संदेश

मई 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम संबंधी बैठक 22 को

चित्र
 आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम संबंधी बैठक 22 को उदयपुर, 20 मई। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम (ब्लॉक खेरवाड़ा) के अंतर्गत 40 इडीकेटर्स से संबंधित सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार 22 मई को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने दी।

चेस वर्ल्ड कप में डीपीएस की अद्विका करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

चित्र
 चेस वर्ल्ड कप में डीपीएस की अद्विका करेगी भारत का प्रतिनिधित्व उदयपुर। वर्ल्ड चेस फेडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की छात्रा अद्विका सरयुप्रिया का चयन हुआ है। वे गुजरात के गांधीनगर में अब होने वाले इस प्रतियोगिता में 1 से 14 जून तक उदयपुर राजस्थान ही नहीं अपितु भारत का भी प्रतिनिधित्व करेंगी। अद्विका का यह चयन उनके अन्डर-19 के प्रदर्शन पर निर्धारित हुआ है, जिसमें उन्होंने अंडर 50 रैंक बनाकर अपना स्थान इस प्रतियोगिता के लिए निर्धारित किया। अद्विका के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, उप प्राचार्य राजेश धाभाई, एवं समस्त दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कामना की है की अपने उच्च कोटि के खेल का प्रदर्शन करके अद्विका विश्व में अपना परचम फहराएं।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया*

चित्र
 *राजस्थान कृषि महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया* उदयपुरः महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, के संघठक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के आईपीएम सभागार में विश्व मधुमक्खी दिवस का सफल आयोजन किया गया। मधुमक्खी का परागण व् शहद की महत्वता को समझते हुए हर वर्ष 20 मई को विश्वभर में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने मधुपालन विज्ञान से जुड़े हुए अनुभवों को छात्रों व् किसानो के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.डी. कुमावत, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. महला, सीटीएई महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता व् कीट विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. रमेश बाबू ने भी मधु व् मधुमक्खी पालन के बारे में बताया। इसी दौरान विश्व मधुमक्खी दिवस के सन्दर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, पोस्टर, कोलाज, लेख, फोटोग्राफी व् क्विज प्रतियोगिताओं में म...

राज्य स्तर पर "ब्राह्मण रत्न सम्मान" मिलने पर समाजसेवी सगठनों ने किया समारोह में बहुमान

चित्र
 राज्य स्तर पर "ब्राह्मण रत्न सम्मान" मिलने पर समाजसेवी सगठनों ने किया समारोह में बहुमान  आबूरोड। ब्राह्मण समाज के आलोक गौड ने बताया कि राज्य स्तर पर ब्राह्मण रत्न से सम्मानित होने पर आबू रोड विप्र समाज सर्वधर्म संस्थान एस.जी.एम.जी गणपति महोत्सव ट्रस्ट आबूरोड ब्रह्मपुरी विकास समिति आदि की ओर से संयुक्त स्वागत समग्र आयोजित कर ब्राह्मण रत्न से सम्मानित समाज बंधुओ का बहुमन किया गया ब्राह्मण समाज की अग्रणी एडवोकेट दुर्गेश शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से जयपुर में आयोजित राज स्तरीय सम्मान समारोह में पालिका पार्षद एवम समाज सेवी सुमित जोशी और पुष्करणा ब्राह्मण समाज के अग्रणी समाजसेवी उमेश छागाणी को "ब्राह्मण रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया था जिसके फल स्वरुप आज विभिन्न सामाजिक संगठनों विप्र समाज आदि ने आबू रोड परशुराम भवन पर भव्य स्वागत समारोह विप्र समाज के अध्यक्ष अमित जोशी समाजसेवी प्रेम प्रकाश गौतम शकुंतला बाजपेई कमल मिश्रा जितेंद्र गौड़ के अतिथय में आयोजित कर समाज सेवी सुमित जोशी और समाजसेवी उमेश छागाणी जितेंद्र...

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मे नृत्य ब्यूटीशियन सिलाई में उमड़े संभागी शिविर में बालक बालिकाओं का प्रवेश जारी

चित्र
 ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मे नृत्य ब्यूटीशियन सिलाई में उमड़े संभागी शिविर में बालक बालिकाओं का प्रवेश जारी  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक आयोजित किया जा रहा है  जिसमें करीब 30 तरह के हुनर बालक बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं। शिविर के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन ,पेंटिंग विद्युत कार्य स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग योग आत्मरक्षा ताइक्वांडो हारमोनियम तबला ढोलक वाद्य यंत्र, लोक नृत्य, संगीत, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना फैशन डिजाइनिंग बैग मेकिंग ,स्क्रिन प्रिंटिंग , टाई एंड डाई बंधेज कार्य, साफ्ट टॉयज, कंप्यूटर पोर्ट वर्क अभिनय घरेलू नुस्खे कैनिंग सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है      नृत्य कार्य अतुल दाधीच, नंदिनी, बालक बालिकाओं को शानदार नृत्य की जानकारी दी एवं अभ्यास करवा रहे हैं। शिविर में प्रवेश कार्य अभी भी जारी है कोई भी बालक बालिका, महिलाएं शिवि...

पचलंगी की छात्राओं ने परचम लहराया

चित्र
    आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , पचलंगी की छात्राओं ने परचम लहराया विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय में सर्वाधिक 92.60% अंक कला वर्ग में छात्रा हर्षिता जांगिड़ ने प्राप्त किये है। एवं तनू वर्मा ने 90% व कृष्णा मीणा ने 86.40% अंक हासिल किए। जिसपर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने विद्यालय स्टाफ वह छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जलदायिक विभाग द्वारा निशुल्क पानी टैंकर वितरण में भारी अनियमिताएं जनता पानी के लिए परेशान

चित्र
 जयपुर झोटवाड़ा जलदायिक विभाग द्वारा निशुल्क पानी टैंकर वितरण में भारी अनियमिताएं   वरती जा रही है, जिसके कारण पानी का टेकर अपभोकता के पास नहीं पहुंच पा रहा है अगर किसी उपभोक्ता के पास पानी का टैंकर बुक करने के के करीब 10 दिन के अंतराल में पहुंच रहा है जिसके कारण क्षेत्र में पानी के लिए ट्राई ट्राई मची हुई है इस संबंध में जब चलदायक विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाती है तो वह सारा सिस्टम अपडेट बताते हैं तथा समय पर निशुल्क पानी टैंकर सप्लाई आपूर्ति करना भी बताते हैं जबकि हकीकत कुछ और ही है बताया जाता है कि निशुल्क चलता है एक विभाग द्वारा पानी सप्लाई टैंकर समय पर नहीं देने के कारण हर जगह पानी की किल्लत मची हुई है तथा प्राइवेट टैंकर वालों ने भी अपनी अपनी की रेट टैंकर सप्लाई की बढ़ा दी है जो कि जो की एक आम उपभोक्ता घरेलू को लेने में असमर्थ था जाहिर होती है समय रहती हुए उच्च अधिकारियों द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया तो कहीं जल संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदायक विभाग की होगी बताया जाता है कि जल दायक विभाग के निशुल्क पानी टैंक करो कि सिर्फ खान...

समर कैंप में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं पानी डाला

चित्र
 समर कैंप में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं पानी डाला                  जयपुर -- वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में संस्कार पब्लिक स्कूल के ग्रीष्मकालीन समर कैंप में श्री शिव नगर जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में जिसके अध्यक्षता निर्देशक शशिकांत शर्मा ने बेजुबान पक्षियो के लिए पेड़ों पर परिंडे एवं चुगा पात्र बांधकर उसमें पानी वह दाना डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की निर्देशक शशिकांत शर्मा ने बताया कि बेजुबान पक्षियो के लिए सबसे गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए परिंडे लगाए गए विद्यार्थियों को पर्यावरण में व्याख्या की विद्यार्थियों और आसपास के लोगों को परिंडे में निरंतर पानी डालने की जिम्मेदारी भी प्रदान की सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि संस्था हर वर्ष जगह-जगह पेड़ों पर परिंडे बांधे जाते हैं ताकि पानी के अभाव में कोई भी पक्षी की जान नहीं जाए इसी मौके पर कोषाध्यक्ष आशा झालानी अध्यापक सूरज कुमार मिश्रा, तनुश्री गोस्वामी, रोशनी झाझानी, दिशांत दास, रवि कुमा...

बालिकाओं ने फिर मारी बाजी।

चित्र
 बालिकाओं ने फिर मारी बाजी। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा. ऊ. मा.वि.पापड़ा में आज घोषित 12th.कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100%रहा। छात्रा कविता यादव ने सर्वोच्च अंक 87.60%प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं छात्र अमित मौर्य ने 87.40%अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया। इन्होंने बताया कि वो भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। और देश की सेवा करना चाहते है। विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार से रहा।

काशी कॉरिडोर में गूंजा हर-हर महादेव की गूंज, शाम को गंगा आरती में हुए शामिल - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से वाराणासी पहुंचे, आज सम्मेदशिखर पहुंचेंगे

चित्र
 वाराणसी से लाइव : काशी कॉरिडोर में गूंजा हर-हर महादेव की गूंज, शाम को गंगा आरती में हुए शामिल - सकल जैन समाज के 1008 यात्रियों का दल एसी टे्रन से वाराणासी पहुंचे, आज सम्मेदशिखर पहुंचेंगे   उदयपुर। काशी विश्वनाथ पर भगवान के दर्शन के लिए जैसे ही भक्त पहुंचे तो धन्य हो गए। वाराणासी में जैसे ही स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो भक्तों ने महादेव की जयकारों से स्टेशन को गूंजा दिया। सब पिंक कलर की ड्रेस में जब स्टेशन पर आए तो वहां पर उदयपुर वालों ने अपनी एकता का परिचय दिया। यात्रियों ने जयकारों के साथ स्टेशन से अपने कदम आगे बढ़ाए। ्रमुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत व यात्रा के मुख्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्री अयोध्या से सुबह अपनी-अपनी होटल से रेलवे स्टेशन के लिए बसों से रवाना हुए। एक तरफ अयोध्या में आज मतदान के लिए अयोध्या वाले वोट करने जा रहे थे तो दूसरी तरफ स्पेशल ट्रेन के यात्री अयोध्या होटल से अपने ग्रुप के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच रहे थे। उत्सवी माहौल के बीच यात्री स्टेशन पहुंच स्पेशल ट्रेन में अपने ...

योग प्रशिक्षक हितेष बागड़ी ने कराया योगाभ्यास

चित्र
 योग प्रशिक्षक हितेष बागड़ी ने कराया योगाभ्यास उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 135सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविरके 945दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक हितेष बागड़ी द्वारा हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सूक्ष्म व्यायाम, शशांकासन. मकरासन.भुजंगासन. नौकासन. सर्वंगासन. मंडूकासन.आसन के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा योगनिद्रा का अभ्यास करवाया गया। भ्रामरी प्राणायाम से तनाव, गुस्सा और अवसाद दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है, यह प्राणायाम माइग्रेन की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है। योग प्रशिक्षक हितेष बागड़ी बताया कि योगनिद्रा का अभ्यास रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, सिरदर्द, तनाव, , दमे की बीमारी, के साथ साइटिका, अनिद्रा,...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी झड़ाया नगर का 12 वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत के साथ ही गुणात्मक रूप से भी श्रेष्ठ रहा

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी झड़ाया नगर का 12 वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत के साथ ही गुणात्मक रूप से भी श्रेष्ठ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय की होनहार छात्रा शालू वर्मा पुत्री श्री अशोक वर्मा ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया है।  छात्रा शालू वर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया। वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहती है।  विद्यालय के शिक्षक योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार, तरुण कुमार, प्रकाश टेलर, रामगोपाल मीणा सहित सभी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए। छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की

बी.एन. प्रबंधन संकाय में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

चित्र
 बी.एन. प्रबंधन संकाय में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह   उदयपुर । भूपाल नॉबेल्स विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय मे तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध संकाय के निदेशक डॉ रजनी अरोरा ने माँ सरस्वती के आगे दीपप्रज्वलन किया और साथ ही विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम की सफलता एवं बच्चो को आने वाले भविष्य के लिए बीएन संस्थान व विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। समारोह में बच्चो ने अनेकानेक रंगारंग प्रस्तुतिया देकर अपने सीनियर का अभिवादन करते हुए और अपनी भावनाएं प्रकट की और समां बाँध दिया। डॉ. शुभी धाकड, डॉ सुतीक्ष्ण सिंह राणावत, डॉ राहुल खन्ना, डॉ मनोज शर्मा, डॉ अंजलि गोयल, डॉ डिंपल सिंह गौर, डॉ पूजा नन्दवाना, मीनाक्षी राठौर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जेसीआई उदयपुर सिटी और स्पर्श विमेन हॉस्पिटल ने राजस्थान का पहला पिंक साड़ी रन सम्पन्न

चित्र
 जेसीआई उदयपुर सिटी और स्पर्श विमेन हॉस्पिटल ने राजस्थान का पहला पिंक साड़ी रन सम्पन्न               पिंक साड़ी पहन दौड़ी 750 महिलायें,भगवती मेघवाल रही विजेता उदयपुर । जेसीआई उदयपुर सिटी ने स्पर्श विमेन हॉस्पिटल के सहयोग से राजस्थान का पहला पिंक साड़ी रन आयोजित की। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में 750 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अनूठा आयोजन महिलाओं की शक्ति, ताकत और सहनशक्ति का जश्न मनाता है, जो महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। राजीव गांधी गार्डन से 3 किमी.की दौड़ हुई।   जेसीआई उदयपुर सिटी की अध्यक्ष अर्चना शक्तावत ने जोर देकर कहा कि पिंक साड़ी रन नारीत्व का एक शक्तिशाली प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग अक्सर महिलाओं के साथ जोड़ा जाता है, साड़ी महिलाओं का पारंपरिक परिधान है, और महिलाएं अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलतापूर्वक नेविगेट और उत्कृष्टता प्राप्त कर रही हैं। मुख्य अतिथि और स्पर्श विमेन हॉस्पिटल की निदेशक और सलाहकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शर्मा खंडेलवाल ने इ...

जिला चिकित्सालय में पौधे व गमले भेंट कर, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश

चित्र
 जिला चिकित्सालय में पौधे व गमले भेंट कर, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश पाटन। निकटवर्ती ग्राम मंढोली के प्रकृति प्रेमी व जन हितैषी संस्था के सदस्य विजय कुमावत व सुनीता कुमावत ने अपनी बेटी के जन्म पर जिला अस्पताल नीमकाथाना में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल सिंह शेखावत की उपस्थिति में पांच पौधे व गमले भेंट किये| बेटों के जन्म पर मिठाई तो सभी बांटते है लेकिन कुमावत ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पुत्री के जन्म पर मिठाई ना देकर ऑक्सीजन देने वाले पौधे भेंट किये| बता दें विजय हमेशा ही सभी कार्यक्रमों में पौधे ही गिफ्ट करते हैं| इस दौरान कुमावत की माताजी कृष्णा देवी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी बजरंग लाल शर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, नर्सिंग अधिकारी चम्पा कुमावत, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रामवतार गजराज सीनियर लेब टेक्नीशियन, रोताश टेलर, गणेश आदि उपस्थित रहे| पीएमओ ने सभी का आभार व्यक्त किया।पर्यावरण संरक्षण के लिए विजय को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है| पौधों की विशेष आवश्यकता को देखते हुए कुमावत ने अपने घर मंढोली में ही श्री सांवरिया नर्सरी का संचालन भी किया है ताकि सभी पेड़...

संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 संगोष्ठी का आयोजन उदयपुर । युगधारा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था की काव्य गोष्ठी थियोसोफिकल सोसायटी सभागार में आयोजित की गई। संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर के वरिष्ठ गीतकार दिनेश सिंदल, विशिष्ट अतिथि पंडित गोपाल राज व्यास, अध्यक्षता डॉ गोपाल राज 'गोपाल' ने की। संस्था अध्यक्ष किरण बाला 'किरन' उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सुधर्मा ने किया। धन्यवाद बिलाल पठान ने दिया।गोष्ठी में प्रकाश तातेड़, डॉ गोपाल राज गोपाल, लोकेश चंद्र चौबीसा, मनमोहन मधुकर, बिलाल पठान, विजय कुमार निष्काम, गोपाल कृष्ण व्यास, डॉ ज्योतिपुंज, चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा, दिनेश सिंदल, किरण बाला 'किरन', शैलेंद्र सुधर्मा, गोविंद लाल शर्मा, संजय व्यास, हीरालाल देवासी ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा की सूक्ष्म कृति का विमोचन किया गया।

पाटन में कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का शुभारंभ

चित्र
 पाटन में कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का शुभारंभ  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में महावीर प्रसाद मीणा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी कमिश्नर सत्य प्रकाश टेलर ने बताया की ग्रीष्म काल में कौशल विकास बालकों के समय का सही उपयोग है। इसमें बालकों द्वारा कई प्रकार के हुनर सीखे जाते हैं। उनको अपनी कला को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। स्थानीय संघ के उप प्रधान व विशिष्ट अतिथि महेंद्र खटाना ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों में विभिन्न कौशलों का विकास होगा ग्रामीण प्रवेश के बच्चों को ग्रीष्म काल में सीखने का यह सुनहरा अवसर है बालकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। भामाशाह संजय डोकनिया ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिविर प्रभारी श्रीमती निर्मला देवी ने शिविर की विभिन्न कौशलों की जानकारी दी व महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा प्रधानाचार्य ने बताया कि अभिरुचि...

नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाया।

चित्र
 नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाया। पिछले 25 वर्ष से स्काउट गाइड नीम का थाना के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन पर भामाशाह बालूराम कंपाउंडर, श्रीमती संतोष देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार मोदी आज के भामाशाह रहे है। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लालचंद सोनी , सतपाल यादव, शीशराम यादव (अध्यापक), राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में सभी स्काउट गाइड तन मन से स्टेशन पर ठंडा पानी पिलाया जाता है। स्काउट्स अंकित गुर्जर, विनय कुमार मीणा, अंकित गुर्जर, सोनू खान, जितेंद्र वर्मा, मनीष कुमावत, आदित्य कुमावत, नितेश शर्मा, बबलू, प्रदीप, गौरव शर्मा संदीप रैगर एवं रोवर पीयूष टेलर शामिल रहे।

पांच परिंडे लगाए

चित्र
 पांच परिंडे लगाए कुमावत कॉलोनी सराय रोड पचलंगी भारती कुमावत पुत्री तुलसीराम कुमावत ने अपने दादाजी लूणाराम कुमावत एवं दादी जी मनी देवी की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिंडे लगाए उनकी देखभाल भूमिका मानवी अक्षिता देवराज के द्वारा किया जाएगा

बीएन शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम उमंग का आयोजन

चित्र
 बीएन शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम उमंग का आयोजन  उदयपुर विवेक अग्रवाल । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय बी.एड. विभाग के बीए.बी.एड .चतुर्थ वर्ष, बी.एस.सी. बी.एड. चतुर्थ वर्ष तथा बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की विदाई के लिए 'उमंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल नोबल संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रोफेसर डॉ शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ , वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोई, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश्वर सिंह कच्छेर, वीपी सभा सदस्य दिलीप सिंह दूदोड ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। बी.एड द्वितीय वर्ष में आकाश कुमार एवं जागृति पुष्करणा तथा इंटीग्रेटेड में दीपक कुमार प्रजापत तथा रेनू कंवर ने मि.उमंग तथा मिस .उमंग का खिताब जीता। डा हेमेंद्र सिंह शक्तावत तथा डॉ दिलीप सिंह शक्तावत ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो शशि चित्तौड़ा, डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ उम सिंह राठौड़, डॉ सीमा शर्मा, डॉ नंद किशोर शर्मा, डॉ अजय पा...