संदेश

नवंबर 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर के किशनपोल विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 71 भाग संख्या 67की राधादेवी/गोविंद सारा90साल द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला

चित्र
 जयपुर के किशनपोल विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 71 भाग संख्या 67की राधादेवी/गोविंद सारा90साल द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील - रात तक कलक्टर के नेतृत्व में डटे रहे अधिकारी

चित्र
 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील - रात तक कलक्टर के नेतृत्व में डटे रहे अधिकारी उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को हुई मतदान प्रक्रिया के साथ ही जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में डटे 73 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया। मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात तक मतदान दलों के लौटने का क्रम बना रहा। मतगणना एवं संग्रहण केंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किए गए स्ट्रोंग रूम में विधानसभा वार ईवीएम को संग्रहित कर कमरे सील किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में देर रात तक विभिन्न अधिकारी मौके पर डटे रहे। जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद देर शाम से मतदान दलों के लौटने का क्रम शुरू हो गया। जिला मुख्यालय तथा आसपास के केंद्रों से मतदान दल पहले पहुंचे। वही दूरस्थ क्षेत्रों की टीमों के आने का दौर रात तक चलता रहा। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपेट सहित अन्य सामग्री, निर्वाचन से जुड़ी पत्रावलियां आदि जमा कराने के लिए ...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में दिखाया उत्साह जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी ने किया दौरा

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 लोकतंत्र के उत्सव में दिखाया उत्साह जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी ने किया दौरा उदयपुर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को जिले भर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में लोकतंत्र के उत्सव के प्रति मतदाताओं ने अपार उत्साह दिखाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान बूथों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 2209 बूथों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व सुबह 5.30 बजे मॉक पोल (वोटिंग का पूर्वाभ्यास) हुआ, ताकि किसी भी प्रकार के तकनीकी व्यवधान को मुख्य मतदान शुरू होने से पहले दूर किया जा सके। जिले भर में किसी भी बूथ से किसी प्रकार की समस्या की शिकायत सामने नहीं आई। इस दौरान संबंधित प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी उपस्थित रहे। वहीं सेक्टर ऑफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट ने सतत भ्रमण कर अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों की व्यवस्थाएं संभाली। उल्लेखनीय है कि उदयपुर...

उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज

चित्र
 उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत शनिवार को प्रदेश भर में हुए मतदान के तहत उदयपुर जिले में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ो के आधार पर कुल 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में शाम 6 बजे तक गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 70.69 प्रतिशत, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में 77.84 प्रतिशत, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.72 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 71.99 प्रतिशत, उदयपुर शहर .विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत, मावली विधानसभा क्षेत्र में 72.9 प्रतिशत तथा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 69.19 प्रतिशत तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 68.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे बाद भी मतदाताओं की कतारे लगी रही। अतः मतदान प्रतिशत मे अंतिम सूचना तक आंशिक बढ़ोतरी संभव है।

91 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती सन्तोष देवी जोशी के साथ सपरिवार आज लोकतन्त्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान किया।

चित्र
 राजस्थान की नीमकाथाना नगरपरिषद वार्ड नंबर 35 के मूल निवासी 95 वर्षीय सुप्रसिद्ध ज्योतिर्विद पं. हनुमान प्रसाद जोशी ने 91 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती सन्तोष देवी जोशी के साथ सपरिवार आज लोकतन्त्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान किया। शिक्षाविद जोशी जी ने मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना में अपनी तीन पीढ़ियों के सतरह मतदाताओं के साथ क्रमशः वोटिंग करके इतिहास रचा। गांधी विचारधारा के संपोषक श्री जोशी स्वतंत्रता पूर्व से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। प्रथम विधान सभा चुनाव 1952 से आजतक लगातार विधानसभा चुनावों में मतदान करने वाले नीमकाथाना के वयोवृद्ध पंडित जी चुनावी अनुभव साझा करते हुए अत्यन्त रोमांचित एवं उत्साहित नजर आ रहे थे। अपने ज्येष्ठ पुत्र कौशल दत्त शर्मा जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा के साथ मतदान केन्द्र तक धीरे-धीरे टहलते हुए पहुंचे और पंक्ति में लग कर खुशी खुशी मतदान किया।  पंडित हनुमान प्रसाद जी नीमकाथाना नगरपालिका के पहली बार हुए चुनाव में विजयी हुए थे।  नीमकाथाना नगरपालिका के सबसे पुराने पार्षदों में से अकेले मौजूदा पार्षद हैं जि...