संदेश

सितंबर 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रभारती एकेडमी के भूपेश गुर्जर का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में

चित्र
 राष्ट्रभारती एकेडमी के भूपेश गुर्जर का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रभारती एकेडमी उदयपुर की कक्षा बारहवीं का छात्र भूपेश गुर्जर का चयन वैर (भरतपुर) में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये किया गया है।  जिला शिक्षाधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने संस्था प्रधान को प्रेषित पत्र में यह जानकारी दी। भूपेश 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक वैर (भरतपुर) के पीएम श्री राउमावि में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा।

नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई

चित्र
 *नीमकाथाना में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल  द्वारा वीर भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली रैली गई ****** नीमकाथाना में वीर भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष में वीर भगत सिंह गौ सेवा दल नीमकाथाना के द्वारा गौ रक्षक रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति गीतों ,सांस्कृतिक गीत एवं गौ सेवा के गीतों की भरमार रही ।  जिससे लोगों में देश प्रेम सनातन संस्कृति के प्रति श्रद्धा और गौ माता की सेवा की प्रति आस्था की प्रेरणा मिली। रैली में जहां-जहां सैनिक या शहीदों के स्मारक मिले ,वहां वहां उनका सम्मान किया गया। रैली पर श्री गणेश मिष्ठान भंडार छावनी, हनुमान गौशाला गावड़ी सहित बहुत से स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। इससे पूर्व रैली को गुरु महाराज श्री अवध बिहारी दास जी महाराज धूधाड़ी धाम, माहवा द्वारा तोरांवाटी प्रांतीय गौशाला छावनी में भगवान श्रीकृष्णा , गोविंद गोपाल, गौ माता की पूजा के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम में वीर भगत सिंह गौ रक्षा दल के अध्यक्ष , कुलदीप माली गौ रक्षक, शेखर जी, सुरेश जी के साथ श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष दौलत राम जी गोयल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, मनोज बंश...

रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्षों और निर्माण शाखा के अधिकारियों की ली बैठक*

चित्र
 *रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल का जयपुर दौरा* *उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्षों और निर्माण शाखा के  अधिकारियों की ली बैठक* रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल श्री ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान  उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क  अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल श्री ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान सोमवार दिनांक 29.09.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक श्री अमिताभ, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राजीव श्रीवास्तव तथा विभागाध्यक्षों एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। रेल संरक्षा आयुक्त के समक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रही वो परियोजनाएं जो इस वर्ष ही कमीशन के लिए तैयार हो जाएंगी उनकी प्रस्तुति दी गई। श्री श्रीनिवासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे  के सभी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की प्रशंसा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।

मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19623, मदार (अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से मदार से प्रत्येक शुक्रवार को 21.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 00.45 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19624, दरभंगा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.10.25 से दरभंगा से प्रत्येक रविवार को 04.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 10.25 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, ग...

गाइड-वन्स अगेन नाटक का प्रथम मंचन* *छह दशक बाद फिर मंच पर जीवंत हो उठा गाइड फिल्म का जादू* *निश्छल प्रेम और जज्बातों को मिली अभिव्यक्ति*

चित्र
 *गाइड-वन्स अगेन नाटक का प्रथम मंचन* *छह दशक बाद फिर मंच पर जीवंत हो उठा गाइड फिल्म का जादू* *निश्छल प्रेम और जज्बातों को मिली अभिव्यक्ति* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। करीब 60 वर्ष पूर्व रूपहले पर्दे पर प्रदर्शित हुई एवरग्रीन देव आनंद की फिल्म गाइड का जादू एक बार फिर जीवंत हो उठा। उदयपुर में फिल्माई गई इस फिल्म से प्रेरित होकर साहित्यकार और उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा द्वारा लिखित पुरस्कृत कहानी गाइड-वन्स अगेन का शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवराज सोनवाल के निर्देशन में जब कलाकारों ने मंच पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया तो दर्शक मुग्ध से हो उठे। कथानक और संवाद के साथ निर्देशन की कसावटी ऐसी रही जैसे दर्शकों को लगा कि ऐसा ही कुछ कुछ रोज उनके इर्दगिर्द घटित होता है। गाइड वन्स अगेन के माध्यम से उदयपुर के पर्यटन को नई पहचान दिलाने वाली भारतीय सिनेमा की कालजयी कृति को न केवल रंगमंचीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अपितु उदयपुर और मेवाड़ की सांस्कृतिक और गौरवशाली धरोहर की गहराईयों से युवाओं को जोड़ने का प्रयास हुआ।  शहर के कलाकारों के ग्रुप मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर...

नगर आर्य समाज, बीकानेर में चल रहे पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर का समापन

चित्र
   नगर आर्य समाज, बीकानेर में चल रहे पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर का समापन   यज्ञ का बड़ा सकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पड़ता है : डॉ के सी माथुर  बीकानेर 29 सितम्बर। नगर आर्य समाज, महर्षि दयानन्द मार्ग (पुराना जेल रोड), बीकानेर में पंद्रह दिवसीय यज्ञ चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर बोलते हुए  मुख्य अतिथि प्रमोद  मिश्र, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर ने कहा कि आयुर्वेद और यज्ञ चिकित्सा एक दूसरे के पूरक हैं। सेवानिवृत आचार्य एवं विभागध्यक्ष, शरीर क्रिया विभाग,  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर डॉ के सी माथुर, ने कहा कि यज्ञ का बड़ा सकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पड़ता है इसको दैनिक जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कोलकाता के प्रसिद्ध समाज सेवी, यज्ञ चिकित्सा को समर्पित विशेषज्ञ प्रकाश अग्रवाल ने भी यज्ञ के बारे में विस्तार से बताया। आर्ष न्यास के सुभाष स्वामी, ऑनररी कैप्टन प्रतापसिंह आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ मंत्री भगवतीप्रसाद सोनी ने बताया की यज्ञ एक वैज्ञानिक पद्धति ...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए   सिद्धि वर्मा सामोद ने  जिला जयपुर  जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़  लगाए उनकी देखभाल माता पिंकी वर्मा करती है।

ब्यावर से 38 खिलाड़ियों सहित टीम शाहपुरा जयपुर के लिए रवाना

चित्र
 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 17/19 वर्ष में भाग लेने हेतु जिला ब्यावर से 38 खिलाड़ियों सहित टीम शाहपुरा जयपुर के लिए रवाना , प्रतियोगिता के  दल प्रभारी धनराज कुमावत ने बताया कि विभिन्न वेट केटेगिरी में कुल 19 छात्राएं एवं 19 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 30/09/2025 से 06/10/2025 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा , जयपुर में होगा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुरा से 14 छात्र छात्राएं एवं चेनपुरा से 11 विद्यार्थी एवं बाजुंदा ,मोठी , पाटन से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ,विद्यार्थियों के सुरक्षा हेतु पांच शिक्षकों एवं दो महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें हरिप्रसाद राजपुरोहित अध्यापक भोजपुरा, धनराज कुमावत, रमेश माली अध्यापक भवानीपुर ,पुखराज सिंह अध्यापक चैनपुरा एवं शारीरिक शिक्षिका श्रीमती प्रेम जाट एवं मीना देवी को लगाया गया है।

बिहार को समर्पित 7 नई ट्रेनें, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं*

चित्र
 *बिहार को समर्पित 7 नई ट्रेनें, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं* *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई; देश भर में अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई, जिनमें से 26 सेवाएं बिहार से शुरू होंगी* *बिहार के भीतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पैसेंजर ट्रेनें; अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार को तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली से जोड़ेगी* *बिहार का वार्षिक रेल बजट 2014 से पहले के ₹1,000 करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹10,000 करोड़ हो गया है, और लगभग ₹1 लाख करोड़ की परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं: अश्विनी वैष्णव* *21 प्रमुख रेलवे परियोजनाएँ जैसे नई लाइनें, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण या तीसरी और चौथी लाइन जोड़ना आदि। 2014 से बिहार में पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं, जिनमें पटना और मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल शामिल हैं।* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर बिहार में कुल सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनम...