वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और परिंडे वितरित
वृक्षम अमृतम द्वारा वृक्षारोपण और परिंडे वितरित
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर
वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडवाडिया में 31 छायादार पेड़ व 500 पौधे का वितरण और ओस्तवाल नगर सुन्दरवास में 81 परिंडो का वितरण किया गया l नीम, गुलमोहर, कदम्ब, बिल्पत्र, आम, जामुन और अमरूद के पेड़ लगाए गए l
कार्यक्रम प्रधानाचार्य संगीता वाधवानी ने वृक्षम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, सचिव यशवन्त त्रिवेदी, सचिव निलेश पालीवाल, शिव शंकर पालीवाल, महेश उपाध्याय को उपरणा ओढ़ाकर कर स्वागत किया। उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें