नेशनल महात्मा गांधी अवॉर्ड 2024 मे 61 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

नेशनल महात्मा गांधी अवॉर्ड 2024 मे 61 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान जोधपुर विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे नेशनल महात्मा गाँधी अवार्ड 2024 का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l संस्थान निदेशक विजय सिंह मेडतिया ने बताया की इस आयोजन मे मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी सुप्रिडेंट सेंट्रल गुड्स एवं सर्विसेज टेक्स जोधपुर संभाग,विशिष्ट अतिथि किशन लढ्ढा (उपमहापौर), मनमितकौर सोलंकी (संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग जोधपुर),सपना गोटी,सुखदेव सिंह देवल समाजसेवी, अशोक सिंह चौहान पार्षद, अजय सिंह मेडतिया पार्षद, फतेहराज माकड पार्षद, सुनील संभवानी पार्षद, सुमेर सिंह भाटी कृष्णा जांगिड़ वरिष्ठ समाजसेवी, भोलाराम अग्रवाल (समाजसेवी), त्रिलोक चौधरी अध्यक्ष महावीर स्वामी सेवा समिति,हरी चौधरी (समाजसेविका), रामलाल चौधरी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, रामसिंह पूर्व डायरेक्टर काजरी, श्याम कल्याणी समाजसेवी,दयाल रामनानी,अतिथि के रुप मे उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर सूरज सियोल ने गणेश वंदना और देश भक्ति भजनो के साथ की जिस पर सभी मेहमान और प्रतिभागी भाव विभोर हो गए l संस्थान के अध्यक्ष जवानबन गो...