संदेश

अगस्त 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जंतर मंतर में जुटेंगे देशभर से हिंदी सेवी

चित्र
 जंतर मंतर में जुटेंगे देशभर से हिंदी सेवी       जबलपुर - जंतर मंतर में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत देशभर से हिंदी सेवी 14 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं। जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा व कवियों का हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु विचार मंथन किया जाएगा।              जंतर मंतर में हिंदी सेवियों को सम्मानित किया जाएगा व प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली के संचालन में कविता पाठ भी किया जाएगा जो कि आजाद भारत में ऐतिहासिक सिद्ध होगा।           प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि बहुत चिंतन का विषय है कि हमारे देश की अपनी राष्ट्रभाषा नहीं है जबकि हमारे साथ जो आजाद हुए उनकी राष्ट्रभाषा बन गई।             जंतर मंतर के आयोजन को सफल बनाने में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई प्रेरणा स्रोत, डॉ हरेन्द्र हर्ष मार्गदर्शक व सचेतक, संतोष कुमार पाठक संरक्षक, विश्व भूषण गुप्त पथ प्रदर्शक प्रमुख, डॉ गुंडाल विजय कुमार व डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव सलाहकार, डॉ लाल सिं...

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह 51 दिव्यांग जोड़ों की हल्दी- मेहंदी रस्में हुई, डांस ने महफ़िल सजाई

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह 51 दिव्यांग जोड़ों की हल्दी- मेहंदी रस्में हुई, डांस ने महफ़िल सजाई उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को 42 वें दो दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह लियों का गुड़ा (बड़ी) स्थित संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर के हाड़ा सभागार में शुभ मुहूर्त में प्रातः 11:15 बजे संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश 'मानव' सह संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सर्वश्री अंजू क्वातरा, सुरेश कालरा दिल्ली, हरीश कुमार सूरत, ज्ञानदेव आहूजा अलवर, पुष्पा देवी, नरेन्द्र पाल, राजेन्द्र राठौड़, गौतम, वल्लभ भाई धनानी एवं बृजबाला दिल्ली के सानिध्य में आरंभ हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वन्दना अग्रवाल ने प्रथम पूज्य गणपति का पूजन कर उन्हें निमंत्रित किया और सफलता के आशीर्वाद की अपेक्षा की।  गणपति पूजन के पश्चात निदेशक वंदना अग्रवाल के निर्देशन में सभी 51 जोड़ों की मेहंदी व हल्दी की रस्म पारंपरिक गीत व नृत्य के बीच सम्पन्न हुई। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी ता...

मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक का आगाज

 मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक का आगाज  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मस्तान बाबा दरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता अनीस इक़बाल ने बताया कि शनिवार को वादी ए मस्तान, मुल्लातलाई, उदयपुर में सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक के प्रथम दिन बाद नमाज अस्र परचम कुशाई की रस्म के बाद जश्ने मस्तान (मस्तान बाबा उर्स) का आगाज हुआ। इस मुबारक मोके पर सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा के आस्ताने पर दरगाह सरकार ख्वाज़ा गरीब नवाज, अजमेर शरीफ से चादर पेश की गई। मोहल्ला मल्लातलाई की जानिब से परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। जिस रसम को दरगाह के चीफ़ ट्रस्टिं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनाब सीएम इब्राहिम साहब ने पूरा किया इसी के साथ बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद व ओलमाए किरम के नुरानी बयानात हुए जिसमे खातिब :- खातिबुल हिन्द हजरत अल्लामा मोलाना तोसिफ रजा मिस्बाही साहब, संभल (उ.प्र.) व निकाबत :- अल्हाज हजरत हाफिज मोहम्मद राशिद बरकाती सा., वादी ए मस्तान द्वारा नुरानी बयानात किए गए साथ ही मशहूर नाअतख्व्वा सनाखान मुस्तफा हजरत सैयडी अब्दुल कादिर कादरी बापू (गुजरात) द्वारा मस...

गोविन्द ठाकुर बने मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश सलाहकार

चित्र
 *गोविन्द ठाकुर बने मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश सलाहकार * मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने जयपुर निवासी गोबिन्द ठाकुर को उनकी सामजिक कार्य और किसानो के हित मे आवाज उठाने एवं किसान हितैशी जैसी विचारधारा को लेकर मरुधरा किसान यूनियन मे प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया, इसी के साथ राजस्थान के कार्यकारणी मे हलचल मच गयी और सभी मे एक नहीं उमंग जग उठी बता दे की गोबिन्द ठाकुर कई सालो से संगठन चलाते आ रहे है और समय समय पर आम जनता एवं किसानो के हितो के लिए आवाज उठा चुके है

दूदू में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

चित्र
 दूदू में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जयपुर दूदू में राजस्थान सरकार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर दूदू रहलाना बनवारी लाल नागरवाल के नेतृत्व में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को माला अर्पण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर सोजीराम बैरवा, भगवान सहाय, रामस्वरूप बेथडा सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा पुरुष व महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही दूदू में भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बैरवा का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया

शिक्षा अधिकारियों एवं सीओ स्काउट ने स्काउट ग्रुप का किया निरीक्षण

चित्र
 शिक्षा अधिकारियों एवं सीओ स्काउट ने स्काउट ग्रुप का किया निरीक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार सीकर जिले में स्काउट गाइड ग्रुपों का सघन निरीक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत बनवारी लाल नेहरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला, भवानी शंकर मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकड़ी के स्काउट ट्रूप का निरीक्षण किया इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानी सिंह मीणा स्वयं ने स्काउट की पोशाक पहनकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के ग्रुप लीडर एवं संस्था प्रधान मंगलचंद राठी, स्काउट मास्टर रामनाथ मीणा से स्काउट गतिविधि को और सक्रिय करने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किया इस अवसर पर सभी स्काउट सदस्यों से मिले और उनके योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की और आगे की योग्यता वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया साथ ही पोशाक के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए । विद्यालय के खंडेला परिक्षेत्र में सर्वाधिक राज्य पुरस्कार स्काउट अवार्ड प्राप्त क...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  नयावास जिला जयपुर शुभम मौर्य पुत्र श्री केदार लाल मौर्य ने अपने दादा कजोड़ सहाय दादी गुल्ली देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के पांच पेड़ लगे इसकी देखभाल पार्वतीकरेगी इस कार्यक्रम में प सुमन पवन अमन नवीन चंद्रप्रकाश महेंद्र वरना मौर्य वार्ड नंबर 8 इस इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

शिक्षा अधिकारियों एवं सीओ स्काउट ने स्काउट ग्रुप का किया निरीक्षण

चित्र
 शिक्षा अधिकारियों एवं सीओ स्काउट ने स्काउट ग्रुप का किया निरीक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार सीकर जिले में स्काउट गाइड ग्रुपों का सघन निरीक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत बनवारी लाल नेहरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला, भवानी शंकर मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकड़ी के स्काउट ट्रूप का निरीक्षण किया इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानी सिंह मीणा स्वयं ने स्काउट की पोशाक पहनकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के ग्रुप लीडर एवं संस्था प्रधान मंगलचंद राठी, स्काउट मास्टर रामनाथ मीणा से स्काउट गतिविधि को और सक्रिय करने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किया इस अवसर पर सभी स्काउट सदस्यों से मिले और उनके योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की और आगे की योग्यता वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया साथ ही पोशाक के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए । विद्यालय के खंडेला परिक्षेत्र में सर्वाधिक राज्य पुरस्कार स्काउट अवार्ड प्रा...

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई*

चित्र
 *प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई* *“विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण के राज्यों का तेज विकास बहुत जरूरी है”* नई दिल्ली,31 अगस्त:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों: मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मदुरै-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरकोइल और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है, जिससे उत्तर से दक्षिण तक भारत की विकास यात्रा में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश में वंदे भारत ट्रेनों के आधुनिकीकरण और विस्तार के साथ राष्ट्र विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमं...

उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा का बूंदी स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा का बूंदी स्टेशन पर ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा का बूंदी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20981, उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा दिनांक 02.09.24 से बूंदी स्टेशन पर 09.08 बजे आगमन एवं 09.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20982, आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 02.09.24 से बूंदी स्टेशन पर 19.38 बजे आगमन एवं 19.40 बजे प्रस्थान करेगी

जैन संस्कृति के पर्व पर्युषण महापर्व आज से शुरू

चित्र
 *जैन संस्कृति के पर्व पर्युषण महापर्व आज से शुरू * गोगुन्दा 31 अगस्त जैन धर्मावलंबियों के आठ दिवसीय पर्युषण आज 1 सितंबर से शुरू होंगे।आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व के दौरान जैन धर्मावलंबियो की आराधना शुरू होगी।उपवास दो उपवास तीन उपवास अठाई दस और मासक्षमण की तप आराधना का दौर शुरू होने जा रहा है।आत्म शुद्धि का पावन अवसर है।पर्युषण के दौरान महिलाओ में तपस्या की झड़ी लगेगी।तप आराधना में पुरुष और महिलाओ के साथ किशोरियां भी तप आराधना में अपूर्व श्रद्धा रखती है।आत्मकल्याण के इस अदभुत अवसर में उपवास के साथ दान पुण्य की सरिता बहेगी।पर्युषण पर्व जैन धर्मावलंबियों का महापर्व होता है।इसमे आत्मा को कर्म के बोझ से हल्की फुल्की करने का बहुत महत्वपूर्ण समय है।आठ दिन के पर्युषण महापर्व में सामायिक प्रतिक्रमण आदि आराधना भी मुख्य रूप से की जाएगी।पर्युषण महापर्व ऐसा पर्व है जैन धर्म को मानने वाले और अपनी आत्मकल्याण की अभिलाषा वाले हर व्यक्ति पर्युषण का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।स्थानक भवन में रहकर प्रभु के शरणों में अपने किए गए कर्मो की निर्जरा के लिए भगवान महावीर से क्षमा याचना कर सद्बुद्धि की कामना करें...

लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया बालकृष्ण लड्डू गोपाल का छठी दिवस

चित्र
 लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया बालकृष्ण लड्डू गोपाल का छठी दिवस प्रातः काल हुआ लड्डू गोपाल का भव्य श्रृंगार कढ़ी भात का भोग लगाकर बांटा गया प्रसाद बदायूं. स्थानीय मढ़ई चौक स्थित चाहमीर मोहल्ले में लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पर आज बालकृष्ण लड्डू गोपाल का छठी पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने बालकृष्ण लड्डू गोपाल को नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर एवं काजल लगाकर भव्य -दिव्य श्रृंगार किया तत्पश्चात मंगला आरती उतारी गई. दोपहर में कढ़ी चावल एवं मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर रवि रस्तोगी, प्रियांशु मिश्रा, संजय रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर, रितेश रस्तोगी, विजय रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, तुषार रस्तोगी, स्वप्निल रस्तोगी, पवन रस्तोगी का सहयोग रहा.

करंट से बचने का प्रशिक्षण

चित्र
 करंट से बचने का प्रशिक्षण दियार्सर श्री विनोद शर्मा सेवानि. इंजि. सुपरवाइजर चौमु जिला जयपुर , स्थानीय विद्यालय रा. बा. उ. मा. वि शिवसिंहपुरा में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव , उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में नि:शुल्क जानकारी दी।

खंडेला परिक्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग यूनिट प्रारंभ की जाएगी - नेहरा

चित्र
 स्थानीय संघ खण्डेला का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न खंडेला परिक्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग यूनिट प्रारंभ की जाएगी - नेहरा सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खण्डेला का वार्षिक अधिवेशन शिविर 30 सिंतबर को पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकड़ी में सम्पन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ परिषद का निर्वाचन हुआ । स्थानीय संघ की कार्यकारिणी में सचिव जगदीश प्रसाद बाजिया, सहायक सचिव विजय आनंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कटारिया व क्वार्टर मास्टर किशोर कुमार का नियुक्त किया गया। सचिव जगदीश बाजिया ने स्काउट के महत्व का वर्णन करते हुए बताया की दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिवस स्काउट गतिविधि के संचालन की जानकारियां दी गई। तथा द्वितीय दिवस को जिला संगठन आयुक्त स्काउट बंसत कुमार लाटा, सीबीईओ बनवारी लाल नेहरा, एसीबीओ भवानी सिंह मीणा, प्रधान शीशराम फडोलिया, पूर्व सचिव छाजूराम वर्मा , सुवालाल कुमावत सचिव स्थानीय संघ थोई व स्थानीय संस्था प्रधान मंगल चन्द राठी ने स्काउटिंग के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय संघ को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर बन...

11 पेड़ लगाए

चित्र
 11 पेड़ लगाए गोनपुरा विद्यालय में नरेश चंद्र रैगर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके स्टॉफ श्री भागीरथ सिंह जाट, दिनेश कुमार योगी, सीताराम यादव, मीनाक्षी परीक

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  नयावास जिला जयपुर दिनेश मोर्य पुत्र श्री बनवारी लाल मौर्य ने अपने दादा हनुमान सहाय दादी रुकमा देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के पांच पेड़ लगे इसकी देखभाल कविता करेगी इस कार्यक्रम में गुंजन मौर्य अनुष्का वंशिका मौर्य इस इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे