ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मे नृत्य ब्यूटीशियन सिलाई में उमड़े संभागी शिविर में बालक बालिकाओं का प्रवेश जारी


 ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मे नृत्य ब्यूटीशियन सिलाई में उमड़े संभागी


शिविर में बालक बालिकाओं का प्रवेश जारी 


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी एम श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 23 जून तक आयोजित किया जा रहा है

 जिसमें करीब 30 तरह के हुनर बालक बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं। शिविर के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन ,पेंटिंग विद्युत कार्य स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग योग आत्मरक्षा ताइक्वांडो हारमोनियम तबला ढोलक वाद्य यंत्र, लोक नृत्य, संगीत, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना फैशन डिजाइनिंग बैग मेकिंग ,स्क्रिन प्रिंटिंग , टाई एंड डाई बंधेज कार्य, साफ्ट टॉयज, कंप्यूटर पोर्ट वर्क अभिनय घरेलू नुस्खे कैनिंग सहित अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है

     नृत्य कार्य अतुल दाधीच, नंदिनी, बालक बालिकाओं को शानदार नृत्य की जानकारी दी एवं अभ्यास करवा रहे हैं।

शिविर में प्रवेश कार्य अभी भी जारी है कोई भी बालक बालिका, महिलाएं शिविर स्थल पर पहुंचकर प्रवेश ले सकता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई