यज्ञ एवं राम कथा में भारत स्काउट एवं रोवर सेवाएं दे रहे हैं
यज्ञ एवं राम कथा में भारत स्काउट एवं रोवर सेवाएं दे रहे हैं
श्री श्याम गौशाला पिपराली में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्मशताब्दी समारोह एवं पांच दिवसीय चतुर्वेद शतक गोपुष्टि महायज्ञ एवं श्री राम कथा के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट के निर्देशानुसार लगातार चार दिनों से सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसमें जनसाधारण के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग, यज्ञ में सहयोग ,बैठक व्यवस्था पूछताछ एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रहे हैं शिविर के दौरान राजकीय बीआर अंबेडकर छात्रावास सेकंड सीकर के स्काउट मास्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्काउट हेमंत अलवरिया, कवि ओम अलवरिया ,गुलशन कुमार, अनिल कुमार ,नागेंद्र मीणा अखिलेश मीणा गोलू मीणा कपिल गंभीर दिलखुश वीरेंद्र विजेंद्र अंकित सुधांशु सिद्धार्थ मीणा गौरव मीना देवराज आदित्य वैष्णवी दीपांशु रोहित , राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल के सीनियर रोवर मेंट के नेतृत्व में रोवर रोवर श्यामारथ, राहुल कुशवाहा, विक्की यादव , देवेश सैन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव जी देवनानी एवं माननीय शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर, स्वामी सूमेधानंद सरस्वती पूर्व सांसद सीकर ने स्काउट के साथ फोटो ग्रुप करवा कर स्काउट का उत्साह वर्धन किया एवं अच्छे सेवा कार्य के लिए शाबाशी दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें