श्रमदान: कलक्टर और सीईओ ने तगारी, गेती और फावड़े उठाकर किया श्रमदान

 श्रमदान: कलक्टर और सीईओ ने तगारी, गेती और फावड़े उठाकर किया श्रमदान




श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश, भेरुनाथ नर्सरी देवथड़ी का किया दौरा


राजसमंद / पुष्पा सोनी


सोमवार सुबह वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा द्वारा ग्राम पंचायत सुंदरचा की भेरुनाथ नर्सरी, देवथड़ी का दौरा किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने तगारी, गेती और फावड़े उठाया कर स्वयं श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधारोपण, साफ-सफाई, तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया।


कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से क्षेत्रवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।


जल संरक्षण जन अभियान की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर सिद्ध होगी। इस दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*