हर्षोल्लास से मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस

 *हर्षोल्लास से मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस


*




जयपुर। भारत देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को राजधानी जयपुर के संसारचंद्र रोड स्थित आनन्द भवन में राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के राजस्थान प्रदेश कार्यालय में नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर एतवारी मालतो ने ध्वजारोहण किया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस मौके पर राजस्थान के विभिन्न जिला, ब्लॉक, तहसील, पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यालयों में नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनटीएसडीपी के निदेशक एतवारी मालतो ने बताया कि राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना भारतीय नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा समस्त लोक कल्याणकारी, सामाजिक विकास एवं सरकारी परियोजना के जन कल्याण के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुचारू रूप से कार्यन्वयन के लिए अधिकृत है। मालतो ने बताया कि राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिलों में आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्गो के क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर पर जन कल्याण विकास, शिक्षा की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थय की व्यवस्था, कृषि कार्य विकास करना, गरीबी उन्मूल्न, आजीविका का विकास करना, कौशल विकास एवं उत्पादित वस्तुओं, हस्तकला, शिल्पकला, कताई, बुनाई, सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण की व्यवस्था करना। ग्रामीण स्तर पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को जागरूक करना। ग्रामीण जन कल्याण के लिए सर्वे व प्रचार-प्रसार करना इत्यादि कार्य शामिल हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार