संदेश

सितंबर 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में जलझूलनी एकादशी को श्री राधा कृष्ण नगर भ्रमण को निकले**

चित्र
 *नीमकाथाना में जलझूलनी एकादशी को श्री राधा कृष्ण नगर भ्रमण को निकले**** नीमकाथाना में आज जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शहर के समस्त राधा कृष्ण मंदिर, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठित विग्रह श्री राधा कृष्ण ,श्री सीताराम पालकी में विराजमान होकर पूरे नीम का थाना शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अपने निज मंदिरों में वीराजमान होंगे।   जलझूलनी एकादशी के इस पावन अवसर पर  कई सैकड़ो की संख्या में माताएं बहनें एवं बच्चे तथा बुजुर्ग और सनातन धर्मी भक्तगण श्री भगवान की भव्य सुसज्जित पालकी के नीचे से गुजरते हुए भगवान का आशीर्वचन लिया और पूण्य के भागीदार बनें। रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया :::सीकर नीमकाथाना राजस्थान , शिंभू सिंह  शेखावत

बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू में भव्य आयोजन

चित्र
 *बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू में भव्य आयोजन ***** बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेला झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के ग्राम सराय सुरपुरा में सुंदर दास जी मंदिर प्रांगण में 6 सितंबर 2025 शनिवार को विशाल मेला का आयोजन होगा। यह  परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न की जा रही है । और जैसा कि गांव के बुजुर्गों ने बताया, कि यह मेला अब से काफी वर्षों से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति हेतु एवं खुशहाली ,संपन्नता और समृदि के लिए भरा जाता है। जिसमें पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन दोपहर 1:00 से 7:30 बजे तक होगा अनेक स्थानों से पहलवान अपना दम खम दिखने आएंगे ।अंतिम कुश्ती अर्थात फाइनल कुश्ती विजेता को इनाम स्वरूप  ₹ 21000  दिए जाएंगे। रात्रि के कार्यक्रम 6 सितंबर 2025 शनिवार रात्रि 10:00 बजे से आज सुबह 4:00 बजे तक संपन्न होंगे। जिसमें अनेकों स्थानों से आए हुए कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां  देंगे । कलाकारों के नाम जिनमें गायक मुकेश फौजी गायिका मिस गरिमा, डांसर ज्योति यादव, डांसर कोमल चौधरी ,डांसर ...

नीमकाथाना के एकमात्र बाबा रामदेव मंदिर मैं हुआ भव्य ज्योत और भंडारा

चित्र
 *नीमकाथाना के एकमात्र बाबा रामदेव मंदिर मैं हुआ भव्य ज्योत और भंडारा **** नीमकाथाना के एकमात्र मंदिर बाबा रामदेव जी का जो की अति प्राचीन मंदिर है पहले यहां एक छोटा सा बाबा रामदेव का मंदिर था।  अब से लगभग 10 वर्ष पूर्व इस मंदिर का जीर्णोद्वार सभी समाज के लोगों के सहयोग से किया गया बाबा रामदेव के मंदिर में एक वट का वृक्ष भी है ,जो बहुत विशाल है। वर्तमान में बाबा रामदेव जी की एक  कमेटी के द्वारा मंदिर की भव्य  सुसज्जित सजावट और विशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी की दशमी तिथि को बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। बाबा रामदेव जी जो मारवाड़ में रामसापीर के नाम से जाने जाते हैं ,और  कलयुग में भगवान श्री राम के अवतार भी माने जाते हैं। तथा तंवर राजपूत के कुल भूषण बाबा रामदेव जी ही है।  बाबा रामदेव जी के जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है ,की जांत-पांत, ऊंच नीच, भेदभाव से दूर रहकर सभी मानुष समभाव से मिलजुल कर रहे । यही बाबा का समाधि लेने से पूर्व रुणिचा रामदेवरा के लोगों को संदेश दिया था।  बाबा रामदेव जी ने मक्का से आए पांच पीर...

बारां रोड की खस्ता हालत से जूझते 12 हज़ार से अधिक विद्यार्थी, 200 पत्र लिखकर कलेक्टर से लगाई गुहार

चित्र
 बारां रोड की खस्ता हालत से जूझते 12 हज़ार से अधिक विद्यार्थी, 200 पत्र लिखकर कलेक्टर से लगाई गुहार कोटा। बोरखेड़ा क्षेत्र स्थित बारां रोड की खस्ता हालत से क्षेत्रवासियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन डालने के नाम पर पूरी सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया था।  इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इस मार्ग पर तकरीबन आठ से दस सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय स्थित हैं, जिनमें करीब 12 से 15 हज़ार छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आते-जाते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल बसों, ऑटो और निजी वाहनों की आवाजाही के कारण यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और विकट हो जाती है। जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऑटो पलटने, वाहनों की टक्कर और स्लिप होने जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विद्याश्रम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस समस्या पर जिला प्रशा...

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज खेजड़ली बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज  खेजड़ली बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द शर्मा, श्री घनश्याम वर्मा  तथा ले.डॉ नरेश कुमार वर्मा ने सरस्वती माता के दीप प्रज्वलित कर की।तत्पश्चात डॉ एन एस नाथावत ने अमृता देवी के साथ 363 लोगो के बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक  वृक्षारोपण हेतु महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट् स तथा स्वंयसेवको को प्रेरित किया।  खेजड़ली बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ आनन्द शर्मा ,डॉ नरेश कुमार वर्मा तथा श्री पवन कुमार मीणा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्थित खेजङी वृक्ष की पूजा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष देव मील ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री घनश्याम वर्मा ने सभी का धन्यवाद ग्यापित किया।

हमारे परमात्मा ने कमल के समान जीवन जीने की प्रेरणा दी है : साध्वी जयदर्शिता

चित्र
 हमारे परमात्मा ने कमल के समान जीवन जीने की प्रेरणा दी है : साध्वी जयदर्शिता - आयड़ जैन तीर्थ में हुआ सभी तपस्वियों का सामूहिक निवी का आयोजन   - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी  -   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में कला पूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे साध्वियों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। नाहर ने बताया कि 3 सितम्बर बुधवार को 11 बजे सामूहिक निवी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 200 से अधिक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। सामूहिक निवी सभी तपस्वियों को आयड़ जैन तीर्थ के भोजनशाला में एक साथ लुका भोजन कराकर पारणा कराया गया। नाहर ने बताया कि 7...

श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10 वर्ष पूर्ण,श्रीजी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने की नई वेबसाईट लॉन्च

चित्र
 श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10  वर्ष पूर्ण,श्रीजी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने की नई वेबसाईट लॉन्च उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शुन्य से दस तक के सफर में आज श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10  वर्ष पूर्ण होने पर सिटी पैलेस उदयपुर में आयोजित एक समारोह में श्री जी हुज़ूर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कंपनी की डिजिटल मेवाड़ हेलीकोप्टर सर्विसेज एप्प व नई वेबसाइट की शुरुआत की। कंपनी के फाउंडर कैप्टिन विक्रांत शाकद्विपी ने भविष्य में अपनी योजनाआंे और उदयपुर को प्राइवेट एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने व राजस्थान की अन्य जगहों पर भी हेलीकाप्टर और चार्टर सुविधा उपलब्ध करने की जानकारी दी। सीईओ प्राची शाकद्वीपी ने एप्प के बारें में जानकारी साजा की कि अब घर बैठे सभी लोग हेलीकाप्टर और चार्टर प्लेन बुक कर सकते है व अन्य सर्विसेज का लाभ इन्क्वायरी अपने मोबाइल से कर सकते हे।  कंपनी की एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्थ रहेगी। वह ेप्प ूूूण्उीतपकमेण्बवउ से डाउनलोड कर सकते है     इस उपलक्ष पर कंपनी के पुराने स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मान भ...

डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार

चित्र
 डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार ---------------------------- उदयपुर जनतंत्र  की आवाज विवेक अग्रवाल। डॉ कुंजन आचार्य और डॉ विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार की ओर से इस साल के हिंदी सेवा पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से चुना गया है। "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर संयुक्त लेखन के दोनों को यह पुरस्कार हिन्दी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में प्रदान करेंगे। राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं शासन उप सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा जारी पत्र में मंगलवार को उक्त पुरस्कार की घोषणा की गई। हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों की पुस्तक को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत "हिन्दी सेवा पुरस्कार, 2025” के चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति द्वारा जनसंचार, पत्रकारिता श्रेणी में डॉ कुंजन और डॉ. विप्लवी की संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया । उ...

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में ‘ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन*

चित्र
 *वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में ‘ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन* वृंदावन/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की सांस्कृतिक शाखा वी.सी.एम. संस्कृति द्वारा अगस्त 2025 में आयोजित “ब्रज हेरिटेज फेस्ट” ब्रज क्षेत्र का सबसे भव्य सांस्कृतिक उत्सव सिद्ध हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि ब्रज में आयोजित इस अंतर-विद्यालयी उत्सव में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह उत्सव भारत की जीवंत संस्कृति और परंपराओं का उत्सव था, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी, शास्त्रीय नृत्य, वैदिक मंत्रोच्चारण, मिट्टी की कलाकृतियाँ, पौराणिक वेशभूषा, वैदिक कथावाचन, रंग भरना, चित्रकला प्रमुख रहे। इस वर्ष ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता को भी सम्मिलित किया गया, जो विद्यार्थियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रही। ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025 में कुल 43 विद्यालयों ने भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या 8,162 तक पहुँची। पुरस्कार वितरण समारोह 2 सितंबर 2025 को उत्कृष्ट पुरस्कार ...

गलती बाल अधिकारिता विभाग के पूर्व सहायक निदेशक मीना शर्मा की जिससे आज तक अनुदान के लिए तड़प रहा लवीना संस्थान

चित्र
 गलती बाल अधिकारिता विभाग के पूर्व सहायक निदेशक मीना शर्मा की  जिससे आज तक अनुदान के लिए  तड़प रहा लवीना संस्थान संस्थान का भूमी आवंटन भी रुका, स्वीकृत अनावर्तक मद भी डकार गए अधिकारी विशाखा व्यास//राजस्थान/उदयपुर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्थगन आदेश से संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना को दायर याचिका के तहत अनुदान आज तक नहीं मिला है।इधर वर्तमान में संचालन का भी अनुदान जनवरी 2024 से अब तक बाकी चल रहा है।संस्थान के द्वारा हाइकोर्ट की शरण लेने से भूमी आवंटन की प्रक्रिया को सहायक निदेशक मीना शर्मा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।उसके बाद हाइकोर्ट के कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर भी ठंडे बस्ते में है।विशेष यह भी मीना शर्मा ने पदोन्नति के बावजूद वीआरएस ले लिया।लवीना संस्थान के ओपन शेल्टर होम के वित्तीय प्रस्ताव मीना शर्मा द्वारा वर्ष 2017 से निरन्तर लिए गए।लेकिन अनुदान के नाम पर अनावर्तक मद का स्वीकृत 454500/-आज तक नहीं दिया गया जो कि होम के संचालन हेतु क्रय की गई सामग्री का अनुदान था।होम की संचालन सामग्री का निवासरत बच्चों ने तो उपयोग लिया पर विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के स...

सीएमएचओ ने किया पडावली गोगुंदा क्षेत्र का सघन दौरा घरों में जाकर देखा तो पाया भरा हुआ पानी मच्छरों का सोर्स एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत पानी खाली कराकर सोर्स रिडक्शन की गतिविधि

चित्र
 सीएमएचओ ने किया पडावली गोगुंदा क्षेत्र का सघन दौरा घरों में जाकर देखा तो पाया भरा हुआ पानी मच्छरों का सोर्स एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत पानी खाली कराकर सोर्स रिडक्शन की गतिविधि सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज गोगुंदा क्षेत्र में पडावली पीएचसी के  प्रभावित क्षेत्र लाम्बी सेमाल,पदमवाड़ी नयावास गावो का सघन दौरा किया जिसमें डिप्टी सीएमएचओ, आईडीएसपी टीम, बीसीएमओ, बीपीओ और पीएचसी पडावली के चिकित्सा अधिकारी साथ रहें।दौरे दौरान चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही गतिविधियों किया निरीक्षण! कुछ दिनों पूर्व पडावली क्षेत्र में मौसमी बीमारियो का प्रकोप हुआ था । सीएमएचओ डॉ बामनिया ने पीएचसी पडावली पर बैठक लेकर सभी एएनएम और आशाओं को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियो की रोकथाम हेतु गुणवत्ता पूर्ण गतिविधियां करें। प्रति दिन क्षेत्र में जाकर घर घर स्वास्थ्य परीक्षण करें और जो भी बीमार व्यक्ति मिलें उसे मौके पर ही चिकित्सा उपलब्ध करवाएं। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए कि पीएचसी पड़ावली चिकित्सा संस्थान 24...

हिंदी साहित्य संसद चुरू का निर्णय* जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार

चित्र
 *हिंदी साहित्य संसद चुरू का निर्णय* जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार बीकानेर के लोकप्रिय कवि-गीतकार राजेन्द्र स्वर्णकार को चूरू में 14 सितंबर को अर्पित किया जाएगा। चूरू / बीकानेर 3 सितंबर। हिंदी साहित्य संसद, चूरू द्वारा साहित्य सृजन एवं अन्य ललित कलाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु वर्ष 2025 का 'जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार' बीकानेर के लोकप्रिय कवि, गीतक-ग़ज़लकार, गायक, कम्पोजर राजेन्द्र स्वर्णकार को अर्पित किया जायेगा। यह सम्मान संसद द्वारा हिंदी दिवस 14 सितंबर 2025 के अवसर पर चूरू में आयोजित होने वाले गरिमामय सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा। कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि हमारे शहर के हरदिल अजीज, मीठे सुरों के गायक राजेन्द्र स्वर्णकार ने लगभग तीन हज़ार गीत, ग़ज़ल, नवगीत, कवित्त, कुंडलियां, हरिगीतिकाएं, सवैये, दोहे, सोरठे सहित विविध मात्रिक/ वर्णिक छंद, मुक्तक एवं कविताओं का सृजन किया है लगभग दो सौ से अधिक स्वयं की मौलिक धुनों का निर्माण किया है। ग़ज़लकार के रूप में पचासों शहरों, कस्बों, गांवों में कवि सम्मेलनों, मुशायरों में क...

आरजीएचएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सांकेतिक कार्य बहिष्कार सम्पन्न*

चित्र
 *आरजीएचएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सांकेतिक कार्य बहिष्कार सम्पन्न*  जयपुर, 3 सितम्बर — अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (एकीकृत) के आह्वान पर, राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई आरजीएचएस (Rajasthan Government Health Scheme) योजना के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन की मांग को लेकर आज अरण्य भवन, जयपुर स्थित वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभागीय समिति, वन विभाग राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव के नेतृत्व में एक घंटे का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। यह बहिष्कार दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आयोजित किया गया। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अरण्य भवन प्रांगण में एकत्रित हुए और एकस्वर से यह मांग रखी कि आरजीएचएस योजना का लाभ सभी कार्मिकों तक सहज एवं पारदर्शी रूप से पहुंचे तथा इसके संचालन में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए। सभी कर्मचारियों की सक्रिय एवं अनुशासित सहभागिता से यह सांकेतिक आंदोलन सफल रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री घनश्याम सिंघल, श...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की बेहतर बनाने के लिए अभियान* *खानपान यूनिटो का निरीक्षण एवं अनाधिकृत वेंडर्स पर कार्यवाही*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की बेहतर बनाने के लिए अभियान* *खानपान यूनिटो का निरीक्षण एवं अनाधिकृत वेंडर्स पर कार्यवाही* उत्तर पश्चिम रेलवे पर खान पान सेवाओं को और उत्कृष्ट बनाने के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर दिनांक 30.08.25 में 05.09.25 तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत खानपान संबंधी मुद्दों पर कार्रवाई की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार यात्रियों की शिकायतों को दूर करने तथा खानपान की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मुख्यालय तथा चारों मंडलों अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर मंडल के अधिकारियों को सभी खानपान यूनिटो के निरीक्षण करने के सम्बंध में निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में खानपान की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अनाधिकृत वेडरो के खिलाफ कार्यवाही करने और गैर अनुमोदित खाद्य ब्रांडों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की जा रही है।  अभियान में यात्रियों से खानपान सेवाओं के लिए फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमे यात्रियों ने रेलसेवाओं पर संतुष्टि प्रकट की और अपने अनुभव साझा कि...

राजस्थान के दौसा से राजस्थान पुलिस की बस का सड़क हादसा*

चित्र
 *राजस्थान के दौसा से राजस्थान पुलिस की बस का सड़क हादसा* *** राजस्थान के दौसा से राजस्थान पुलिस की बस का दर्दनाक हादसा हुआ । बस बीकानेर से धौलपुर जा रही थी। राजस्थान पुलिस की बस में हार्डकोर बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को लेकर जा रही थी।  हार्डकोर बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के अलावा सात पुलिसकर्मी भी बस में मौजूद थे।  भयानक सड़क हादसे में एक एएसआई, कमांडो और ड्राइवर हुआ गंभीर रूप से घायल तीनों को किया गया जयपुर रैफर।। फिलहाल सिकंदराबाद दौसा के अस्पतालों अस्पतालों में जारी है कुल पांच घायलों का उपचार।  रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया :::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

चित्र
 *चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला **** कानपुर ग्राम पंचायत के भूमाफियाओं ने तालाब की भूमि पर कर रहे हैं कब्जा। तालाब को बचाने के लिए रात भर ग्रामीण दे रहे हैं। धरना तालाब भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण बैठे हैं 20 दिन से धरने पर।  ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन। और कहां की पहले इस तालाब की भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत किया जा चुका लाखों रुपए के विकास कार्य ।। कानपुरा सरपंच पति पर लगाए भूमाफियाओं से मिली भगत के आरोप।। स्थानीय लोगों ने तालाब की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का लगाया आरोप।  गांव के लोग 20 दिन से धरने पर बैठे हैं ।वह भी बरसात के पानी में ,ग्रामीण लोगों की मांग यह है ,की भूमि का आवंटन रद्द हो। नहीं तो हम धरना प्रदर्शन जारी है ।और अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आए और ना ही हमारी किसी ने सुनी !! यदि हमारी नहीं  सुनी गई ,तो हम आमरण अनशन भी दो दिन बाद में करेंगे।  वर्षा के मौसम में एकत्रित पानी में भी धरना जारी है। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत...

भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा रामायण परीक्षा

चित्र
 भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा रामायण परीक्षा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा समाज में सांस्कृतिक एवं धार्मिक मूल्यों के संवर्धन हेतु रामायण परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों तथा आमजन में श्रीरामचरितमानस एवं रामायण के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना तथा जीवन में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्श चरित्र का निर्माण करना है।          रामायण परीक्षा संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि ये परीक्षा सभी जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित की जा रही है| परीक्षा आयोजन के लिए सभी जिलों में परीक्षा समिति बनाई गई है। परीक्षा की प्रमुख विशेषताएँ – परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि -1 सितंबर 2025 से 20 सितंबर 2025 हैं। परीक्षा शुल्क= 30 रुपए (रामायण ज्ञान परीक्षा पुस्तक सहित ) परीक्षा तिथि - नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में  परीक्षा में रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का स्वरूप ओएमआर शीट आधारित होगा। परीक्षा में भाग लेने हेतु विद्यार्थी के तीन वर्ग रहेंगे - कक्षा -6 से 8 = बाल वर्ग कक्षा-...

नीमकाथाना के डोकन के निकट कृष्णा माइंस की लापरवाही से गई तीन मजदूरों की जान**

चित्र
 *नीमकाथाना के डोकन के निकट कृष्णा माइंस की लापरवाही से गई तीन मजदूरों की जान** ** नीमकाथाना के निकट डोकन ग्राम के कृष्णा माइंस की लापरवाही से तीन मजदूरों की जान गई दो की मौके पर मौत । एक को निकालने के प्रयास ।जबकि रात्रि के 3:00 बजे पहाड़ से पत्थर गिरने आरंभ हो गए थे। लेकिन खान मलिक एवं उनके कार्मिकों के द्वारा लापरवाही बरती गई। बताया जा रहा है कि खान मलिक नीमकाथाना के उद्योगपति जिनकी डोकन के पास कृष्णा माइंस उसके मालिक त्रिलोक दीवान है । इनके क्रेशर पर रहने वाले कार्मिकों की लापरवाही से जब रात्रि के 3:00 बजे पहाड़ दरक गया था। तो सुबह यदि कार्य बंद रहता , तो शायद तीन मजदूर असमय काल के मुंह में नहीं जाते ❓नीम का थाना के उच्च अधिकारी भी भारी वर्षा के मध्य नजर इन सभी क्रशर मालिकों को पाबंद नहीं करते, इसलिए यह अनहोने हादसे सामने आते हैं।  कृष्ण माइंस पर पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है । लेकिन उन घटनाओं को दरकिनार कर इस वर्ष की यह घटना और घटित हो गई। अब इन तीन मजदूरों की जान की भरपाई, ना तो कृष्णा  क्रेशर के मालिक कर सकते हैं ।और ना ही नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी।...

नागौर के मकराना ,मेड़ता सिटी ,बोरावड और ब्यावर जिला नगर परिषद और नगर पालिका के आयुक्त एक ही***

चित्र
 *नागौर के मकराना ,मेड़ता सिटी ,बोरावड और ब्यावर जिला नगर परिषद और नगर पालिका के आयुक्त एक ही*** राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के पास नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में अधिकारियों की इतनी कमी है ।की एक अधिकारी को चार-चार नगर परिषद और नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार  सोपां गया है। राजस्थान के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। और वे अधिकारी हैं आयुक्त सरवन राम चौधरी जो मकराना नगर परिषद ,मेड़ता नगर परिषद, एवं बोरावड नगर पालिका, के कार्यभार के साथ-साथ आज नगर परिषद ,ब्यावर जिला मुख्यालय के आयुक्त पद पर भी कार्यभार संभालने के आदेश हुए हैं ।आयुक्त महोदय को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।। रिपोर्टर वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ जैसे कई महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन।

चित्र
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ जैसे कई महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन।   (यात्रा दिनांक 04/10/2025 से 15/10/2025) भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है I  यह यात्रा दिनांक 04/10/2024 को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और सवाई माधोपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश सैनी ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्...

दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान -

चित्र
 दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के शीर्ष पदाधिकारीगण – महामंत्री महावीर बाकलीवाल, मुख्य समन्वयक णमोकार जैन, मुख्य संयोजक लोकेश सोगानी, जिनेश कुमार जैन रांवका एवं पवन पांडेया ने आज जयपुर स्थित विभिन्न दिगंबर जैन मंदिरों में सुसज्जित भव्य झांकियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मंदिर समितियों एवं स्थानीय समाजजनों ने इनका आत्मीय स्वागत एवं भावभीना सम्मान किया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पदाधिकारियों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन करते हुए उनके संगठनात्मक कार्यों की सराहना की और महासमिति के मार्गदर्शन में जैन समाज की एकता एवं प्रगति के लिए संकल्प व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने भी मंदिर समितियों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों एवं झांकियों की सराहना करते हुए सभी को साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कृति संरक्षण एवं नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान...