स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में स्थानीय संघ दाता की ओर से वृद्ध जनों का किया सम्मान

 स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में स्थानीय संघ दाता की ओर से वृद्ध जनों का किया सम्मान



राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला सीकर एवं स्थानीय संघ दाता के तत्वावधान में प्रशिक्षण स्थल बनाथला मे आयोजित सात दिवसीय डी एल एड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत बनाथला के सरपंच श्री छीतरमल लोरा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर किया गया। लोरा ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में सेंटर के विकास में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

विश्व वृद्धजन सम्मान दिवस पर ग्राम पंचायत बनाथला के पूर्व सरपंच रामदास,चतरा राम लोरा व गांव बनाथला की अन्य विभुतियों का सचिव राम लाल महला, सहायक सचिव फूल मोहम्मद,एल टी पी डी कुमावत, सहायक प्रभारी जिला कमीश्नर हनुमान प्रसाद सिंघल, स्काउट मास्टर तुलसी राम कुमावत आदि ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई