इसी वजह से गांव के दबंगों ने बुरा कह कर अपमानित कर उसे पीटा गया आरोपी रड से मारा है
बांके बाजार थाना में मामला दर्ज कर ली गई है और वह मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जब सुनीता चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
तब भाजपा नेता शैलेश चौधरी ने मगध मेडिकल अस्पताल में मिलकर सुनीता चौधरी यूट्यूबर को आश्वासन दिया है कि जिन्होंने आप पर हमला किया है उनको हम सजा दिल के रहेंगे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी आरोपी है हम थाना प्रभारी से मिलकर उसको अरेस्ट करवाएंगे और आपको इंसाफ दिलाएंगे एक महिला होकर चौधरी समाज का नाम रोशन कर रही है लोगों ने पैर खींचने का काम कर रहा है जो भी अपराधी है उसको बच्च नहीं पाएगा
यूट्यूबर सुनीता चौधरी ने कहा कि चौधरी का नेता ईश्वर चौधरी के बाद बिहार में पहली बार कोई शैलेश चौधरी नेता आया है मैं इनको धन्यवाद देता हूं कि मुझे अस्पताल में इन्होंने मिलने आया और मुझे मदद किया मैं इनका सदाबहार बना रहूंगा शैलेश चौधरी जैसा नेता पूरा बिहार में होना चाहिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें