नागौर के मकराना ,मेड़ता सिटी ,बोरावड और ब्यावर जिला नगर परिषद और नगर पालिका के आयुक्त एक ही***
*नागौर के मकराना ,मेड़ता सिटी ,बोरावड और ब्यावर जिला नगर परिषद और नगर पालिका के आयुक्त एक ही***
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के पास नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में अधिकारियों की इतनी कमी है ।की एक अधिकारी को चार-चार नगर परिषद और नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार सोपां गया है।
राजस्थान के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। और वे अधिकारी हैं आयुक्त सरवन राम चौधरी जो मकराना नगर परिषद ,मेड़ता नगर परिषद, एवं बोरावड नगर पालिका, के कार्यभार के साथ-साथ आज नगर परिषद ,ब्यावर जिला मुख्यालय के आयुक्त पद पर भी कार्यभार संभालने के आदेश हुए हैं ।आयुक्त महोदय को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।।
रिपोर्टर वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें