सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाकर गरीबों को राहत प्रदान करें - मेघवाल

सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाकर गरीबों को राहत प्रदान करें - मेघवाल आबूरोड (सिरोही)। स्वरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव पिंकी मेघवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाने की गुहार लगाई है वही मेघवाल ने ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतो और पंचायत समितियो के पुनर्गठन और पूनर सीमांकन और नव सृजन के लिए प्रावधान तय होने के बाद पिंडवाडा तहसील के ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाई जाए क्योंकि वर्तमान में पंचायत समिति पिंडवाड़ा के अधीन ग्राम पंचायत ईसरा नागपुरा वालौरिया भुला सहीत करीबन 45 ग्राम पंचायत आती है जो अधिकतर पंचायते ऐसी है जो पिंडवाड़ा पंचायत समिति मुख्यालय से करीबन 70 किलोमीटर दूरी पर पड़ती है इसलिए हमारे मध्य सेंटर में ग्राम पंचायत जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाई जाए तो सभी ग्राम पंचायतों की जनता को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए आपसे निवेदन है कि भावरी ग्...