दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विभिन्न सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप

 दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विभिन्न सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप



उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 6 फरवरी। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्रा हेतु जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कार्यकम दिनांक 07.02.2024 बुधवार को प्रातः 10. 00 बजे राजकीय फतेह उमावि सूरजपोल उदयपुर में आयोज्य है। इस कैम्प में अंग-उपकरण का चयन, अस्थि दोष विशेषज्ञ, आई विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, साइक्लोजिस्ट, फिजियोथेरेजी, स्पीच थेरेपी दल द्वारा दिव्यांग बालक-बालिकाओं की जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र और अन्य योजना रोडवेज पास, सामाजिकক पेंशन का लाभ दिया जाएगा। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक दिव्यांग बालक-बालिकाओं को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार जिनको दिव्यांग प्रमाण पत्र, अंग उपकरण की आवश्यकता हो. रोडवेज पास, पेंशन इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु बालक-बालिकाओं को कॅम्प स्थल में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।

नोट- केम्प में आने वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं को एवं अभिभावकों को अल्पाहार, लंच व केम्प स्थल से घर तक आने जाने का वास्तविक किराया केम्प स्थल से देय होगा।

केम्प स्थल

राजकीय फतेह उमावि सूरजपोल, उदयपुर

केम्प दिनांक 07.02.2024

समय 10.00 प्रातकाल

यह जानकारी फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला