मुलजिमों से मिलकर हिंडौन सिटी थाना पुलिस द्वारा मामले में लगाई गई एफ आर परिवादी द्वारा लगाई गई राजपाल को न्याय की मांग

जयपुर हिंडौन सिटी थाना अंतर्गत ग्राम मिल्कीपुर सूरोठ के निवासी सुरेश, वे अन्य हरिचरण जाटव पुत्र श्री हरिवंश जाटव निवासी सुशिल्पुरा जयपुर को 32 लख रुपए में खसरा नंबर 34 31 की 7 एकड़ भूमि को वेचान किया गया तथा इसका भुगतान सुरेश में उनके परिजन में अन्य लोगों ने हरिचरण जाटव जयपुर निवासी से ले लिया गया इसके पश्चात इसी भूमि को किसी अन्य कोवेच दिया गया जिसकी सूचना हरिश चरण जातव जयपुर निवासी लगी तो उन्होंने सुरेश उसके परिजन तथा अन्य जिनसे इन्होंई जमीन की सौदा लिखित में किया गया था से मिले तथा जमीन की मांग की तो अन्य लोग जीनों को सुरेश द्वारा दोबरा भेज दी गई वह नाम जड़ लोग आ गए फिर इनका आपस में समझौता हो गया तथा उपरोक्त रकम 32 लख रुपए वापस करने को आमादा हो गए जिसका समय सीमा कल दिनांक को हिंडौन सिटी कोर्ट कार्यालय आकर लिखा पड़ी कर 5 लाख 75000 वापस हरिचरण लाल जाटव जयपुर निवासी को दे दिए गए बाकी रकम 25 लाख 60000 हजार रुपए बैंक अकाउंट में कल जमा करने को कहकर हरिचरण जाटव को इंडस्ट्रीज एरिया हिंडौन सिटी में ले गए जहां पर उपरोक्त 8 नाम जड़ मुलजिम नए-नए हरण जाटव से 5 लाख 75000 हजार रुप...