संदेश

फ़रवरी 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान, भूसंरचना एवं खनिज सम्पदा पर बीएन में राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
 अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान, भूसंरचना एवं खनिज सम्पदा पर बीएन में राष्ट्रीय संगोष्ठी संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर 8 फरवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग द्वारा "अरावली पर्वत श्रृंखला के भूविज्ञान, भूसंरचना एवं खनिज संसाधनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 9 व 10 फरवरी को आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के बारे में बी एन विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ रेणू राठौड ने बताया कि संगोष्ठी का उद्‌‌घाटन समारोह 9 फरवरी को प्रात:10.30 बजे विश्वविद्यालय सभागार में होगा, जिसमें राजस्थान सरकार के खान एव भूविज्ञान विभाग के पूर्व निदेशक पी के वर्डिया मुख्य अतिथि होगें तथा एम एस यूनिवर्सिटी बडौदा के प्रोफेसर के.सी. तिवारी एवं वेदान्ता एक्सप्लोरेशन की कन्ट्री हेड डॉ कविता भारद्वाज विशिष्ठ अतिथि होगी। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षा बी एन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ एस.एस. सारंगदेवोत करेंगें एवं प्रेसिडेन्ट डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया तथा रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़ एवं एसोसियेट डीन डॉ ऋतु तोमर आमंत्रित अतिथि होगे। भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संगोष्ठी क...

मोदी सरकार ने करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला" - राहुल प्रधान

चित्र
 "मोदी सरकार ने करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला" - राहुल प्रधान भजपा नेता राहुल प्रधान ने पत्रकार बन्धु से ख़ास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने जो संकल्प लिए थे, उसे पूरा किया है. 10 साल में देश को विकसित बनाने का लक्ष्य किया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया. भाजपा(किसान मोर्चा)पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: राहुल प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पर पीएम ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम की सोच है कि विकास की यात्रा में बेहतरीन इंफ्रास्टक्चर  का निर्माण सतत विकास का माध्यम है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की सड़कें बेहतरीन थी इसलिए अमेरिका सम्पन्न हो सका. भारत में रोड, रेलवे, सेटेलाइट, वाटरवेज पर जोरदार काम हुआ. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की क्रांति चल रही है. पिछले एक साल में 10 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर खर्च हुआ है. अटल सरकार में हुई थी शुरुआत भाजपा नेता राहुल प्रधान ने कहा कि अटल सरकार के कार्यकाल में सड़कों पर बेहतरीन कार्य किया गया. ...

उपाध्याय पुष्कर मुनि म.सा.का संयम शताब्दी शिखर समारोह एवं पुष्पवती जी म.सा का जन्म शताब्दी समारोह अन्न सेवा दिवस के साथ शुरू

चित्र
 उपाध्याय पुष्कर मुनि म.सा.का संयम शताब्दी शिखर समारोह एवं पुष्पवती जी म.सा का जन्म शताब्दी समारोह अन्न सेवा दिवस के साथ शुरू संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। जैनाचार्य श्री देवेन्द्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट उदयपुर के तत्वावधान में देशभर के सभी गुरू परिवारों द्वारा आयोजित किये जा रहे उपाध्याय पुष्कर मुनि म.सा.का संयम शताब्दी शिखर समारोह एवं पुष्पवती जी म.सा का 6 दिवसीय जन्म शताब्दी समारोह के प्रथम दिन आज अन्न सेवा दिवस मनाया गया। श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय उदयपुर,श्री जैनाचार्य देवेंद्र मुनि शिक्षा एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट उदयपुर के तत्वाधान में मानव सेवा समिति में दिन का एवं शाम का भोजन करवाया गया एवं टी बी हॉस्पिटल में बिस्किट और फलों का वितरण किया गया। प्रज्ञा चक्षु विद्यालय में 80 बालकों को भोजन करवाया गया यह सभी कार्य सोहन कूंवर महिला और ब्राह्मी महिला मंडल ,देवेंद्र महिला मंडल ,श्री तारक गुरू जैन मित्र मंडल ,और विहार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। यह जानकारी संस्थान मंत्री रमेश खोखावत ने प्रदान की।ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष रजनी ...

राजस्थान में सिनेमा के लिए स्वर्णिम दिनों के बजट की आस - मुकेश माधवानी

चित्र
 राजस्थान में सिनेमा के लिए स्वर्णिम दिनों के बजट की आस - मुकेश माधवानी संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। अखिल राजस्थान फिल्म समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने प्रदेश के आगामी बजट को लेकर उम्मीद जताई है कि इस बार का बजट राजस्थान में सिनेमा उद्योग के लिए बेहतर दिनों को लेकर आने वाला होगा। मुकेश माधवानी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के साथ साथ सिनेमा को लेकर अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश सरकार अपने राज्य बजट में राजस्थान में सिनेमा उद्योग और राजस्थानी सिनेमा के लिए बड़े कदम उठाए एवं अलग से राशि भी आवंटित करें। मुकेश माधवानी ने कहा कि वित्त मंत्री दीया कुमारी को पत्र के माध्यम से उदयपुर में फिल्म सिटी की घोषणा के लिए भी अनुरोध किया गया है। हम आशा करते हैं कि इस बार प्रदेश सरकार इस मांग पर संज्ञान लेगी और दक्षिणी राजस्थान में रोजगार की अवसर तैयार करने वाली इस उम्मीद को धरातल पर उतारेगी।

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

चित्र
 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन उदयपुर 7 फरवरी / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर में एनएसएस की विभिन्न इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज सेमिनार हाल भूपाल नोबल्स पी जी महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रेसिडेंट डॉ महेंद्र सिंह आगरिया द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि  विश्वविद्यालय रजिस्टर श्री मोहब्बत सिंह राठौड़ थे।  इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डीन पी जी स्ट्डीज भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, डॉ प्रेम सिंह रावलोत द्वारा किया गया। प्रो सारंगदेवोत ने एनएसएस के महत्व पर विशेष रुप से ध्यान देकर बताया कि एनएसएस के लोगो चिन्ह  में जो वार्ताकार चक्र है यह कोणार्क के मंदिर के रथ से लिया गया है एवं इसमें आठ लाइन जो है वह दिन के आठ पहर एवं 24 घंटे को दर्शाते है की स्वयंसेवकों को हर पल तत्पर एवं अलर्ट रहने को इंगित करते हैं, साथ ही बताया कि लाल रंग हमेशा युवा पीढ़ी को हर वक्त ऊर्जावान होकर राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर र...

अभियान के दौरान दो टॉप टेन अभियुक्त सहित 22 वारण्टी गिरफतार

चित्र
 अभियान के दौरान दो टॉप टेन अभियुक्त सहित 22 वारण्टी गिरफतार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भुवण भुषण यादव द्वारा चलाए गये स्थाई वारण्टी, गिरफतारी वारण्टी, मफरूर भगोडे व पेण्डिग प्रकरणो मे वांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु दो दीवसीय अभियान चलाया गया था। जिसकी पालना में लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर के सुपरविजन व श्रीमती शिप्रा राजावत उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व उदयपुर के दिशानिर्देश में फूलचद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा अलग अलग तीन टीमो का गठन किया गया। टीम द्वारा स्थाई वारण्टी, गिरफतारी वारण्टी, मफरूर भगोडे व पेण्डिग प्रकरणो मे वांछित अभियुक्तो की धरपकड के दौरान थाने के टॉप टेन अभियुक्त शैतान सिह पिता रूप सिह जाति राजपुत उम्र वयस्क निवासी म.न. 62 सवीना थाना सवीना उदयपुर व प्रकाश मीणा पिता भगवानाराम उम्र वयस्क निवासी पडुणा थाना जावरमाईन्स उदयपुर सहित कुल 22 गिरफतारी वारण्ट व स्थाई वारण्टीयौ को गिरफतार कर वारण्टो का निस्तारण किया गया।

100 बटालियन द्रुत कार्य बल ने उदयपुर शहर में किया पैदल मार्च

चित्र
 100 बटालियन द्रुत कार्य बल ने उदयपुर शहर में किया पैदल मार्च उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। 100 वाहिनी द्रुत कार्य बल, अहमदाबाद, गुजरात की एक प्लाटून गोविन्द प्रत्ताद उनियाल, कमाण्डेंट, 100 वाहिनी दुत कार्य बल के आदेशानुसार 07.02.2024 से 13.02.2024 तक सुशील कुमार शर्मा (सहा. कमा.) तथा निरीक्षक/जी.डी. बी.आर. चौधरी व निरीक्षक/जी.डी. भंवर सिंह के नेतृत्व में परिचित अभ्यास हेतु उदयपुर आयी है। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निदेशानुसार लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के सुपरविजन में सुशील कुमार शर्मा (सहा. कमा.) तथा निरीक्षक/जी.डी. बी. आर. चौधरी व निरीक्षक/जी.डी. भंवर सिंह के नेतृत्व में चित-परिचित अभ्यास अभियान के तहत उदयपुर शहर में आज दिनांक 07.02.2024 को बी/100 वाहिनी द्रुत कार्य बल की एक प्लाटुन सुनील सिंह चारण थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम के साथ खाजी पीर, किशनपोल तथा सुबोध जांगिड थानाधिकारी धानमंडी मय टीम के साथ हाथी पोल घंटाघर एरिया में फ्लैग मार्च किया तथा शांति समिति के साथ मीटिंग किया। परिचित अभ्...

डबरा की अंजली गुप्ता ने डबरा से ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा*

चित्र
 *डबरा की अंजली गुप्ता ने डबरा से ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा* डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की अगामी अप्रैल मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव कराये जायेंगे जिसमे डबरा की अंजली गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा फोन पर अंजली जी हुई बातचीत मे उन्होंने बताया की बो डबरा मे इस पद को लेकर बहुत एक्साइटेड है और सुबह से लोग उन्हें कॉल पर और फोन पर बधाइयाँ दे रहे है अंजली जी ने बताया की डबरा मे उनका अंजली ब्यूटी पार्लर के नाम से डबरा बस स्टैंड के पास पार्लर है अंजली जी लगभग 5 साल से पार्लर का काम कर रही है

प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 सिद्धार्थ मूड पुत्र श्री महेंद्र मुंड ग्राम बराल पंचायत समिति पिपराली जिला सीकर ने अपने दादा श्री हर्षाराम व दादी श्रीमती सजना देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल उनकी माता श्रीमती सुनीता देवी वह भाई मोहित मुंड करेंगे

श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के प्रतिवेदन से रोजगार एवं व्यापार सहित कामगारों के भविष्य को बेहतर दिशा संभव - सांसद नीरज डांगी

चित्र
 श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के प्रतिवेदन से रोजगार एवं व्यापार सहित कामगारों के भविष्य को बेहतर दिशा संभव - सांसद नीरज डांगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद एवं श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य नीरज डांगी ने श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी "जूट उद्योग का विकास और संवर्धन" तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय (उच्चतर शिक्षा विभाग) के संबंध में 'राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) / राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के कार्यान्वयन" पर सरकार की कार्यवाही को दर्शाने वाला प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के प्रतिवेदन के क्रियान्वयन से रोजगार एवं व्यापार सहित कामगारों के भविष्य को बेहतर दिशा दिया जाना संभव है। सांसद डांगी ने बताया कि सभा पटल पर रखे गये प्रतिवेदन में वस्त्र मंत्रालय संबंधी 'जूट उद्योग का विकास और संवर्धन' संबंधी केन्द्रीय रेशम बोर्ड की योजनाएं, कार्यक्रम, कपास क्षेत्र का विकास, आजीविका संवर्धन के...

राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाने पर निगम ने फिर जारी किए नोटिस। दर्ज होंगी एफआईआर। नगर पालिका अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई।

चित्र
 राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाने पर निगम ने फिर जारी किए नोटिस। दर्ज होंगी एफआईआर। नगर पालिका अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई।  उदयपुर। नगर निगम ने गुरुवार को फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर राजकीय राजकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति पर बिना राम पोस्टर चिपकाने के कारण चार संस्थाओं को नोटिस देकर दिया है। निगम उक्त संस्थाओ के खिलाफ सख्ती करते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाएगी। नगर निगम आयुक्त आईएएस राम प्रकाश ने बताया कि उदयपुर शहर में किसी भी सार्वजनिक/राजकीय संपत्ति पर बैनर एवं पोस्टर नहीं चिपकाने हेतु अपील की गई थी। लेकिन निगम द्वारा की गई अपील को नजरअंदाज करते हुए फिर कई संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक एवं राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाए गए जिससे शहर की खूबसूरती बिगड़ रही है। इसको लेकर शहर की चार संस्थाओं को नोटिस जारी किए हैं यदि उक्त संस्थाओं द्वारा नोटिस की पालना नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ नगर निगम द्वारा फिर दर्ज करवाई जाएगी। इन धाराओं में होगी कार्यवाही। नगर निगम में पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने बताया कि बुधवार को शहर की जीनेश आईएएस अकादमी, महाराणा प्र...

मोदी सरकार ने 10 साल में 70 साल की कमियों को दूर करने का काम कियाः अमित शाह

चित्र
 मोदी सरकार ने 10 साल में 70 साल की कमियों को दूर करने का काम कियाः अमित शाह उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 'सिक्योरिटी बियॉन्ड टुमोरो: फोर्जिंग इंडियाज रेजिलिएंट फ्यूचर' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के नेतृत्व ने 70 साल की सभी कमियों को समाप्त करने का काम किया है। इस मौके पर शाह ने 'ओआरएफ फॉरेन पॉलिसी सर्वे' को भी लॉन्च किया। मोदी जी की दूरदर्शिता और अमित शाह की अंत्योदय की राजनीति का परिणाम है कि, बीते 10 वर्षों में सालों से वंचित करोड़ों आम जनमानस को आजादी का असल सुख प्राप्त हुआ है। आज करोड़ों गरीबों को आवास, हर घर बिजली, हर घर नल से जल, शौचालय, मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ-साथ 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया जा रहा है। आजादी के बाद दशकों तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण जैसे नासूर देश के विकास में रोड़ा बना हुआ था। आज अमृतकाल में मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण ...

कलक्टर ने ली रसद अधिकारियों की बैठक गैस सिलेंडर वितरण के दौरान उपभोक्ता के हितों व निर्धारित प्रावधानों का ध्यान रखें-कलक्टर

चित्र
 कलक्टर ने ली रसद अधिकारियों की बैठक गैस सिलेंडर वितरण के दौरान उपभोक्ता के हितों व निर्धारित प्रावधानों का ध्यान रखें-कलक्टर उदयपुर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बुधवार को गैस सिलेण्डर प्राप्ति के समय उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखने के संबंध में जिला रसद अधिकारी एवं प्रर्वतन अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में कलक्टर ने गैस एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे गैस सिलेण्डर वितरण करने वाले हॉकर्स को पाबंद करें कि वे अपने साथ निर्धारित इलेक्ट्रोनिक कांटा रखे एवं गैस सिलेण्डर डिलीवरी के समय इलेक्ट्रोनिक कांटे से सिलेण्डर का वजन करके ही डिलीवरी सुनिश्चित करे। कलक्टर ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि हॉकर से गैस सिलेण्ड़र प्राप्ति के समय सिलेण्डर का वजन अनिवार्य रूप से कराये तथा हैगिंग स्केल व डिजिटल वेटमशीन से तौलकर ही सिलेण्डर प्राप्त करें। कम तौल या अन्य अनियमितता पर गैस ऐजेन्सी के साथ जिला रसद कार्यालय एवं उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग एवं यदि राजकीय एवं निजी विद्यालयों से घर से विद्यालय तक लाने-ले जा...

शहर के भवन व परिसरों पर फायर सेफ या फायर सेफ्टी प्रमाण-पत्र अनिवार्य 32 संस्थानों में किया निरीक्षण, नोटिस जारी

चित्र
 शहर के भवन व परिसरों पर फायर सेफ या फायर सेफ्टी प्रमाण-पत्र अनिवार्य 32 संस्थानों में किया निरीक्षण, नोटिस जारी उदयपुर, 7 फरवरी। उदयपुर शहर एवं संबंधित क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए समस्त प्रकार के भवन-परिसरों में नेशनल बिल्डिंग कोड-2016 के अध्याय फायर एण्ड लाइफ सेफ्टी में वर्णित अग्निशमन उपकरण तकनीकी पेरा मीटर्स के अनुसार सुनिश्चितता के उपरान्त फायर सेफ या फायर सेफ्टी प्रमाण-पत्र अनिवार्यता का प्रावधान लागू किया गया है। नगर निगम साधारण बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय एवं आयुक्त के आदेशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को 32 संस्थानों में निरीक्षण कर नोटिस जारी किए साथ ही परिसर, संस्थान व भवन में नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के पार्ट-4 अनुरूप अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जाकर आगामी 30 दिवस में नगर निगम के अग्निशमन विभाग से फायर एनओसी अनिवार्य रूप से लिए जाने हेतु पाबंद किया। भविष्य में ऐसे भवन, परिसर व संस्थान का अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र या समुचित अग्निशमन यंत्र नहीं पाए जाने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 291 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही ...

विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा मौका

चित्र
 विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा मौका उदयपुर, 7 फरवरी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संनिर्माण क्षेत्र की टाइल्स वर्कर, प्लास्टरिंग, आइरन फेमवर्क एवं शटरिंग ट्रेड के अनुभवी कुशल वर्कर को इजरायल सरकार से एमओयू के तहत रोजगार अवसर प्रदान करने प्रदेश के युवाओं का डाटाबेस जिला रोजगार कार्यालयों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से तैयार किया जाना है। उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय उदयपुर के उपनिदेशक संकेत मोदी ने बताया कि इस संबंध में सभी जिला कार्यालयों में सम्पूर्ण जानकारी सहित क्यू आर कोड, वेब लिंक ट्रेडवार पंजीकरण बाबत प्रत्येक जिला रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सूचना पट्ट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। प्रत्येक ट्रेड में सामान्य भाषा ज्ञान रखने वाले, पर्याप्त कौशल एवं अनुभवी कामगार निःशुल्क पंजीकरण करवाकर इजराइल राष्ट्र में आकर्षक वेतन, निःशुल्क आवास, पी.एफ., ई.एस.आई मेडिक्लेम सुविधा सहित स्वर्णिम रोजगार अवसर प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं का संभाग अथवा जिला ...

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को, नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर ने ली न्यायिक अधिकारियों की बैठक

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को, नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर ने ली न्यायिक अधिकारियों की बैठक उदयपुर, 7 फरवरी। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 9 मार्च को होगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशानुसार लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी श्रीमती संदीप कौर ने समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण पर चर्चा के साथ ही प्रतिदिन न्यायालय में प्री-काउंसलिग आयोजन की समीक्षा की गयी। शर्मा ने यह भी बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचारधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है कि प्रकरण को नियमानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाया जाकर निस्तारित करवाया जाए।

दिव्यांग बालक बालिकाओं की सुविधाओं के लिए लगे विशेष कैंप

चित्र
 दिव्यांग बालक बालिकाओं की सुविधाओं के लिए लगे विशेष कैंप  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। समग्र शिक्षा उदयपुर की और से दिव्यांग बालक बालिकाओं का मेडिकल असेसमेंट कैंप उपकरण चैन रोडवेज पास हेतु राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें 10 तहसीलों के दिव्यांग बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।  महाराणा भूपाल हॉस्पिटल से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए नेत्रों विभाग मानसिक विभाग ईएनटी विभाग आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर ने प्रमाण पत्र बनाए गए और अलीमको कानपुर टीम ने दिव्यांग वाला बालिकाओं हेतु असेसमेंट कर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर स्मार्टफोन ,बैसाखी ,कैलिपर , एल्बो क्रेंच इत्यादि के लिए चयनित किया गया  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रोडवेज पास के लिए चयन किया गया । कार्यक्रम में दिव्यांग psychologist , फिजियोथैरेपिस्ट ने दिव्यांग बालक / बालिकाओं असेसमेंट कर उनकी समस्याओ का समाधान कर थेरेपी दी गई।  राज्य मॉडल सन्दर्भ कक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी जी ने कार्यक्रम में आकर शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा उदयपुर से अजयपाल...

पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज

चित्र
 पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज उदयपुर 7 फरवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित निःशुल्क पंचकर्म शिविर में कई रोगियों को बरसो पुराने रोगों से राहत मिल रही है। शिविर में जोड़ो का दर्द माइग्रेन सायटिका अवस्कुलर नेक्रोसिस एडी में दर्द फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या आदि रोगो का उपचार विरेचन कर्म, बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, पत्र पिंड, स्वेद शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय रोगियों के साथ आसपास के राज्यों के रोगी भी लाभ ले रहे हैं। औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि 9 फरवी को कोटा के डॉ चंद्रेश तिवाड़ी द्वारा आयुर्वेद में वर्णित अग्निकर्म के माध्यम से फ्रोजन शोल्डर सायटिका कमर दर्द सर्वाइकल का दर्द एवं पैरो में होने वाले कोण का अग्निकर्म से उपचार किया जायेगा।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष आज उदयपुर में

चित्र
 खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष आज उदयपुर में उदयपुर, 07 फरवरी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार गुरुवार दोपहर 11.55 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। वे अगले दिन 9 फरवरी को ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत 100 लेदर टूल किट्स, 120 पोटर विल्स, 20 वेस्ट वुड, 10 लेदर फुट वियर मशीन का वितरण करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से अंबाजी गुजरात के लिए प्रस्थान कर जाएंगे

रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर दिया नरेगा कार्यों का प्रशिक्षण

चित्र
 रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर दिया नरेगा कार्यों का प्रशिक्षण उदयपुर, 7 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के जीआईएस आधारित प्लान के अनुसार कार्यों को रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर तैयार करने के संबंध में योजना का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण पंचायत समिति गिर्वा में आयोजित किया गया। मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि शासन सचिवालय जयपुर से दक्ष प्रशिक्षक नरेश शर्मा व अंकित गुप्ता ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ उपयोगी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस में उदयपुर संभाग के राजसमंद व चितौडगढ के तकनीकी कार्मिक उपस्थित हुए। संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आगामी 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण में उदयपुर जिला स्तरीय टीम व पंचायत समिति गिर्वा स्तरीय टीम ने भाग लिया।

बाराबंकी के जंगल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए रवाना हुआ दल गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को किया रवाना लगातार 44 वर्षों से निःशुल्क सेवाएं देने यूपी के बाराबंकी जा रहा है चिकित्साकर्मी दल

चित्र
 बाराबंकी के जंगल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए रवाना हुआ दल गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को किया रवाना लगातार 44 वर्षों से निःशुल्क सेवाएं देने यूपी के बाराबंकी जा रहा है चिकित्साकर्मी दल उदयपुर, 7 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जंगल में स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए उदयपुर से दो बसों में सवार होकर चिकित्सा दल बुधवार को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से रवाना हुआ। नाथद्वारा मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव भारत भूषण व्यास व एकलिंग गढ़ छावनी के कमांडिंग ऑफिसर यादवेंद्र यादव ने दल को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी प्रमोद सामर, तेज सिंह बानसी, पंकज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।   दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने ज...

राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली वीसी

चित्र
 राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली वीसी उदयपुर, 7 फरवरी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्म की आगामी 14 फरवरी को बेणेश्वर यात्रा के दौरान उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आगमन प्रस्तावित है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने इस महत्वपूर्ण यात्रा के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस वीवीआईपी विजिट के दृष्टिगत समस्त पुख्ता इंतजाम एवं व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान स्वागत सत्कार, विदाई, सुरक्षा, सेफ हाउस बैगेज परिवहन, यातायात व पार्किंग, स्टेण्ड बाई, कारकेड, रूट प्लान, रिहर्सल, एयर क्रू, अग्निशमन व एंबुलेस आदि की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उदयपुर कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल से संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रोटोकॉल ऑफिसर व जिला रसद अधिक...

दो दिवसीय खेल महाकुंभ का रंगारंग आगाज़

चित्र
 दो दिवसीय खेल महाकुंभ का रंगारंग आगाज़ संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा ठोकर स्थित रेल्वे ग्राउंड पर आज अनुष्का प्रीमियम लीग 2024 का रंगारंग आगाज किया गया, जिसके तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो- खो, तीन टांग दौड़, रिले रेस, 100 मीटर रेस, नींबू चम्मच रेस, जलेबी रेस इत्यादि प्रतियोगिताओ सहित कई अन्य आयोजन भी किये जा रहें है। इस अवसर का उद्घाटन ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष श्री कुलदीप जी नाहर द्वारा किया गया । डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी अनुष्का ग्रुप द्वारा अनुष्का प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 13 क्रिकेट की टीमें भाग ले रही है जिनके नाम सभी टीम के कप्तानों के नाम पर रखे गए जिनमे आज के मैच जीतने वाली टीम रतन के रॉकेट्स, दीपेश के दबंग, करण के क्रांतिवीर, हिम्मत के हिम्मतवाले, नितेश के नगीने, हिमांशु के हीरो ने मैच जीते। जिनका गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर खो - खो, 1...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बढाया 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बढाया 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा* जयपुर /उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 10.02.24 से 29.02.24 तक एवं दादर से दिनांक 11.02.24 से 01.03.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

कुमावत अंको की दुनिया व्यक्तित्व का सही आंकलन नही करती

चित्र
 कुमावत अंको की दुनिया व्यक्तित्व का सही आंकलन नही करती संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। आलोक संस्थान के आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिरण मगरी सेक्टर 11 मे परीक्षा और जीवन ' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद्, आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत थे। डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा ' परीक्षा और जीवन ' विषय को विशेष महत्व देते हुए बालकों को संबोधित करते हुए समझाया गया कि जो भी परीक्षाएँ बालकों के द्वारा दी जाती है वे केवल हर कक्षा के अनुरूप आगे बढ़ने हेतु हुआ करती है जिसका वास्तविक जीवन से कोई लेना नहीं होता है क्योंकि ये परीक्षाएँ आगे बढ़ने की सीढ़ी मात्र है किंतु सभी शिक्षकवृन्द की महती भूमिका यही कही जा सकती कि वे बालकों को जीवन की परीक्षा हेतु मानसिकऔर शारीरिक तौर पर तैयार करें जिससे बालक अपने जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव और विपरित परिस्थितियों का डटकर सामना कर सकें। उन्होंने कहा की अभिभावकों को भी चाहिये कि केवल भौतिकतावाद के दिखावे के चलते किसी भी प्रकार से बालकों पर पढ़ाई के लिए अनावश्यक दबाव न डालें हो सके तो स्वाभिमान के साथ कर्...

मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति 21 फरवरी को

चित्र
 मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति 21 फरवरी को संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा 22 फरवरी 1952 को आदिम एवं लोक कलाओं तथा शिल्प के संरक्षण, प्रचार-प्रसार एवं विकास के उद्धेश्य से की गई थी। भारतीय लोक कला मण्डल कि स्थापना को 73वें वर्ष हो चुके है तथा हर वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर आदिम एवं लोक कलाओं का कार्यक्रम लोकनुरंजन मेला एवं श्ल्पि मेला आयोजित किया जाता है इस वर्ष लोक कला मण्डल के 73वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 21 फरवरी को भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यों में से एक केरल का मोहिनी अट्टम प्रस्तुत किया जाएगा। मोहिनी अट्टम भारत के तटीय प्रदेश केरल के दो शास्त्रीय नृत्यों कथकली एवं मोहिनी अट्टम में से एक है। वास्तव में माहिनी अट्टम कथकली नृत्य से भी बहुत पुराना है जिसे केरल के मन्दिरों में किया जाता है। मोहिनी अट्टम की शाब्दीय व्यख्या मोहिनी के नृत्य के रूप में भी की जाती है। जो अति सुन्दरी अथवा हिन्दु पौराणिक गाथा दिव्य मोहिनी के रूप में है। जिसमें प्रकृति नामक एक युवती ने नृत्य व संगीत ...

राजस्थान विद्यापीठ एवं भूपाल नोबल्स विवि के बीच हुआ शैक्षणिक एमओयू

चित्र
 राजस्थान विद्यापीठ एवं भूपाल नोबल्स विवि के बीच हुआ शैक्षणिक एमओयू उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर 07 फरवरी । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक आदान प्रदान को लेकर बुधवार को एमओयू हुआ। बीएन विवि की ओर से प्रेसीडेंट डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया, रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, पीजीडीन डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत व विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डाॅ. तरूण श्रीमाली, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।  प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आपसी समन्वय और सहयोग से ही उच्च शिक्षा में विकास संभव है। एमओयू के तहत वर्ष में कम से कम एक राष्ट्रीय संगोष्ठी, एक सप्ताह से लेकर एक माह तक फैकल्टी एक्सचेंज, शोधार्थी का आदान-प्रदान किया जायेगा। खेलों को बढ़ावा व गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से अन्तरविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। दोनों विश्वविद्यालयों की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति लगभग एक जैसी है ऐसे में साझा प्रयास आपसी समन्वय से बड़े उद्देश्यों की प्रर...

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ इकाई लक्ष्मणगढ़ (सीकर) द्वारा संस्कृत भाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।*

चित्र
 *विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ इकाई लक्ष्मणगढ़ (सीकर) द्वारा संस्कृत भाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।* *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)*  देव भाषा संस्कृत वेद भाषा संस्कृत जन-जन की भाषा संस्कृत को स्थाई रूप से उपयोग में लाने के लिए और संस्कृति और संस्कार का विशुद्ध स्वरूप अपनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष *डॉ. अर्चना पुरोहित* ने बताया कि स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में संस्कृत भाषा कार्यशाला लगाई गई। जिसमें विद्यालय प्राचार्य *विद्याधर जी शर्मा, सह प्राचार्या श्रीमती मधुबाला जी शर्मा एवं वंदना शर्मा, शर्मिला मिश्रा* एवं विद्यालय की बालिकाएं उपस्थिति रही। कार्यशाला का नेतृत्व प्रशासन मंत्री *कुसुम लता* पुजारी द्वारा किया गया। संस्कृत पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। *ओम, स्वस्तिक, गायत्री मंत्र, शिव मंत्र* का उपयोग और लाभ के बारे में बताया गया। *कुसुम लता पुजारी* ने विद्यार्थियों की एकाग्रता को बढ़ाने तथा मंत्र के माध्यम से तनाव को दूर करने के उपाय बताए।   विद्यार्थियों के लिए प्रश्नावली का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रद...

दिल्ली-राजकोट-दिल्ली स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

चित्र
 *दिल्ली-राजकोट-दिल्ली स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन * जयपुर /उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु दिल्ली-राजकोट-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04010, दिल्ली-राजकोट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.02.24 को दिल्ली से 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे राजकोट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04009, राजकोट-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.02.24 को राजकोट से 22.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.00 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।  यह रेलसेवा मार्ग में गुडगाॅव, रेवाडी, अजमेर, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सात दिवसीय एनएसएस शिविर नुक्कड़ नाटक, जागरूता रेली निकाल नशा मुक्ति का दिया संदेश जागरूकता अभियान की शुरूआत स्वयं से करे - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 सात दिवसीय एनएसएस शिविर  नुक्कड़ नाटक, जागरूता रेली निकाल नशा मुक्ति का दिया संदेश  जागरूकता अभियान की शुरूआत स्वयं से करे - प्रो. सारंगदेवोत  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 7 फरवरी। राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय की ओर से बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तहत तीनों इकाईयों की ओर से महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित नुक्कड़ नाटक एवं नशा मुक्ति रेली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, अधिष्ठाता प्रो. मलय पानेरी, अकेडमिक निदेशक डाॅ. हेमेन्द्र चैधरी, प्रो. एस.एस. चैधरी, डाॅ. धमेन्द्रर राजौर , डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना की। इससे पूर्व आयोजित समारोह में प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि एनएसएस समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का माध्यम है। मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य हो नहीं सकता। व्यक्ति अपने काम के आधार पर बड़ा बनता है। गांधी जी व मदर टेरेसा का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने भी शुरूआत छोटे स्तर पर ही की और आज वो महान बन गये। किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत पहले अपने आप से व अपने घर से करनी चाहि...

शहर की विरासत संरक्षण को लेकर निगम में आयोजित हुई समिति की बैठक। लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

चित्र
 शहर की विरासत संरक्षण को लेकर निगम में आयोजित हुई समिति की बैठक। लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय। उदयपुर। नगर निगम विरासत संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को निगम कार्यालय में समिति अध्यक्ष मदन दवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष मदन दवे ने बताया कि मंगलवार को समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में उपस्थित विरासतो के संरक्षण को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि हमें उदयपुर की विरासत को संजो कर रखना है। स्मार्ट सिटी द्वारा कई विरासतो को संरक्षित किया जा चुका है अब जो बची हुई है उन्हें हम कैसे सुरक्षित कर सकते हैं उन पर विचार विमर्श करना होगा  , राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर सहित कई ऐसे शहर हैं जहां पर पर्यटक केवल हवेलियां देखने जाते हैं उन पर्यटकों को उदयपुर की हवेली दिखाई जा सकती है। जल्द ही महापौर गोविंद सिंह टांक, आयुक्त राम प्रकाश, उपमहापौर पारस सिंघवी से साथ मिलकर इस बारे में अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।  मार्ग संकेतक लगेंगे। बैठक में समिति सदस्य रुचिका चौधरी ने वॉल सिटी वार्डो में मार्ग सूचक बोर्ड लगवाने...

दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विभिन्न सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप

चित्र
 दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विभिन्न सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 6 फरवरी। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्रा हेतु जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कार्यकम दिनांक 07.02.2024 बुधवार को प्रातः 10. 00 बजे राजकीय फतेह उमावि सूरजपोल उदयपुर में आयोज्य है। इस कैम्प में अंग-उपकरण का चयन, अस्थि दोष विशेषज्ञ, आई विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, साइक्लोजिस्ट, फिजियोथेरेजी, स्पीच थेरेपी दल द्वारा दिव्यांग बालक-बालिकाओं की जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र और अन्य योजना रोडवेज पास, सामाजिकক पेंशन का लाभ दिया जाएगा। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक दिव्यांग बालक-बालिकाओं को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार जिनको दिव्यांग प्रमाण पत्र, अंग उपकरण की आवश्यकता हो. रोडवेज पास, पेंशन इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु बालक-बालिकाओं को कॅम्प स्थल में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। नोट- केम्प में आने वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं को एवं अभिभावकों को अल्पाहार, लंच व केम्प स्थल से घर तक आने जाने का वास्तविक किराया केम्प स्थल से देय होगा। केम्प स्थल राजकीय फत...

सिरोही महाराव पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही को साहित्य चूड़ामणि सम्मान से नवाजा

चित्र
 सिरोही महाराव पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही को साहित्य चूड़ामणि सम्मान से नवाजा समाज की वास्तविक तस्वीर को अपने साहित्य में उतारता है साहित्यकार - प्रो. सारंगदेवोत संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 6 फरवरी। जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) की ओर से मंगलवार को केसर विलास सिरोही महल में सिरोही महाराव पद्मश्री रघुवीर सिंह सिरोही को उनके द्वारा किए गए निरंतर साहित्यिक गतिविधियों से समाज के उत्कर्ष एवं मानवीय मूल्यों के लिए उनके अवदान हेतु साहित्य चूड़ामणि अलंकरण से नवाजा गया। जिसके तहत उन्हे अलंकरण, प्रशस्तिका, स्मृति चिन्ह, शॉल भेंट की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पूर्व में यह सम्मान डॉ. कर्ण सिंह कश्मीर, रामधारी सिंह दिनकर, नरेन्द्र भाई दवे, सोहन लाल द्विवेदी, मोती लाल मेनारिया को भी प्रदान किया गया था। एक साहित्यकार समाज की वास्तविक तस्वीर को सदैव अपने साहित्य में उतारता रहा है। साहित्य द्वारा मानव जीवन के उत्थान व चारित्रिक विकास के सफल प्रयासों के साथ-साथ पद्मश्री रघुवीर सिंह के विशारद ...

पांच पेड़ लगाएं

चित्र
 पांच पेड़ लगाएं , विकास नगर खोल्ड्या की ढाणी गोविन्दगढ मुस्कान यादव D/O ओमप्रकाश यादव ने अपने मजदूर दादा घासीराम एवं दादी सेडी देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए इनकी देखभाल माता रामप्यारी देवी एवं बहनों खुशी व इशिता करती है