होटलों और कैफे में मारी रेड लगभग 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया

 **नीमकाथाना:-नीमकाथाना कोतवाली ( शहर ) पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।। 

नीमकाथाना कोतवाली थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता बायल ने नीम का थाना के खेतड़ी मोड़ के पास, और खेतड़ी मोड़ से  50 मीटर दूर ,और गौशाला रोड पर जो सड़क है। वो खेतड़ी सिंघाना जाती है ।

इन क्षेत्रों से लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं आ रही थी दिनांक 8 5 25 को इन क्षेत्रों की होटलों  और कैफे में मारी रेड लगभग 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया


।।कोतवाली थाना प्रभारी नीमकाथाना श्रीमती सुनीता बायल के नेतृत्व में मय जाप्ता कार्यवाही से कैफै व होटल संचालकों में मचा हड़कंप।।।

इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत,सीकर नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई