संदेश

अगस्त 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर तिरंगा लगाया

चित्र
 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर तिरंगा लगाया  सुनील कुमार मिश्रा उत्तराखंड हल्द्वानी एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य मनीष साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में घर घर जाकर तिरंगा लगाया इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि 1947 में तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाकर प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है क्योंकि भारत का राष्ट्रीय ध्वज देश की स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिकता को दर्शाता है और यह भारत देश की एकता अखंडता प्रगति उन्नति समृद्धि खुशहाली का सूचक है इसलिए हम सभी भारतीयों का यह परम कर्तव्य है कि भारत माता भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान के प्रति त्याग तपस्या समर्पण भाव के साथ कर्तव्य पथ पर सतत डटे रहने के लिए संकल्पित होकर यह संकल्प लें की...

वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और परिंडे वितरित

चित्र
 वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और परिंडे वितरित   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडवाडिया में 31 छायादार पेड़ व 500 पौधे का वितरण और ओस्तवाल नगर सुन्दरवास में 81 परिंडो का वितरण किया गया l नीम, गुलमोहर, कदम्ब, बिल्पत्र, आम, जामुन और अमरूद के पेड़ लगाए गए l कार्यक्रम प्रधानाचार्य संगीता वाधवानी ने वृक्षम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, सचिव यशवन्त त्रिवेदी,  सचिव निलेश पालीवाल,  शिव शंकर पालीवाल, महेश उपाध्याय को उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत किया। उपस्थित रहे

विज्ञापन

चित्र
 

एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस****

चित्र
 *एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस**** पाटन में एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79 वर्ष स्वतंत्रता दिवस भामाशाहों ने किया सहयोग, स्वतंत्रता दिवस का आयोजन  हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश यादव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू यादव द्वारा दीप प्रज्वल कर समारोह का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती सुषमा रामा, मनीष शर्मा ,श्रीमती पूजा सांगवान ,श्रीमती नीतीश यादव एवं श्रीमती सपना यादव की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं छात्र छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए ।कार्यक्रम का संचालन मेहर सिंह द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय हित के में में बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई। भामाशाह सज्जन कुमार ने विद्यालय को एक कंप्यूटर तथा प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की ,,वही ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने विद्यालय को एक माइक सेट और  विद्यार्थियों के लिए प्रसादी...

राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश का अध्यक्ष का किया सम्मान नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में*

 **राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश का अध्यक्ष का किया सम्मान नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में* ***** नीमकाथाना के श्री प्रताप राजपूत छात्रावास में आज श्री राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रधान प्रदेश अध्यक्ष का किया सम्मान आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला का स्वागत किया गया।  हथोड़ा वटी राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बुजा ने बताया कि आज प्रताप छात्रावास नीमकाथाना में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला का श्री  तंवरां वाटी राजपूत महासभा के द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह डाबला ने संबोधित करते हुए बताया कि मेरे को जो जिम्मेवारी सौंप गई है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी तथा लगन के साथ समाज हित में सेवा करता रहूंगा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने 51000 राजपूत छात्रावास में बैठ किया इस मौके पर कैप्टन बहादुर सिंह गोवर्धन पुरा मोती सिंह कुरबड़ा ,भोपाल सिंह माहवा बिरजू सिंह गावड़ी ,करतार सिंह टोडा ,आर्यन सिंह डाबला ,अभिमन्...

