संदेश

मई 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर नगर हेरिटेज हवामहल आमेर जोन की दिखावे की कार्रवाई

चित्र
जयपुर नगर हेरिटेज हवामहल आमेर जोन की दिखावे की कार्रवाई  रामगढ़ मोड़ चुंगी के पास गुरुद्वारे के पीछे,व मस्जिद के पीछे अवैध रूप से सरकारी जमीन पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के हवा मेला में जून के अधिकारियों की मिली भगत से बना है क्योंकि उक्त निर्माण करीबन 2 से 3 मंजिलें तक बन चुका था जो जिम्मेदारों को अब तक नजर ही नहीं आया । अतिक्रमण कर बनाया गया अवेध निर्माण जिस पर आज दिनांक 9 5.2025 को जयपुर नगर निगम हेरिटेज के द्वारा विजिलेंस की सहायता से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के लिए मौके पर जाप्ता पहुंचा जिस पर जाप्ता के लोखंड द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को मामूली तौर पर विध्वंस किया जबकि ऊपरी मंजिलें  बनी है जो मुख्य सड़क से स्पष्ट दिखाई दे रही है ।ऐसी स्थिति में जयपुर नगर निगम हेरिटेज हवामहल आमेर जोन के जिम्मेदार अधिकारी उपायुक्त दिलीप भंबानी , अंशुल जैन, कृष्ण कुमार फतेहपुरिया  ने वाह वाह  पाने के लिए दिखावे मात्र की कार्रवाई की जबकि निर्माण का अधिकांश हिस्सा जो का तयो है।

रेलवेमेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा, जंग के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए रेलवेमैन हैं तैयार

चित्र
 रेलवेमेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा, जंग के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए रेलवेमैन हैं तैयार  संकट के समय में रेलकर्मियों को सिर्फ देश दिखता है।  हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं रेलवेमैन  नई दिल्लीः देश की जीवन रेखा रेलवे आम दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए काम करता है । लेकिन जरूरत पड़े तो देश की सुरक्षा और आपातकालिन स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में पीछे नहीं हटता है । ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलवे हमारे देश में सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है। रेलवेमैन ने हमेशा अपने आपको ऐसी परिस्थितियों में साबित किया है। 1962 में जब चीन ने आक्रमण किया और उसकी फौज काफी अंदर आ गई थी तब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिविजन के कर्मचारियों ने अभूतपूर्व साहस का परिचय दिया था। बॉर्डर पर जरूरी सामान लेकर गई ट्रेन वहां  बॉर्डर पर फंस गई तो उस समय उसके स्टेशन मास्टर से कहा गया कि सभी लोग भाग गए हैं।दूसरे लोग चले गए हैं, फौज पीछे हट गई है, आप क्यों नहीं जा रहे हैं। तब उन्होंने कहा था कि हमारा साथी ट्रेन लेकर बॉर्डर पर ...

रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन

चित्र
 रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई ।  रेल परिचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की।  स्थिति का पूर्ण जायजा लेने के बाद  उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए गाड़ियों का परिचालन किया जाए। नियमित गाड़ियों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार विशेष गाड़ियों का भी परिचालन किया जाए। रेल मंत्री के निर्देश पर दिनांक 9 मई,2025 को जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया । रेलवे ने पहली विशेष गाड़ी 04612 का परिचालन जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 रिज़र्व क्लास के लगाए गए। 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू तथा पठानकोट के रास्ते नई दिल्ली आई। 22 ए...

नगर निगम जयपुर हेरिटेज के अधिकारीगणो उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप भम्भानी, जे.ई.एन अंशुल जैन, कृष्णकान्त फतेहपुरिया इनके द्वारा संयुक्त रुप आज दिनांक:-9-5-2025 की करी गई बहुत बड़ी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही मे यह सभी अधिकारी दिखाई दिये सिंघम की भूमिका मे*

चित्र
 *नगर निगम जयपुर हेरिटेज के अधिकारीगणो उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप भम्भानी, जे.ई.एन अंशुल जैन, कृष्णकान्त फतेहपुरिया इनके द्वारा संयुक्त रुप आज दिनांक:-9-5-2025 की करी गई बहुत बड़ी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही मे यह सभी अधिकारी दिखाई दिये सिंघम की भूमिका मे* पुरानी चुंगी पर बंगाली बाबा गणेश मन्दिर के सामने गुरुद्वारा और मस्जिद के बीच मे नगर निगम जयपुर हेरिटेज हवामहल-आमेर जोन क्षेत्राधिकार मे कुछ भू-माफियाओ द्वारा अतिक्रमण करने की बदनीयती अनाधिकृत रुप से अवैध निर्माण कार्य करना शुरु कर दिया था,जिस अनाधिकृत अतिक्रमण के बारे मे कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं पत्रकारो द्वारा नगर निगम हेरिटेज हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त को एवं उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को इस जगह के बारे मे पूर्ण रुप से जानकारी देकर अवगत करवाया गया था। जिस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेकर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, मख्खन लाल एवं हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप भम्भानी, जेईएन अंशुल जैन, कृष्णकान्त फतेहपुरिया इन अधिकारियो ने त्वरित कार्यवाही कर ग्राऊण्ड फ्लोर प...

पांच पेड़ लगाये

चित्र
 पांच पेड़ लगाये हाथनौदा  तहसील चौमूं जिला जयपुर की दीक्षा वर्मा पुत्री श्री अजय कुमार वर्मा व अपने दादा श्री तेजपाल वर्मा एवं गुलाब देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया इनकी देखभाल किरण एवं बहन माही वर्मा करेगी

डीएलएड के छात्र अध्यापकों ने जाने स्काउट गाइड के नियम और प्रतिज्ञा

चित्र
 डीएलएड के छात्र अध्यापकों ने जाने स्काउट गाइड के नियम और प्रतिज्ञा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर दिनांक 8.5. 2025 को डी. एल. एड. स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। आज द्वितीय दिन प्रात:व्यायाम ,सेवा कार्य, आदि के बाद संभागियों को स्काउट गाइड झंडे की जानकारी, राष्ट्रीय झंडे की जानकारी, स्काउट गाइड यूनिफॉर्म की जानकारी, नियम,उद्देश्य,प्रतिज्ञा, स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति एवं बेडेन पावेल का जीवन, विभिन्न प्रकार की गांठो की जानकारीआदि की जानकारी दी गई।शिविर संचालक श्री प्रभु दयाल कुमावत लीडर ट्रेनर एवं परमेश्वरी चारण है सह संचालक  फूल मोहम्मद, छीतर मल वर्मा , नारायण सिंह महला , मोहन सिंह महला श्री गिरधारी लाल डावर,  हनुमान प्रसाद सिंगल, तुलसीराम कुमावत, शिव सिंह,  विनोद कुमार नरवर, संजय कुमार रोहिल,अंकित कुमार,पीताम्बर लोरा प्रशिक्षण में सहयोग दे रहे हैं आवास व्यवस्था टेंटो मे की गई। आज श्री सुभाष चंद जोशी हलवासी रांची ने शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की रसोई के अधूरे ...

अखाद्यय पदार्थ खाकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया

 नीमकाथाना शहर की सबसे बड़ी गौशाला के नजदीक, इनकम टैक्स ऑफिस नीमकाथाना के सामने आज सुबह निराश्रित गोवंश नंदी बैल ने  अखाद्यय पदार्थ खाकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ,,,, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली ,जबकि यह स्थान आबादी भूमि व नगर परिषद नीमकाथाना के अधीन आता है ❓गौरतलब है कि इन मुक जानवरों जो की निराश्रित है इनकी सुध कोई नहीं लेता है ।।और यूं ही यह असमय ही काल के मुंह में तड़प तड़प कर मर जाते हैं ⁉️  और कोई नहीं आए आखिर में निराश्रित गोवंश ही मृत बैल के आसपास अपनी मूक भाषा में विलाप कर रहे थे।। यह बेजुबान जानवरों का असमय काल के मुंह में जाना इन सब का दायित्व नीम का थाना  प्रशासन व लाखों रुपए का हर वर्ष अनुदान प्राप्त करने वाली गौशालाओं को श्रेय है❓❓ यदि नीम का थाना प्रशासन व नीम का थाना की समस्त गौशालाएं मिलकर इस कार्य को करें, तो इन मुक निराश्रित गोवंश की कोई सुध बने ,।अन्यथा यूं ही यह असमय ही एक अखाद्यय पदार्थ खाकर काल के मुंह में जाते रहेंगे।⁉️

होटलों और कैफे में मारी रेड लगभग 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया

चित्र
 **नीमकाथाना:-नीमकाथाना कोतवाली ( शहर ) पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।।  नीमकाथाना कोतवाली थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता बायल ने नीम का थाना के खेतड़ी मोड़ के पास, और खेतड़ी मोड़ से  50 मीटर दूर ,और गौशाला रोड पर जो सड़क है। वो खेतड़ी सिंघाना जाती है । इन क्षेत्रों से लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं आ रही थी दिनांक 8 5 25 को इन क्षेत्रों की होटलों  और कैफे में मारी रेड लगभग 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया ।।कोतवाली थाना प्रभारी नीमकाथाना श्रीमती सुनीता बायल के नेतृत्व में मय जाप्ता कार्यवाही से कैफै व होटल संचालकों में मचा हड़कंप।।। इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत,सीकर नीम का थाना