हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा, उदयपुर में श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा दो दिवसीय जन्माष्टमी महा महोत्सव संपन्न

 *हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा, उदयपुर में श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा दो दिवसीय जन्माष्टमी महा महोत्सव संपन्न




उदयपुर 17 अगस्त। हरे कृष्ण मूवमेंट, भूपालपुरा उदयपुर की ओर से दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। प्रथम दिन जन्माष्टमी को गौरांग निताई  का भव्य अभिषेक किया गया। उदयपुर में रविवार को दूसरे दिन सायंकाल जगद्गुरु श्रील ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद जी महाराज की व्यास पूजा अत्यंत भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन से हुई। इसके पश्चात भक्तों द्वारा भावपूर्ण व्यास पूजा वाचन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भव्य अभिषेक हुआ, जिसमें श्रील प्रभुपाद की मूर्ति का अभिषेक विभिन्न फलों के रस, पंचगव्य और पंचामृत से किया गया। अभिषेक के दौरान गूंजते कीर्तन ने संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर हरे कृष्णा मूवमेंट उदयपुर के केन्द्राध्यक्ष, हिज ग्रेस मैत्रेय प्रभु ने प्रेरणादायी प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि —

“कृष्ण भक्ति में प्रगति करने के लिए शुद्ध भक्त, सद्गुरु को स्वीकार करना अनिवार्य है। गुरु ही हमें भक्ति मार्ग पर स्थिर और सफल बना सकते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार श्रील प्रभुपाद ने मात्र 11 वर्षों में संपूर्ण विश्व में कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार किया। यह अपने आप में एक अद्वितीय और आश्चर्यजनक उपलब्धि है, जो उनके दिव्य पुरुषार्थ और भगवान पर दृढ़ विश्वास का प्रमाण है।

कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद वितरण से हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने विविध व्यंजनों का आनंद लिया। स्वादिष्ट महाप्रसाद ने भक्तों के हृदय को आनंद एवं संतोष से भर दिया। हरे कृष्णा मूवमेंट, उदयपुर द्वारा आयोजित यह महोत्सव, भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार