संदेश

अप्रैल 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवेन्द्र महिला संस्थान की होली स्नेहमिलन समारोह आयोजित

चित्र
 देवेन्द्र महिला संस्थान की होली स्नेहमिलन समारोह आयोजित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान का होली स्नेहमिलन समारोह आज मंगलम पैलेस मंे ंआयोजित किया गया। अध्यक्ष रेखा चोर्डिया ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ मंगलाचरण से किया गया। तत्पश्चात धुव्री जैन व ईशा सिंघवी ने गणपित वंदना कर शुरूआत की। मंत्री रंजना छाजेड़ ने बताया कि 15 से अधिक महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर फाल्गुन के गीत गाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र धाम ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष रजनी डांगी ने की। मुख्य अतिथि मधु खमेसरा थी।सभी महिलाओं ने मार्गदर्शिका ममता रांका से आगामी कार्यकाल के लिये मार्गदर्शन प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार मंजू मेहता ने ज्ञापित किया। संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया।

मार्बल एसोसिएशन ने किया चित्तौड़ सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी का स्वागत

चित्र
 मार्बल एसोसिएशन ने किया चित्तौड़ सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी का स्वागत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व व्यापारियों से वार्ता करनें आने पर चित्तौड़ सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी का स्वगात किया गया।   एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि मार्बल व्यापारियों द्वारा चित्तौड़ सांसद सी.पी. जोशी का भव्य स्वागत कर सुखेर/अम्बेरी औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्या के समाधान का आग्रह किया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र विस्तार, उदयपुर की दक्षिण के राज्यों से रेल तथा हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही अन्य समस्या रखी। अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व सरकारों से भी निवेदन किया था।सी.पी. जोशी से उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वस्त किया कि जल्दी ही इन समस्यों का समाधान किया जायेगा। सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि माननीय सी.पी. जोशी साहब का उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिवार को साथ एवं सहयोग समय समय पर मिलता रहा हैं । इस मोके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर, सह सचिव नरेन्...

श्रीलंका में आयोजित प्रतियोगिता में उदयपुर के 9 कलाकारों का शानदार प्रदर्शन किया

चित्र
 श्रीलंका में आयोजित प्रतियोगिता में उदयपुर के 9 कलाकारों का शानदार प्रदर्शन किया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हिन्दुस्तान आर्ट एण्ड म्यूजिक सोसायटी की ओर से श्रीलंका में देश राग भारत संस्कृति यात्रा ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ इण्डियन कल्चर भारत संस्कृति यात्रा के अन्तर्गत आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य,गायन व वादन प्रतियोगिता में उदयपुर के नौ कलाकारों ने सीनियर,जूनियर व ओपन केटेगरी शानदार प्रदर्शन किया। सुर संगम एकेडमी की संचालिका रेणु गोरेर के मार्गदर्शन में इन कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पं. गजेन्द्र पण्ड्या द्वारा सीमा पाल,अन्नदिता सकारिया,मैत्री पालीवाल,आध्या मिश्रा,निवेदिता पगारिया,दिविता अग्रवाल,काव्या चौहान,कनिका अग्रवाल,कामाकशी मीना को पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर रेणु गोरेर को भी पदमा प्रिया नामक सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानन्द कच्चर सेन्टर हाई कमीशन ऑफ इंडिया कोलंबो श्रीलका में आयोजित की गई।

परिंडा वितरण कार्यक्रम 6 अप्रेल से

चित्र
 परिंडा वितरण कार्यक्रम 6 अप्रेल से उदयपुर। गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष परिंडे वितरित किए जाते हैं। इस वर्ष परिंडा वितरण कार्यक्रम 6 अप्रेल से शुरू होगा जो कि एक मई तक चलेगा। ग्रुप के सरंक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि पिछले कई सालों से बेजुबान पक्षियों के लिए पंंरिडे वितरित करने के साथ ही पेड़ों पर बांधे जाते हैं ताकि पक्षी वहां से पानी पी सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 हजार परिंडे का लक्ष्य तय किया गया हैं। यह परिंडे लोगों के सहयोग से वितरित किए जाएगें साथ ही शहर के आसपास के क्षेत्रों में ग्रुप के सदस्य जाकर परिंडे बांधेगे ओर उसमें पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को देगें। परिंडे मिट्टी के होने से पक्षियों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध होगा।

कामरेड उम्मीदवार के पक्ष में अमरो म्हारो भाईलो यो तो दिल्ली जावेलो के गुंजे नारे

चित्र
 कामरेड उम्मीदवार के पक्ष में अमरो म्हारो भाईलो यो तो दिल्ली जावेलो के गुंजे नारे पाटन। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कामरेड अमराराम ने गुरुवार को नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के डोकन, न्योराना, दरीबा, रायपुर पाटन, घासीपुरा, हसामपुर, छाजा की नांगल, रामसिंहपुरा, मोठूका, बेगाकीनांगल, दलपतपुरा, बल्लुपुरा, राजपुरा, धांधेला, पाटन, डूंगा की नांगल, स्यालोदड़ा, श्यामपुरा, बिहार, डाबला, बिहारीपुर,हीरानगर, आगरी, गणेश्वर, गांवड़ी, खादरा, महावा,ग्राम पंचायतों का दोरा करते हुए आने वाली 19 तारीख को हांसिया हथोड़े के चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील करते हुए बताया कि यह चुनाव देश के भविष्य को तय करेगा। वर्तमान में शासन कर रही भाजपा सरकार ना किसानों की सुन रही है ना नौजवानों की सुन रही है, बेरोजगारी ने हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है, महिलाओं पर रोजाना अत्याचार हो रहे हैं । अब चुनाव के समय भी प्रधानमंत्री यह नहीं बता रहे कि वे आम जनता के लिए क्या करेंगे, उनके भाषण सुन लो और निर्णय करो। जिनका कोई विजन ही नहीं है तो आप समझ सकते हैं क्या होगा। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए...

निकेश ‘नील’ का हुआ अभिनंदन समारोह

चित्र
 निकेश ‘नील’ का हुआ अभिनंदन समारोह   बीकानेर/शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर मूल के अफ्रीकी देश घाना प्रवासी इंजीनियर निकेश नील का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंगकार-सम्पादक डॉ.अजय जोशी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार थें।    प्रारंभ में कवयित्री-गीतकार डॉ.कृष्णा आचार्य ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राजस्थानी गीत की शानदार प्रस्तुति दी। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भारतीय युवाओ ने विदेशी देशों में नेतृत्व और समर्पण भाव से उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए, जोशी ने कहा कि हमारे युवा विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया-भर के विकास में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। व्यंगकार-सम्पादक डॉ.अजय जोशी ने कहा कि बीकानेर से निकला युवा उद्यमी निकेश नील अफ्रीकी देश में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ घाना के राजस्थान एसोसिएशन के सचिव एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ घाना के पूर्व संयुक्त सचिव ह...

स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन

चित्र
 स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन उदयपुर, 04 अप्रैल। राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव और साहित्यकार लक्ष्मी नारायण नंदवाना की पुस्तक “स्मृतियों की सुगंध से” का गुरूवार को कस्तूरबा मातृ मंदिर परिसर में एक सादे समारोह में विमोचन हुआ। नंदवाना ने अपनी इस पुस्तक में देश-प्रदेश के प्रसिद्ध 33 साहित्यकार, पत्रकार और संस्कृतिकर्मी वयक्तित्वों से जुड़े संस्मरणों को प्रस्तुत किया है। इनमें पंडित हरिभाऊ उपाध्याय, निरंजन नाथ आचार्य, पंडित झाबरमल शर्मा, प्रभाष जोशी इत्यादि चिंतकों-पत्रकारों के अलावा प्रसिद्ध साहित्यकार पन्नालाल पटेल, डॉ नामवर सिंह, रमेश कुंतल मेघ, हरीश भादानी, मन्नू भंडारी, अज्ञेय तथा यादवेंद्र शर्मा चंद्र आदि सम्मिलित हैं। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक कलाविद् डॉ महेन्द्र भाणावत ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि संस्मरणों में लेखक अपने वैयक्तिक अनुभवों को अतीत के सजीव चित्रण के साथ इस प्रकार प्रस्तुत करता है कि पाठक स्वयं को उस संस्मरण से जोड़ लेता है। संस्मरण में संबंधित व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को सहजता और आत्मीयता के साथ रेखांकन किया जाता है...

रंगोली बनाकर दिया मतदान अवश्य करने का संदेश

चित्र
 रंगोली बनाकर दिया मतदान अवश्य करने का संदेश उदयपुर, 04 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु जिले में स्वीप गतिविधियां जारी है। गुरुवार को शहर के चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में अधिकारियों एवं पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. सूर्यप्रकाश त्रिवेदी, उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. सुरेश षर्मा, डॉ. पदमामील, डॉ.आर.के.बंसल, पन्नालाल षर्मा, श्रीमती अनुराधा सोनी, हिम्मत सिंह डुलावत सहित पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आज आदिनाथ जयंती है, चैत बदी नवमी घर घर धूम ये मचती है... - एक शाम आचार्य विद्यासागर के नाम का भक्ति संध्या के साथ प्रथमेश 2024 का समापन

चित्र
 आज आदिनाथ जयंती है, चैत बदी नवमी घर घर धूम ये मचती है... - एक शाम आचार्य विद्यासागर के नाम का भक्ति संध्या के साथ प्रथमेश 2024 का समापन   - सेवाएं देने वाले संस्थान के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव प्रथमेश 2024 के अन्तर्गत एक शाम आचार्यश्री विद्यासागर के नाम भव्य भक्ति संध्याआयोजन नगर निगम प्रांगण में हुआ संस्थान संरक्षक पारस सिंघवी ने बताया कि कुचामन सिटी के प्रख्यात भजन कलाकार अजीत जैन ने "आज आदिनाथ जयंती है, चैत बदी नवमी घर घर धूम ये मचती है, मेरी झोपडी के भाग आज जग आए है, प्रभु आए है । सोने हीरे से मैं पलना सजाऊंगी, तीनों लोक के भगवान को झुलाऊंगी, चांद तारे भी जमी पर उतर आए है, प्रभु आए है आदि भजनों पर अपनी स्वर लहरियां बिखेरते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया भगवान ऋषभदेव एवं आचार्यश्री विद्यासागर पर एक से एक प्रसिद्द भजनों की प्रस्तुति दी जैन समाज के कई महिला संगठनों के द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुति भी दी गयी संस्थान के सभी सदस्यों ने नाचते हुए झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया हज़ारों क...

विद्यापीठ की मेजबानी में होगी ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिता आगामी 12 - 16 अप्रेल तक चैम्पियन शीप के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
 विद्यापीठ की मेजबानी में होगी ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिता आगामी 12 - 16 अप्रेल तक चैम्पियन शीप के पोस्टर का हुआ विमोचन  देशभर के 250 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग  शहर के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने को मिलेगा ............ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोटर््स बोर्ड की ओर से आगामी 12 से 16 अप्रेल तक विद्यापीठ की मेजबानी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी महिला हैण्डबॉल चैम्पियनशीप 2023-24 के पोस्टर का विमोचन कुलपति कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, डॉ. कौशल नागदा, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, भैरूलाल लौहार, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत, कृष्णकांत कुमावत ने किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि हैण्डबॉल प्रतियोगिता में चारों जॉन की 16 टीमों के 250 से अधिक महिला खिलाड़ी ऑल इंडिया स्वर्ण, रजत व कास्य पदों के लिए अपना भाग्य आजमायेगे। शहर के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खेल देखने को मिलेंगे। प्रो. सारंगदेवोत न...

भाजपा उदयपुर लोकसभा संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन आज उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के करकमलों से होगा उद्घाटन

चित्र
 भाजपा उदयपुर लोकसभा संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन आज उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के करकमलों से होगा  उद्घाटन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रदेश के सातों संभागों में मीडिया सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया जिसके अंतर्गत आज प्रातः 9:30 बजे उदयपुर लोकसभा संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कर कमलो द्वारा पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी राजसमंद से प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे पटेल सर्किल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी जहां संभागीय मीडिया सेंटर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगी तत्पश्चात वह चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन एवं कोर कमेटी की बैठक संपन्न

चित्र
 भारतीय जनता पार्टी लोकसभा संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन एवं कोर कमेटी की बैठक संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा देहात कार्यालय बलीचा पर लोकसभा कौर एवं प्रबंधन कमेटी की बैठक राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के विशिष्ट आथित्य एवं जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली व देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कौर एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया,बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर बैठक का आगाज किया गया |   मुख्य वक्ता विजया राहटकर ने बताया कि भाजपा का कार्यकर्ता परिश्रमी एवं स्वाभिमानी होता, उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की प्रारंभिक एवं अभी तक हुए कार्यों की जानकारियां लेते हुए आगामी दिवस में आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं उन्हें किस तरह से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम करना उसके लिए दिशा निर्देश प्रदान किया जिन में प्रमुख रूप से 4 अप्रैल को मंडल मीटिंग, 5 अप्रैल को बूथ स्तर पर टिफिन मीटिंग, 6 अप्रैल को ...

डॉ. बेकजोड शेमसीव ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों में विश्व बैंक परियोजना द्वारा संचालित कार्यो का अवलोकन

चित्र
 *डॉ. बेकजोड शेमसीव ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों में विश्व बैंक परियोजना द्वारा संचालित कार्यो का अवलोकन    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना जो विश्व बैंक द्वारा संचालित है उसके टीम लीडर डॉ. बेकजोड शेमसीव ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों में विश्व बैंक परियोजना द्वारा संचालित कार्यो का अवलोकन किया । उन्होनें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक एवं अधिकारियों के साथ संवाद भी किया तथा डेयरी एवं खाद्य अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नवीनीकृत प्रयोगशाला का दौरा किया एवं प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के एक्पेरिंयन्शल लर्निंग यूनिट (नई खाद्य प्रसन्सकरण प्रयोगशाला इकाई) में छात्रों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को भी देखा एवं उसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर डॉ. बेकजोड ने विश्वविद्यालय के सभागार में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत विदेश में प्रशिक्षण लेने गये संकायों सदस्यों एवं छात्रों से एक-एक करके वार्ता की एवं प्रशिक्षण के अनुभव के आधार प...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए गंगा विहार कॉलोनी,चोमु का आमित प्रजापत पुत्र श्रीमान रतन लाल प्रजापत ने कालूराम जांगिड़ एवं अपनी दादी भूरी देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए। उनकी देखभाल के लिए माता श्रीमती आशा प्रजापत एवं बहन रितिका और भाई हिमांशू करेंगे।

बी एन पब्लिक स्कूल के जगत प्रताप सिंह का राष्ट्रीय स्तर के लिए रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप में चयन

चित्र
 बी एन पब्लिक स्कूल के जगत प्रताप सिंह का राष्ट्रीय स्तर के लिए रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप में चयन                             उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 67वें राष्ट्रीय स्कूली खेल के रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप में भूपाल नॉबल्स पब्लिक स्कूल के जगत प्रताप सिंह का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। कोच मनजीत सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप में जगत प्रताप सिंह ने 3 स्वर्ण पदक हासिल किए। 2 अप्रैल से हनुमानगढ़ में चयन प्रक्रिया के साथ केम्प का आयोजन हुआ जिसमें पुनः चयन प्रकिया में जगत प्रताप सिंह ने तीनो रेस 500 मीटर, 1000 मीटर और 3 किलोमीटर रोड में प्रथम स्थान के साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना चयन हासिल किया और अब 7 अप्रैल तक कैंप में भाग ले कर 67वें राष्ट्रीय स्कूली खेल के लिए सतना मध्य प्रदेश में जा कर भाग लेंगे। सूचना मिलने पर संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, स्कूल की प्र...

दशा माता पूजन किया

चित्र
 दशा माता पूजन किया उदयपुर संवाददाता। देवाली स्थित स्थित प्रणेश्वर महादेव मंदिर में पीपल वृक्ष की कुमकुम लच्छा मेहंदी सुपारी से महिलाओं ने मुख्य सेविका लहरी बाई वैष्णव के सानिध्य में दशा माता पूजन और व्रत सुख शांति के लिए किया नल दमयंती की कहानी सुनने के पश्चात सोनल टॉक पूनम अचलिया सुमन सुनीता रेखा वैष्णव ने जल की एक-एक बूंद बचाने का भी संकल्प लिया।