संदेश

नवंबर 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योग तीसरे सेमेस्टर में सीधे प्रवेश ऑनलाइन आवेदन शुरू

चित्र
 योग तीसरे सेमेस्टर में सीधे प्रवेश ऑनलाइन आवेदन शुरू उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 नवंबर। सुविवि योग केंद्र में स्ववित्त पोषित आधार पर संचालित हो रहे एम.ए. योग पाठ्यक्रम के थर्ड सेमेस्टर में लैटरल एंट्री के अन्तर्गत आनलाईन प्रवेश आवेदन गुरुवार 23 नवंबर से प्रारंभ किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है। जानकारी देते हुए योग केंद्र से समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुविवि योग केंद्र के तत्वावधान में 2020 के अनुसार तैयार किये गये पाठ्यक्रम में इस लैटरल एंट्री की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से योग विषय में 1 वर्षीय नियमित स्नाकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र-छात्रा एम.ए. योगा के तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश (लैटरल एंट्री) हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त छात्र-छात्रा तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात एम.ए. योग की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे।

दो दिवसीय तनिमा उत्सव आज से

चित्र
 दो दिवसीय तनिमा उत्सव आज से . उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 23 नवंबर । भंवर सुराणा स्मृति समिति, रवीन्द्र स्पंदन एवं *तनिमा पत्रिका* की ओर से आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय *तनिमा उत्सव* के कवि सम्मेलन एवं गीत-संगीत संध्या का आयोजन 24 व 25 नवम्बर को संध्या 04 बजे से आरएनटी मेडिकल कॉलेज-कोर्ट चौराहा, उदयपुर, राजस्थान मैं किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित कविगण,शायर व गायक कलाकार डॉ.अर्जुन चव्हाण-कोल्हापुर, राजपाल यादव-गुरुग्राम,  आलोक'अविरल'नोएडा,   राज़ नवादवी-भोपाल, प्रभाष चौधरी- भीलवाड़ा, दिनेश सिंदल-जोधपुर, डॉ.प्रमोद रामावत-नीमच, राजेश भटनागर-अजमेर,   संजय गौड़- कांकरोली,  आवेश तिवारी- रायपुर,   आलोक रंजन- इन्दौर, किशोर पारीक 'किशोर' -जयपुर,   संजय शुक्ला-कोटा,   हरि शुक्ल ‘हरि’- सुल्तानपुर, आकाश भाबड़-मुंबई, डॉ.यासमीन'मूमल'- मेरठ, श्रीमती मोनिका गौड़-बीकानेर,  प्रिंस जैन-सूरत, डॉ. शोभा दीक्षित 'भावना'-लखनऊ, श्रीमती संगीता सेठी -बीकानेर, चंद्रदेव दीक्षित 'चंद्र'-लखनऊ,  डॉ.श्रेय सोनी- बड़ौदा, डॉ.शोभा त्रिपाठ...

साझे हित और परंपराओं से ही बनेगी पर्यावरणीय चेतना-डॉ राजेन्द्र सिंह

चित्र
 तीन दिवसीय अन्तरार्राष्ट्रीय जल सम्मेलन का हुआ समापन साझे हित और परंपराओं से ही बनेगी पर्यावरणीय चेतना-डॉ राजेन्द्र सिंह उदयपुर 23 नवम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं विश्व जन आयोग स्वीडन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विश्व जल सम्मेलन का समापन बुधवार को विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभगार में हुआ। समारेाह का शुभारंभ मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पानी वाले बाबा डॉ राजेंद्र सिंह, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे्य, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, रमेश शर्मा, पुर्तकाल की बारबरा बोरी, यूएसए की टीना, फिल्म निर्माता वीेकी राणावत, केमरून के कॉनकानको, डॉ. इंद्रा खुराना ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि नदियां और तालाब , समाज और सृष्टि की साझा है। इन्हें साझे हित में उपयोगी बनाकर इनकी सुरक्षा ,संरक्षा और संवर्धन को सुनिश्चित किया जा सकता है। समाज और समुदायों को इनसे जुड़ी नितियों क...

डॉक्टर अशोक गुप्ता को मिला ए.सी. भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार

चित्र
 डॉक्टर अशोक गुप्ता को मिला ए.सी. भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार  19 नवंबर 2023 को कोल्हापुर के होटल रेडिएंट में मुंबई के जाने-माने शिक्षाविद् पर्यावरणविद डॉक्टर अशोक गुप्ता को ए.सी.भारत सरकार का राष्ट्रीय सम्मान दिया गया ।यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 35 वर्ष के सेवा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है ।डॉक्टर अशोक गुप्ता 35 वर्षों से गरीब बच्चों को शिक्षा शुल्क देकर ,उनको निशुल्क गणवेश देकर तथा मुक्त शिक्षा देकर मदद करते रहे हैं वह 35 वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में करीब 25000 से अधिक वृक्षों को लगाकर उनके संवर्धन तथा लोगों को मुफ्त व्याख्यान देकर जागृत करते रहे हैं । डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं मेरे सहयोगियों तथा मेरे हितचिंतकों का है ।इस कार्यक्रम में सेंट्रल जेल के उप जेलर रावसाहेब आड़े ,विनायक गायकवाड ,डॉक्टर मायदी तामगांवकर,डॉक्टर प्रतीक मुनगंगेकर ,उद्योजक शिवराज पाटिल और फिल्म जगत की हस्ती शैलजा दुनुंग उपस्थित थी । कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 15 लोगों को सम्मानित कि...

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

चित्र
 मतदाता जागरूकता रैली निकाली उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 23 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के लिए एवं मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए द विजन एकेडमी स्कूल, उदयपुर द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के स्काउट गाइड के विद्यार्थी एवं अन्य बच्चों ने मिलकर सभी मतदाताओं से कहा कि वे 25 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करें। रैली का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर प्रतिमा सामर ने हरी झंडी दिखाकर किया। रेली विद्यालय से सूरजपोल होते हुए अस्थल मंदिर, अमल काटा पुलिस चैकी होते हुए पुन विद्यालय पहुंची। विद्यार्थियों में रैली के दौरान मतदान करें और मतदान क्यों आवश्यक है के लिए कई स्लोगन बोले। बच्चों ने कुछ स्लोगन स्थानीय भाषा में भी बोले जैसे मारो केणोे है वोट सभी देणो है, सब काम छोड़ी णे वोट देणो है। रेली ,पोस्टर मेकिंग, मानव श्रंखला, और छात्रों को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि अपने अभिभाव एवम आसपास के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।इस कार्य में भागीदारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक स्काउट मास्टर श्रीमान उमेश चंद्र पुरोहित एव...