संदेश

सितंबर 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आशा बहू ने दबंग पर लगाया जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल व मारपीट का आरोप,केस दर्ज*

चित्र
 *आशा बहू ने दबंग पर लगाया जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल व मारपीट का आरोप,केस दर्ज* सुभाष तिवारी लखनऊ *कड़ा कौशाम्बी ।*  कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली आशा बहू ने पड़ोस के एक दबंग पर गाली गलौच, जातिसूचक व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है , आशा बहू की शिकायत पर कड़ा धाम पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है । कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे के पावर हाउस रोड निवासी रेखा देवी पत्नी राज पाल ने कड़ा धाम पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की वह आशा बहू के पद पर कार्य करती है , रेखा देवी का आरोप है की शनिवार की शाम मोहल्ले का एक दबंग नशे की हालत में गाली गलौच कर रहा था जिसका विरोध करने पर दबंग जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल कर मारपीट करने लगा। रेखा देवी की शिकायत पर पुलिस ने छोटेलाल के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

भारतीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रिय अध्यक्ष का नानौता में ज़ोरदार स्वागत*

चित्र
 *भारतीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रिय अध्यक्ष का नानौता में ज़ोरदार स्वागत*   *रोड शो के दौरान ठाकुर पूरण सिंह से आशीर्वाद ले गए सांसद इमरान मसूद*  *संगठन ने अनुराग राणा को मण्डल उपाध्यक्ष व सलीम को नगर अध्यक्ष बनाया*  सुभाष तिवारी लखनऊ सहारनपुर नानौता दिल्ली रोड स्तिथ सिंह बैंकट हॉल में भारतीय किसान मजदूर संगठन के मण्डल उपाध्यक्ष अनुराग राणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में,राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने पूर्व वाईस चेयरमैन सलीम कुरैशी को भारतीय किसान मजदूर संगठन का नगर अध्यक्ष बनाया । रविवार की दोपहर नानौता में भारतीय किसान मजदूर के राष्ट्रिय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह का अनुराग राणा व सलीम कुरैशी द्वारा सेकड़ो समर्थको के साथ चीनी मिल फटक पर ढोल नगाडो के साथ ज़ोरदार स्वागत किया,इसके बाद ठाकुर पूरण सिंह को जीप में बैठाकर मिल फाटक से बाइक रोड शो के साथ संजय चोंक होते हुए सिंह वेंकट होल पहुंचे,अनुराग राणा द्वारा आयोजित संगठन विस्तार संगठन समाहरोह का संचालन प्रधान रामबीर राणा ने किया तो अध्यक्षता अध्यक्षता वेदपाल फौजी ने की,आयोजित कार्यक्रम का उदेश्य संगठन में अपने सेकड़ो कार...

विकास खंड नवाबगंज में कई ग्राम पंचायत में चल रहा फर्जी मास्टर रोल

चित्र
 विकास खंड नवाबगंज में कई ग्राम पंचायत में चल रहा फर्जी मास्टर रोल सुभाष तिवारी लखनऊ बहराइच के नवाबगंज ब्लॉक में फर्जी हाजरी का मामला सामने आया है, जहां 12 दिनों से 40 लोगों की हाजरी भरी जा रही है, लेकिन काम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला ग्राम पंचायत लक्ष्मण पुर सलार पुर के एक जादुई नगरी जैसे स्थान का है, जहां काम करने से कुछ नहीं होता है। खंड विकास अधिकारी को इस मामले की जानकारी है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। सचिव से बात करने पर पता चला कि उन्हें इसकी जानकारी है, लेकिन वे कुछ नहीं कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि कमिशन किस काम का है, जो उन्हें इसकी परवाह नहीं है।इस मामले में फर्जी हाजरी के अलावा भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में शामिल हैं और उन्हें इसकी जानकारी है, लेकिन वे कुछ नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला कई दिनों से चल रहा है और उन्हें इसकी जानकारी है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार का है और इसमें जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं। इस मामले की जांच होनी ...

प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 54.50 लाख कृषको को रूपये 4588.49 करोड़ फसल की क्षतिपूर्ति का किया भुगतान*

चित्र
 *प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रदेश के 54.50 लाख कृषको को रूपये 4588.49 करोड़ फसल की क्षतिपूर्ति का किया भुगतान* सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां कृषि के निमित्त मौसमी व बारहमासी फसलों में लगभग 66 प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्यों में लगी रहती है जहाँ कृषि से उसे रोजगार मिलता है। भारतीय अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास में कृषि की सफलता देश को आर्थिक प्रगति के मार्ग की तरफ अग्रसर करती है। देश के सकल घरेलू उत्पाद में भी कृषि क्षेत्र का लगभग 20 प्रतिशत योगदान है। देश के विकास में चल रही योजनाओं की सफलता में भी कृषि का योगदान होता है। मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। आज बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए भी जमीन से उत्पन्न होने वाली विभिन्न फसलों के अधिक उत्पादन की आवश्यकता है। विभिन्न उद्योग-धन्धे, व्यवसाय भी कृषि पर आधारित होते हैं। ऐसे में किसानों की फसलों को दैवीय आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करना जरूरी हो गया। किसानों के हित में प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी एवं फसलोत्पादन में लाभकारी योजनायें संचालित कर उनकी आय दोगुनी ...

संवत्सरी महापर्व *आत्मा की दिवाली है संवत्सरी महापर्व-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 संवत्सरी महापर्व *आत्मा की दिवाली है संवत्सरी महापर्व-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 8अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला के स्थानकभवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि संवत्सरी पर्व जैसा अद्भुत पर्व संसार में कही नही मिलेगा।जब मनुष्य सहज भाव से अपने भूलो पर पश्चताताप करता हुआ दुसरो से क्षमा मांगता है,प्रेम पूर्वक हाथ जोड़ता है और मन में भरा हुआ अपराध वैरभाव मिटाकर प्रसन्नता से मुस्कुराने लगता है। उसकी इस मुस्कान में सचमुच में एक स्वर्गीय सौंदर्य होता है। यह प्रसन्नता जीवन के कण कण को प्रभावित कर जाती है।होली मिलन एक उत्सव है इसी प्रकार यह सामाजिक उत्सव है जिनमे बन्धु भाव ,स्नेह संवर्धन और पारस्परिक निकटता बढ़ती है। दूर दूर रहने वाले लोग परस्पर मिलकर एक दूसरे से परिचित होते है। होली सामाजिक उत्सव है। मनुष्य मनुष्य से मिलता है किंतु संवत्सरी तो एक ऐसा पर्व है जो सबसे पहले अपने आप को मुलाकात कराता है। मनुष्य को अपने आत्मा की पहचान कराता है।यह पर्व मनुष्य की बाहर आंख नही खोलता,वह तो खुली है किंतु भीतर की आंख खोलता है और कहता है तू अपने भीतर में देख,अपने आप को देख क...

सीकर में स्काउट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

चित्र
 सीकर में स्काउट द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सीकर के तत्वावधान में डॉ बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर राधा किशनपुरा सीकर में 8 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रैगर ने बताया कि इस अवसर पर छात्रावास के स्काउट ने साक्षरता की शपथ लेकर यह संदेश दिया कि भारत पूर्ण साक्षर हो साथ ही निबंध एवं चित्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शपथ स्काउट कवि ओम अलवरिया ने दिलाई स्काउट हेमंत अलवरिया गोलू मीणा वीरेंद्र बुनकर दिलकुश बुनकर नितिन कुमार बृजेश कुमार गौरव मीना नागेंद्र मीणा बलवंत सिंह उदय सिंह अंकित कुमार वर्मा सुधांशु रोहित कुमार बजरंग लाल कपिल देवराज रणवीर मीणा गंभीर सहित अनेक स्काउट सदस्य उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जनचेतना रैली मानव श्रृंखला रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

चित्र
 स्काउट गाइड सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जनचेतना रैली मानव श्रृंखला रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई नीमकाथाना सीकर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का कार्यक्रम समारोह पूर्वक झाबरमल बिवाल प्रधान स्थानीय संघ थोई, राम प्रसाद सैनी मुख्य आतिथ्य में सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम वर्मा , अभीर सिंह,सुरेश समोता, रोवर लीडर गुलझारीलाल सैनी, राष्ट्रपति स्काउट मनीष कुमावत, रोवर राम प्रसाद भास्कर ,स्काउट मनीष रोलानिया ,सूणा राम , कालूराम बुनकर, के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा साक्षरता रैली निकाली गई रैली गांव के मुख्यमार्गो से होते हुए स्काउट गाइड द्वारा स्काउट द्वारा नारे लगाते हुए स्थानीय संघ में आए स्काउट्स ने मानव श्रृंखला द्वारा लिट्रेसी बना करके घर का अलग जगह आएंगे सबको साक्षर बनाएंगे के साथ साक्षरता का संदेश दिया।

थोई में स्काउट में अन्य छात्रों कोआपदा प्रबंधन सामग्री की जानकारी दी गई

चित्र
 थोई में स्काउट में अन्य छात्रों कोआपदा प्रबंधन सामग्री की जानकारी दी गई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर, नीमकाथाना क्षेत्र में राज्य सरकार के सहयोग से 6 आपदा प्रबंधन केंद्र खुले हुए हैं जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करड, राजकीय उच्च माध्यमिक थोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोद ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैसवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर शामिल है। अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थोई के स्काउट गाइड आपदा प्रबंधन केंद्र पर मौजूद आपदा प्रबंधन सामग्री का स्काउट व अन्य छात्रों, आपदा प्रबंधन केंद्र सदस्यों ने अवलोकन किया व उनको आपदाओं में किस प्रकार से सामग्री का उपयोग कर लोगों की जान बचाई जा सकती है का प्रदर्शन करने के बारे में सुवालाल सचिव स्थानीय संघ थोई रामकरण वर्मा आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी ने सभी को जानकारी प्रदान की व सामग्री की उपयोगिता की जांच की । मौजूद सामग्री लाइफ ट्यूब, लाइफ जैकेट, रोक क्लाइंबिंग रस्सी, स्ट्रेचर,कंबल,इमरजेंसी लाइट, हेलमेट,गम बूट, बाल्टिया ग्लब्स ,सीढ़ी, फर्स्...

भैरू बाबा का वार्षिक लक्खी मेला पूरे परवान पर

चित्र
 *रींगस न्यूज :- भैरू बाबा का वार्षिक लक्खी मेला पूरे परवान पर , देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे मेले में मंदिर कमेटी सहित उपखंड प्रशासन नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, सहित अनेक सरकारी और सामाजिक संगठनों के सदस्य मेले में दे रहे सेवाएं ।*

गोगाजी महाराज के मंदिर का जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य

चित्र
 रींगस तहसील में स्थित वार्ड नंबर 16 व 15 के मध्य में रिंग्स का एकमात्र गोगाजी महाराज के मंदिर का जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य रिंग्स धानका समाज के वर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल धानका द्वारा किया जा रहा है जिसमें मंदिर प्रांगण के चारों ओर लगे 9 पिलर व छत का संपूर्ण निर्माण कार्य किया जाएगा जिसकी वर्तमान लागत 7 लाख आएगी । जिसके फल स्वरुप आज ही निर्माण कार्य का पूरा खाका तैयार कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। व निर्माण कार्य प्रारंभ होने के समय वार्ड के विभिन्न प्रबुद्ध जन जिसमें महावीर मोगा, ऐडवोकेट महेंद्र बलौदा ,रतन जी राणा , महेश गढ़वाल, घनश्याम महावर, ओमप्रकाश गढ़वाल, बजरंग गढ़वाल भगत जी, राजू गढवाल, कैलाश धानका ,राजू जी कटारिया,गोपी जी मावर वार्ड के लोग मौजूद रहे। इन सभी ने इस सामाजिक सरोकार के उत्थान के लिए धानका समाज वर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल धानका का अभिनंदन एवं साधुवाद व्यक्त किया।

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024: द्वितीय आवंटन उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी शीघ्र ही जारी हेतु शुल्क रिफंड हेतु दिशा निर्देश

चित्र
 प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024: द्वितीय आवंटन उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी शीघ्र ही जारी हेतु शुल्क रिफंड हेतु दिशा निर्देश प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 द्वितीय आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया है । समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि द्वितीय आवंटन में कुल 3526 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई थी, जिनमें से 3076 (87.24%) अभ्यर्थियों द्वारा सफलतापूर्वक आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिर्पोटिंग कर दी गई थी । रिपोटिंग उपरांत दिनांक 04 व 05 सितम्बर को अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवंटन आनलाइन आवेदन मांगे गए थे । जिसमें कुल 1370 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया । उक्त अभ्यर्थियों में से 607 अभ्यर्थियों की अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है । अपवर्ड मूवमेंट में 16 अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता, 27 अभ्यर्थियों को द्वितीय वरीयता व 27 अभ्यर्थियों को तृतीय वरीयता के अध्यापक शिक्षा संस्थान में सीट आवंटन हुआ है । कुल 161 अभ्यर्थियों को चुने गए प्रथम दस अध्यापक शिक्षा संस्थान में सीट आवंटन हुआ है । सह समन्वयक संदीप हुड्डा द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों को ज...