संदेश

फ़रवरी 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काश्तकार की चेतावनी अगर जे डी ऐ सिविर लगा तो आत्मदाह

चित्र
 जयपुर जब तक हमारी जमीन के पूर्ण स्वामित्व के विवाद का निपटारा नहीं हो जाता तब तक हम जयपुर विकास प्राधिकरण को कष्ट करो की भूमि के नियमन के लिए किसी तरह के शिविर का आयोजन नहीं करने देंगे अगर फिर भी प्रशासन द्वारा  नियमन शिविर आयोजित किया जा गया तो हम हम मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रशासन की होगी यह कहना काश्तकार शंकर लाल शर्मा जिन्होंने शुक्रवार को राजधानी के शाहिद स्मारक पर प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए राज सरकार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए जेडीए द्वारा आगामी 26 फरवरी को आयोजित होने वाले नियमन शिविर को निरस्त करने की मांग की है राजधानी के मोहना इलाके स्थित ग्राम गोरावास पृथ्वीराज नगर जॉन 19 में फर्जी पत्तों के आधार पर जेडीए के अधिकारियों से साथ मिलकर सिविल लग रहे हैं जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय में वर्ष 2018 से यह मामला विचार दिन चल रहा है वही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दिया जा चुका है और मुख्यमंत्री की तरफ से भी संबंधित विभाग को जांच के आदेश भी दिए ...

शिक्षण सहायक सामग्री कार्यशाला का आयोजन*

चित्र
*शिक्षण सहायक सामग्री कार्यशाला का आयोजन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में शिक्षण सहायक सामग्री कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हनुमान प्रसाद सहाय प्राचार्य निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने छात्राओं द्वारा बनाए हुए टी. एल. एम.की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि श्री चिरंजीव सिंह ग्रेवाल अध्यक्ष गुरु नानक पब्लिक सभा तथा अमर पाल सिंह पाहवा सचिव गुरुनानक पब्लिक स्कूल सभा थे ।अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एन एस राठौड ने की । स्वागत उद्बोधन शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ रंजना आमेटा ने दिया प्रतिवेदन डॉ हर्षलता पंड्या ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद डॉ डिंपल कौर ने ज्ञापित किया। संचालन डॉ रंजना खतूरिया एवं हुमैरा खान ने किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय सदस्य डॉ मीना नागदा दिव्या जैन, रुचि पालीवाल तस्लीम नाज, कविता मरैठा उपस्थित रही।

पीओके का भारत में विलय कब तक-हिमालय परिवार राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

चित्र
 पीओके का भारत में विलय कब तक-हिमालय परिवार राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर सौंपा ज्ञापन                 उदयपुर, 22 फरवरी। उदयपुर संघ के वरिष्ठ प्रचारक और हिमालय परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में समस्त भारत के समस्त जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय हिमालय परिवार संस्था के द्वारा, पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में जल्दी से जल्दी विलय करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को सौंपा। हिमालय परिवार के प्रदेश मंत्री अरविंद जरौली , प्रदेश उपाध्यक्ष रमन शुद तथा चित्तौड़ प्रांत संयोजक डॉ. सुशील निंबार्क के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि देश की संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि भारत पाकिस्तान के नाजायज कब्जे से पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराएगा इसी प्रस्ताव का स्मरण करने के लिए ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में यह भी जानना चाहा है कि यह महत्वपूर्ण कार्य जल्दी से जल्दी संपूर्ण किया जावे , साथ ही यह भी जानकारी चाहि गई है कि आखिर कब तक भारत च्...

कलक्टर ने किया सेटेलाइट अस्पताल हिरण मगरी का निरीक्षण

चित्र
 कलक्टर ने किया सेटेलाइट अस्पताल हिरण मगरी का निरीक्षण उदयपुर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गुरुवार को सेटेलाइट अस्पताल हिरण मगरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां क्यू आर कोड के माध्यम से सफाई की शिकायत निवारण व्यवस्था को सराहा। कलक्टर ने क्यूआर कोड सिस्टम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना और और जिले के अन्य अस्पतालों में भी यह व्यवस्था लागू करने की बात कही। उन्होंने जनाना वार्ड में नव प्रसूताओं से चर्चा की और मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछा। नव प्रसूताओं ने बताया कि उन्हें सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान कलक्टर ने निःशुल्क दवा स्टोर, निशुल्क जांच, विभिन्न वार्ड, इमरजेंसी, एंबुलेंस, लेबर रूम एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं व व्यवस्थाओं के साथ स्टाफ संबंधी जानकारी ली और सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं रोगियों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ इनके प्रभावी क्रियान्वयन की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा उपयोग किये जाने वाले टॉयलेट्स भी साफ सुथरे मिल...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में सीओई किसान प्रशिक्षण की शुरूआत

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में सीओई किसान प्रशिक्षण की शुरूआत   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी जिं़क स्मेल्टर के निकट बिछड़ी के समाधान सीओई केंद्र में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस पी त्रिवेदी, हिन्दुस्तान जिं़क की हेड सीएसआर अनुपम निधि एवं जिंक स्मेल्टर देबारी के एसबीयू निदेशक मानस त्यागी थे। केंद्र में बायफ के प्रशिक्षक डॉ. संतोष बंसल, सुरेन्द्र वर्डिया, सीएसआर टीम जिं़क स्मेल्टर देबारी, एवं समाधान परियोजना क्लस्टर टीम ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में घाटावाली माताजी एफपीओं द्वरा संचालित गौयम डेयरी से जुड़े 46 किसानों को डॉ. त्रिवेदी ने पशुपालन से संबंधित वर्तमान योजनाओं, सरकार की परियोजनओं और प्रयासों के बारे में जानकारी दी, जिससे किसान दैनिक आधार पर खुद को परिचित करा सकें। डॉ. बंसल ने किसानों को स्वच्छ दूध उत्पादन, बछड़ा एवं पशु पालन और कृमि मुक्ति पर संबोधित किया। वर्डिया ने किसानों को सीओई की अवधारणा से परिचित कराया कि किस प्रकार गौयम डेयरी को मॉडल डेयरी फार...

आरएनटी में वाक इन कूलर का उद्घाटन

चित्र
 आरएनटी में वाक इन कूलर का उद्घाटन   उदयपुर, 23 फरवरी। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सब स्टोर में मेडिकल कॉलेज के प्रथम वाक इन कूलर का उदघाटन प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ विक्रम सिंह राजपुरोहित ने फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सब स्टोर प्रभारी लोकेश सालवी व सह प्रभारी कपिल टाक ने बताया की इस कूलर के लगने से निम्न ताप पर रखी जाने वाली महंगी दवाइयां लम्बे समय तक सुरक्षित रूप से स्टोर की जा सकेगी।’ इस कार्यक्रम के दौरान एसएसएच के फार्मासिस्ट इंचार्ज धर्मेंद्र खटाना ,संदीप जैन, कमलेश सुधार, मदन माली, दीपक चौहान ,मनीष भावसार व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

निगम ने शुरू की अब अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई। देहली गेट चौराहे से हुई शुरुवात।

चित्र
 निगम ने शुरू की अब अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई। देहली गेट चौराहे से हुई शुरुवात। उदयपुर। नगर निगम द्वारा गुरुवार से अवैध होर्डिग को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। प्रथम चरण में देहली गेट पर लगे कई अवेध होर्डिग को हटवाया गया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर विज्ञापन के अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं अब से ऐसे सभी होर्डिग जो की पूर्ण रूप से अवेध है उन्हे नगर निगम विज्ञापन उपविधि 2010 धारा अंतर्गत हटवाने की कार्यवाही गुरुवार से प्रारंभ की गई। कार्रवाई में राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर को नियुक्त किया गया है।  लगातार जारी रहेगी कार्यवाही। नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारौली ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ हुई कार्रवाई शहर के सभी अवैध होर्डिंग हटने तक जारी रहेगी। नगर निगम द्वारा पहले ही समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर एवं नोटिस देकर सभी भवन मालिकों को सूचित किया जा चुका है कि वह सभी अपने स्तर पर अवेध होर्डिग को हटवा दे अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए होर्डिंग हटवाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। नोटिस के पश्चात भी होर्डिंग नहीं हटवाए गए है ...

लोक अदालत की जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक

चित्र
 लोक अदालत की जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक उदयपुर मतदाता विवेक अग्रवाल भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विधार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में विधार्थियों द्वारा लोक अदालत की कार्य प्रणाली अवम इसके महत्व को समझाया गया। नुक्कड़ नाटक में लोकअदालत को और अधिक लोकप्रिय एवं जन- जन तक पहुँचाने और अदालतों में लगे हुए अत्यधिक भार को कम करने के साधन के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोक अदालत सरल एवं सुलभ उपचार हैं। इसमें न कोई पक्ष जीतता है न ही कोई हारता है।आज के समय की बेहद जरुरी और महत्वपूर्ण संस्था हैं लोक अदालत। इस अवसर विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ, आशुतोष पितलिया, डॉ.अनिला, डॉ किरण चौहान, डॉ शिखा नागोरी, डॉ पुष्पलता डांगी, पियूष चौहान, डॉ. कृष्णा राणावत, चंद्रभान सिंह राणावत एवं मुकेश कोठारी आदि उपस्थित थे।

पट्टी के भाजपाई 24 को जाएंगे अयोध्या*

चित्र
 *पट्टी के भाजपाई 24 को जाएंगे अयोध्या* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी।  24 फरवरी को विधानसभा पट्टी से रामलला का दर्शन करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी अयोध्या जाएंगे। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। विधानसभा के प्रत्येक बूथ से पांच-पांच लोगों को दर्शन के लिए भेजा जाएगा। यह जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती ने गुरुवार को जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निजी आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दी। नगर के बाईपास रोड निवासी अशोक श्रीवास्तव के आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री मोती सिंह ने बताया कि अयोध्या में दर्शन के लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। इसी कॉरिडोर के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा। इस दौरान पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह और पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल, रामनगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राम उजागिर सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल, राम चरित्र वर्मा, डाक्टर के.एल विश्वकर्मा,अंशु सिंह,पंकज सिंह जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, ज...

निर्माण समिति ने अध्यक्ष ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण। निर्माण कार्यों की जांची गुणवत्ता।

चित्र
 निर्माण समिति ने अध्यक्ष ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण। निर्माण कार्यों की जांची गुणवत्ता। उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वहां चल रहे और संपन्न हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि गुरुवार को वार्ड 32, 33, 28, 31 आदि वार्डो का दौरा कर वहां चल रहे एवं संपन्न हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई। ज्ञात रहे की पिछले कुछ समय पहले निर्माण समिति अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की हिदायत दी थी और पुनः निरीक्षण हेतु कहा था। इसी कारण कोठारी ने गुरुवार को पुनः सभी कार्यों का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता जांचते हुए सही कार्य करने के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की बैठक का आयोजन*

चित्र
 *क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की बैठक का आयोजन* जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिसम्बर, 2023 को समाप्त दो तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई और सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक महोदय ने मूल पत्राचार में हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग करने पर बल दिया। इसके लिए आवश्यकक जांच बिंदु स्थापित किए जाए और हिंदी प्रयोग की गहन मोनीटरिंग की जाए। कर्मचारियों की ‘’अपार’’ में हिंदी संबंधी किए गए कार्यो की प्रविष्टि की जाए। उन्होने कहा कि जिन विभागों /कार्यालयों की वेबसाइट द्विभाषी नहीं है वे विभाग/कार्यालय अपनी वेबसाइट को निर्धारित समय -सीमा के अंदर द्विभाषी कराएं।  बैठक के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा मरुधरा नामक त्रैमासिक हिंदी...

उदयपुर सी.ए. सर्किल पर दिन दहाड़े फायरिंग करने वाला 3000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

चित्र
 उदयपुर सी.ए. सर्किल पर दिन दहाड़े फायरिंग करने वाला 3000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार उदयपुर। उदयपुर सवीना थाना पुलिस ने सी.ए. सर्कल पर दिन दहाड़े फायरिंग करने वाला 3000/- हजार रूपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि 21 जनवरी को फिरोज अहमद पिता शमाशाह अहमद उम्र 40 साल निवासी 37 खाजीपीर बीडा थाना सुरजपोल ने एमबीजीएच हॉस्पिटल उदयपुर में एक रिपोर्ट शहजाद सरादी व अन्य अभियुक्तगणो के खिलाफ सीए सर्कल पर सरेआम फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट पेश की थी। इस मामले पर प्रकरण संख्या 34/2024 धारा 307, 143 भादस 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश गोयल ने कार्यवाही कर अभियुक्तो को गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लोकेन्द्र दादरवाल तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर श्रीमती शिप्रा राजावत के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सवीना के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गई । फरार अभियु...

गुमान सिंह जी की स्मृति में चित्र प्रदर्शनी

चित्र
 गुमान सिंह जी की स्मृति में चित्र प्रदर्शनी   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  भूपाल नोबल संस्थान के 102वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग के द्वारा पूर्व प्रबंध निदेशक ठाकुर साहब गुमान सिंह जी की स्मृति के संदर्भ में चित्र प्रदशनी का आयोजन किया गया। उसमें विभिन्न प्रकार के चित्रों से उकेरा गया। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर चित्र प्रदशनी का उद्घाटन किया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन उनके मार्गदर्शन में किया गया है। इस अवसर पर सहअधिष्ठाता डॉ रितु तोमर सामाजिक एवं मानविकीय सहअधिष्ठाता डॉ. ज्योतिरादित्य सिंह भाटी, डॉ संगीता राठौड़, डॉ अनीता राठौड़, डॉ मनीषा शेखावत, लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत, डॉ सृष्टिराज सिंह चुंडावत, डॉ सुमेगा शर्मा उपस्थित थे। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राँए शिव प्रताप सिंह, घनश...

रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 119 वें स्थापना दिवस पर शहर में रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन पर पोस्टर की हुई लॉन्चिंग

चित्र
 रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 119 वें स्थापना दिवस पर शहर में रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन पर पोस्टर की हुई लॉन्चिंग उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदय की अनुशंसा पर आज शहर में पहली बार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 119 वें स्थापना दिवस पर आज 60 वर्ष पार लोगों के लिये रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से मंजूरी मिली। इस अवसर पर प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत व क्लब सदस्यों ने नये क्लब के पोस्टर को लॉन्च किया। राजेश चुघ,क्लब की सलाहकार डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि क्लब के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं और संसाधनों का उपयोग किया जायेगा।क्लब गठन के सह संयोजक करण गर्ग ने बताया कि पेंटिंग, क्राफ्टिंग और अन्य रचनात्मक प्रयासों जैसी गतिविधियों के माध्यम से कलात्मक अभिव्यक्ति को समर्थन और प्रोत्साहित करें। वरिष्ठ नागरिकों को प्रभावित करने वाले कानूनी मामलों पर सहायता और जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों और विकल्पों के बारें में बताया जायेगा।   इस अवसर पर प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत,क्लब की परियोजना संयोजक डॉ. स...

पश्चिम क्षेत्र संस्कृति केंद्र, उदयपुर- 'शिल्पग्राम में ‘ऋतु वसंत’ उत्सव का आगाज रोंकिनी के सुरों और आरती के कथक ने बांधा समां विलंबित 12 मात्रा में गाया बड़ा ख्याल ‘नीके लागे तोरे नैन’

चित्र
 पश्चिम  क्षेत्र संस्कृति केंद्र,  उदयपुर- 'शिल्पग्राम में ‘ऋतु वसंत’ उत्सव का आगाज रोंकिनी के सुरों और आरती के कथक ने बांधा समां विलंबित 12 मात्रा में   गाया बड़ा ख्याल ‘नीके लागे तोरे नैन’  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल शिल्पग्राम में वसंत की भीनी-भीनी बयार के बीच जब प्रसिद्ध शास्त्रीय और पार्श्व  गायिका रोंकिनी गुप्ता की रेशमी आवाज में विलंबित ख्याल की स्वरलहरियां फिजा में घुलीं तो जहां समूचा शिल्पग्राम क्लासिकल के सागर में गोते लगाने लगा, वहीं इसमें प्रयुक्त राग बागेश्वरी भी मानो रोंकिनी से सधे सुरों में निबद्ध होकर खुद को धन्य मान रही थी। मौका था शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय  “ऋतु वसंत उत्सव” के पहले दिन की क्लासिकल प्रस्तुतियों का। केंद्र का यह शास्त्रीय संगीत व नृत्य को समर्पित प्रोग्राम साल 2016 से निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है और इसमें देश के कई प्रसिद्ध कलाकार मेवाड़ के कलाप्रेमियों के रू-ब-रू हो चुके हैं। बहरहाल, रोंकिनी गुप्ता ने विलंबित एकताल में बड़ा ख्याल की ‘नीके लागे त...

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन की ओर से कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान का होगा आयोजन

चित्र
 वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन की ओर से कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान का होगा आयोजन  जयपुर । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर " वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन की ओर से कन्या गौरव सम्मान का आयोजन किया जाएगा।फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशानुसार, प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा, सचिव डॉ. सरिता टाटावत, सह संयोजक डॉ. ललिता वर्मा की अनुशंसा से कन्या जन्म प्रेरक इंद्रा बंसल, डॉ. मीनाक्षी सांवरिया, लक्ष्मी शर्मा, ललिता टाक ने समाज हित में विभिन्न प्रकार के २० अभियानों में शामिल मुख्य रूप से कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान जो कि १०१ कन्याओं को कपड़े, खिलोने , नकद राशी स्वाभिमान पत्र सप्रेम भेंट कर सम्मानित करने का पुण्यदाई क़दम उठाया है। जो १० मार्च को अंबेडकर मेमोरियल वेल्फेयर सोसायटी, झालाना जयपुर दूरदर्शन के सामने में प्रातः ११ बजे से शुभारंभ होकर अपरान्ह ३ बजे तक चलेगा , जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों को मानव जीवन की उत्कृष्टता का सम्मान, कन्या जन्म दात्री सम्मान, कन्या जन्म प्रेरक सम्मान, समाज से...

संभाग स्तरीय अमृता हाट 25 फरवरी से

चित्र
 संभाग स्तरीय अमृता हाट 25 फरवरी से उदयपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन आगामी 25 फरवरी से 2 मार्च तक राजकीय फतेह स्कूल सूरजपोल में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 फरवरी की शाम 4 बजे होगा। इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाई जाएगी जो स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय करेगी। इस आयोजन के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मनुष्य के जीवन में मां की भूमिका निभाती हैं पुस्तकेंः सोलंकी पांच दिवसीय संभाग स्तरीय पुस्तक मेले का समापन

चित्र
 मनुष्य के जीवन में मां की भूमिका निभाती हैं पुस्तकेंः सोलंकी पांच दिवसीय संभाग स्तरीय पुस्तक मेले का समापन उदयपुर, 23 फरवरी। गुलाबबाग स्थित राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय उदयपुर में आयोजित पांच दिवसीय संभाग स्तरीय पुस्तक मेले का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव व सहायक निदेशक अभिलेखागार डॉ.बसंत सिंह सोलंकी तथा विशिष्ठ अतिथि सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा रहे। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती तथा पुस्तकालय विज्ञान के जनक एस आर रंगानाथन की तस्वीरों पर पुष्प अर्जित कर दीप प्रज्जवलित किया। स्टाल्स में रखी पुस्तकों का अवलोकन कर उनकी विषय वस्तु और संदर्भ की जानकारी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सोलंकी ने कहा कि अच्छी पुस्तकें मनुष्य के जीवन में मां की भूमिका निभाती हैं, जिस प्रकार मां अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देकर श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। उसी प्रकार अच्छी पुस्तकें भी व्यक्तित्व निर्माण करती हैं। विशिष्ट अतिथि सोमपुरा ने पुस्तकालय से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को पुस्तकों से जुड़ने का ...

फूड स्टॉल्स को डिस्पोजेबल कप पर लगाने होंगे अपने स्टीकर्स सुखाड़िया सर्किल, फतहसागर के दुकानदारों को किया जाएगा पाबंद ठेले वालों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर भी हुआ विचार

चित्र
 फूड स्टॉल्स को डिस्पोजेबल कप पर लगाने होंगे अपने स्टीकर्स सुखाड़िया सर्किल, फतहसागर के दुकानदारों को किया जाएगा पाबंद ठेले वालों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर भी हुआ विचार उदयपुर, 23 फरवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सुखाड़िया सर्किल व फतहसागर पर चल रहे फूड स्टॉल्स को डिस्पोजेबल कप पर अपने स्टीकर लगाने के लिए पाबंद करने, ठेले वालों के लिए ड्रेस कोड लागू करने व प्लाटिंग के लिए पहाड़िया समतल करने पर रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति सदस्य सचिव उप वन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा ने बैठक में बिंदुवार एजेंडा सामने रखा जिस पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि सुखाड़िया सर्किल और फतहसागर पर डिस्पोजेबल कप के कचरे की समस्या के समाधान के लिए कचरा फैलाने वालों की पहचान करना आवश्यक है। इसके लिए उन्होने प्रत्येक स्टॉल संचालक को डिस्पोजेबल कप पर अपने स्टीकर चिपकाने के लिए पाबंद करने की आवश्यकता जताई। उन्होने नगर निगम आयुक्त को इस बाबत सभी स्टॉल संचालकों को आदेश ...

मोबाईल वेटनरी यूनिट का राज्य स्तरीय फ्लैग ऑफ समारोह आज जयपुर में मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को करेंगे रवाना

चित्र
 मोबाईल वेटनरी यूनिट का राज्य स्तरीय फ्लैग ऑफ समारोह आज जयपुर में मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को करेंगे रवाना उदयपुर मुख्यालय पर चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम उदयपुर, 23 फरवरी। मोबाइल वेटनरी इकाइयों का राज्य स्तरीय लोकार्पण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे हरिशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 11 बजे केंद्र प्रवर्तित योजना ईवीएचडी-एमवीयू (1962- मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा) के तहत मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थानीय सांसद, विधायकगण, जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में होगा। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत...

वेद ईश्वरीय ज्ञान है- स्वामी विवेकानंद परिव्राजक

चित्र
 वेद ईश्वरीय ज्ञान है- स्वामी विवेकानंद परिव्राजक  उदयपुर। वेद ईश्वरीय ज्ञान है। ईश्वर ने सृष्टि की रचना की और आत्माओं के कल्याणार्थ उपभोग की वस्तुएं दी और ज्ञान प्राप्ति के लिए वेद दिये। यह विचार आर्य समाज हिरण मगरी द्वारा निम्बार्क कॉलेज सभागार में आयोजित सत्य सनातन वैदिक धर्म सभा में दर्शनाचार्य पुज्य स्वामी विवेकानंद परिव्राजक ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि ईश्वर, आत्मा और प्रकृति अनादि है। इन तीनो का सही सही ज्ञान होना इन्हे सही समझना और आचरण में लेने से मनुष्य सुखी प्रसन्न रह सकता है और दूसरों को भी प्रसन्नता सुख दे सकता है। सामान्य ज्ञान मे आत्मा को ईश्वर का अंश मानते है यह गलत है। ईश्वर आत्मा दोनों अलग अलग है। न्याय दर्शन के अनुसार 54 प्रकार की गलतियां मनुष्य करता है। इन गलतियों को देखकर मनुष्य को सुधार करना चाहिए। इस धर्म सभा में महंत रासबिहारी शरण शास्त्री, एड.निर्मल पंडित, भरत जोशी, लालचन्द जी मुम्बई, के. पी . सिंह आदि का सान्निध्य प्राप्त हुआ। नरेश शर्मा, मुरली धर राठी, बलराम चौहान , सुरेश चौहान आदि ने अत...

धर्मसम्राट् करपात्री जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित*

चित्र
 *धर्मसम्राट् करपात्री जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित* नीमकाथाना- श्री कल्पतरु ज्योतिष शोध संस्थान नीमकाथाना के तत्वावधान में *अभिनव शंकर धर्मसम्राट् यति चक्र चूडामणि स्वामी श्री करपात्री जी महाराज* के ४२वां निर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा संस्थान के पं. हनुमान प्रसाद जी जोशी के परम सानिध्य में और श्री धर्मसंघ विश्वविद्यालय गुरुकुल चूरू के पं. श्री हरिकिशन जी भेड़ा की अध्यक्षता में सुसम्पन्न हुई।     जगद्गुरु शंकराचार्य के समतुल्य सनातन धर्म के संरक्षक, धर्मध्वजा के महाप्राण, धर्मसम्राट् अपरशंकर नाम से सुप्रसिद्ध श्री करपात्री जी महाराज का महाप्रयाण माघ शुक्ला चतुर्दशी को हुआ था। इस अवसर पर एक विद्वत्सभा एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्री भेड़ा जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए आशीर्वाद एवं धार्मिक अभ्युदय हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।  *आचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा गुरुजी* मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. सुरेश जी शास्त्री रहे। सभा का संचालन आचार्य पं. शंकर लाल जी शुक्ला ने की। शिक्षाविद्...

युवा जन जागृति समिति द्वारा छठवां विशाल रक्तदान शिविर 25 फरवरी को

चित्र
 युवा जन जागृति समिति द्वारा छठवां विशाल रक्तदान शिविर 25 फरवरी को पाटन। प्रमोद सैनी पाटन।युवा जन जागृति समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 25 फरवरी को आयोजित होगा। समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटन कस्बे की कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में 25 फरवरी को समिति द्वारा छठवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा , साथ ही निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ है डॉ अशोक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रम यादव एवं डॉ पुष्कर गुर्जर,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय यादव, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सौभाग्यवती, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज यादव अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। ब्लड संग्रहण के लिए बीडीएम हॉस्पिटल कोटपुतली, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, जीवन दाता ब्लड बैंक, जीवन धारा ब्लड बैंक कोटपुतली की टीम द्वारा संग्रहण किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने हेतु शुक्रवार की शाम डाबला रोड पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन किया...

थानाधिकारी नेकी राम ने पद ग्रहण किया

चित्र
 थानाधिकारी नेकी राम ने पद ग्रहण किया पाटन। प्रमोद सैनी पाटन। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी विभागों में स्थानांतरण प्रक्रिया जारी हो चुकी है, तथा जो पूर्व में कर्मचारी/ अधिकारी कार्य कर रहे थे उनका स्थानांतरण कर अपने पसंद के कर्मचारियों/ अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में पाटन से थानाधिकारी इंद्राज सिंह यादव को थोई थाने में लगाया गया है, एवं उनकी जगह सीकर उधोग नगर थाने से रिजर्व पुलिस लाइन नीमकाथाना में लगाए गए थानाधिकारी नेकीराम को पाटन थाने में लगाया गया है। थानाधिकारी नेकीराम ने पद ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया की क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसना, एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रथम पूज्य को सामूहिक विवाह का निमन्त्रण दिया --

चित्र
 भव्य कलश यात्रा के साथ प्रथम पूज्य को सामूहिक विवाह का निमन्त्रण दिया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! धार्मिक नगरी गोनेर में गौड़ सनाढ्‌य ब्राह्मण समाज धर्मशाला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने 10 मई 2024 (अक्षय तृतीया) को आयोजित होने बाले सप्तम् सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 151 कलशों के साथ समाज की महिलाओ द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा धर्मशाला से श्रीलक्ष्मी- जगदीश मन्दिर तक निकाली गई। आचार्य दीपक शर्मा ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विवाह समिति के अध्यक्ष शंकर शर्मा पाटन को सपत्नीक पूजा करवाकर मन्दिर स्थित गणेश मन्दिर में गणेश निमन्त्रण करवाया । कलश यात्रा में सम्पूर्ण जयपुर जिले के विभिन्न गाँवों की महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। विवाह समिति के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश शर्मा चाकसू ने बताया कि गौड़ सनाढ्‌य ब्राह्मण समाज का यह सातवां सम्मेलन अक्षय तृतीया को गोनेर में आयोजित होगा । सम्मेलन में कुल 21 जोड़ों का विवाह किया जायेगा। विवाह समिति के मीडिया प्रभारी पवन जलधारी ने बताया कि विवाह योग्य वर-वधु का पंजीकरण समिति के धर्मशाला गोनेर स्थित कार्यालय में 22 फरवरी से प्रारम्भ ...

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण

चित्र
 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण — कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सचिवालय के प्रशासनिक सुधार विभाग,शासन प्रमुख राजन विशाल ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए है की राजस्थान संपर्क पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। विशाल ने कहा कि राज्य सरकार के यह मंशा है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर संवेदनशील, पारदर्शी, जवाबदेही प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के राज मास्टर्स डेटाबेस को अपडेट करने, शिकायतों की निस्तारण एवं चिन्हीकरण प्रक्रिया को और बेहतर बनाने, स्वतः ट्रांसफर को और प्रभावी बनाने के लिए मैपिंग को अपडेट करने के निर्देश दिये।  लोक सेवा गारंटी अधिनियम में आने वाले परिवाद को किस तरह सम्पर्क पोर्टल से जोड़ा जाये इस पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा की राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को अत्यधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हमे एक कदम आगे चलने की ज़रूरत है। वर्षों पुराने मैपिंग डेटा को अपडेट कर हम शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर सकते है!  किसी भी विभा...

भू स्वामित्व को लेकर काश्तकारों ने लगाई न्याय की गुहार* *जेडीए द्वारा 26 फरवरी को लगने वाले नियमन शिविर को निरस्त करने की मांग*

चित्र
 *भू स्वामित्व को लेकर काश्तकारों ने लगाई न्याय की गुहार* *जेडीए द्वारा 26 फरवरी को लगने वाले नियमन शिविर को निरस्त करने की मांग* जयपुर। जब तक हमारी जमीन के भू स्वामित्व के विवाद का निपटारा नहीं हो जाता तब तक हम जयपुर विकास प्राधिकरण को काश्तकारों की भूमि के नियमन के लिए किसी भी तरह के शिविर का आयोजन नहीं करने देंगे। अगर फिर भी प्रशासन द्वारा हट दिखाते हुए नियमन शिविर आयोजित किया गया तो हम मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रशासन की होगी। यह कहना है काश्तकार शंकरलाल शर्मा, जिन्होंने शुक्रवार को राजधानी के शहीद स्मारक पर प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए जेडीए द्वारा आगामी 26 फरवरी को आयोजित की जाने वाली नियमन शिविर को निरस्त करने की मांग की है। यह चल रहा है मामला– राजधानी के मुहाना इलाके में स्थित ग्राम गोल्यावास पृथ्वीराज नगर जोन 19 में फर्जी पट्टों के आधार पर जेडीए के अधिकारियों से साठ गांठकर शिविर लगा रहे हैं। जबकि राजस्थान उच्च न्...