संदेश

जनवरी 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाकर गरीबों को राहत प्रदान करें - मेघवाल

चित्र
 सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाकर गरीबों को राहत प्रदान करें - मेघवाल  आबूरोड (सिरोही)। स्वरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव पिंकी मेघवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाने की गुहार लगाई है वही मेघवाल ने ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतो और पंचायत समितियो के पुनर्गठन और पूनर सीमांकन और नव सृजन के लिए प्रावधान तय होने के बाद पिंडवाडा तहसील के ग्राम पंचायत भावरी को पंचायत समिति बनाई जाए क्योंकि वर्तमान में पंचायत समिति पिंडवाड़ा के अधीन ग्राम पंचायत ईसरा नागपुरा वालौरिया भुला सहीत करीबन 45 ग्राम पंचायत आती है जो अधिकतर पंचायते ऐसी है जो पिंडवाड़ा पंचायत समिति मुख्यालय से करीबन 70 किलोमीटर दूरी पर पड़ती है इसलिए हमारे मध्य सेंटर में ग्राम पंचायत जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाई जाए तो सभी ग्राम पंचायतों की जनता को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए आपसे निवेदन है कि भावरी ग्...

एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने की पुलिस थाने की विजिट*

चित्र
 **एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने की पुलिस थाने की विजिट* विद्याधर नगर, एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चतुर्थ दिन सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत के साथ प्रथम सत्र की शुरुआत हुई। तत्पश्चात योग सत्र में स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास किया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने विद्याधर नगर पुलिस थाना की विजिट की। थानाधिकारी श्री राकेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस थाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया। स्वयं सेविकाओं ने पुलिस थाने की विजिट के दौरान स्वागत कक्ष, माल खाना, कंप्यूटर कक्ष और बंदी गृह इत्यादि का अवलोकन किया। इस दौरान थानाधिकारी श्री राकेश कुमार ने स्वयंसेविकाओं के प्रश्नों के जवाब दिए। ड्यूटी ऑफिसर श्री भूरालाल जी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में विस्तार से समझाया। चतुर्थ दिन के अंतिम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर और कक्षा कक्षो की सफाई करते हुए श्रमदान किया। आज के कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमन ढाका, शिविर प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, सांवरमल जाट, महेश कुमार कुमावत और समस्त छात्राएं ...

विशेष सफाई अभियान को लेकर गंभीर जिला कलक्टर असावा जिले में सभी आयुक्त और ईओ अब सुबह-शाम करेंगे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

चित्र
 विशेष सफाई अभियान को लेकर गंभीर जिला कलक्टर असावा जिले में सभी आयुक्त और ईओ अब सुबह-शाम करेंगे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सार्वजनिक शौचालयों की नगर निकायों के अधिकारियों को करनी होगी नियमित चेकिंग नगर निकायों की बैठक लेकर जिला कलक्टर ने दिए कई दिशा-निर्देश राजसमंद 16 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने नगर परिषद सहित जिले की समस्त नगर पालिकाओं की बैठक लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर जिले को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। जिले के नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में उन्होंने सभी से लंबी चर्चा की और कई सुझाव लेकर निर्देश दिए। कलक्टर ने नगरीय निकाय की सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों, बिन लिफ्टर एवं कॉम्पेक्टर पर जीपीएस लगा उनकी मॉनिटरिंग हेतु आइ.ए. को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक वाहन पर नगरीय निकायों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के कंप्लेंट नम्बर को लिखने, नगरीय निकायों में स्थापित डस्टबिन...

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी*

चित्र
 *प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी* *केंद्र सरकार के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है* *इससे केंद्र सरकार के 45 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा होगा* *7वें वेतन आयोग की अवधि 2016 से 2026 तक थी और कार्यकाल से काफी पहले मंजूरी मिल गई थी।* डॉ. एम. राघवैया, महासचिव (एनएफआईआर)/नेता/कर्मचारी पक्ष/एनसी(जेसीएम) और श्री शिव गोपाल मिश्रा, सचिव/कर्मचारी पक्ष/एनसी(जेसीएम), जीएस (एआईआरएफ) ने श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और आठवें वेतन आयोग को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।  *पहला वेतन आयोग मई 1946 - मई 1947* ● अध्यक्ष: श्रीनिवास वरदाचार्य ● मुख्य विशेषताएं: ○ भारत की आजादी के बाद वेतन संरचना को तर्कसंगत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।  ○ "जीविका मजदूरी" की अवधारणा की शुरुआत। ○ न्यूनतम वेतन: ₹55/माह; अधिकतम वेतन: ₹2,000/माह। ○ लाभार्थी: लगभग 1.5 मिलियन कर्मचारी। *दूसरा वेतन आयोग अगस्त 1957 - अगस्त 1959* ● अध्यक्ष: जगनाथ दास  ● मुख्य विशेषता...

रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी एवं बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  *1. 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)* गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 19.01.25 को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से दिनांक 21.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें राणाप्रतापनगर,मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर,  आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध...

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 पर यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी व बाडमेर-बरौनी-बाडमेर मेला स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

चित्र
 *महाकुंभ मेला 2025 पर मेला स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बो की बढोतरी* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 पर यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी व बाडमेर-बरौनी-बाडमेर मेला स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बो की बढोतरी की जा रही है। *उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-* 1. गाडी संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद- उदयपुर सिटी मेला स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 19.01.25 एवं धनबाद से दिनांक 21.01.25 को 01 थर्ड एसी , 02 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।   2. गाडी संख्या 04811/04812, बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 19.01.25 एवं बरौनी से दिनांक 21.01.25 को 01 थर्ड एसी , 01 द्वितीय श्रेणी शयनयान व 03 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बेंच, जयपुर 15 वर्ष बाद सुनबाई कर, न्याय संभब होगा-

चित्र
 राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बेंच, जयपुर 15 वर्ष बाद सुनबाई कर, न्याय संभब होगा-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर बेंच जयपुर की सिंगल बेंच/ सिविल रिट 10237 ( 0502)) , वर्ष 2010 को अब15 वर्ष बाद सुनबाई में ,क्रमांक 66 पर दि. 17 जनवरी, 2025 में न्यायधीश सुदेश बंसल साहब की पीठ में लगी है। पशु पालन विभाग एवं अन्य के विरुद्ध कभी कोई जज साहब, वकीलों और सरकारी वकीलों की अनुपस्थिति की बजह से अब तक तकलीफ देने के लिए नहीं सुना गया। इन्ही कारणों से न्याय भी अन्याय बन कर रह गया। अब भी कोर्ट नंबर 7 में सभी उपस्थित रह कर न्याय देंगे या कोर्ट ऑफ डेटस ही रह जायेगा। अमूमन प्राय: ऐसा ही देखा गया है। क्या बिलंबित प्रकरण पर लंबित सुनबाई पूरी होगी?? कोर्ट और वकीलों का जंजाल मात्र है। बेहद शर्मनाक हरकत है,कोर्ट बाज़ी खराब है। इसमें पैसा,वक्त, स्वास्थ्य,स्वाभिमान की हत्त्या होती है। यही कारण है जन मानस का प्राय: न्यायलयों से विश्वास उठ गया है।

पालीवाल ने किया जालोडा में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में पदग्रहण

चित्र
पालीवाल ने किया जालोडा में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में पदग्रहण   जालोडा, आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालोडा में मदन पालीवाल ने पदग्रहण किया। CHC प्रभारी डॉ हरीश पालीवाल ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की सीधी भर्ती के पद पर चयनित होकर जालोडा निवासी मदन पालीवाल ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यग्रहण किया, सरपंच जगदीश जांगू सहित समस्त ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की, इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य भजनारामजी ईश्वरवाल ने बताया कि पालीवाल के नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यग्रहण करने से लंबे समय से रिक्त पड़े नर्सिंग के पद भर गए हैं और इनके कार्यग्रहण से गांव वालों को भी अच्छी सुविधा मिलेगी। शिक्षाविद मनोहर लाल ने इस अवसर पर पालीवाल के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को सराहा, इस अवसर पर सरपंच जगदीश जांगू,पंचायत समिति सदस्य भजनारामजी ईश्वरवाल, पीईईओ जालोडा लक्ष्मीनारायण पालीवाल,CHC प्रभारी डॉ हरीश पालीवाल, सेवानिवृत अध्यापक गिरधरसिंह, मोतीलाल, नटवरलाल, संगीदान, राधेश्याम,जितेंद्र,पुखराज, गोरधन, डालचंद, जगदीश धीर, चेतन प्रकाश,चंपालाल,ग्राम विकाश अधिकारी धर्मेंद्र,प्राध्यापक सत्यनारायण सहित कई ग्र...

जयपुर अग्रवाल सेवा समिति समाज मानसरोवर तथा भारत विकास परिषद जयपुर द्वारा मानसरोवर में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर परामर्श का आयोजन

चित्र
 जयपुर अग्रवाल सेवा समिति समाज मानसरोवर  तथा भारत विकास परिषद जयपुर द्वारा मानसरोवर में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर परामर्श का आयोजन किया गया है जिसमें प्रियंका हॉस्पिटल मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया है

हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी*

चित्र
 *हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा में 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को एवं तिरूपति से दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।