योग तीसरे सेमेस्टर में सीधे प्रवेश ऑनलाइन आवेदन शुरू

योग तीसरे सेमेस्टर में सीधे प्रवेश ऑनलाइन आवेदन शुरू उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 नवंबर। सुविवि योग केंद्र में स्ववित्त पोषित आधार पर संचालित हो रहे एम.ए. योग पाठ्यक्रम के थर्ड सेमेस्टर में लैटरल एंट्री के अन्तर्गत आनलाईन प्रवेश आवेदन गुरुवार 23 नवंबर से प्रारंभ किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है। जानकारी देते हुए योग केंद्र से समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुविवि योग केंद्र के तत्वावधान में 2020 के अनुसार तैयार किये गये पाठ्यक्रम में इस लैटरल एंट्री की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से योग विषय में 1 वर्षीय नियमित स्नाकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र-छात्रा एम.ए. योगा के तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश (लैटरल एंट्री) हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त छात्र-छात्रा तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात एम.ए. योग की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे।