आरजीएचएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सांकेतिक कार्य बहिष्कार सम्पन्न*
*आरजीएचएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सांकेतिक कार्य बहिष्कार सम्पन्न*
जयपुर, 3 सितम्बर —
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (एकीकृत) के आह्वान पर, राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई आरजीएचएस (Rajasthan Government Health Scheme) योजना के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन की मांग को लेकर आज अरण्य भवन, जयपुर स्थित वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभागीय समिति, वन विभाग राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव के नेतृत्व में एक घंटे का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। यह बहिष्कार दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आयोजित किया गया।
विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अरण्य भवन प्रांगण में एकत्रित हुए और एकस्वर से यह मांग रखी कि आरजीएचएस योजना का लाभ सभी कार्मिकों तक सहज एवं पारदर्शी रूप से पहुंचे तथा इसके संचालन में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए।
सभी कर्मचारियों की सक्रिय एवं अनुशासित सहभागिता से यह सांकेतिक आंदोलन सफल रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री घनश्याम सिंघल, श्री किशनलाल मीणा, श्री रामोतार पूरी, श्री अशोक कुमार शर्मा, श्री मुकेश सैनी, श्री लालचंद मीणा, श्री नरसीलाल सैनी, श्री महिम जैन, श्री अरूप बैनर्जी, श्री ललित जागा, श्री महेंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें