नीमकाथाना में जलझूलनी एकादशी को श्री राधा कृष्ण नगर भ्रमण को निकले**

*नीमकाथाना में जलझूलनी एकादशी को श्री राधा कृष्ण नगर भ्रमण को निकले**** नीमकाथाना में आज जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शहर के समस्त राधा कृष्ण मंदिर, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठित विग्रह श्री राधा कृष्ण ,श्री सीताराम पालकी में विराजमान होकर पूरे नीम का थाना शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अपने निज मंदिरों में वीराजमान होंगे। जलझूलनी एकादशी के इस पावन अवसर पर कई सैकड़ो की संख्या में माताएं बहनें एवं बच्चे तथा बुजुर्ग और सनातन धर्मी भक्तगण श्री भगवान की भव्य सुसज्जित पालकी के नीचे से गुजरते हुए भगवान का आशीर्वचन लिया और पूण्य के भागीदार बनें। रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया :::सीकर नीमकाथाना राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत