सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर उपखण्ड के ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर उपखण्ड के ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर उपखण्ड के ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर उपखण्ड के ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर जिला कलक्टर सिरोही द्वारा रेवदर उपखण्ड के ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित की गई है। उक्त भूमि आवंटन से ग्राम पामेरा के भूमिहीन परिवारों को पंचायत द्वारा पट्टे दिये जा सकेंगे ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु भूमि उपलब्ध नहीं होने से कब्जाशुदा भूमि पर भूमिहीन परिवारों को पंचायत द्वारा पट्टे नहीं मिल पा रहे थे तथा स्थानीय विधायक की उदासीनता के चलते पामेरा के ग्रामीण लम्बे समय से परेशान थे विगत दिनों ग्राम पंचायत पामेरा के ग्रामीणों द्वारा सांसद नीरज डाँगी से मिलकर ग्राम पामेरा में आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटित करवाने हेतु आग्रह किया था ग्रामीणों की इस मांग पर संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर, सिरोही को भिजवाने के निर्देश दिये गये थ...