*सिंगर आभिनेत्रि पल्लवी तलवार का प्यार ना करी पंजाबी सोंग ने 5 मिलन वीवज किया* मुंबई संवददाता दिल्ली में कदम रखने वाली अभिनेत्री सिंगर पल्लवी तलवार कला की हर रंग में पारंगत हैं। दील्ली में इन्होंने अपनी स्कूल और शिक्षा ग्रहण की है और आगे सिंगर आभीनय कर रही हैं। पल्लवी का परिवार बेहद शिक्षित और सुसंस्कृत है। पल्लवी हमेशा सीखते रहने और कुछ नया करने में विश्वास करती हैं। उन्हें , , ड्राइविंग और लेखन डासिंग का शौक है। पंजाबी सोंग ,,प्यार ना करी रिलिज हुआ और 5 मिलन विवुज पार किया पल्लवी को बहोत सारे शुभेच्छा बारीश हो रही है जल्द ही उनकी बहोत सारे गाना 'ईस साल मे आनेवाले है ' जिसमें एक रोमांटिक और दिल को छू लेने वाली गाना है। पल्लवी की अन्य । अपने अभिनय कला में निखार लाने के लिए वह मेहनत करती हैं वैसे कला में वह खुद ही पारंगत स्क्रीन एक्टिंग वर्क शॉप भी किया है।पल्लवी शिक्षा, अभिनय के अलावा कई गुणों में माहिर है। वह अपना आयडल अपनी माँ को मानती हैं। उनका कहना है कि उनकी माँ से ही उन्हें अलग अलग काम करने और हमेशा अलग और नया काम करने और सी...