संदेश

दिसंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुलजिमों से मिलकर हिंडौन सिटी थाना पुलिस द्वारा मामले में लगाई गई एफ आर परिवादी द्वारा लगाई गई राजपाल को न्याय की मांग

चित्र
 जयपुर हिंडौन सिटी थाना अंतर्गत ग्राम मिल्कीपुर सूरोठ के निवासी सुरेश, वे अन्य हरिचरण जाटव पुत्र श्री हरिवंश जाटव निवासी सुशिल्पुरा जयपुर को 32 लख रुपए में खसरा नंबर 34 31 की 7 एकड़ भूमि को वेचान किया गया तथा इसका भुगतान सुरेश में उनके परिजन में अन्य लोगों ने हरिचरण जाटव जयपुर निवासी से ले लिया गया इसके पश्चात इसी भूमि को किसी अन्य कोवेच दिया गया जिसकी सूचना हरिश चरण जातव जयपुर निवासी  लगी तो उन्होंने सुरेश उसके परिजन तथा अन्य जिनसे इन्होंई जमीन की सौदा लिखित में किया गया था से मिले तथा जमीन की मांग की तो अन्य लोग जीनों को सुरेश द्वारा दोबरा भेज दी गई वह नाम जड़ लोग आ गए फिर इनका आपस में समझौता हो गया तथा उपरोक्त रकम 32 लख रुपए वापस करने को आमादा हो गए जिसका समय सीमा कल दिनांक को हिंडौन सिटी कोर्ट कार्यालय आकर लिखा पड़ी कर 5 लाख  75000 वापस हरिचरण लाल जाटव जयपुर निवासी को दे दिए गए बाकी रकम 25 लाख 60000 हजार रुपए बैंक अकाउंट में कल जमा करने को कहकर हरिचरण जाटव को इंडस्ट्रीज एरिया हिंडौन सिटी में ले गए जहां पर उपरोक्त 8 नाम जड़ मुलजिम नए-नए हरण जाटव से 5 लाख 75000 हजार रुप...

नीम का थाना के पत्रकारों को नीमकाथाना बार एसोसिएशन द्वारा एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया

चित्र
 नीमकाथाना जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित समारोह का कार्यक्रम नीम का थाना मैं मैरिज गार्डन मिलन मैरिज गार्डन कार्यक्रम रखा गया जिसमें नीम का थाना के पत्रकारों को नीमकाथाना बार एसोसिएशन द्वारा एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया

अखिल भारतीय वन अधिकारी फेडरेशन कार्यकारणी के चुनाव में भूपेंद्र सिंह जादौन को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वनाया

चित्र
 अखिल भारतीय वन अधिकारी फेडरेशन कार्यकारणी के चुनाव में भूपेंद्र सिंह जादौन को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आज अरण्य भवन में संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग की ओर से माला और साफा पहना कर सम्मानित किया।  विभागीय समिति के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस मौके सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवी सिंह ,विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, लालचंद मीणा, सुबोध दाधीच, हेमेंद्र सिंह मनोहर, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ से संरक्षक बनवारी लाल हेतराम खटाना, शकुंतला देवी, विनोद कुमार वाहन चालक से प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह की ओर से रामवीर सिंह, राम सिंह मुकेश शर्मा आदि अनेकों पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी शिक्षा विभाग की टीम

चित्र
 जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी शिक्षा विभाग की टीम  उदयपुर । आगामी गुरुवार 26 दिसंबर को जिला कलक्टर के निर्देशन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा विभाग की टीम जुट गई है। आयोजन समिति के सचिव एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि   इस समारोह में उदयपुर व सलूंबर जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिला को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मय पत्रावली के अपने ब्लॉक प्रभारी अधिकारी के साथ आयोजन स्थल टाउन हॉल स्थित सुखाडिया रंगमंच पर प्रातः 7ः30 बजे पहुंच कर पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। जैन के अनुसार युवा महोत्सव में दिशा निर्देशों के अनुरूप कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमे सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य ,सामूहिक लोक गायन,एकल लोक गायन, फड़ ,रावण हता, रमत, खड़ताल, मोरचंग,भपग,अलगोजा कठपुतली,भाषण, कविता लेखन , कहानी लेखन,मांडना,भित्ति चि...

नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन मार्च में जन जागरूकता के लिए साइकिल व पदयात्रा 25 को

चित्र
 नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन मार्च में जन जागरूकता के लिए साइकिल व पदयात्रा 25 को उदयपुर। नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन की ओर से आगामी 1 व 2 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जनजागरूकता हेतु साइकिल एवं पदयात्रा का आयोजन बुधवार 25 दिसंबर को सुबह 7ः30 बजे फतेहसागर के देवाली छोर से किया जाएगा। ऑर्गेनाइजेशन के उदयपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. राहुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में आगामी मार्च माह में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में उद्बोधन शिशु विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सरीन देंगे। वहीं मधुमेह के बारे में जागरूकता और निवारण के लिए डॉ. गिरीश वर्मा व डॉ. जय चोर्ड़िया उद्बोधन देंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साइकिल यात्रा देवाली छोर से रानी रोड, राजीव गांधी पार्क, महाकाल मंदिर सर्किट हाउस होते हुए फतेहसागर के ओवरफ्लो पर आकर संपन्न होगी। देवाली छोर से फतेहसागर ऑवरफ्लो छोर तक पदयात्रा का आयोजन होगा। वही उद्बोधन स्थल फतेहसागर ओवरफ्लो पॉइंट रहेगा। इस आयोजन के संयोजक डॉ. गिरीश वर्मा, राजेश करणपुरिया व डॉ. तरुण व्यास रहेंगे।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 उत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत और आर्टिजन देते हैं वोकल फॉर लोकल का संदेश: कटारिया

चित्र
 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 उत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत और आर्टिजन देते हैं वोकल फॉर लोकल का संदेश: कटारिया -पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया शिल्पग्राम का दौरा -लोक नृत्यों के अनूठे संगम ने जीवंत की लोक संस्कृति उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि शिल्पग्राम महोत्सव जहां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक है, वहीं यहा देश के कोने-कोने से अपने उत्पाद लेकर आने वाले आर्टिजन कई वर्षों से ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हैं। वे मंगलवार शाम यहां हवाला-रानी रोड स्थित शिल्पग्राम में मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक समारोह में जुटे सैकड़ों लोक कला प्रेमियों काे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले कलाकार भी सम्मानीय हैं, जो प्राचीन भारतीय संस्कृति को आज भी अक्षुण्ण रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, ये लोक संस्कृति पीढ़ी दर पीढ़ी देने वाली अहम कड़ी भी हैं। उन्होंने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान और उनकी टीम की महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सराहना...

सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4 द्वारा तपस्वी सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
 सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4 द्वारा तपस्वी सम्मान समारोह का आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।। सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4 द्वारा तपस्वी सम्मान समारोह तथा दीपावली मिलन समारोह वर्धमान स्थानक सेक्टर 4 में उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रुप अध्यक्ष चंचल मंडावत ने बताया की सम्मान समारोह में 16 श्रृंगार प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  सचिव कुसुम मेहता ने सुव्यवस्थित कार्यक्रम करवाने के साथ ही बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने नाचते गाते चार चांद लगा दिए, सदस्यों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, नाटक गाने द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया एवं इसके साथ ही निर्णायक अतिथि मधु जी खमेसरा द्वारा सबसे सुंदर 16 श्रृंगार करने वाली महिलाओं को पारितोषिक प्रदान किया। ग्रुप में हाउजी गेम का आनंद लेने में वंदना जी दक का विशेष योगदान रहा।  इस कार्यक्रम में 125 सदस्यों की गरिमामई  उपस्थिति रही। ग्रुप सदस्यों ने इसी के साथ साल 2024 को अलविदा कहा और 2025 का मंगलमय वेलकम ।

पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया ने किया सज्जनगढ़ लॉयन सफारी, रेपटाईल हाउस जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं उबेश्वर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण

चित्र
 पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया ने किया सज्जनगढ़ लॉयन सफारी, रेपटाईल हाउस जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं उबेश्वर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया ने शहर के पर्यटक स्थल सज्जनगढ़ लॉयन सफारी, रेपटाईल हाउस जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं उबेश्वर जी में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लॉयन सफारी वॉच टावर से शहर के महत्वपूर्ण झील फतहसागर तथा 20 हैक्टर वन क्षेत्र में विकसित किये गये लॉयन सफारी के मेनगेट, फैन्सिंग कार्य, ईको ट्रेल, बड़े पौधो का पौधारोपण कार्य, चारागाह विकास, पौधों को पानी पिलाने हेतु स्प्रिंकलर सिस्टम, हॉल्ड़िग एरिया आदि का निरीक्षण किया। लॉयन सफारी के वन क्षेत्र में चीतल भी घुमते हुए नजर आये। उन्होंने इन कार्यो को अतिशीध्र पूर्ण कर आम पर्यटकों के लिए लॉयन सफारी शुरू करने के निर्देश दिये। जैविक उद्यान सज्ज्नगढ़ में विकसित किये जा रहे रेपटाईल हाउस में ड़िजाईन अनुसार सांपों की प्रजातियाँ एवं कछुएं डिसप्ले हेतु टफन ग्लास से निर्मित एनक्लोजर का अवलोकन किया तथा आम पर्यटकों के लिए सर्प प्रजाति...

उदयपुर में होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ने शुरू की तैयारियां मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

चित्र
 उदयपुर में होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ने शुरू की तैयारियां मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली बैठक उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राष्ट्रीयता, शौर्य और स्वाभिमान से ओतप्रोत मेवाड़ की धरा के आधुनिक इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की मेजबानी उदयपुर को सौंपी है। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश व जिला प्रशासन ने आयोजन को गरिमामयी ढंग से भव्य तौर पर आयोजन करने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने मंगलवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों को कार्य-दायित्व सौंपते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। वीसी में विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए। जिला कलक्टर ने ली बैठक वीसी के पश्चात जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने डीओआईटी सभा...

संगम कला ग्रुप के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 संगम कला ग्रुप के पोस्टर का विमोचन कोटा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संगम कला ग्रुप के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय गायन प्रतियोगिता के प्रथम पोस्टर का विमोचन 24 दिसंबर 2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में  प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा , प्रो 0 डॉ. बिंदु चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार सक्सेना कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक, डॉ. शिल्पी सक्सेना निदेशक संगीत वाटिका, श्री सत्यनारायण गोस्वामी कला संस्कृति अध्यात्म सेवी एवं तबला वादक  महूराज राव द्वारा किया गया। संगम कला ग्रुप द्वारा नव वर्ष में बारह जनवरी को सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन कला दीर्घा में निर्धारित किया गया है, जिसमें चयनित प्रतिभागी कोटा का प्रतिनिधित्व दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में करेंगे। संगम कला ग्रुप एक प्रमुख गैर वाणिज्यिक पंजीकृत सांस्कृतिक संस्था है जो देश की कलात्मक पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विगत 44 वर्षों से निरंतर "सुरतरंग नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट" का आयोजन कर रही है। इस मंच के माध्यम से कोटा की श्रेया घोषाल,...

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे व्यक्ति की सफल न्यूरोसर्जरी की

चित्र
 ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे व्यक्ति की सफल न्यूरोसर्जरी की  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ ने 56 वर्षीय एक व्यक्ति की सफलतापूर्वक एक कॉम्प्लेक्स न्यूरोसर्जरी की। व्यक्ति एक बड़े ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा था। इस वजह से उसके बोलने, हाथ और पैर की हरकत प्रभावित हो रही थी। मरीज की 2016 में पहले भी सर्जरी प्लान की गयी थी पर बहुत ज्यादा ख़ून बहने की वजह से उस वक़्त सर्जरी को रोकना पड़ा था। अपनी हालत खराब होने का अनुभव करने के बाद मरीज़ उदयपुर के पारस हेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर के पास गया। डॉ. शेखर और उनकी टीम ने ट्यूमर को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से हटाने के लिए अल्ट्रासाउंड ट्यूमर एस्पिरेटर सहित एडवांस्ड न्यूरोसर्जिकल तकनीकों का इस्तेमाल किया। यह प्रक्रिया बहुत कम ब्लीडिंग के साथ की गई, जिससे रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और इसमें शामिल खतरे काफी कम हो गए। सर्जरी के बाद मरीज़ में काफी सुधार हुआ है। उसके बोलचाल में काफी सुधार हुआ है, और उसके हाथ अब सामान्य रूप से काम करने लगे हैं। हालाँकि उसके पैरों में थोड़ा दर्द है, लेकिन उसके ठीक होने के साथ...

किसान सम्मेलन का अयोजन

चित्र
 जयपुर आज 23/12/2024 सोमवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के रूप में मनाए जाने वाले किसान दिवस पर मरुधरा किसान यूनियन अलवर यूनिट की ओर से किसान सम्मेलन का अयोजन जीटी हाउस विवेकानन्द नगर काला कुआं अलवर में किया गया सभी का स्वागत सम्मान किया गया जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने आए प्रतिनिधि को प्रोग्राम स्थल पर ही ज्ञापन दिया व बहा से मालवीय नगर होते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा भवानी तोप तक रैली निकालकर माल्यार्पण किया गया , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने बताया शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जीया, चौधरी चरण सिंह को उन नेताओं के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने लोगों के बीच रहकर सरलता से कार्य करते हुए सादगी से अपना जीवन जीया, एक समर्पित लोक कार्यकर्ता एवं सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चरण सिंह को यूहीं किसानों का मसीहा नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनके जीवनभर का संघर्ष रहा ...

यज्ञ एवं राम कथा में भारत स्काउट एवं रोवर सेवाएं दे रहे हैं

चित्र
 यज्ञ एवं राम कथा में भारत स्काउट एवं रोवर सेवाएं दे रहे हैं श्री श्याम गौशाला पिपराली में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्मशताब्दी समारोह एवं पांच दिवसीय चतुर्वेद शतक गोपुष्टि महायज्ञ एवं श्री राम कथा के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट के निर्देशानुसार लगातार चार दिनों से सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसमें जनसाधारण के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग, यज्ञ में सहयोग ,बैठक व्यवस्था पूछताछ एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रहे हैं शिविर के दौरान राजकीय बीआर अंबेडकर छात्रावास सेकंड सीकर के स्काउट मास्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्काउट हेमंत अलवरिया, कवि ओम अलवरिया ,गुलशन कुमार, अनिल कुमार ,नागेंद्र मीणा अखिलेश मीणा गोलू मीणा कपिल गंभीर दिलखुश वीरेंद्र विजेंद्र अंकित सुधांशु सिद्धार्थ मीणा गौरव मीना देवराज आदित्य वैष्णवी दीपांशु रोहित , राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल के सीनियर रोवर मेंट के नेतृत्व में रोवर रोवर श्यामारथ, राहुल कुशवाहा, विक्की यादव , देवेश सैन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष वासुदे...

हमारे योग साधक व अति प्रिय मित्र S.K. महरिया जी से उनके ऑफिस में मुलाकात की ,29 दिसंबर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया

चित्र
 हमारे योग साधक व अति प्रिय मित्र S.K. महरिया जी से उनके ऑफिस में मुलाकात की ,29 दिसंबर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया   महरिया जी ने-- 1100/₹ की सहयोग राशि भेंट कीहनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान, रितेश भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, प्रियंका शर्मा युवती तहसील प्रभारी, योग साधक S.K महरिया ने                मदर्स एजुकेशन हब के डायरेक्टर को 29 दिसंबर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*   जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु दिनांक 12.01.2025 ( रविवार) को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 19721, जयपुर-बयाना जं. रेलसेवा दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 19722, बयाना जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलसेवा दिनांक 11.01.25 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 12465, इन्दौर जं.-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलसेवा दिनांक 12.01.25 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 14802, इन्दौर जं.-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.0...

5 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *5 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 5 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  1. गाडी संख्या 04705/04706, जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.25 से 30.06.25 (181 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  2. गाडी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.25 से 30.06.25 (181 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  3. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.25 से 30.06.25 (181 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  4. गाडी संख्या 04853/04854, सीकर-लौहारू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.25 से 30.06.25 (181 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  5. गाडी संख्या 04879/04880, बाडमेर-मुनाबाव...