मेवाड़ का लोक नृत्य गवरीगादोली में आज से प्रारंभ

चित्र
 मेवाड़ का लोक नृत्य गवरीगादोली में आज से  प्रारंभ  दैनिक शुभ भास्कर जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली कस्बे के गादोली गांव में आज से शुरू  गवरी का आयोजन  गांव के सरपंच गणपत नाथ चौहान के द्वारा  गवरी नृत्य भील समुदाय का "गवरी" नृत्य कलाकारों ने कपड़े धारण कराए गए गांव के प्रबुद्ध लोग  सरपंच गणपत नाथ चौहान अनेक लोगों की उपस्थिति में ग्वारी नृत्य आयोजन हुआ दुनिया की प्राचीन पवर्तमालाओं में गिनी जानेवाली अरावली की गोद में बसे मेवाड़-वागड़ अंचल में भील समुदाय गवरी खेलते है, जिसे लोक संस्कृति के जानकार दुनिया के पुराने नृत्यों में से एक बताते हैं. इसमें नाच, गान और वादन तीनों ही रूप नजर आते हैं. गवरी के प्रमुख पात्रों में बूडिया ( भुड़िया, भूड़लिया, वयोवृद्ध या कलजयी), लज्जा और धज्जा राई (इच्छा और क्रिया रूप शक्तियां) शामिल हैं. ये पात्र अपने शरीर के कंधे, सीना, घुटने, पांव को भी आग के ऊपर से निकालता है. गवरी को सिर्फ नृत्याभिनय के तौर पर नहीं देखा जाता है, बल्कि यह तपस्या भी है. इसमें कलाकार 40 दिन तक नहाते नहीं है. दिन में एक बार भोजन और हरी सब्जी, मांस-म...

हर्षोल्लास से मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस

चित्र
 *हर्षोल्लास से मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस * जयपुर। भारत देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को राजधानी जयपुर के संसारचंद्र रोड स्थित आनन्द भवन में राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के राजस्थान प्रदेश कार्यालय में नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर एतवारी मालतो ने ध्वजारोहण किया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस मौके पर राजस्थान के विभिन्न जिला, ब्लॉक, तहसील, पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यालयों में नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनटीएसडीपी के निदेशक एतवारी मालतो ने बताया कि राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना भारतीय नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा समस्त लोक कल्याणकारी, सामाजिक विकास एवं सरकारी परियोजना के जन कल्याण के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुचारू रूप से कार्यन्वयन के लिए अधिकृत है। मालतो ने बताया कि राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विका...

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर 21 से बनाथला में

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर 21 से बनाथला में  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में  दिनांक 21 से 25 अगस्त2025 तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला, बाय स्थानीय संघ  दांता में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से स्थानीय संघ दांता,रीगस , खाटूश्यामजी पलसाना  सीकर, शिवसिंहपुरा, धोद, नीमकाथाना,पाटन, श्रीमाधोपुर ,अजीतगढ़, थोई, रामगढ़ शेखावाटी, खंडेला, लक्ष्मणगढ़ के तृतीय सोपान उत्तीण स्काउट सदस्य भाग लेंगे। जिसमें उच्च स्तर का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण, दिया जाएगा।

हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा, उदयपुर में श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा दो दिवसीय जन्माष्टमी महा महोत्सव संपन्न

चित्र
 *हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा, उदयपुर में श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा दो दिवसीय जन्माष्टमी महा महोत्सव संपन्न उदयपुर 17 अगस्त। हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा उदयपुर की ओर से दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। प्रथम दिन जन्माष्टमी को गौरांग निताई  का भव्य अभिषेक किया गया। उदयपुर में रविवार को दूसरे दिन सायंकाल जगद्गुरु श्रील ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद जी महाराज की व्यास पूजा अत्यंत भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन से हुई। इसके पश्चात भक्तों द्वारा भावपूर्ण व्यास पूजा वाचन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भव्य अभिषेक हुआ, जिसमें श्रील प्रभुपाद की मूर्ति का अभिषेक विभिन्न फलों के रस, पंचगव्य और पंचामृत से किया गया। अभिषेक के दौरान गूंजते कीर्तन ने संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर हरे कृष्णा मूवमेंट उदयपुर के केन्द्राध्यक्ष, हिज ग्रेस मैत्रेय प्रभु ने प्रेरणादायी प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि — “कृष्ण भक्ति में प्रगति करने के लिए शुद्ध भक्त, सद्गुरु को स्वीकार करना अनिवार्य है।...