मुलजिमों से मिलकर हिंडौन सिटी थाना पुलिस द्वारा मामले में लगाई गई एफ आर परिवादी द्वारा लगाई गई राजपाल को न्याय की मांग



 जयपुर हिंडौन सिटी थाना अंतर्गत ग्राम मिल्कीपुर सूरोठ के निवासी सुरेश, वे अन्य हरिचरण जाटव पुत्र श्री हरिवंश जाटव निवासी सुशिल्पुरा जयपुर को 32 लख रुपए में खसरा नंबर 34 31 की 7 एकड़ भूमि को वेचान किया गया तथा इसका भुगतान सुरेश में उनके परिजन में अन्य लोगों ने हरिचरण जाटव जयपुर निवासी से ले लिया गया इसके पश्चात इसी भूमि को किसी अन्य कोवेच दिया गया जिसकी सूचना हरिश चरण जातव जयपुर निवासी  लगी तो उन्होंने सुरेश उसके परिजन तथा अन्य जिनसे इन्होंई जमीन की सौदा लिखित में किया गया था से मिले तथा जमीन की मांग की तो अन्य लोग जीनों को सुरेश द्वारा दोबरा भेज दी गई वह नाम जड़ लोग आ गए फिर इनका आपस में समझौता हो गया तथा उपरोक्त रकम 32 लख रुपए वापस करने को आमादा हो गए जिसका समय सीमा कल दिनांक को हिंडौन सिटी कोर्ट कार्यालय आकर लिखा पड़ी कर 5 लाख  75000 वापस हरिचरण लाल जाटव जयपुर निवासी को दे दिए गए बाकी रकम 25 लाख 60000 हजार रुपए बैंक अकाउंट में कल जमा करने को कहकर हरिचरण जाटव को इंडस्ट्रीज एरिया हिंडौन सिटी में ले गए जहां पर उपरोक्त 8 नाम जड़ मुलजिम नए-नए हरण जाटव से 5 लाख 75000 हजार रुपया भी छीन लिया गया तथा जान से मारने की धमकी देकर  भगा दिया गया जयपुर निवासी हरि चरण जाटव डरी हुई अवस्था में हिंडौन सिटी थाना में पहुंचा तथा अपनी आपबीती की रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु अनुरोध किया गया तो हिंडौन सिटी थाना द्वारा परिवादी को वहां से भगा दिया गया तब कहीं जाकर पुलिस कंट्रोल रूम करौली को सूचना दी गई तथा एसीजेएम हिंडौन सिटी में मामले की रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक करौली को  भेजा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा करौली से हिंडौन सिटी थाने में मामले को भेज कर अनुसंधान अधिकारी पुलिस सीईओ हिंडौन सिटी को नियुक्त किया गया मामले की जांच कर रहे पुलिस को द्वारा उपरोक्त नामगत मुलजिमों से 5 लाख  75 000 हजार रुपया बरामद कर लिया गया तथा कानूनी कार्रवाई कर हरिचरण जाटव जयपुर निवासी को 5 लाख  75000 हजार रुपए वापस पुलिस थाना हिंडौन सिटी द्वारा दे दिया गया इसके पश्चात जयपुर निवासी हरि चरण जाटव दो दिन बाद जब पुलिस थाना हिंडौन सिटी गया तथा अपने बाकी रकम 25 लाख ₹60000 की दिलाने हेतु मांग की तो वहां पर पुलिस थाना हिंडौन सिटी द्वारा हरिचरण जाटव को डरा धमकाकर भगा दिया गया उपरोक्त मामले को लेकर हरिचरण जाटव द्वारा पुलिस अधीक्षक करौली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग मांग की गई लेकिन अभी तक भी कोई भी करवाई नहीं की गई है जिसके कारण जयपुर निवासी हरि चरण जाटव द्वारा पुलिस महानिदेशक जयपुर तथा पुलिस निदेशक भ्रष्टाचार निरोधक वीरो जयपुर को एक प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की मांग की गई है तथा उपरोक्त 8 जनों द्वारा की गई धोखाधड़ी कीएफ आई आर नंबर0199 दिनांक 22 5.2024 पुलिस थाना हिंडौन सिटी में दर्ज मैं अनुसंधान अधिकारी डिप्टी द्वारा जांच पूर्ण कर एफ आर लगा दी गई है,,,, इधर हरण जाटव  जयपुर  निवासी अपने बाकी बचे हुए 25 लाख ₹60000 की मांग को लेकर न्याय की गवार जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक करौली राजपाल राजस्थान पुलिस निदेशक मैं पुलिस क्राइम भ्रष्टाचार निरोधक में लगाकर बाकी रकम दिलवाकर उपरोक्त न्याय करने की बात की गई है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई