संदेश

अक्टूबर 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेशनल महात्मा गांधी अवॉर्ड 2024 मे 61 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

चित्र
 नेशनल महात्मा गांधी अवॉर्ड 2024 मे 61 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान  जोधपुर विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे नेशनल महात्मा गाँधी अवार्ड 2024 का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l संस्थान निदेशक विजय सिंह मेडतिया ने बताया की इस आयोजन मे मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी सुप्रिडेंट सेंट्रल गुड्स एवं सर्विसेज टेक्स जोधपुर संभाग,विशिष्ट अतिथि किशन लढ्ढा (उपमहापौर), मनमितकौर सोलंकी (संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग जोधपुर),सपना गोटी,सुखदेव सिंह देवल समाजसेवी, अशोक सिंह चौहान पार्षद, अजय सिंह मेडतिया पार्षद, फतेहराज माकड पार्षद, सुनील संभवानी पार्षद, सुमेर सिंह भाटी कृष्णा जांगिड़ वरिष्ठ समाजसेवी, भोलाराम अग्रवाल (समाजसेवी), त्रिलोक चौधरी अध्यक्ष महावीर स्वामी सेवा समिति,हरी चौधरी (समाजसेविका), रामलाल चौधरी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, रामसिंह पूर्व डायरेक्टर काजरी, श्याम कल्याणी समाजसेवी,दयाल रामनानी,अतिथि के रुप मे उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर सूरज सियोल ने गणेश वंदना और देश भक्ति भजनो के साथ की जिस पर सभी मेहमान और प्रतिभागी भाव विभोर हो गए l संस्थान के अध्यक्ष जवानबन गो...

माननीय केंद्रीय रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पित/उद्घाटन किया तथा नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई*

चित्र
 *माननीय केंद्रीय रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पित/उद्घाटन किया तथा नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई*  *सियालदह स्टेशन के 5 प्लेटफॉर्मों के विस्तार का राष्ट्र को समर्पण, जिससे प्रतिदिन 3 लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा देने वाली 12 कोच वाली ईएमयू लोकल चलाई जा सकेंगी* *नाशीपुर रेलवे पुल पर यात्री सेवाओं की शुरुआत, जिससे भागीरथी नदी के दोनों किनारों के बीच रेल संपर्क स्थापित होगा* श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आज (2.10.2024) सियालदह स्टेशन पर रेलवे के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने 5 प्लेटफॉर्मों (प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 12 कोच तक) के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित किया। 5) सियालदह स्टेशन पर 12 कोच वाली ईएमयू लोकल ट्रेनों को समायोजित करने के लिए, जिससे प्रतिदिन 3 लाख अतिरिक्त यात्रियों के लिए जगह बनेगी और अधिक ईएमयू लोकल को 9 कोच से बढ़ाकर 12 कोच की रेक में बदला जा रहा है। माननीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नशीपुर रेलवे...

राजस्थान परिवहन विभाग की एच.एस.आर.पी प्लेटें लगवाने पर, कंपनी की आनाकानी

चित्र
 राजस्थान परिवहन विभाग की एच.एस.आर.पी प्लेटें लगवाने पर, कंपनी की आनाकानी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय नागरिकों को कई कई बार कंपनी कार्यालयों चक्कर खाने के बाद,बिना किसी सूचना कई चर्जस्, पुरानी प्लेटें खोल कर रख लेना, इन्हें खोलने के चर्जस् अलग से लेना, नई प्लेट्स कसने के चर्जस् मांगे जाते हैं,अनावश्यक परेशान किया जाता है, कोई बीमार है तो चिंता नहीं है! प्राय: फोन पर ही इंकार किया जाता रहा है! कब तक बुक करवा चुके ग्राहक परेशान होंगे! राशि लौटने की, पुन्ह: आवेदन कर की कहने की कह कर जनता को गुमराह किया जाता है! राज्य सरकार संज्ञान ले?

बनाथला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन

चित्र
 बनाथला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दाता के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण स्थल बनाथला मे चल रहे डी एल एड स्काउट मास्टर गाइड प्रशिक्षण शिविर के संभागियो के द्वारा तिरंगा रैली निकाल कर बनाथला व बाय ग्राम में नगर भ्रमण किया।बाय ग्राम के नगर आराध्य देव बाबा लक्ष्मी नाथ के दर्शन किए। गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर बाय के मुख्य बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाय के पूर्व सरपंच श्री नेमीचंद कुमावत रहे। प्रभारी जिला कमीश्नर श्री रजनीश कुमार ने गांधी एवं शास्त्री जी जीवन पर प्रकाश डाला। विष्णु टेंट बाय के श्री नोपाराम विष्णु कुमार ने समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। तिरंगा रैली का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया एवं श्री प्रभु दयाल जी एटीओ दातारामगढ़ व पीईईओ रजनीश कुमार शर्मा द्वारा जलपान करवाया गया। कार्यक्रम में श्री रामलाल चौधरी,पीडी कुमावत, फूल मोहम्मद जी, हनुमान प्रसाद सिंघल, हेमराज कुमावत एवं स्काउट मास्टर तुलसी राम कु...

स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में स्थानीय संघ दाता की ओर से वृद्ध जनों का किया सम्मान

चित्र
 स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में स्थानीय संघ दाता की ओर से वृद्ध जनों का किया सम्मान राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला सीकर एवं स्थानीय संघ दाता के तत्वावधान में प्रशिक्षण स्थल बनाथला मे आयोजित सात दिवसीय डी एल एड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत बनाथला के सरपंच श्री छीतरमल लोरा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर किया गया। लोरा ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में सेंटर के विकास में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।  विश्व वृद्धजन सम्मान दिवस पर ग्राम पंचायत बनाथला के पूर्व सरपंच रामदास,चतरा राम लोरा व गांव बनाथला की अन्य विभुतियों का सचिव राम लाल महला, सहायक सचिव फूल मोहम्मद,एल टी पी डी कुमावत, सहायक प्रभारी जिला कमीश्नर हनुमान प्रसाद सिंघल, स्काउट मास्टर तुलसी राम कुमावत आदि ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

जयपुर हाथोज के राधा मोहन हॉस्पिटल मैं नर्सिंग स्टाफ ही डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में मरीज की जान खतरे में

चित्र
 जयपुर राधा मोहन हॉस्पिटल हाथोज में जीएनएम स्टाफ ही ही डॉक्टर का काम देख रहे हैं तथा डॉक्टर की ही तरह मरीजों को ट्रीटमेंट दे रहे हैं जबकि  जीएनएम स्टाफ पेशेंट का ट्रीटमेंट कर सकते हैं नाकी पेशेंट को दवाई वगैरा देखकर दे सकते हैं जबकि यहां जीएनएम स्टाफ ही डॉक्टर का कार्य देख रहे हैं मजे की बात तो यह है कि इस अस्पताल में डॉक्टर की डिग्री अन्य डॉक्टर के नाम है कार्य जीएनएम स्टाफ कर रहा है जिसके कारण पेशेंट की जान खतरे में है बताया जाता है कि राधा मोहन हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर को एक महीने या दो महीने रखने के बाद में उनकी डिग्रियों का मिस उपयोग कर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या नर्सिंग स्टाफ से पेशंटों का इलाज में पर्ची बनवाई जाती है जो की एक बहुत बड़ा मरीज के साथ धोखा है इस संबंध में हमारे सरकारी कार्यालय चिकित्सा विभाग अभी तक अंधेरे में है जिसके कारण आए दिन लापरवाही से मौत तक पेशेंट की हो जाती है, सूत्रों के अनुसार डॉक्टर योगिता गुप्ता के नाम रजिस्टर में इंद्राज ऑपरेशन वगैरह होता है क्योंकि राधा मोहन अस्पताल संचालकों के पास उक्त डाक्टर  की डिग्रियां मौजूद है जबकि कार्य एक नर...

बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती*

चित्र
 *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती* *मया-बाजार (अयोध्या):-* बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने महापुरूषों के चित्र पर पुष्प भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने सत्य , अहिंसा,और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सच्चाई एवं सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिये , सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने , एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने , और अपने - अपने कार्यों को पूरे ईमानदारी से करने का संकल्प दिलाया । एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति सभी लोगों को जागरूक भी किया । तथा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान भी चलाया गया।इस अवस...

गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई

चित्र
     गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई         आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में महात्मा गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन से संबंधित प्रेरणादायक प्रसंगों से छात्राओं को अवगत करवाया गया। श्री भवानी सिंह, व्याख्याता ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने छात्र जीवन में अपनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। तथा व्याख्याता श्री विष्णु बारैठ ने छात्राओं के द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन (वैष्णव जन तो) के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उत्सव में मुख्य अतिथि श्री रत्तिराम वर्मा व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजकुमार बुनकर, नीमकाथाना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री रत्तिराम वर्मा ने छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा गांधी जी के एक व्याख्यान ...

गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों पर चलने का दिया संदेश।

चित्र
 गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों पर चलने का दिया संदेश। ग्राम पंचायत पापडा मुख्यालय पर स्थित शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा विद्यालय पापडा प्रागंण में आज महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की पूजा अर्चना करके प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई।  इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री पप्पू मल जांगिड ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों को मानने पर जोर देकर छात्रों को जीवन में अपनाने को कहा। प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में सत्य और अहिंसा को तथा सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को अपनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करें। श्री कमलेश कुमार जी ने छात्रों को बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी जीवन में स्वावलंबी बनकर आगे बढ़े। और अपना भविष्य बनाए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्यों में श्री सुमेर सिंह, मुकेश कुमार,दशरथ सिंह, विद्याधर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार, मामन राम, तारा चंद, आदित्य कुमार,कैलाश चंद,देश राज शारीरिक शिक्षक,राकेश कुमार,देश राज,बसंत राज शामिल रहे। आखिर में विद्यार्थियों...

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चित्र
 .                        *शारदीय नवरात्र*           *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार नीमकाथाना* *घट स्थापन प्रातःकाल करें- सूर्योदय से 10.24 तक का समय श्रेयस्कर है* *सूर्योदय से दश घटी (चार घंटे) तक प्रातःकाल कहलाता है* *प्रातःकाल में ही देवी का आवाहन स्थापन विसर्जन अतिशय सुखद कहा है* *नक्षत्रादिक का कोई दोष हो तो अभिजित मुहूर्त भी श्रेष्ठ होता है*  *अभिजित मुहूर्त 11.52 से 12.38 तक है जो सब दोषों का शमन करता है* *प्रातः द्विस्वभाव कन्या लग्न और अभिजित में धनु लग्न होने से घटस्थापना अतिशुभ* *कन्या राशि की सूर्य संक्रांति में नवरात्र आना जनता के लिए अतिशय कल्याणकारी* *वर्षों बाद घटस्थापना में चित्रा वैधृति आदि किसी प्रकार का कोई दोष वाक्य नहीं* *डोली पर सवार होकर सबका मंगल करने आ रही हैं इस बार मातारानी* *नवमी शनिवार को चरणायुध (मुर्गे) की सवारी पर प्रस्थान करेंगी मातारानी*           आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से लेकर महानवमी पर्यन्त किये जाने वाले दैवीय पूजा कर्म ही नवरात्र ...

श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में 2 अक्टूबर को शास्त्री एवंगांधी जयंती मनाई

चित्र
 श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में 2 अक्टूबर को शास्त्री एवंगांधी जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर राजस्थान राज्य स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटनके बालिका विद्यालय में कब बालकों द्वारा विद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदानकी सफाई की गई ।गाइड सेक्सन की बालिका कनिष्क योगी एवं रक्षागुर्जर ने शास्त्री जी एवं गांधी जीकी वेशभूषा पहनकर उनकी भूमिका अदा की ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को स्वच्छता एवं हमारा स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई ।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के उपलक्ष में सेठ नंद किशोर पटवारी महविधालय नीमकाथाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सभी रोवर रेंजर ने अपनी स्वैछा से रक्तदान किया साथ ही रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी। साथ ही शीर्षक स्वच्छता ही सेवा 2024 पर भी स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपयुक्त कार्यक्रम में 15 रोवर रेंजर और रोवर लीडर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिसमे रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़ रेंजर एकता कुमावत,सोनम कुमावत,मुस्कान वर्मा, मनीषा कुमावत, प्रियांसी शेखावत और रोवर योगेश कुमार,बबलू कुमावत,संदीप सोलंकी, प्रमोद सैनी,अमित कनवा,अजय वर्मा व पीयूष टेलर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वच्छता पखवाड़े में गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ सहित रेलकर्मियों ने जगतपुरा स्टेशन पर किया श्रमदान*

चित्र
 *स्वच्छता पखवाड़े में गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ सहित रेलकर्मियों ने जगतपुरा स्टेशन पर किया श्रमदान* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर श्रमदान अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रधान कार्यालय, मण्डलां और सभी यूनिटों में रेलकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के नेतृत्व में जगतपुरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशन परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस को प्रातः 9.30 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया।  महप्रबंधक श्री अमिताभ ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महा...